Bihar Polytechnic Entrance :- दोस्तों यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है। जो पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Polytechnic practice SET PDF Download और अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का मॉडल पेपर को भी पढ़ना चाहते हैं, तो आपको इस वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा।
Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 Question Paper
Q1. खगोलीय दूरबीन को आवर्द्धन क्षमता 10 है। सामान्य समायोजन की स्थिति में दूरबीन की लम्बाई 55 सेमी. है। अभिदृश्यक लेंस के नाभ्यान्तर का मान है
(A) 40 सेमी.
(B) 50 सेमी.
(C) 55 सेमी.
(D) 60 सेमी.
(B) 50 सेमी.
Q2. निम्न परिपथ का समतुल्य प्रतिरोध क्या है ?
(A) 3 Ω
(B) 3/4 Ω
(C) 2/3 Ω
(D) 12.5 Ω
(A) 3 Ω
Q3. किसी पुरुष के स्वर की आवृत्ति 400 मी./से. तथा उत्पन्न ध्वनि तरंगों की लम्बाई एक मी. है । यदि किसी महिला के स्वर की तरंग लम्बाई 80 सेमी. हो, तो उसके स्वर की आवृत्ति क्या होगी ?
(A) 400 मी./से.
(B) 500 मी./से.
(C) 300 मी./से.
(D) 600 मी./से.
Answer ⇒ B |
Q4. एक पिण्ड X त्रिज्या के वृत्ताकार पथ पर आधा चक्कर पूरा करता है। पिण्ड द्वारा तय की गयी दूरी और विस्थापन क्रमश:
Answer ⇒ A |
Q5. यदि दो आदमी 55 किग्रा. द्रव्यमान के पिंड को अलग-अलग 4 तथा 7 मिनट में 20 मीटर की ऊँचाई पर ले जाते हैं, तो पिंड पर किया गया कार्य क्या होगा ?
(A) पहले आदमी द्वारा अधिक होगा
(B) दूसरे आदमी द्वारा अधिक होगा
(C) दोनों द्वारा समान होगा
(D) प्रत्येक द्वारा शून्य होगा।
Answer ⇒ C |
Q6. एक वस्तु का हवा में 450 ग्राम वजन है, उसे किसी द्रव में डाला जाता है, तो उसका उस द्रव में आभासी भार बतायें । वस्तु और द्रव का घनत्व क्रमश: 2.5 ग्राम/सेमी.3 और 0.9 ग्राम/सेमी. है ।
(A) 222 ग्राम
(B) 162 ग्राम
(C) 328 ग्राम
(D) 228 ग्राम
Answer ⇒ B |
Q7. एक वस्तु को दो समतल दर्पणों के सामने रखा गया है जिनके बीच 18° का कोण है। वस्तु के कितने प्रतिबिम्ब होंगे ?
(A) 19
(B) 9
(C) 21
(D) 20
Answer ⇒ A |
Q8. एक पत्थर को 10 मी./से. के प्रारम्भिक वेग से नीचे फेंका गया । पांचवें सेकण्ड के अन्त में उसका वेग होगा
(A) 49 मी./से.
(B) 59 मी./से.
(C) 35 मी./से.
(D) 25 मी./से.
Answer ⇒ B |
Q9. चन्द्रग्रहण में –
(A) चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में रहता है
(B) चन्द्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी रहती है।
(C) सूर्य पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच रहता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
Bihar Polytechnic practice SET PDF Download
Q10. यदि 2000 वाट का एक हीटर नित्य 5 घंटे काम में लाया जाये, तो 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से प्रतिदिन कितना बिल होगा ?
(A) 2 रुपये
(B) 10 रुपये
(C) 20 रुपये
(D) 5 रुपये
Answer ⇒ D |
Q11. एक अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब वास्तविक बिम्ब के आकार का चार गुना है। यदि दर्पण से वस्तु की दूरी 20 सेमी. हैं, तो दर्पण का नाभ्यान्तर है
c(B) 15 सेमी.
(C) 16 सेमी.
(D) 20 सेमी.
Answer ⇒ C |
Q12. स्टील एवं रबर में कौन अधिक प्रत्यास्थ है ?
(A) स्टील
(B) रबर
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ A |
Q13. स्विच लगाए जाते हैं
(A) ठंडे तार में
(B) गर्म तार में
(C) अर्थ तार में
(D) कभी ठंडे तार में कभी अर्थ तार में
Answer ⇒ B |
Q14. उस तारामंडल का क्या नाम है जो आकाश में प्रश्नवाचक चिह्न जैसा दिखाई पड़ता है ?
(A) सप्तर्षि
(B) वृश्चिक
(C) ओरियन
(D) कृत्तिका
Answer ⇒ A |
Q15. यदि जल का अपवर्तनांक 4/3 तथा काँच का अपवर्तनांक 3/2 है, तो जल के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक होगा .
(A) 9/8
(B) 8/9
(C) 7/5
(D) 1
Answer ⇒ A |
Q16. एक ग्राम कोयला के जलने से निर्मुक्त ऊर्जा की मात्रा होती है
(A) 10 जूल
(B) 350 जूल
(C) 700 जूला
(D) 1000 जूल
Answer ⇒ B |
Q17. 50 वाट के एक बल्ब को 200 वोल्ट के विद्युत् प्रदाय से जोड़ने पर बल्ब में प्रवाहित होने वाली धारा का मान कितना होगा ?
(A) 0.25 ऐम्पियर
(B) 5 ऐम्पियर
(C) 4. ऐम्पियर
(D) 25 ऐम्पियर
Answer ⇒ A |
Q18. विरामावस्था में 10 किग्रा. के पिण्ड पर 10 N का बल 4 से. तक लगने के कारण बल द्वारा किया गया कार्य कितना होगा ?
(A) 450 जूल
(B) 25 जूल
(C) 50 जूल
(D) 80 जूल
Answer ⇒ D |
Q19. अंगर 1 किग्रा. के पिण्ड पर 1 N बल 1 सेकण्ड तक लगाया जाए, तो पिण्ड द्वारा तय की गयी दूरी क्या होगी?
(A) 1 मी.
(B) 0.5 मी.
(C) 2 मी.
(D) 10 मी.
Answer ⇒ B |
Bihar Polytechnic Question Paper 2023 Download Free PDF
Q20. सौरमण्डल में सूर्य के निकटतम ग्रह कौन-सा है ?
(A) पृथ्वी
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बुध
Answer ⇒ D |
Q21. एक 2 KW का हीटर 220 वोल्ट के स्रोत से जोड़ने पर कार्य करता है। उसके हीटिंग एलीमेंट का प्रतिरोध क्या होगा ?
(A) 121.1 ओम
(B) 24.2 ओम
(C) 6.05 ओम
(D) 48.4 ओम
Answer ⇒ B |
Q22. 1 ओम, 2 ओम तथा 3 ओम के प्रतिरोध को समानान्तर क्रम में जोड़ने पर प्रभावी प्रतिरोध का मान कितना होगा ?
(A) 6/11 ओम
(B) 6 ओम
(D) 2/3 ओम
(C) 3/2 ओम
Answer ⇒ A |
Q23. अगर किसी परावर्तक सतह पर प्रकाश किरण अभिलम्ब रूप से आपतित होती है, तो परावर्तन कोण क्या होगा ?
(A) 90°
(B) 180°
(C) 0°
(D) 270°
Answer ⇒ A |
Q24. किसी परमाणु के नाभिक में कौन-कौन से कण होते हैं ?
(A) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(D) प्रोट्रॉन तथा न्यूट्रॉन
Answer ⇒ D |
Q25. किसी ताँबे के तार का प्रतिरोध 10 2 है। एक-दूसरे ताँबे के तार, जिसकी लम्बाई एवं त्रिज्या दोनों पहले तार की दुगुनी है, का प्रतिरोध कितना होगा ?
(A) 20 Ω
(B) 40 Ω
(C) 80 Ω
(D) 12 Ω
Answer ⇒ A |
Q26. अगर किसी तरंग का आवर्त काल 0.002 सेकण्ड है, तो तरंग की आवृत्ति क्या होगी ?
(A) 50 Hz
(B) 500 Hz
(C) 200 Hz
(D) 300 Hz
Answer ⇒ B |
Q27. विद्युत् बल्ब के विद्युत् धारा ले जाने वाली तारें (wires) ठंढी रहती है, जबकि उसी विद्युत् धारा से विद्युत् बल्ब का तंतु (Filament) गर्म हो जाता है। इसका क्या कारण है ?
(A) तन्तु के सिरों पर अपेक्षाकृत अधिक वोल्टेज का लगना
(B) तन्तु में अपेक्षाकृत अधिक विद्युत् प्रवाहित होना
(C) तन्तु का प्रतिरोध अपेक्षाकृत कम होना
(D) तन्तु का प्रतिरोध अपेक्षाकृत अधिक होना
Answer ⇒ D |
Q28. कैमरा द्वारा बना हुआ प्रतिबिंब होता है
(A) वास्तविक और सीधा
(B) वास्तविक और उलटा
(C) काल्पनिक और सीधा
(D) काल्पनिक और उलटा
Answer ⇒ B |
Q29. दो पतले लेंसों की क्षमताएँ क्रमश: 5 D और 2 D है। दोनों लेंसों को एक ही अक्ष पर 20 सेमी. की दूरी पर रखा गया है। तुल्यचित्री लेंस की फोकस-दूरी है
(A) 40 सेमी.
(B) 20 सेमी.
(C) 25 सेमी.
(D) 30 सेमी.
Answer ⇒ B |
Polytechnic Entrance Exam 2023 Physics Objective Question Paper
Q30. इंद्रधनुष किसके चलते बनता है ?
(A) प्रकीर्णन
(B) विवर्तन
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) अपवर्तन
Answer ⇒ C |
Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 के लिए
1 | PHYSICS ( भौतिक विज्ञान ) |
2 | CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान ) |
3 | BIOLOGY ( जीवविज्ञान ) |
4 | MATHEMATICS ( गणित ) |
5 | HINDI ( हिंदी ) |
6 | ENGLISH ( इंग्लिश ) |
7 | GENERAL KNOWLEDGE ( सामान्य ज्ञान ) |