Bihar Polytechnic Science :- दोस्तों यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान का मॉडल पेपर दिया गया है polytechnic model paper in hindi pdf download अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह सभी प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सभी प्रश्न परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं Bihar Polytechnic Science model paper in hindi, Bihar Polytechnic Science question paper
Polytechnic model paper in hindi pdf download
Q1. एक वस्तु ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर 96ft/s के वेग से प्रक्षेपित की जाती है। वस्तु कुल कितने समय तक हवा में रहेगी ?
(g = 32 ft/s2)
(a) 3s
(b) 6s
(c) 9s
(d) 12s
(a) 3s
Q2. प्रथम परमाणवीय रिएक्टर किनके द्वारा निर्मित किया गया ?
(a) फर्मी
(b) बोहर
(c) बेथे
(d) आइन्सटाइन
(a) फर्मी
Q3. एक नाभिकीय रिएक्टर में, इसका संरक्षण होता है।
(a) केवल द्रव्यमान
(b) केवल ऊर्जा
(c) केवल संवेग और ऊर्जा
(d) द्रव्यमान, ऊर्जा और संवेग
(a) केवल द्रव्यमान
Q4. निम्नलिखित में कौन विद्युत का चालक है ?
(a) मानव शरीर
(b) जल
(c) इबोनाइट
(d) वायु
(a) मानव शरीर
Q5. हाइड्रोजन बम में, प्रयोग में लाई गई प्रक्रिया है।
(a) संलयन
(b) विखण्डन
(c) आयनीकरण
(d) विद्युत संश्लेषण
(a) संलयन
Q6. कोक में कार्बन की प्रतिशतता है :
(a) 60%
(b) 80%
(c) 90%
(d) 98%
(c) 90%
Q7. विद्युत वाहक बल 2 V और आन्तरिक प्रतिरोध 0.12 वाला एक सेल एक 3.9Ω प्रतिरोध से जोड़ा जाता है। 5 मिनट में सेल द्वारा कितनी ऊर्जा दी जायेगी?
(a) 200J
(b) 300 J
(c) 400J
(d) 500 J
(b) 300 J
Q8. 20V के विभवान्तर से जुड़े एक 4Ω प्रतिरोध में प्रति सेकण्ड उत्पन्न ऊष्मा क्या होगी?
(a) 80J
(b) 5J
(c) 100 J
(d) 125J
(c) 100 J
Q9. ताँबे के एक विशेष टुकड़े को न्यूनतम प्रतिरोध के एक चालक का आकार देना है। इसकी लम्बाई और व्यास क्रमशः होने चाहिए
(a) l,d
(b) 2l,d
(c) l/2,2d
(d) 2l,d/2
(c)
polytechnic entrance exam science question paper pdf download
Q10. एक अभिसारी लेन्स का प्रयोग एक प्रतिबिम्ब बनाने में किया जाना है, जिसका आकार वस्तु के आकार का एक चौथाई है। वस्तु को कहाँ रखा जाना चाहिए ?
(a) 4
(b) 3f
(c) 2f
(d) f
(b)
Q11. 10 मीटर त्रिज्या वाले वृत्ताकार पथ पर नियत वेग से घूमती हुई वस्तु पर 1 N का बल लग रहा है, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी
(a) 10J
(b) 4J
(c) 5 J
(d) 6J
(c) 5 J
Q12. पृथ्वी के गुरुत्वीय क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए पिण्ड का न्यूनतम प्रारम्भिक वेग कितना होना चाहिए ?
(a) 11.2 km/s
(b) 112 km/s
(c) 11.2 m/s
(d) 112 m/s
(a) 11.2 km/s
Q13. सूर्य से सबसे नजदीक स्थित ग्रह है
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) बुध
(d) पृथ्वी
(c) बुध
Q14. एक साधारण आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है-
(a) 2.5 cm
(b) 2.5 m
(c) 25 cm
(d) 25cm
(c) 25 cm
Q15. त्रिज्या R के एक वृत्तीय पथ की परिधि के साथ एक वस्तु गतिशील है। जब यह परिधि का 3/4वाँ भाग चल लेती है, तब वस्तु का विस्थापन क्या है ?
(a) 3R
(b) √2R
(c) 3/4πR
(d) 3πR
(b) √2R
Q16. ताप-वैद्युत् पुंज एक यंत्र है, जो मापता है
(a) ताप
(b) ताप-अंतर
(c) विकिरण
(d) चालकता
(c) विकिरण
Q17. पृथ्वी के लिए पलायन वेग का मान क्या होगा यदि पृथ्वी की त्रिज्या R= 6000 km तथा गुरुत्वीय त्वरण = 980 cm/s2 हो ?
(a) 11.2 km/s
(b) 12 km/s.
(c) 10 km/s
(d) 10.8 km/s
(d) 10.8 km/s
Q18. 72 किमी./घंटा की गति से क्षैतिज सड़क पर चलने वाली कोई कार यदि 180N बल का सामना कर रही है, तो उसके इंजन की न्यूनतम शक्ति क्या है?
(a) 3600 W
(b) 4200 W
(c) 400 W
(d) 3800 W
(a) 3600 W
Q19. प्रकाश का तरंगदैर्ध्य किस रंग के लिए सबसे कम होता है ?
(a) लाल रंग के लिए
(b) बैंगनी रंग के लिए
(c) पीला रंग के लिए
(d) सभी रंगों के लिए बराबर होता है
(b) बैंगनी रंग के लिए
बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा रसायन विज्ञान का क्वेश्चन पेपर
Q20. प्रतिध्वनि (echo) स्पष्ट सुनाई पड़ने के लिए, ध्वनि का परावर्तन करने वाली सतह को श्रोत से होना चाहिए-
(a) कम-से-कम 10 मीटर की दूरी पर
(b) कम-से-कम 16.5 मीटर की दूरी पर
(c) अनंत पर
(d) एकदम श्रोता के निकट
(b) कम-से-कम 16.5 मीटर की दूरी पर
Q21. बल और विस्थापन के बीच किस कोण से अधिकतम कार्य होगा ?
(a) 0°
(b) 30°
(c) 60°
(d) 90°
(a)
Q22. एक सरल दोलक का आवर्त काल 1.2s है । यदि दोलक की लम्बाई दुगुनी कर दी जाये, तब नया आवर्त काल होगा
(a) 1.0s
(b) 1.4s
(c) 1.7s
(d) 2.4 s
(c)
Q23. एक दोनों सिरों पर खुले पाइप की मूल आवृत्ति ‘n’ है । यदि इसका का एक सिरा बन्द कर दिया जाए, तब मूल आवृत्ति इसमें परिवर्तित हो जायेगी
(a) n/3
(b) n/4
(c) n/2
(d) 2n
(d) 2n
Q24. विभिन्न स्रोतों द्वारा उत्पन्न दो तरंगें इस प्रकार दर्शायी जाती हैं y1 = A sin 100 (2πr) और y2 = A sin 104 (2πr) यदि दोनों तरंगें एक साथ ध्वनित की जाती हैं, तब हम पायेंगे
(a) 8 निस्पन्द प्रति सेकेण्ड
(b) 4 निस्पन्द प्रति सेकेण्ड
(c) अनुनाद:
(d) विनाशी व्यतिकरण
(b) 4 निस्पन्द प्रति सेकेण्ड
Q25. एक स्टील की सुई को जल पर किसके कारण तैराया जा सकता है ?
(a) ससंजन
(b) आर्किमिडिज का सिद्धांत
(c) आसंजन
(d) पृष्ठ तनाव
(d) पृष्ठ तनाव
Q26. एक दूरी पर स्थित दो उत्तल लेन्सों को एक-दूसरे के स्पर्श में लाया जाता है। संयोजन की फोकल शक्ति –
(a) बढ़ जायेगी
(b) घट जायेगी
(c) वही रहेगी
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) बढ़ जायेगी
Q27. काँच से वायु में जाने पर प्रकाश का क्रान्तिक कोण किसके लिए न्यूनतम है ?
(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) बैंगनी
(a) लाल
Q28. एक वस्तु के आकार का तीन गुना आभासी प्रतिबिम्ब एक 36 cm वक्रता त्रिज्या वाले अवतल दर्पण से प्राप्त होता है। दर्पण से वस्तु की दूरी है।
(a) 20 cm
(b) 10 cm
(c) 12 cm
(d) 5 cm
(c) 12 cm
Q29. जल में वायु का गोलीय बुलबुला किस प्रकार कार्य करेगा ?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) समतल-अवतल लेंस
(d) समतल काँच की प्लेट
(b) उत्तल लेंस
bihar polytechnic science physics question paper
Q30. तीन 22 प्रतिरोधक एक त्रिभुज पर स्थापित किये गये हैं। किन्ही दो शीर्षों के बीच प्रतिरोध क्या है ?
(a) 3Ω
(b) 3/4Ω
(c) 4Ω
(d) 4/3Ω
(d)