BCECEB Polytechnic :- दोस्तों यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान का मॉडल पेपर दिया गया है अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं BCECEB Polytechnic Entrance Exam Science Question Paper Pdf तो यह सभी प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सभी प्रश्न परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं
Polytechnic entrance exam science question paper pdf download
Q1. ऐमीटर और वोल्टमीटर चित्रानुसार जोड़े गए हैं जिनके पाठ्यांक क्रमशः 2 ऐम्पियर और 6 वोल्ट हैं। तो प्रतिरोध R का मान होगा।
(a) 3 ओम
(b) 1/3ओम
(c) 12 ओम
(d) 8 ओम
(a) 3 ओम
Q2. दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकंड उत्पन्न ऊष्मा –
(a) धारा के समानुपाती होती है
(b) धारा के वर्ग के समानुपाती होती है
(c) धारा के व्युत्क्रमानुपाती होती है
(d) धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है
(b) धारा के वर्ग के समानुपाती होती है
Q3. विद्युत्-चुंबक –
(a) मात्र चालक कुंडली है
(b) इस्पात के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है
(c) नर्म लोहे के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है
(d) मात्र अचालक कुंडली है
(c) नर्म लोहे के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है
Q4. 10 कूलंब के दो समान चार्ज एक दूसरे से 10 मीटर की दूरी पर रखे गये हैं। दोनों चाों के बीच लगने वाला विकर्षण बल का मान होगा।
(a) 1010 न्यूटन
(b) 9x 109 न्यूटन
(c) 9x 1010 न्यूटन
(d) 9 x 1019 न्यूटन
(b)
Q5. दिए गए काल-वेग ग्राफ के अनुसार पहले 4 सेकण्ड में वस्तु द्वारा तय की गयी दूरी है।
(a) 20 मीटर
(b) 30 मीटर
(c) 40 मीटर
(d) 60 मीटर
(c) 40 मीटर
Q6. सेकंड लोलक का दोलन काल होता है।
(a) 1 सेकण्ड
(b) 2 सेकण्ड
(c) 4.9 सेकण्ड
(d) 9.8 सेकण्ड
(b) 2 सेकण्ड
Q7. दो वस्तुएँ A और B एक-दूसरे के समांतर एक ही दिशा में समान वेग से जा रही हैं। तब B की अपेक्षा A का आपेक्षिक वेग होगा।
(a) शून्य
(b) उनके वेग के बराबर
(c) उनके वेग का दुगुना
(d) उनके वेग का आधा
(a) शून्य
Q8. परमाणु बम आधारित है -.
(a) रासायनिक अभिक्रिया पर
(b) नाभिकीय संलयन पर
(c) परमाणु टक्कर पर
(d) नाभिकीय विखंडन पर
(d) नाभिकीय विखंडन पर
Q9. निम्नलिखित में किसमें नाभिकीय संलयन नहीं होता है ?
(a) ध्रुवतारा
(b) सूर्य
(c) आयतारा
(d) श्वेत वामन
(d) श्वेत वामन
BCECEB Polytechnic Entrance Exam Science Question
Q10. नाचता न्यूट्रॉन तारा कहलाता है।
(a) पल्सार
(b) श्वेत वागन
(c) आयतारा
(d) अभिनव तारा
(a) पल्सार
Q11. जब किसी वस्तु को विषुवत् रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाया जाता है, तो उसका भार –
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) तेजी से घटता है
(d) न बढ़ता और न घटता है
(a) बढ़ता है
Q12. यदि पृथ्वी पर आपका भार 60 किग्रा. हो तो आपको पृथ्वी के केन्द्र से कितनी दूर जाना पड़ेगा, ताकि आपका भार 30 किग्रा. रह पाए ?
(R = 6400 किमी.)
(a) 9000 किमी.
(b) 9800 किमी.
(c) 850 किमी.
(d) 9050 किमी.
(d) 9050 किमी
Q13. 75 सेमी. लम्बे तने हुए तार द्वारा उत्पन्न ध्वनि की मूल आवृत्ति 300 Hz है। इसकी लम्बाई में कितना परिवर्तन किया जाये, कि उससे उत्पन्न ध्वनि की मूल आवृत्ति 450 Hz हो जाये ?
(a) लम्बाई को 25 सेमी. बढ़ा दिया जाये।
(b) लम्बाई को 25 सेमी. घटा दिया जाये।
(c) लम्बाई को 50 सेमी. घटा दिया जाये।
(d) लम्बाई को 50 सेमी. बढ़ा दिया जाये
(b) लम्बाई को 25 सेमी. घटा दिया जाये
Q14. एक मनुष्य अपने चश्मे के लेन्सों को इसके फ्रेमों में घुमाता है, और पाता है कि समंजन गड़बड़ा गया है। इससे पता चलता है कि उसको किस प्रकार का दृष्टि-दोष है ?
(a) निकट दृष्टि-दोष
(b) एस्टिगमेटिज्म
(c) जरा दूरदर्शिता
(d) दीर्घ दृष्टि-दोष
(c) जरा दूरदर्शिता
Q15. जब सूक्ष्मदर्शी की लंबाई बढ़ाई जाती है, तब आवर्धन क्षमता –
(a) अपरिवर्तित रहती है
(b) घटती है
(c) शून्य हो जाती है
(d) बढ़ती है ।
(d) बढ़ती है
Q16. एक छड़-चुंबक का आघूर्ण 1000 JT-1 है। यदि यह क्षैतिज तल में घूमने के लिए स्वतंत्र हो, तो चुंबकीय याम्योत्तर से 60° से घुमाने में कितना कार्य करना पड़ेगा ?
(B = 4x 10-5T)
(a) 6 x 10-3J
(b) 2 x 10-3j
(c) 2 x 10-2J
(d) 2 x 10-4J
(c)
Q17. न्यूनतम विशिष्ट प्रतिरोध वाला धातु है –
(a) पारा
(b) ताँबा
(c) एल्यूमिनियम
(d) चाँदी
(d) चाँदी
Q18. 72 किमी./घंटा की गति से क्षैतिज सड़क पर चलने वाली कोई कार यदि 180 N बल का सामना कर रही है, तो उसके इंजन की न्यूनतम शक्ति क्या है ?
(a) 3600 W
(b) 4200 W
(c) 400 W
(d) 3800 W
(a) 3600 W
Q19. पृथ्वी के लिए पलायन वेग का मान क्या होगा यदि पृथ्वी की त्रिज्या R = 6000 km तथा गुरुत्वीय त्वरण = 980 cm/s2 हो ?
(a) 11.2 km/s.
(b) 12 km/s
(c) 10 km/s
(d) 10.8 km/s
(d)
bihar polytechnic science physics question paper
Q20. A तथा B के बीच समतुल्य प्रतिरोध होगा-
(a) 12
(b) 22
(c) 30
(d) 42
(a) 12
Q21. एक विद्युत् बल्ब पर 220 V और 100 W अंकित है। जब इसे 110 V पर चलाया जाता है, तब खर्च शक्ति होगी-
(a) 100 W
(b) 75 W
(c) 25 W
(d) 50 W
(d) 50 W
Q22. एक साधारण आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है।
(a) 2.5 cm
(b) 2.5m
(c) 25 cm
(d) 25 m
(c) 25 cm
Q23. सूर्य से सबसे नजदीक स्थित ग्रह है।
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) बुध
(d) पृथ्वी
(c) बुध
Q24. वस्तु का अधिकतम भार होता है।
(a) पृथ्वी के केन्द्र पर
(b) पृथ्वी के अन्दर
(c) पृथ्वी के तल पर
(d) पृथ्वी के बाहर
(a) पृथ्वी के केन्द्र पर
Q25. ‘प्रकाश-वर्ष’ किसका मात्रक है ?
(a) समय का
(b) दूरी का
(c) प्रकाश की चाल का
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) दूरी का
Q26. 10 मीटर त्रिज्या वाले वृत्ताकार पथ पर नियत वेग से घूमती हुई वस्तु पर 1 N का बल लग रहा है, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी।
(a) 10 J
(b) 4 J
(c) 5 J
(d) 6 J
(c) 5 J
Q27. 10 kg भार तनी आधा मीटर लंबी डोरी द्वारा स्वर की आवृत्ति क्या होगी, जब एक मीटर लंबी डोरी का भार 2.45 ग्राम हो ?
(g = 9.8 m/s2)
(a) 20 Hz
(b) 40 Hz
(c) 400 Hz
(d) 200 Hz
(d) 200 Hz
Q28. ताप के बढ़ने पर गैसीय माध्यम में ध्वनि का वेग –
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अप्रभावित रहता है
(d) गैस की प्रकृति के अनुसार घट या बढ़ सकता है
(a) बढ़ता है
Q29. अर्धचालक में विद्युत् चालकता का कारण है।
(a) केवल इलेक्ट्रॉन
(b) केवल छिद्र
(c) इलेक्ट्रॉन एवं छिद्र
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) इलेक्ट्रॉन एवं छिद्र
Bihar polytechnic ka model paper
Q30. आवेश का SI मात्रक होता है।
(a) ऐम्पियर (A)
(b) फैराड (F)
(c) वोल्ट (M
(d) कूलम्ब
(d) कूलम्ब
Read More :-