Polytechnic Entrance Exam ( भौतिक विज्ञान ) Question Paper Pdf Download 2023 ( SET -8 )

Polytechnic Entrance  :- दोस्तों यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान का मॉडल पेपर दिया गया है अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह सभी प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है Polytechnic Physics model paper PDF download क्योंकि यह सभी प्रश्न परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं


बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर

Q1. एक सरल आवर्त प्रगामी तरंग का समीकरण y = 8 sin 2π (0.1x – 2t) है, जहाँ x तथा y सेमी. में और t सेकण्ड में है। किसी क्षण एक-दूसरे से x-दिशा में 2.0 सेमी. की दूरी पर स्थित दो कणों के बीच कलांतर होगा।

(a) 18
(b) 36°
(c) 54°
(d) 72°

Answer :- D

Q2. L लम्बाई तथा A परिच्छेद काट वाली एक धातु की छड़ को  दृढ़ आधारों के बीच कस दिया जाता है। इसके पदार्थ का यंग प्रत्यास्थता गुणांक γ तथा लम्ब प्रसार गुणांक α है। यदि छड़ का ताप APC बढ़ा दें, तो आधारों पर छड़ द्वारा आरोपित बल होगा—

Answer :- B

Q3. 10 ग्राम द्रव्यमान का एक कण 0.5 मी. आयाम तथा 10 रेडियन/सेकण्ड की वृत्तीय आवृत्ति से सरल आवर्त गति कर रहा है। दोलन के दौरान कण पर लगने वाले अधिकतम बल का मान है

(a) 25 न्यूटन
(b) 5 न्यूटन
(c) 2.5 न्यूटन
(d) 0.5 न्यूटन

Answer :- D

Q4. एक उत्थापक (लिफ्ट) का द्रव्यमान 500 किग्रा. है। जब वह 2.0 मी./से2 के त्वरण से ऊपर उठ रहा हो, तब उसकी डोरी (केबिल) में तनाव क्या होगा ?

[g= 9.8 मी./से2 ]

(a) 5000 न्यूटन
(b) 5600 न्यूटन
(c) 5900 न्यूटन
(d) 6200 न्यूटन

Answer :- C

Q5. [ML2 T-3] निम्नलिखित में से किसकी विमाएँ हैं

(a) दाब की
(b) ऊर्जा की
(c) शक्ति की
(d) बल की

Answer :- C

Q6. एक 20 किग्रा. का द्रव्यमान जो 10 मीटर/सेकण्ड की चाल से चल रहा है, एक 5 किग्रा. के स्थिर द्रव्यमान से टकराता है। टकराने पर दोनों द्रव्यमान चिपक जाते हैं। संयुक्त द्रव्यमान की गतिज ऊर्जा होगी

(a) 600 जूल
(b) 800 जूल
(c) 1000 जूल
(d) 1200 जूल

Answer :- B

Q7. नियत त्वरण g से नीचे उतरती लिफ्ट में सरल लोलक का आवर्त काल होगा

(a) T = 2π √I/g
(b) T = 2π √l/2g
(c) शून्य
(d) अनन्त

Answer :- D

Q8. साबुन की एक फिल्म के आकार को 10 सेमी. x 6 सेमी. से बढ़ाकर 10 सेमी. x 11 सेमी. करने में 3.0 x 10-4 जूल कार्य करना पड़ता है। फिल्म का पृष्ठ-तनाव है

(a) 5 x 10-2 न्यूटन/मीटर
(b) 3 x 10-2 न्यूटन/मीटर
(c) 1.5 x 10-2 न्यूटन/मीटर
(d) 1.2 x 10-2 न्यूटन/मीटर

Answer :- B

Q9. कोई  रेडियोएक्टिव (रेडियोधर्मी) पदार्थ 16 दिन में 25% रह जाता है। उसकी अर्द्ध-आयु है

(a) 32 दिन
(b) 8 दिन
(c) 64 दिन
(d) 28 दिन

Answer :- B

Polytechnic Physics model paper PDF download

Q10. दिये गए बिन्दु पथ में धारा का मान होगा-

(a) 2 ऐम्पियर
(b) 3 ऐम्पियर
(c) 4 ऐम्पियर
(d) 1 ऐम्पियर

 

Answer :- D

Q11. ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन समान ताप T पर हैं। ऑक्सीजन के अणु  की औसत गतिज ऊर्जा तथा हाइड्रोजन के अणुओं की औसत गतिज ऊर्जा का अनुपात होगा

(a) 16 : 1
(b) 4 : 1
(c) 1 : 1
(d) 1 : 4

Answer :- C

Q12. बराबर द्रव्यमान के दो पिण्डों को h और 4h ऊँचाइयों पर रखा गया है। उसकी स्थितिज ऊर्जा का अनुपात क्या होगा ?

(a) 4 : 1
(b) 2 : 4
(c) 1 : 4
(d) 4 : 5

Answer :- C

Q13. एक स्पर्शज्या धारामापी की कुण्डली के फेरों की संख्या 25 है और त्रिज्या 15 सेमी. है। पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक 3×10-5 है। इसमें 45° का विक्षेप उत्पन्न करने के लिए आवश्यक धारा का मान होगा

(a) 0.29 ऐम्पियर
(b) 1.2 ऐम्पियर
(c) 3.6 x 10-5 ऐम्पियर
(d) 0.14 ऐम्पियर

Answer :- A

Q14. 25 सेमी. फोकसांतर वाले लेंस का पावर होगा

(a) 5 डाइऑप्टर
(b) 4 डाइऑप्टर
(c) 1/5 डाइऑप्टर
(d) 1/4 डाइऑप्टर

Answer :- B

Q15. एक स्पर्शज्या धारामापी में 2 ऐम्पियर धारा प्रवाहित करते हैं, तो विक्षेप 30° आता है। 60° विक्षेप के लिए प्रवाहित धारा का मान होगा

(a) 1 ऐम्पियर
(b) 3 ऐम्पियर
(c) 4 ऐम्पियर
(d) 6 ऐम्पियर

Answer :- D

Q16. 1 किलो वाट के बराबर होता है

(a) 1000 W
(b) 100 W
(c) 1000 Joule
(d) 100 Joule

Answer :- A

Q17. आँख के रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ?

(a) वास्तविक एवं उल्टा
(b) आभासी एवं सीधा
(c) सीधा तथा वास्तविक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q18. 20 के तीन प्रतिरोध को किसी श्रेणी क्रम नेटवर्क में जोड़ा जाता है,तो प्राप्त होता है

(a) 6Ω
(b) 3Ω
(c) 1.5 Ω
(d) 0.67Ω

Answer :- A

Q19. ‘प्रकाश वर्ष’ किसका मात्रक है ?

(a) दूरी का
(b) शक्ति का
(c) कार्य का
(d) बल का

Answer :- A

polytechnic model paper in hindi pdf download

Q20. संवेग दुगुना करने पर वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी गुनी होगी ?

(a) दुगुना
(b) चार गुना
(c) कोई परिवर्तन नहीं
(d) आधा हो जागी

Answer :- B

Q21.कोई कार्य करने में समय अवधि बढ़ जाती है, तो क्या परिवर्तन होगा।

(a) ऊर्जा में कमी
(b) ऊर्जा में वृद्धि
(c) शक्ति में कमी
(d) शक्ति में वृद्धि

Answer :- C

Q22.यदि वस्तु का द्रव्यमान बढ़ा दिया जाए तो आवर्त काल क्या होगा ?

(a) बढ़ जाएगा
(b) घट जाएगा
(c) दुगुना हो जाएगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा

Answer :- D

Q23. 233 K किसके बराबर है

(a) 40°F
(b) -40°F
(c) 40°C
(d) 80°F

Answer :- B

Q24. एक पानी के टैंक में 20 पूर्ण तरंगें प्रति सेकण्ड उत्पादित की जाती हैं। यदि श्रृंग एवं उससे निकटस्थ गर्त के बीच की दूरी 30 सेमी. हो, तो तरंग का वेग होगा

(a) 300 सेमी./से.
(b) 600 सेमी./से.
(c) 1650 सेमी./से.
(d) 1200 सेमी./से

Answer :- B

Q25. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टधारा में परिणत किया जाता है

(a) दिष्टकारी द्वारा
(b) डायनेमों द्वारा
(c) दोनों प्रकार की धारा में
(d) किसी में भी नहीं

Answer :- A

Q26. रेडियो तरंग की चाल और प्रकाश की तरंग की चाल का अनुपात होता है

(a) 1
(b) >1
(c) <1
(d) ∞

Answer :- A

Q27. दी गई आकृति के 50+ अनुसार पिंड का त्वरण । A और B के बीच है

 

(a) 5 m/s2
(b) 0 m/s2
(c) 40 m/s2
(d) 2 m/s2

 

Answer :- B

Q28. सूर्य के सतह पर संलयन अभिक्रिया के लिए तापमान की आवश्यकता होती है ।

(a) 4x 106 °C
(b) 4x 104 °C
(c) 62 x 109 °C
(d) 62 x 106 °C

Answer :- A

Q29. 10 kg की बंदूक से 60g की गोली 160 m/s के वेग से छोड़ी जाती है। बंदूक द्वारा पीछे की ओर झटके का वेग होगा

(a) 1 m/s
(b) 1.5 m/s
(c) 0.96 m/s
(d) 0.5 m/s

Answer :- C

polytechnic entrance exam science question paper pdf download

Q30. निर्वात् में प्रकाश का वेग 3×108 m/s है। 5893 Å तरंगदैर्घ्य वाला प्रकाश पानी (u = 133) से गुजरता है। पानी में प्रकाश का वेग और तरंगदैर्घ्य है, क्रमश:

(a) 2.25x 108 m/s; 4430.8 A
(b) 2.75×108 m/s; 4430.8 A
(c) 3.50 x 108 m/s; 3250.8 A
(d) 2.90 x 108 m/s; 4430.6 A

Answer :- A

 


Bihar Polytechnic Entrance Exam Physics Ka Question Paper 2023

1. Polytechnic Physics Question Set – 1
2. Polytechnic Physics Question Set – 2
3. Polytechnic Physics Question Set – 3
4. Polytechnic Physics Question Set – 4
5. Polytechnic Physics Question Set – 5