Bihar Polytechnic ( भौतिक विज्ञान ) Question Paper 2023 Pdf Download ( SET -7 )

Bihar Polytechnic :- दोस्तों यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान का मॉडल पेपर दिया गया है। Polytechnic Entrance Exam 2023 Physics Objective Question Paper अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। तो यह सभी प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह सभी प्रश्न परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं।


बिहार पॉलिटेक्निक मॉडल पेपर 2023-24

Q1. तीन प्रतिरोध त्रिभुज ABC के रूप में संयोजित हैं। इनके AB भुजा में 40 ओम, BC भुजा में 60 ओम तथा CA भुजा में 100 ओम का प्रतिरोध है। बिन्दु A और B के मध्य प्रभावी प्रतिरोध होगा

(a) 32 ओम
(b) 50 ओम
(c) 40 ओम
(d) 200 ओम

Answer :- A

Q2. 100 मी./से. के वेग से चलती हुई एक 5 ग्राम की गोली किसी लक्ष्य में प्रवेश करने के 0.01 सेकण्ड के बाद रुक जाती है। लक्ष्य द्वारा आरोपित बल का मान निकालें

(a) 60 N
(b) 50 N
(c) 100 N
(d) 80 N

Answer :- B

Q3. किसी गतिशील पिण्ड का वेग आधा करने से उसका संवेग क्या होगा ?

(a) आधा
(b) दुगुना
(c) चौगुना
(d) चौथाई

Answer :- A

Q4. किसी पत्थर को किसी भवन की छत के किनारे से गिराया गया। यदि वह 2 मीटर ऊँची खिड़की को 0.1 सेकण्ड में पार करे, तो खिड़की के ऊपरी किनारे से छत कितनी ऊपर है ?

(a) 196 मीटर
(b) 1.96 मीटर
(c) 19.6 मीटर
(d) 1.96 सेमी

Answer :- C

Q5. यदि पृथ्वी की त्रिज्या 6.4 x 106 मीटर, पृथ्वी पर गुरुत्वीय त्वरण 9.8 मी./से.2 और गुरुत्वाकर्षण नियतांक 6.7x 10-11 न्यूटन मी.2/किग्रा 2हो, तो पृथ्वी का द्रव्यमान निकालें

(a) 8 x 1024 किग्रा.
(b) 6 x 1024 किग्रा.
(c) 8x 1026 किग्रा.
(d) 6 x 1028 किग्रा.

Answer :- B

Q6. किसी स्थान पर सरल लोलक की लम्बाई 1 m और उसके दोलन का आवर्त काल 2 सेकण्ड है, तो उस स्थान पर गुरुत्वीय त्वरण ज्ञात करें

(a) 9.8 मी./से.2
(b) 7.8 मी./से.2.
(c) 18.6 मी./से.2
(d) 19.8 मी./से.2

Answer :- A

Q7. बराबर द्रव्यमान के दो पिण्डों को h और 2h ऊँचाईयों पर रखा गया  है। उनकी स्थितिज ऊर्जा का अनुपात होगा

(a) 2 : 1
(b) 4 : 1
(c) 1 : 2
(d) 1 : 4

Answer :- C

Q8. किसी रेडियो तरंग की आवृत्ति 450 किलो हर्ट्ज है, तो तरंगदैर्ध्य ज्ञात करें

(a) 6.6 x 102 मीटर
(b) 66 x 102 मीटर
(c) 0.66 x 102 मीटर
(d) 666 x 102 मीटर

Answer :- A

Q9. किस ताप पर किसी पदार्थ का ताप सेल्सियस और फारेनहाइट भापक्रमों में समान होगा ?

(a)  – 40°C
(b)  40°C
(c)  80°C
(d) – 80°C

Answer :- A

Polytechnic Question Paper in Hindi PDF Download

Q10. 100 ग्राम पानी का ताप 5°C से 95°C तक बढ़ाने में कितनी ऊष्मा लगेगी ?

(पानी का C = 4200 J/kg°C)

(a) 38800 J
(b) 37800 J
(c) 36800 J
(d) 35800 J

Answer :- B

Q11. एक इलेक्ट्रॉन का आवेश 1.6 x 10-19 कूलॉम है, यदि किसी चालक में 1 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही हों, तो 1 से प्रवाहित होने वाली इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी।

(a) 625 x 1025
(b) 625 x 1016
(c) 6.25 x 1016
(d) 62.5 x 1016

Answer :- B

Q12. एक गोलीय दर्पण से 10 सेमी. की दूरी पर रखे एक बिम्ब का प्रतिबिम्ब दर्पण से 30 सेमी. की दूरी पर उसी ओर बनता है, तो ” का आवर्धन है

(a) 3
(b) 6
(c) 8
(d) 10

Answer :- A

Q13. 1.5 वोल्ट वाले सेल से 15 ओम का प्रतिरोध जुड़ा हुआ है, तो धारा का मान होगा।

(a) 1.5 ऐम्पियर
(b) 22.5 ऐम्पियर
(c) 0.1 ऐम्पियर
(d) 16.5 ऐम्पियर

Answer :- C

Q14. 5 और 12 मात्रक वाली दो सदिश राशियों के परिणामी सदिश का मान होगा, जब वे एक-दूसरे से समकोणिक दिशा में क्रियाशील हैं

(a) 17 मात्रक
(b) 7 मात्रक
(c) 13 मात्रक
(d) 60 मात्रक

Answer :- C

Q15. विराम से चलकर एक ट्रेन 2 मी./से.2 के एक समान त्वरण से 1 मिनट तक चलती है। इतने समय में ट्रेन द्वारा तय की गई दूरी निकालें।

(a) 3200 मी.
(b) 3600 मी.
(c) 7200 मी.
(d) 1800 मी.

Answer :- B

Q16. 24 N का कोई बल किसी वस्तु पर लगकर 12 मी./से.2 तथा दूसरी पर लगकर 6 मी./से.2 का त्वरण उत्पन्न करता है। यदि दोनों वस्तुएँ एक साथ बाँध दी जाएँ तो वह बल कितना त्वरण उत्पन्न करेगा ?

(a) 8 मी./से.2
(b) 4 मी./से.2
(c) 16 मी./से.2
(d) 2 मी./से.2

Answer :- B

Q17. न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल

(a) हमेशा एक ही वस्तु पर लगे होने चाहिए
(b) भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे हो सकते हैं
(c) हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे होने चाहिए
(d) का परिमाण बराबर होना जरूरी है, किन्तु उनकी दिशा समान होनी चाहिए

Answer :- C

Q18. किसी वस्तु को किसी मीनार की चोटी से गिराया गया है, 4.9 मी. दूरी तक गिरने में उसे कितना समय लगेगा ?

(a) 1 सेकण्ड
(b) 2 सेकण्ड
(c) 3 सेकण्ड
(d).4 सेकण्ड

Answer :- A

Q19. किसी लोहे की छड़ का ताप कितना बढ़ाया जाए कि उसकी लम्बाई  0.5 प्रतिशत से बढ़े।

(लोहे के नमूने के लिए a = 10 x 10-6/°C)

(a) 1000°C
(b) 500°C
(c) 250°C
(d) 750°C

Answer :- B

Polytechnic Model question paper 2023 in hindi

Q20. जाड़े के समय किसी स्थान का ताप -50°C है। यह ताप फारेनहाइट मापक्रम पर क्या होगा ?

(a) -58°F
(b) -38°F
(c) 58°F
(d) 38°F

Answer :- A

Q21. ध्वनि तरंग का वेग सबसे अधिक होता है

(a) ठोस में
(b) द्रव में
(c) गैस में
(d) निर्यात में

Answer :- A

Q22. एक तरंग की आवृत्ति 400 Hz और तरंगदैर्घ्य 8 m है। तरंग का वेग निकालें

(a) 6400 मी./से.
(b) 3200 मी./से.
(c) 1600 मी./से.
(d) 800 मी./से.

Answer :- B

Q23. 180 किग्रा. का कोई मनुष्य 20 सीढ़ियों को 40 सेकण्ड में चढ़ जाता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 20 सेमी. हो तो उसकी शक्ति ज्ञात करें

(a) 88.4 W
(b) 78.4 W
(c) 90.6 W
(d) 176.8 W

Answer :- B

Q24. कोई आदमी 20 किग्रा. के पत्थर को 10 मी. की सीढ़ी के ऊपर से गिराता है। जब वह जमीन पर पहुँचेगा तो उसकी गतिज ऊर्जा क्या होगी ?

(a) 2000 जूल
(b) 1960 जूल
(c) 1820 जूल
(d) 1510 जूल

Answer :- B

Q25. जब एक चकती (Disc) को, जिसके केन्द्र पर एक वृत्ताकार छिद्र (Circular hole) होता है, गर्म किया जाता है। तब

(a) वृत्ताकार छिद्र का व्यास बढ़ जाता है
(b) वृत्ताकार छिद्र का व्यास कम हो जाता है
(c) वृत्ताकार छिद्र का व्यास उतना ही रहता है
(d) छिद्र का आकार वृत्ताकार नहीं रहता है

Answer :- A

Q26. पराश्रव्य ध्वनि (Ultrasonic sound) की आवृत्ति होती है –

(a) 20 Hz से अधिक
(b) 20 Hz से कम
(c) 2000 Hz से अधिक
(d) 20,000 Hz से अधिक

Answer :- D

Q27. एक वस्तु r त्रिज्या वाले एक वृत्त पर चलती है और अपने प्रस्थान बिन्दु पर t समय के बाद पहुँचती है, तो वस्तु का विस्थापन और उसके द्वारा तय की गई दूरी होगी

(a) शून्य, 2πr
(b) शून्य, 27
(c) 2πr,2r
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q28. लोहे के आधा किलोग्राम द्रव्यमान का एक टुकड़ा 100°C ताप पर है। उसे एक किलोग्राम पानी में डाला जाता है, जिसका ताप 30°C है। मिश्रण का ताप क्या होगा ?

[लोहे के लिए C = 437 i/kg/°C और पानी के लिए  C = 4200 j/kg/°C]

(a) 40°C
(b) 33.2°C
(c) 36.1°C
(d) 42.4°C

Answer :- B

Q29. निम्नलिखित में किस इंजन की क्षमता अधिक होती है ?

(a) भाप इंजन की
(b) पेट्रोल इंजन की
(c) डीजल इंजन की
(d) पेट्रोल और भाप इंजन दोनों की

Answer :- C

Q30. 15 सेमी. फोकसान्तर वाले उत्तल लेन्स से कितनी दूरी पर किसी वस्तु को रखा जाए कि उसका 3 गुना आवर्द्धित प्रतिबिम्ब प्राप्त हो सके ?

(a) 10 सेमी.
(c) 20 सेमी.
(d) 30 सेमी.
(b) 15 सेमी.

Answer :- A

Physics ka Question Answer Bihar Polytechnic

1. Polytechnic Physics Question Paper Set – 1
2. Polytechnic Physics Question Paper Set – 2
3. Polytechnic Physics Question Paper Set – 3
4. Polytechnic Physics Question Paper Set – 4
5. Polytechnic Physics Question Paper Set – 5