मेरे प्रिय छात्र छात्राएं यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक के लिए भौतिक विज्ञान ( Polytechnic Entrance Exam 2023 Physics Objective Question Paper ) का महत्वपूर्ण मॉडल पेपर दिया गया है जो कि बिहार पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान का मॉडल पेपर इन सभी प्रश्न आपके परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए इन सभी प्रश्नों को बेहतर ढंग से याद कर ले।
Bihar polytechnic question answer download PDF
Q1. किसी परमाणु के नाभिक में कौन-कौन-से कण रहते हैं ?
(a) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(c) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन
(c) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
Q2. 1.5 वोल्ट वाले सेल में 15 ओम का प्रतिरोध जुड़ा हुआ है, तो धारा का मान होगा।
(a) 1.5 A
(b) 22.5 A
(c) 16.5 A
(d) 0.1 A
(d)
Q3. तीन प्रतिरोध त्रिभुज ABC के रूप में संयोजित हैं। इनके AB भुजा में 40 ओम, BC भुजा में 60 ओम तथा CA भुजा में 100 ओम का प्रतिरोध है। बिन्दु A और B के मध्य प्रभावी प्रतिरोध होगा
(a) 32 ओम
(b) 50 ओम
(c) 40 ओम
(d) 200 ओम
(a) 32 ओम
Q4. दो किलोग्राम द्रव्यमान की एक वस्तु की गतिज ऊर्जा 25 जूल है। इसका संवेग क्या होगा ?
(a) 12.5 किग्रा-मी./से.
(b) 25 किग्रा-मी./से.
(c) 50 किग्रा-मी./से.
(d) 10 किग्रा-मी./से.
(d) 10 किग्रा-मी./से.
Q5. -40°F का मान °C में होगा
(a) -20°C
(b) 80°C
(c) -40°C
(d) 60°C
(c) -40°C
Q6. यदि दो आवेशों के बीच की दूरी आधी कर दी जाए, तो उनके बीच लगने वाला बल हो जाएगा ?
(a) 1/2 गुना
(b) 1/4 गुना
(c) 2 गुना
(d) 4 गुना
(d) 4 गुना
Q7. 5 सेमी. और 20 सेमी. नाभ्यान्तर के दो उत्तल लेन्स खगोलीय दूरबीन बनाने के लिए लगाए गए हैं। यदि वस्तु और प्रतिबिम्ब दोनों अनन्त पर हैं, तो लेन्सों के बीच की दूरी कितनी होगी ?
(a) 22.5 सेमी.
(b) 15 सेमी.
(c) 25 सेमी.
(d) 20 सेमी.
(c) 25 सेमी.
Q8. किसी पिंड का भार जिस यंत्र से मापा जाता है, उसका नाम है
(a) कमानीदार तुला
(b) साधारण तुला
(c) रासायनिक तुला
(d) भौतिक तुला
(A)
Q9. एक आदमी के आवाज की आवृत्ति 150 हर्ट्ज़ है तथा तरंग लम्बाई 2 मीटर है। यदि एक बच्चे की आवाज की तरंग लम्बाई 4 मीटर हो, तो तत्सम्बन्धी आवृत्ति होगी
(a) 300 हर्ट्ज
(b) 18.75 हर्ट्ज
(c) 37.5 हर्ट्ज
(d) 75 हर्ट्ज
(d) 75 हर्ट्ज
Polytechnic Model question paper 2020 in hindi
Q10.प्रेरण द्वारा किसी अचालक को आवेशित नहीं किया जा सकता, क्योंकि
(a) उसमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते।
(b) मुक्त इलेक्ट्रॉन तो होते हैं पर वे स्थानान्तरित नहीं होते
(c) अचालक में इलेक्ट्रॉन कम होते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
(a)
Q11. शुष्क सेल में विधुवक का कार्य करता है
(a) CuSO4
(b) MnO2
(c) NH4Cl
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(b)
Q12. अवितान्य धागे के सहारे एक खोखला लोलक लटक रहा है। उसके आधे भाग को पारे से भर दिया जाए, तो उसका आवर्त काल
(a) बढ़ जाएगा
(b) घट जाएगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा
(a)
Q13. 2 मीटर लम्बी छड़ AB, सिरे A से 120 सेमी. दूरी पर चाकू की धार पर संतुलित होती है। उसी सिरे A पर 100 ग्राम का भार रखने पर छड़ अपने केन्द्र पर सन्तुलन में आ जाती है। छड़ का भार है
(a) 300 ग्राम
(b) 200 ग्राम
(c) 500 ग्राम
(d) 100 ग्राम
(c)
Q14. जब एक पत्थर के टुकड़े को ऊपर की ओर फेंका जाता है, तब वह 19.6 मीटर की ऊँचाई तक जाता है। उसके प्रारम्भिक वेग का मान है
(a) 9.8 मीटर/सेकण्ड
(b) 19.6 मीटर/सेकण्ड
(c) 16.9 मीटर/सेकण्ड
(d) 33.8 मीटर/सेकण्ड
(b)
Q15. पानी एवं काँच के अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 और 3/2 हैं। पानी का काँच के सापेक्ष अपवर्तनांक होगा
(a) 2
(b) 1/2
(c) 9/8
(d) 8/9
(d)
Q16. एक गोलीय दर्पण से 6 सेमी. की दूरी पर रखे एक बिम्ब का प्रतिबिम्ब दर्पण से 30 सेमी. की दूरी पर उसी ओर बनता है, जिस ओर बिम्ब है, तो दर्पण का आवर्धन है
(a) 5
(b) 6
(c) 1/5
(d) 36
(a)
Q17. एक प्रकाश वर्ष का मान है
(a) 1020 मीटर
(b) 1016 मीटर
(c) 1012 मीटर
(d) 1010 मीटर
(b)
Q18. एक बल 1 किग्रा. द्रव्यमान के पिण्ड में 1 मीटर/सेकण्ड2 का त्वरण उत्पन्न करता है। इस बल को कहते हैं
(a) 1 किग्रा. भार
(b) 1 न्यूटन
(c) 1 किग्रा. मीटर/सेकण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
(b)
Q19. हमारी अपनी आकाश गंगा ‘दि मिल्की वे है
(a) आकार में सर्पिल
(b) आकार में दीर्घवृत्तीय
(c) आकार में अनियमित
(d) 1 प्रकाश वर्ष व्यास वाली
(a)
Polytechnic Entrance Exam 2023 Physics Objective Question Paper
Q20. टंगस्टन कितने डिग्री सेल्सियस पर पिघलता है ?
(a) 3000°C पर
(b) 3000 K पर
(c) 30000°C पर
(d) 30000 K पर
(a)
Q21. निम्नलिखित ग्रहों में सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर कौन-सा ग्रह है ?
(a) बृहस्पति
(b) यूरेनस
(c) शनि
(d) प्लूटो
(d)
Q22. एक सरल दोलक का दोलन काल निर्भर करता है, उसकी
(a) द्रव्यमान पर
(b) लम्बाई पर
(c) पूर्ण ऊर्जा पर
(d) अधिकतम चाल पर
(b)
Q23. 6Ω के चार प्रतिरोधकों को श्रेणीक्रम से जोड़कर एक 12 V का विद्युत् विभवान्तर लगाया जाता है। प्रत्येक प्रतिरोध में प्रवाहित धारा है
(a) 0.5 A
(b) 2 A
(c) 8 A
(d) 18 A
(a)
Q24. एक निश्चित तार का प्रतिरोध R है। एक दूसरे तार का प्रतिरोध, जो पहले तार के समान है, केवल जिसका व्यास पहले से दोगुना है, होगा
(a) R/4
(b) R/2
(c) 2R
(d) 4R
(a)
Q25. 1.1 V विद्युत-वाहक बल का एक सेल 10Ω प्रतिरोध के चालक से 0.1 A की धारा भेज रहा है। सेल का आंतरिक प्रतिरोध है
(a) 0.1Ω
(b) 2Ω
(c) 1Ω
(d) 0.2 Ω
(c)
Q26. 1 N भार की गतिज ऊर्जा 1J है, जबकि उसकी चाल है
(a) 0.45 मीटर/सेकण्ड
(b) 1 मीटर/सेकण्ड
(c) 1.4 मीटर/सेकण्ड
(d) 4.4 मीटर/सेकण्ड
(d)
Q27. किसी स्थान की हवा का ताप 20°C है। वहाँ आपेक्षिक आर्द्रता 60% है। इस ताप पर हवा के प्रति मीटर3 में वर्तमान वाष्प के द्रव्यमान की गणना करें, जब इस ताप पर प्रति मी.3 हवा में 10 ग्राम से अधिक वाष्प नहीं समा सकता।
(a) 6 ग्राम
(b) 0.6 ग्राम
(c) 60 ग्राम
(d) 0.006 ग्राम
(a)
Q28. प्रकाश के रंग के संगत ध्वनि की गुणता है
(a) तारत्व
(b) आयाम
(c) अनुनाद
(d) तरंगदैर्ध्य रूप
(a)
Q29. सभी वास्तविक प्रतिबिम्ब-
(a) सीधे होते हैं
(b) छोटे होते हैं
(c) पर्दे पर प्रतीत होते हैं
(d) पर्दे पर प्रतीत नहीं होते हैं
(c)
Q30. एक अभिसारी लेन्स की फोकस दूरी से दूर एक वस्तु का प्रतिबिम्ब बनेगा हमेशा
(a) आभासी
(b) आकार में समान
(c) आकार में छोटा
(d) उल्टा
(d)
Polytechnic Question Paper in Hindi PDF Download