Polytechnic ( रसायन विज्ञान ) Chemistry Model Question Answer 2023 ( SET – 1 )

दोस्तों यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा , रसायन विज्ञान का 30 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया गया है। Polytechnic chemistry Objective question paper 2023 जो बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, तो आप सभी लोग इस बार अगर बिहार पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रहे हैं, तथा बिहार पॉलिटेक्निक का परीक्षा देने वाले हैं, तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।


Polytechnic ( रसायन विज्ञान ) Chemistry Model Question answer 2023

Q1. ताप एवं दाब की समान अवस्थाओं में एक ही सछिद्र बरतन से ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन के विसरण की गतियों का अनुपात होगा

(a) 1 : 4
(b) 4 : 1
(c) 1 : 16
(d) 16 : 1

(a) 1 : 4


Q2. किसी गैस का 27°C पर आयतन 300 मिली. है। दाब को स्थिर रखते हुए उस गैस का तापक्रम 127°C कर दिया जाए, तो गैस का आयतन क्या होगा ?

(a) 300 मिली.
(b) 400 मिली.
(c) 450 मिली.
(d) 500 मिली.

(b) 400 मिली.


Q3. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 2 है। यह तत्व है

(a) अधातु
(b) धातु
(c) मिश्रधातु
(d) उपधातु

(b) धातु


Q4. सोडियम का परमाणु द्रव्यमान 23 तथा परमाणु संख्या 11 है। इनमें इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्यायें क्रमशः क्या होंगी ?

(a) 11, 11, 12
(b) 12, 11, 11
(c) 12, 11, 11
(d) 11, 12, 11

(d) 11, 12, 11


Q5. कैल्सियम कार्बोनेट को तप्त करने पर निम्न अभिक्रिया होती है CacO3→Cao+ CO2 100 ग्राम कैल्सियम कार्बोनेट से बने कैल्सियम ऑक्साइड के द्रव्यमान का परिकलन करें। परमाणु-द्रव्यमान है 

              Ca = 40, C = 12, 0 = 16

(a) 100 ग्राम
(b) 56 ग्राम
(c) 44 ग्राम
(d) 40 ग्राम

(b) 56 ग्राम


Q6. एक मोल सिल्वर में परमाणुओं की संख्या क्या होगी ?

(a) 2
(b) 6.022 x 1023
(c) 7.022 x 1023
(d) 1

(b) 6.022 x 1023


Q7. निम्नलिखित यौगिकों में से कौन एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है ?

(a) एसिटीलीन
(b) बेन्जीन
(c) एथिलीन
(d) मिथेन

(b) बेन्जीन


Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है ?

(a) CH4
(b) C2H6
(c) C3 H4
(d) C2H4


Q9. उदासीन विलयनों के pH का मान क्या होगा ?

(a) pH > 2
(b) pH = 0
(c) pH = 10
(d) pH = 7

(d) pH = 7


Polytechnic exam 2023 chemistry question paper

Q10. स्टेनलेस स्टील में लोहे के अलावा कौन-सा धातु है ?

(a) क्रोमियम, निकेल
(b) एल्युमिनियम, ताँबा
(c) मात्र कार्बन
(d) मात्र फॉस्फोरस

(a) क्रोमियम, निकेल


Q11. पोर्टलैण्ड सीमेंट मुख्यतः किसके एलुमिनेटों एवं सिलिकेटों का मिश्रण

(a) कैल्सियम
(b) सोडियम
(c) पोटाशियम
(d) मैग्नीशियम

(a) कैल्सियम


Q12. 10-1M NaOH विलयन का pH मान है

(a) 14
(b) 13
(c) 10
(d) 5

(b) 13


Q13. कार्बन की दहन-ऊष्मा 395 किलो जूल/मोल है। शुद्ध कार्बन के 1 किग्रा. को कार्बन डाइऑक्साइड में ऑक्सीकृत करने पर ऊष्मा की कितनी मात्रा मुक्त होगी ?

(a) 205 किलो जूल
(b) 39.5 किलो जूल
(c) 3950 किलो जूल
(d) 32916 किलो जूल

(d) 32916 किलो जूल


Q14. सह-संयोजकता में

(a) इलेक्ट्रॉनों का स्थानांतरण होता है
(b) इलेक्ट्रॉनों की बराबर की साझेदारी होती है
(c) इलेक्ट्रॉनों का न स्थानांतरण होता है, न साझेदारी
(d) इलेक्ट्रॉनों का क्षय होता है

(b) इलेक्ट्रॉनों की बराबर की साझेदारी होती है


Q15. क्लोरोफॉर्म का सूत्र है

(a) CCI4
(b) CH3Cl
(c) CCl3
(d) CH2CI2


Q16. निम्नलिखित में से कौन सही है ? विलेय की मात्रा A


Q17. यदि किसी विलयन का pH मान 8 है, तो वह होगा

(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) अम्लीय भी और क्षारीय भी

(b) क्षारीय


Q18. निम्नलिखित में से किस यौगिक में क्लोरीन है ?

(a) तूतिया
(b) साधारण नमक
(c) हरा कसीस
(d) श्वेत कसीस

(b) साधारण नमक


Q19. सही कथन चुनें। सल्फर डाइऑक्साइड गैस

(a) केवल अपचायक है
(b) केवल उपचायक है
(c) अपचायक एवं उपचायक दोनों हैं
(d) न तो उपचायक है और न अपचायक

(c) अपचायक एवं उपचायक दोनों हैं


Polytechnic chemistry Objective question paper 2023

Q20. 10 ग्राम CaCO3 को गर्म करने पर प्राप्त कार्बन डाईऑक्साइड गैस का भार क्या होगा, यदि परमाणु द्रव्यमान Ca = 40, C = 12 तथा 0 = 16 है ?

(a) 1.1 ग्राम
(b) 2.2 ग्राम
(c) 3.3 ग्राम
(d) 4.4 ग्राम

(d) 4.4 ग्राम


Q21. पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस अपररूप का प्रयोग होता है ?

(a) ग्रेफाइट
(b) कोक
(c) चारकोल
(d) गैस कार्बन

(a) ग्रेफाइट


Q22. ऑक्सीजन के बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी है ?

(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

(c) 6


Q23. तत्वों में भौतिक एवं रासायनिक गुण किस पर निर्भर करती है ?

(a) द्रवणांक पर
(b) क्वथनांक पर
(c) संयोजकता पर
(d) परमाणु संख्या के आवर्त फलन होते हैं

(d) परमाणु संख्या के आवर्त फलन होते हैं


Q24. किसी परमाणु का परमाणु द्रव्यमान 23 एवं उनकी परमाणु संख्या 11 है । उस परमाणु में वर्तमान न्यूट्रॉनों की संख्या बतायें

(a) 23
(b) 24
(c) 12
(d) 11

(c) 12


Q25. प्रयोगशाला में काम आने वाली खोखली वस्तुओं को बनाने में किस काँच का अधिकतर प्रयोग होता है ?

(a) फ्लिन्ट काँच का
(b) रेशेदार काँच का
(c) पाइरेक्स काँच का
(d) कठोर काँच का

(c) पाइरेक्स काँच का


Q26. सल्फर किसमें सुगमता से पुलता है ?

(a) जल में
(b) ईथर में
(c) अल्कोहल में
(d) कार्बन डाइऑक्साइड में

(d) कार्बन डाइऑक्साइड में


Q27. पोर्टलैण्ड सीमेन्ट क्या है ?

(a) कैल्सियम के एलुमिनेट एवं सिलिकेट
(b) सोडियम के एलुमिनेट एवं सिलिकेट
(c) पोटैशियम के एलुमिनेट
(d) मैग्नेशियम के एलुमिनेट एवं सिलिकेट

(a) कैल्सियम के एलुमिनेट एवं सिलिकेट


Q28. पेट्रोलियम में विशेष प्रकार की गन्ध क्यों पाई जाती है ?

(a) गन्धक के यौगिकों के कारण
(b) फॉस्फोरस के यौगिकों के कारण
(c) सोडियम के यौगिकों के कारण
(d) कैल्सियम के यौगिकों के कारण

(a) गन्धक के यौगिकों के कारण


Q29. मरक्यूरिक ऑक्साइड (Hgo) को गर्म करने पर मरकरी (Hg) बनाता है 2Hgo + 180 KJ→ 2Hg +0, Hgo की संभवन-ऊष्मा का मान क्या होगा ?

(a) 90 KJ/मोल
(b) 180 KI/मोल
(c) 360 KI/मोल
(d) 270 KJ/मोल

(a) 90 KJ/मोल


Q30. 0.40 मोल CO2 का ग्राम में द्रव्यमान कितना होगा ?

(a) 44 ग्राम
(b) 8.8 ग्राम
(c) 22 ग्राम
(d) 17.6 ग्राम

(d) 17.6 ग्राम


बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

 भौतिक विज्ञान PHYSICS QUESTION 2023
 Physics Important Question set- 1 
 Physics Important Question set- 2
 Physics Important Question set- 3
 Physics Important Question set- 4
 Physics Important Question set- 5
 Physics Important Question set- 6
 Physics Important Question set- 7
 Physics Important Question set- 8
 Physics Important Question set- 9
Physics Important Question set- 10
 Physics Important Question set- 11
 Physics Important Question set- 12
 Physics Important Question set- 13
 Physics Important Question set- 14
 Physics Important Question set- 15