Bihar polytechnic ( रसायन विज्ञान ) Chemistry Objective Question Paper 2023 ( SET – 2 )

दोस्तों यहां पर Polytechnic chemistry Objective question paper 2023 रसायन विज्ञान  ( Chemistry ) का 30 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया गया है। जो बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, Chemistry Objective Question Paper 2023 तो आप सभी लोग इस बार अगर बिहार पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रहे हैं, तथा बिहार पॉलिटेक्निक का परीक्षा देने वाले हैं, तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।


bihar polytechnic chemistry objective question paper

Q1. 24 ग्राम O2 प्राप्त करने के लिए KCIO3 के द्रव्यमान की गणना कीजिए

(K= 39, CI = 35.5,0 = 16)

(a) 81.67 ग्राम
(b) 61.25 ग्राम
(c) 48 ग्राम
(d) 96 ग्राम

(b) 61.25 ग्राम


Q2. दो तत्व A एवं B जिनके इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्रमशः (2, 8, 2) एवं (2, 8, 7) हैं, यदि दोनों अभिक्रिया कर यौगिक बनायें तो उसका सूत्र क्या होगा ?

(a) A2B
(b) A2B2
(c) AB2
(d) A2B4


Q3. क्रायोलाइट का सूत्र है

(a) Na2AIF2
(b) Na2ZnO2
(c) NaAlF4
(d) Na3AlF6


Q4. किसी तत्व की परमाणु संख्या 19 है । उसका स्थान होगा आवर्त तालिका के वर्ग

(a) शून्य में
(b) IB में
(c) VII A
(d) IA में

(d) IA में


Q5. 11 ग्राम CO, बराबर (C = 12, 0 = 16) है

(a) 1 मोल CO2 के
(b) 0.05 मोल CO2 के
(c) 0.25 मोल CO2 के.
(d) 0.75 मोल CO2 के


Q6. NH3 (अमोनिया) में N और H के बीच कौन-सा बन्ध है ?

(a) सहसंयोजी बन्ध
(b) उप-सहसंयोजी बन्ध
(c) विद्युत् सहसंयोजी बन्ध
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(a) सहसंयोजी बन्ध


Q7. निम्नलिखित समीकरण में से कौन गलत है ?

(a) N2 + O2 → 2NO
(b) 2Pb(NO3)2 → 2PbO + 2NO +2NO2 + O2
(c) 3Mg + N2 → Mg3N2
(d) CaSO4 + Na2CO3→ CaCO3+ Na2SO4


Q8. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

(a) 90Th234, 91Pu234, 92U234 आइसोबार है
(b) 18Ar40, 19K40, 20Ca40 आइसोबार है
(c) न्यूट्रॉन का द्रव्यमान एक amu है
(d) प्रोटॉन के आविष्कारक जे. जे. थॉमसन थे

(d) प्रोटॉन के आविष्कारक जे. जे. थॉमसन थे


Q9. निम्नलिखित में से कौन प्रतिक्रिया रेडॉक्स प्रतिक्रिया नहीं है ?

(a) CaCl2 + H2SO4 → CaSO4 + 2HCl
(b) H2 + Cl→ 2HCL
(c) HgCl2 + Hg2 →Hg2Cl2
(d) H2O2+O2+H4O + 2O2

(a) CaCl2 + H2SO4 → CaSO4 + 2HCl


Bihar polytechnic 2023, Chemistry Objective Question Paper 2023

Q10. किस अक्रिय गैस के बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या दो है ?

(a) Ar
(b) He
(c) Xe
(d) Kế

(b) He


Q11. द्रवित पेट्रोलियम गैस (LPG) मिश्रण है

(a) N2 तथा CO का
(b) नॉर्मल ब्यूटेन तथा आईसो ब्यूटेन का
(c) H2 तथा CO का
(d) मिथेन, हाइड्रोजन तथा कार्बन का

(b) नॉर्मल ब्यूटेन तथा आईसो ब्यूटेन का


Q12. 1.325 ग्राम सोडियम कार्बोनेट को जल में विलेय कराकर विलयन को 250 मिली. कर दिया जाता है । विलयन की ग्राम-अणुकता का परिकलन करें ।

(Na = 23,C = 12, 0 = 16)

(a) 0.5 M
(b) 5 M
(c) 0.05 M
(d) 0.005 M

(c) 0.05 M


Q13. निम्नांकित में किसकी प्रकृति समांग होती है ?

(a) निलंबन
(b) कोलॉइडी विलयन
(c) वास्तविक विलयन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(c) वास्तविक विलयन


Q14. निम्नांकित में अपमार्जक कौन है ?

(a) सोडियम स्टिएरेट
(b) सोडियम पामिटेट
(c) सोडियम ओलिएट
(d) सोडियम लौरिल सल्फेट

(d) सोडियम लौरिल सल्फेट


Q15. निम्नांकित में कौन अवकारक गुण दिखाता है ?

(a) H2SO4
(b) H2S
(c) Cl2
(d) HNO


Q16. एक तत्व की परमाणु संख्या 18 है, तो उसके बाह्यतम कक्षा में – इलेक्ट्रॉनों की संख्या क्या होगी?

(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

(d) 8


Q17. नीचे दिये गए में से कौन-सा आयन जल में पाये जाने पर जल को कठोर बना देता है ?

(a) NH4+
(b) Na+
(c) Ca2+
(d) K+


Q18. कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) का आणविक द्रव्यमान कितना होगा ? |

(a) 12
(b) 16
(c) 44
(d) 28

(d) 28


Q19. मानक वातावरणीय दाब और ताप पर 22.4 लीटर हाइड्रोजन में कितने अणु होते हैं ?

(a) 6.023 x 1023
(b) 60.023 x 1023
(c) 6.023 x 1022
(d) 0.6023 x 1023

(a) 6.023 x 1023


Bihar polytechnic chemistry question answer

Q20. नाइट्रोजन और ऑक्सीजन क्रिया करने में ऊष्मा का अवशोषण करते हैं, ऐसी क्रिया को क्या कहा जाता है ?

(a) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(b) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(c) प्रतिस्थायी अभिक्रिया
(d) उत्क्रमणीय अभिक्रिया

(b) ऊष्माशोषी अभिक्रिया


Q21. पानी का pH मान कितना होता है ?

(a) 0
(b) 7
(c) 10
(d) 14


Q22. दो तत्व X एवं Y हैं जिनके इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्रमशः (2, 8, 7) एवं (2, 7) है। यदि दोनों अभिक्रिया करके यौगिक बनायें, तो उनका सूत्र क्या होगा ?

(a) X2Y
(b) X2Y2
(c) XY2
(d) XY3


Q23. किसी तत्व की परमाणु संख्या 10 है, उसका स्थान आवर्त तालिका में कहाँ होगा ?

(a) शून्य में
(b) IB में
(c) VIII A में
(d) II में

(a) शून्य में


Q24. विद्युत् अपघटन के

(a) एनोड की तरफ जाता है
(b) कैथोड की तरफ जाता है
(c) स्थिर रहता है
(d) कभी कैथोड की तरफ और कभी एनोड की तरफ जाता है

(b) कैथोड की तरफ जाता है


Q25. पीतल एक मिश्रधातु है, जिसमें जिंक के अतिरिक्त दिये गए में से और कौन-सी धातु होती है ?

(a) टीन
(b) ताँबा
(c) लोहा
(d) एल्युमिनियम

(b) ताँबा


Q26. मिथेन नीचे दिए गए रासायनिक समीकरण के अनुसार जलती है

CH4 + 202→ CO2 + 2H2O कितने प्राम मिथेन जलाने पर 2.1 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड बनेगा ?
(कार्बन डाइऑक्साइड का आण्विक द्रव्यमान = 44)

(a) 8
(b) 7.6
(c) 0.76
(d) 3.2

(c) 0.76


Q27. 5 ग्राम कैल्सियम में कितने मोल होते हैं ? (कैल्सियम का परमाणु भार = 40)

(a) 0.025 मोल
(b) 0.125 मोल
(c) 2.025 मोल
(d) 1.205 मोल

(b) 0.125 मोल


Q28. कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पाई जाती है ?

(a) Na
(b) Mg
(c) Al
(d) Hg

(d) Hg


Q29. 20.4 ग्राम सोडियम क्लोराइड को 192 मिली. जल में घुलाने से बने हुए विलयन की मोलरता है- (Na = 23, Cl = 35.5)

(a) 1.81 M
(b) 81 M
(c) 0.181 M
(d) 18.1 M

(a) 1.81 M


Q30. कोल गैस है

(a) Co और CO2 का मिश्रण
(b) Co और N2 का मिश्रण
(c) CO,CH4 और H2 का मिश्रण
(d) H2 और N2 का मिश्रण


Bihar Polytechnic Physics ka question answer 2023

 भौतिक विज्ञान PHYSICS QUESTION 2023
 Physics Important Question set- 1 
 Physics Important Question set- 2
 Physics Important Question set- 3
 Physics Important Question set- 4
 Physics Important Question set- 5
 Physics Important Question set- 6
 Physics Important Question set- 7
 Physics Important Question set- 8
 Physics Important Question set- 9
 Physics Important Question set- 10
 Physics Important Question set- 11
 Physics Important Question set- 12
 Physics Important Question set- 13
 Physics Important Question set- 14
 Physics Important Question set- 15