Bihar Polytechnic Chemistry Previous Year Question Paper Pdf Download 2023 SET – 3

Bihar Polytechnic Chemistry :- दोस्तों यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का Bihar Polytechnic Chemistry Previous Year Question Paper Pdf दिया गया है। जो बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। तो आप सभी लोग इस बार अगर बिहार पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रहे हैं, तथा बिहार पॉलिटेक्निक 2023  का परीक्षा देने वाले हैं, तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।Bihar Polytechnic Chemistry


Bihar Polytechnic Chemistry Previous Year Question Paper Pdf

Q1. हाइड्रोजन गैस भरा गुब्बारा जब वायुमंडल की ऊपरी सतह पर पहुंचता है, तो

(a) उसका आकार बढ़ जाता है
(b) उसका आकार घट जाता है
(c) वह पिचक जाता है
(d) उसका आकार अपरिवर्तित रहता है 

(a) उसका आकार बढ़ जाता है


Q2. परमाणु के किस कोश में इलेक्ट्रॉनों की महत्तम संख्या 32 होगी ?

(a) K
(b) L
(c) M
(d) N

(d) N


Q3. HCI में कौन-सा बंध है ? 

(a) विद्युत् संयोजी
(b) सह-संयोजी
(c) ध्रुवीय-सह संयोजी
(d) उप-सहसंयोजी

(c) ध्रुवीय-सह संयोजी


Q4. फोटोग्राफी के काम में किस यौगिक का प्रयोग होता है ?

(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन

(d) आयोडीन


Q5. घरेलू गैस के सिलिंडर में कौन-सी गैस भरी जाती है ?

(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) ब्यूटेन
(d) एसीटिलीन

(c) ब्यूटेन


Q6. विद्युत् में लगी आग को बुझाने के लिए किस अग्नि-शामक का उपयोग करना उचित होगा ?

(a) जल अग्निशामक
(b) सोडा-अम्ल अग्निशामक
(c) झागवाला अग्निशामक
(d) कार्बन टेट्राक्लोराइड अग्निशामक

(d) कार्बन टेट्राक्लोराइड अग्निशामक


Q7. इस्पात में कार्बन की मात्रा

(a) ढलवाँ लोहे से कम परन्तु पिटवाँ लोहे से अधिक होता है
(b) ढलवाँ एवं पिटवाँ दोनों लोहे से कम होता है
(c) ढलवाँ एवं पिटवाँ दोनों लोहे से अधिक होता है
(d) ढलवां लोहे से अधिक परन्तु पिटवाँ लोहे से कम होता है

(a) ढलवाँ लोहे से कम परन्तु पिटवाँ लोहे से अधिक होता है


Q8. सीमेंट में जिप्सम क्यों मिलाया जाता है ?

(a) सीमेंट को महीन बनाने के लिए
(b) सीमेंट के जमने पर अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए
(c) सीमेंट के जमने में विलम्ब के लिए
(d) सीमेंट को तापरोधक बनाने के लिए

(c) सीमेंट के जमने में विलम्ब के लिए


Q9. धूप के पश्में में प्रयुक्त होनेवाले काँच बनाने में कौन-सा पदार्थ मिलाया जाता है ?

(a) सोडियम क्रोमेट
(b) सिलिनियम ऑक्साइड
(c) कैडमियम सल्फेट
(d) फेरस ऑक्साइड

(d) फेरस ऑक्साइड


Polytechnic Chemistry Previous Year Question Paper Pdf Download

Q10. हैबर प्रक्रम (Haber Process) में किस उत्प्रेरक का उपयोग होता

(a) बेनाडिंयम पेंटाक्साइड
(b) मालिबडिनम मिश्रित लोहा
(c) मैंगनीज डाइऑक्साइड
(d) सिल्वर नाइट्रेट

(b) मालिबडिनम मिश्रित लोहा


Q11. किसी ठोस विद्युत अपघट्य में जल मिलाने पर होता है

(a) कोई अभिक्रिया नहीं
(b) प्रतिकर्षण बल घटता है
(c) प्रतिकर्षण बल बढ़ता है
(d) जल विद्युत् का बुरा चालक बन जाता है

(b) प्रतिकर्षण बल घटता है


Q12. 0.5 मोलर विलयन बनाने के लिए एक लीटर जल में कितना NaOH मिलाना चाहिये

(a) 80 ग्राम
(b) 40 ग्राम
(c) 20 ग्राम
(d) 10 ग्राम

(c) 20 ग्राम


Q13. अभिधारक में द्विबंध होने से निम्नलिखित में से किस प्रकार की अभिक्रिया होती है

(a) योगात्मक
(b) प्रतिस्थापन
(c) प्रकाशित अपघटन
(d) बहुलीकरण

(d) बहुलीकरण


Q14. नॉयलोन बनाने में प्रयुक्त एक कच्चा पदार्थ है

(a) एपिडिक अम्ल
(b) ब्यूटाडाइन
(c) एथिलीन
(d) एल्कोहॉल

(a) एपिडिक अम्ल


Q15. इनमें से कौन-सा क्षारीय KMnO4 विलयन का रंग नष्ट करता है ?

(a) CH4
(b) C2H6
(c) C2H4
(d) C3H8


Q16. एल्कीनों का सामान्य सूत्र है

(a) CnH2n
(b) CnH2n -2
(c) CnH2n +2
(d) C2nH2n


Q17. निम्न में से कौन-सा पदार्थ जल से अभिक्रिया करके CH2 देता है

(a) सिलीकॉन कार्बाइड
(b) कैल्सियम कार्बाइड
(c) ऐल्युमीनियम कार्बाइड
(d) आयरन कार्बाइड

(c) ऐल्युमीनियम कार्बाइड


Q18. एक कार्बनिक यौगिक का Na निष्कर्ष FeCl3 विलयन के साथ लाल | रंग देता है। अत: कार्बनिक यौगिक में उपस्थित है

(a) N
(b) S
(C) N तथा S
(d) N तथा Br

(C) N तथा S


Q19. जल की अस्थाई कठोरता उत्पन्न होता है इसमें घुले हुए कैल्सियम व मैग्नीशियम के

(a) क्लोराइडों से
(b) नाइट्रेटों से
(c) कार्बोनेटों से
(d) बाइकार्बोनेटों से

(d) बाइकार्बोनेटों से


bihar polytechnic entrance exam book pdf download

Q20. अयस्कों में अपद्रव्यों को पृथक् करने के लिये मिलाया गया पदार्थ कहलाता है

(a) धातुमल
(b) गालक
(c) उत्तरेक
(d) अपस्फोटक

(b) गालक


Q21. ऐल्युमीनियम का निष्कर्षण करने का प्रमुख अयस्क है

(a) कोरन्डम
(b) केआलिन
(c) रूबी
(d) बॉक्साइट

(d) बॉक्साइट


Q22. प्रोड्यूसर गैस इनका मिश्रण है

(a) CO + N2
(b) CO2 + N2
(c) CO2+H
(d) CO2 + H2


Q23. कार्बन का कौन-सा अपररुप पेन्सिल बनाने के काम आता है।

(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) काजल
(d) ऐन्थासाइट

(b) ग्रेफाइट


Q24. प्रतीक [A] से A की सांद्रता निर्दिष्ट होती है

(a) ग्राम प्रति लीटर में
(b) अणु प्रति लीटर में
(c) मोल प्रति लीटर में
(d) इसमें से किसी में भी

(c) मोल प्रति लीटर में


Q25. N2(g) + H2 (g) = 2NH2 (8) + ऊष्मा अमोनिया की अधिकतम प्राप्ति के लिए अनुकूल दशाएँ हैं

(a) उच्च दाब, उच्च ताप
(b) उच्च दाब, निम्न ताप
(c) निम्न दाब, निम्न ताप
(d) निम्न दाब, उच्च ताप

(a) उच्च दाब, उच्च ताप


Q26. किसी रासायनिक अभिक्रिया में साथ तब स्थापित माना जाता है जब

(a) अभिकारक तथा अभिक्रिया फलों की सांद्रता बराबर हो जाती है
(b) विरोधी अभिक्रियायें रूक जाती है
(c) विरोधी अभिक्रियाओं का वेग समान हो जाता है
(d) विरोधी अभिक्रियाओं का ताप समान हो जाता है

(a) अभिकारक तथा अभिक्रिया फलों की सांद्रता बराबर हो जाती है


Q27. कोलाइडी कणों का व्यास होता है

(a) 10-7 से 10-8 सेमी.
(b) 10-4 से 10-7 सेमी.
(c) 10-3 से 10-4 सेमी.
(d) 10-8 से से छोटा


Q28. वैद्युत् वियोजन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था

(a) फैराडे ने
(b) ल्यूइस ने
(c) ऑरहीनियस ने
(d) बोन्सटेड ने

(a) फैराडे ने


Q29. किसी गैस का वाष्प-घनत्व 14 है। इसका अणु भार होगा

(a) 14
(b) 28
(c) 7
(d) 56

(b) 28


Q30. ऐल्केन का उदाहरण है

(a) एल्कोहॉल
(b) एथिलीन
(c) एथेन
(d) ऐसीटिलीन

(c) एथेन


Bihar Polytechnic Physics Model Paper 2023 

 भौतिक विज्ञान PHYSICS QUESTION 2023
 Physics Important Question set- 1 
 Physics Important Question set- 2
 Physics Important Question set- 3
 Physics Important Question set- 4
 Physics Important Question set- 5
 Physics Important Question set- 6
 Physics Important Question set- 7
 Physics Important Question set- 8
 Physics Important Question set- 9
 Physics Important Question set- 10
 Physics Important Question set- 11
 Physics Important Question set- 12
 Physics Important Question set- 13
 Physics Important Question set- 14
 Physics Important Question set- 15