Bihar Polytechnic Physics Question Answer 2023 बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023

Bihar polytechnic entrance exam 2023 Physics online test :- दोस्तों अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का परीक्षा दे दिए हैं और अगर आप Polytechnic Exam 2023 Question Answer बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दे दिया गया है जिसको पढ़ कर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं Bihar Polytechnic Physics Question Answer 2023


Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 Physics online test

1. निम्न में से दूरी का मात्रक नहीं है – 

(a) र्मी

(b) ऐंग्स्ट्रॉम

(c) माइक्रोन

(d) स्टेरेडियन

[ Answer – d ]


2. पारसेक मात्रक है । 

(a) मय का 

(b) दूरी का

(c) आवृत्ति का 

(d) कोणीय त्वरण का

[ Answer – b]


3. वेग-समय ग्राफ का क्षेत्रफल बताता है – 

 (a) प्रारम्भिक वेग

(b) त्वरण 

(c) अन्तिम वेग · 

(d) विस्थापन

[ Answer – d ]


4. निम्न में से सदिश राशि है – 

(a) द्रव्यमान

(b) दूरी

(c) चाल

(d) बल

[ Answer – d ]


5. सघन माध्य से परावर्तन पर कलान्तर होता है.- 

(a) π/4 

(b) π/2

(c) π

(d) 2π

[ Answer – c]


6. 20 किग्रा द्रव्यमान के ब्लॉक पर 2 मीटर की दूरी तक 5 न्यूटन का बल लगाया जाता है, तो ब्लॉक की गतिज ऊर्जा  होगी-

(a) 20 जूल

(b) 15 जूल

(c) 10 जूल

(d) 5 जूल.

[ Answer – c]


7. आवेश प्रवाह की दर को कहते हैं –

(a) विभव 

(b) धारा

(c) विभवान्तर

(d) में से कोई हीं

[ Answer – b ]


8. पृथ्वी पर वायुमण्डल होने का कारण है –

(a) गुरुत्व

(b) वायु

(c) बादल 

(d) पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र

[ Answer – a ]


9. कार्य करने की दर को कहते हैं –

(a) ऊर्जा 

(b) शक्ति

(c) बल 

(d) इनमें से कोई नहीं

[ Answer -b]


10. यदि वस्तु का द्रव्यमान दोगुना कर दिया जाता है, तो वस्तु की गतिज ऊर्जा होगी –

(a) आधी 

(b) दोगुनी 

(c) चौथाई

(d) इनमें से कोनहीं 

[ Answer – b ]


Bihar Polytechnic Physics Question Answer 2023 

11. एक गतिमान न्यूट्रॉन, स्थिर α -कण से टकराता है, तो न्यूट्रॉन की गतिज ऊर्जा में हानि का भिन्नात्मक रूप होगा –

(a) 16/25

(b) 9/25

(c) 3/5

(d) 2/5

[ Answer – a ]


12. एक प्रतिरोध पर 10 वोल्ट का विभवान्तर लगाने पर 0.02 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होती है, तो प्रतिरोधक का प्रतिरोध होगा –

(a) 100 π

(b) 300 π

(c) 200 π

(d) 500 π

[ Answer -d ]


13. किस कारण बाँध को नीचे से चौड़ा बनाया जाता है ?  

(a) गहराई के साजल की मात्रा बढ़ती है

(b) गहराई के साथ का घनत्व ढ़ता है

(c) गहराई के साथ जल का दाब बढ़ता है 

(d) गहराके साथ जल का ताप बढ़ता है

[ Answer – c]


14. धात्विक लोलक की घड़ी द्वारा 0°C पर सही समय दिया जाता है। यह 25°C पर एक दिन में 12.5 सेकण्ड से क्षय होता है, तो धात्विक लोलक का रेखीय प्रसार गुणांक होगा –

(a) 1/86400 /ºC

(b) 1/43200 /ºC

(c) 1/14400 /ºC

(d) 1/28800 /ºC

[ Answer – a]


15. यदि प्रिज्म का प्रिज्म कोण A = 60° और न्यूनतम विचलन कोण (d m ) = 30° हो, तो प्रिज्म का अपवर्तनांक होगा –

(a) √2

 (b) 1/√2

(c) 1

(d) 1/√3

[ Answer – a ]


16. हीरे में प्रकाश की चाल 121000 किमी/से है, तो अपवर्तनांक का मान होगा (वायु में प्रकाश का वेग = 3×10 8मी/से)

(a) 1.26 

(b) 1.9

(c) 2.48 

(d) 2.1

[ Answer – c ]


17. निम्न में से किस सिद्धान्त पर ट्रांसफॉर्मर कार्य करता है ? 

(a) स्वप्रेरण 

(b) अन्योन्य प्रेरण

(c) भँवर धारा 

(d) इनमें से कोई नहीं 

[ Answer – b ]


18. एक 100 वोल्ट परास का वोल्टमीटर जिसका आन्तरिक प्रतिरोध 20 किलोओम, एक उच्च प्रतिरोध R के श्रेणीक्रम में 110 वोल्ट की स्रोत से जुड़ा है। यदि वोल्टमीटर का पाठ्यांक 5 वोल्ट हो, तो R का मान है –

(a) 210 k Ω

(b) 315 k Ω

(c) 420 k Ω

(d) 4440 k Ω

[ Answer – c ]


19. लेन्ज के नियम द्वारा दिशा निर्धारित की जाती है –

(a) परिपथ में विभवान्तर की

(b) परिपथ में धारा की

(c) रिपथ में प्रेरित धारा की 

(d) परोक्त में से कोई भी नहीं

[ Answer – c ]


20. सही सम्बन्ध है (W = कार्य, F = बल, s= विस्थापन) 

(a) W = F/s

(b)W = F– s

(c) W = F + s.

(d) W = F.s 

[ Answer – d ]


Bihar polytechnic question paper 2023 pdf download

21. जब एकसमान अनुप्रस्थ-काट a, लम्बाई । तथा प्रतिरोध R के तार को वृत्ताकार आकृति में –

(a) R/4

(b) R/8

(c) 4R

(d) R/2

[ Answer – a ]


22. ओम का नियम है –

(a) V = R/I

(b) / = VxR

(c) R = V 2x I

(d) V = IR

[ Answer -d ]


23. किसी तैरती वस्तु का भार बराबर होता है –

(a)-उत्प्लावक बल के

(b) पात्र में भरे द्रव के द्रव्यमान के

(c) वस्तु के द्रव्यमान के 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[ Answer – a ]


24. चित्र में दिखाई गई व्यवस्था में धारा में A से B की ओर वृद्धि  हो रही है। लूप में प्रेरित धारा की दिशा होगी –

(a) दक्षिणावर्त

(b) वामावर्त

(c) शून्य 

(d) दक्षिणावर्त वामावर्त में क्रमशः परिवर्तित

[ Answer – a ]


25.प्रकाश के किस रंग की तरंग में न्यूनतम प्रकीर्णन होता है ? 

(a) बैंगनी

(b) नीला.

(c) पीला

(d) लाल 

[ Answer – d ]


26. एक 200 ओम प्रतिरोध के चालक के सिरों पर 400 वोल्ट का विद्युत वाहक बल रखा जाता है। एक सेकण्ड में इस चालक से प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी (e = 1.6 x 10-19 कूलॉम)

(a) 4.0 x 1019

(b) 3.0 x 1019

(c) 2.0 x 1019

(d) 1.25 x 1019

[ Answer – d ]


27. परमशून्य ताप पर अर्द्धचालक व्यवहार करता है –

(a) चालक की भाँति

(b) अति त्तम चालक की भाँति

(c) उत्तम चालक की भाँति 

(d) परिवर्ती प्रतिरोधक की भाँति

[ Answer – a]


28. 1270 K ताप पर हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन में ध्वनि की चालों का अनुपात होगा –

(a) 4:

(b) 6 : 1

(c) 8 :

(d) 10 : 1

[ Answer – a ]


29. लम्बाई, क्षेत्रफल तथा आयतन प्रसार गुणांकों में सम्बन्ध होगा –

(a) β = . γ  = 6 α

(b) β = 3/2α, γ = 6/3α 

(c) β = , γ  =

(d) β = , γ = 3α.

[ Answer – d ]


30. एक चालक में 5 मिनट में 90 कूलॉम आवेश प्रवाहित होता है। चालक में धारा का परिमाण है –

(a) 0.5 ऐम्पियर

(b) 0.4 म्पियर 

(c) 0.3 ऐम्पियर

(d) 0.2 ऐम्पियर

[ Answer -c]


Bihar polytechnic Physics online test 2023