बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं का संस्कृत मॉडल पेपर :- कक्षा 10 बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर ( Class 10th Sanskrit Model Paper ) दिया गया है। जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा प्रकाशित किया गया मॉडल पेपर है। यह मॉडल पेपर आपके मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिहार बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत का मॉडल पेपर इससे बाहर आपके मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 में नहीं पूछे जाएंगे। इसलिए मॉडल पेपर को शुरू से अंत तक जरूर देखिए। Bihar Board 10th Class Sanskrit Model Paper 2023 PDF download
Q1. ‘भेतव्यम्’ में कौन प्रत्यय है ?
(a) तव्यत्
(b) अनीयर्
(c) यत्
(d) ण्यत्
(a) तव्यत्
Q2. किस शब्द में “तुमुन्’ प्रत्यय है ?
(a) गन्तृ
(b) पठितुम्
(c) पठन्
(d) हसनम्
(b) पठितुम्
Q3. किस शब्द में ‘तल’ प्रत्यय है
(a) सर्वतः
(b) जनता
(c) बहुधा
(d) लघुत्वम्
(b) जनता
Q4. ‘कुत्र’ अव्यय में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) त्रन्
(b) तल्
(c) तसिल्
(d) थाल
(a) त्रन्
Q5. नेता का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा ?
(a) नेत्रा
(b) नेत्री
(c) नेतृ
(d) नेतागिरी
(b) नेत्री
Q6. ‘श्वश्रू’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(a) ति
(b) टाप
(c) ऊड
(d) डाएँ
(c) ऊड
Q7. विजयांका का समय क्या है ?
(a) आठवीं सदी
(b) सातवीं सदी
(c) दसवीं सदी
(d) चौथी सदी
(a) आठवीं सदी
Q8. दक्षिण भारतीय संस्कृत लेखिका कौन हैं ?
(a) शीला भट्टारिका
(b) रामभद्राम्बा
(c) देवकुमारिका
(d) सभी
(d) सभी
Q9. ‘पतिरेव गतिः ………. बालानां जननी गतिः।’ रिक्त स्थान में पद होगा?
(a) अलसानाम्
(b) वृद्धानाम्
(c) स्त्रीणाम्
(d) युवकानाम्
(c) स्त्रीणाम्
Q10. ‘कोऽपि तथा धार्मिको नास्ति ….. कटैस्मिान् प्रावृणोति’? कहा ?
(a) पहला आलसी
(b) दूसरा आलसी
(c) तीसरा आलसी
(d) चौथा आलसी
(c) तीसरा आलसी
Q11. ‘क्त्वा’ प्रत्यय किस पद में है ?
(a) रक्षितम्
(b) आश्रित्य
(c) दर्शनम्
(d) पठित्वा
(d) पठित्वा
Q12. ‘दीर्घतमः’ पद में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
(a) तमप्
(b) तरप्
(c) ईयसुन्
(d) इष्ठा
(a) तमप्
Q13. शान्ति किससे स्थापित होती है ?
(a) अपकार
(b) परोपकार
(c) स्वार्थ
(d) क्रोध
(b) परोपकार
Q14. ‘सारा संसार अपना परिवार’ किसके लिए है ?
(a) संकुचित हृदय वालों के लिए
(b) भिखारी के लिए
(c) उदारचरित वालों के लिए
(d) राजा के लिए
(c) उदारचरित वालों के लिए
Q15. ‘शोभनीयम्’ पद किससे बना है ?
(a) शुभ + ण्यत्
(b) शुभ् + यत्
(c) शुभ+ तव्यत्
(d) शुभ् + अनीयर्
(d) शुभ् + अनीयर्
Q16. ‘द्विगु समास’ का उदाहरण है ?
(a) सप्ताहः
(b) चन्द्रोज्ज्वलः
(c) अध्यात्मः
(d) कालिदासः
(a) सप्ताहः
Q17. ‘बालकयोः’ किस विभक्ति का रूप है ?
(a) तृतीया
(b) षष्ठी
(c) चतुर्थी
(d) द्वितीया
(b) षष्ठी
Q18. ‘गंगा’ शब्द के सप्तमी एकवचन का रूप है
(a) गंङ्गायाः
(b) गंगासु
(c) गङ्गायाम्
(d) गंङ्गायै
(c) गङ्गायाम्
Q19. भारतवर्ष में किसकी महान् परम्परा है ?
(a) शास्त्र
(b) काव्य
(c) शस्त्र
(d) नाटक
(a) शास्त्र
Q20. पिंगल किस वेदांङ शास्त्र के प्रवर्तक आचार्य हैं ?
(a) ज्योतिष
(b) छन्द
(c) कल्प
(d) व्याकारण
(b) छन्द
Q21. ‘भारतमहिमा’ पाठ प्रथम पद्य किस पुराण से संकलित है ?
(a) विष्णु पुराण
(b) भागवत पुराण
(c) नारद पुराण
(d) गरुड़ पुराण
(a) विष्णु पुराण
Q22 भारतमहिमा’ पाठ में किस देश की महिमा का वर्णन किया
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) भारत-
(d) अमेरिका
(c) भारत
Q23. ‘प्रोक्ता’ में किन-किन वर्णों की संधि हुई है ?
(a) अ + ओ
(b) आ + ओ
(c) अ + उ
(d) आ + उ
(c) अ + उ
Q24. किस शब्द में ‘अभि’ उपसर्ग हैं ?
(a) अभेदः
(b) अभूतिः
(c) अभैदिकः
(d) अभिवादनम्
(d) अभिवादनम्
Q25. किस समास में सभी पद प्रधान होते हैं ?
(a) द्वन्द्वः
(b) द्विगुः
(c) कर्मधारयः
(d) अव्ययीभावः
(a) द्वन्द्वः
Q26. ‘शास्वाकुशला’ का विग्रह क्या होगा ?
(a) शास्त्रार्था कुशला
(b) शास्त्रार्थस्य कुशला
(c) शास्त्रार्थ कुशला
(d) शास्त्रार्थाय कुशला
(b) शास्त्रार्थस्य कुशला
Q27. ‘शैश्वावस्था’ के संस्कार कितने हैं ?
(a) छः
(b) पाँच
(c) एक
(d) तीन
(a) छः
Q28. ‘पुंसवन’ संस्कार कब होता है ?
(a) मरणोपरान्त
(b) जन्मोपरान्त
(c) जन्म के पहले
(d) गृहस्थाश्रम में
(c) जन्म के पहले
Q29. अपनी उन्नति चाहने वालों को कितने दोषों को त्याग देना चाहिए?
(a) छ:
(b) सात
(c) पाँच
(d) आठ
(a) छ:
Q30. घर की शोभा कौन है ?
(a) पुरुष
(b) स्त्री
(c) पुत्र
(d) पुत्री
(b) स्त्री
Q31. किम् + तसिल’ से कौन सा शब्द बनेगा ?
(a) कुत:
(b) कुत्र
(c) कथम्
(d) कदा
(a) कुत:
Q32. मन्दाकिनी वर्णनम्’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है ?
(a) महाभारत
(b) रामायण
(c) रघुवंश महाकाव्य
(d) उत्तररामचरितम्
(b) रामायण
Q33. चित्रकुट स्थित गंगा का वर्णन किस पाठ में है ?
(a) कर्णस्य दानवीरता
(b) व्याघ्रपथिक-कथा
(c) मन्दाकिनी वर्णनम्
(d) भारतमहिमा
(c) मन्दाकिनी वर्णनम्
Q34. ‘व्याघ्रपथिक-कथा’ हितोपदेश के किस भाग से संकलित है?
(a) सुहृद् भेद
(b) पथिक
(c) सन्धि
(d) मित्रलाभ
(d) मित्रलाभ
Q35. ‘इदं स्वर्णकङ्कणं गृह्यताम्’ यह उक्ति किसकी है ?
(a) बाघ
(b) पथिक
(c) कौन्तेय
(d) लेखक
(a) बाघ
Q36. शक्र ने कर्ण से छलपूर्वक क्या ले लिया ?
(a) कवच
(b) कुण्डल
(c) कवच और कुण्डल दोनों
(d) धनुष वाण
(c) कवच और कुण्डल दोनों
Q37. इन्द्र किस रूप में कर्ण के समक्ष आया ?
(a) साधु
(b) चक
(c) दाता
(d) ब्राह्मण
(d) ब्राह्मण
Q38. ‘मूषक + टाप्’ से कौन शब्द बनेगा ?
(a) मूषिका
(b) मूषका
(c) मुषिका
(d) मुषका
(a) मूषिका
Q39. “स्थितः’ में कौन प्रत्यय है ?
(a) ल्युट्
(b) क्त
(c) अण्
(d) घञ्
(b) क्त
Q40. ‘वैदिकः’ पद किससे बनेगा ?
(a) वेद + इनि
(b) वेद + छ
(c) वेद + ठक्
(d) वेद + अण्
(c) वेद + ठक्
Q41. ‘ऋषिभिः’ में कौन विभक्ति है ?
(a) चतुर्थी
(b) तृतीया
(c) द्वितीया
(d) सप्तमी
(b) तृतीया
Q42. ‘वद’ किस लकार का रूप है ?
(a) लट्
(b) लोट्
(c) लृट्
(d) लङ्
(b) लोट्
Q43. ‘पटना’ शब्द किस शब्द से बना है ?
(a) पटनदेवी
(b) पाटलि
(c) पत्तन
(d) पाटन
(b) पाटलि
Q44. गुरु गोविंद सिंह किस धर्म के गुरु थे ?
(a) हिन्दू
(b) जैन
(c) बौद्ध
(d) सिख
(a) सिख
Q45. ‘अयम्’ किस शब्द का रूप है ?
(a) इदम्
(b) अदस्
(c) अस्मद्
(d) युष्मद्
(a) इदम्
Q46. ‘पचेयुः’ विधिलिङ लकार के किस पुरुष का रूप है ?
(a) उत्तम
(b) मध्यम
(c) प्रथम
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) प्रथम
Q47. क्रिया के साथ किसका साक्षात् सम्बन्ध होता है 2.
(a) कारक
(b) समास
(c) सन्धि
(d) विभक्ति
(a) कारक
Q48. “सत्यमेव जयते ……” किस उपनिषद् से संकलित है?
(a) ईशावास्योपनिषद्
(b) मुण्डकोपनिषद्
(c) कठोपनिषद्
(d) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
(b) मुण्डकोपनिषद्
Q49. किसकी जीत नहीं होती है ?
(a) सत्य
(b) धर्म
(c) असत्य
(d) शक्ति :
(c) असत्य
Q50. ‘भारतहिमा’ पाठ में कुल कितने पद्य हैं ?
(a) चार
(b) छः
(c) पाँच
(d) सात
(c) पाँच
Q51. ‘तत्र + एकः’ की सन्धि क्या होगी?
(a) तत्रैकः
(b) तत्रएकः
(c) तत्रंक
(d) तत्रोकः
(a) तत्रैकः
Q52. ‘चन्द्रशेखरः’ में कौन समास है ?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) अव्ययीभाव
(b) कर्मधारय
Q53. किस वाक्य में ‘अनुक्ते कर्तरि तृतीया’ सूत्र से तृतीया विभक्ति हुई
(a) मोहनेन पत्र लिख्यते
(b) गोपालः पादेम खन्ना अस्ति
(c) पुण्येन सुखं मिलति
(d) त्वं मया साकं चल
(c) पुण्येन सुखं मिलति
Q54. क्रिया के साथ किसका साक्षात् सम्बन्ध होता है ?
(a) समास
(b) कारक
(c) सज्ञा
(d) विशेषण
(b) कारक
Q55. “लिष्’ धातु के ‘लट् लकार’ का रूप कौन-सा है ?
(a) लिखतु
(b) लिख
(c) लिखेत्
(d) लेखिष्यति
(d) लेखिष्यति
Q56. ‘क्व + अपि’ की सन्धि क्या होगी?
(a) क्वापि
(b) क्वपि
(c) कापि
(d) कमपि
(a) क्वापि
Q57. ‘गायकः’ का विच्छेद क्या होगा ?
(a) गो+अकः
(b) गै+अकः
(c) गे + अकः
(d) गौ + अकः
(b) गै+अकः
Q58. ‘सदुक्तिः ‘ में कौन सन्धि है ?
(a) स्वर
(b) वजन
(c) विसर्ग
(d) पण
(b) वजन
Q59. ‘पञ्चानां तन्त्राणां समाहारः’ का समस्त पद क्या होगा ?
(a) पञ्चतंत्रम्
(b) पञ्चतन्त्राणि
(c) तन्त्रपञ्चम्
(d) पञ्चतन्त्री
(a) पञ्चतंत्रम्
Q60. ‘मधुरवचनम्’ में कौन सा समास है ?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) अव्ययीभाव
(c) बहुव्रीहि
Q61. किस समास का प्रथम पद संख्यावाचक होता है ?
(a) द्वन्द्व
(b) द्विगु
(c) नब्
(d) कर्मधारय
(b) द्विगु
Q62. ‘निश्चयः’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(a) नि
(b) निर्
(c) निस्
(d) वि
(c) निस्
Q63. किस शब्द में ‘परि’ उपसर्ग नहीं है ?
(a) परिचयः
(b) परिणामः
(c) परिणयः
(d) परीरम्
(d) परीरम्
Q64, करण कारक में कौन-सी विभक्ति होती है ?
(a) तृतीया
(b) द्वितीया
(c) चतुर्थी
(d) पञ्चमी
(a) तृतीया
Q65. ‘सहार्थक’ अव्ययों के योग में कौन-सी विभक्ति होती है ?
(a) षष्ठी
(b) चतुर्थी
(c) तृतीया
(d) द्वितीया
(c) तृतीया
Q66. ‘श्यामः मोहनम् अभिष्यति।’ वाक्य के ‘मोहनम्’ पद की का – संज्ञा किस सूत्र से हुई है ?
(a) कर्तुरीप्सिततम कर्म
(b) क्रुध होरूपसृष्टयोः कर्म
(c) अधिशीड्स्थासां कर्म
(d) तथायुक्तं चानीप्सितम्
(b) क्रुध होरूपसृष्टयोः कर्म
Q67. ‘एषा’ किस सर्वनाम का रूप है ?
(a) एतत्
(b) लत
(c) अदस्
(d) यत्
(a) एतत्
Q68. ‘युवा’ शब्द का मूल रूप है
(a) युवन्
(b) युवा
(c) यवन
(d) युवती
(a) युवन्
Q69. “गयति किस धातु का रूप है ?
(a) जि
(b) जीव
(c) जृ
(d) जुष्
(a) जि
Q70. ‘धा’ धातु के लट् लकार का रूप कौन-सा है ?
(a) धास्यति
(b) दधाति
(c) दयातु
(d) अदधात्
Q71. पटना में गंगा नदी पर कौन सेतु है ?
(a) राजेन्द्र सेतु
(b) धनुष सेतु
(c) गाँधी सेतु
(d) जगजीवन सेतु
(c) गाँधी सेतु
Q72. प्राचीनकाल में शिष्य को क्या कहा जाता था ?
(a) ब्रह्मचारी
(b) विद्यार्थी
(c) बटुक
(d) छात्र
(a) ब्रह्मचारी
Q73. ‘वाग्दान’ किस संस्कार में होता है ?
(a) उपनयन
(b) विवाह
(c) पुंसवन
(d) निष्क्रमण
(b) विवाह
Q74. सुलभ कौन हैं ?
(a) अप्रिय पथ्यवादी
(b) सतत प्रियवादी
(c) अप्रिय पथ्य श्रोता
(d) सतत पथ्यवादी
(b) सतत प्रियवादी
Q75. ‘नीतिश्लोकाः पाठ में परम श्रेय किसे कहा गया है ?
(a) धर्म
(b) विद्या
(c) अहिंसा
(d) क्षमा
(a) धर्म
Q76. ‘छात्राणाम् तपः ।’ रिक्त स्थान में कौन पद होगा?
(a) शयनम्
(b) भ्रमणम्
(c) अध्ययनम्
(d) ध्यानम्
(c) अध्ययनम्
Q77. स्वामी दयानन्द के लिए कौन पर्व उद्बोधक सिद्ध हुआ ?
(a) दुर्गापूजा
(b) दीपावली
(c) रामनवमी
(d) शिवरात्रि
(d) शिवरात्रि
Q78. रमणीयनि तीर्थानि किं संजनयन्ति ? रमणीय तीर्थ क्या उत्पन्न कर रहे हैं
(a) रति को
(b) गति को
(c) मति को
(d) भक्ति को
(d) भक्ति को
Q79. ‘कथं मारात्मके त्वयि विश्वासः ?’ किसकी उक्ति है ?
(a) बाघ
(b) पथिक
(c) धार्मिक
(d) लेखक
(c) धार्मिक
Q80. ‘भवन्तमहमेव नमस्करोमि ।’ किसका कथन है ?
(a) शक्र
(b) कर्ण
(c) भीष्म
(d) कुन्ती
(b) कर्ण
Q81. ‘न्यूनाधिकम्’ में कौन-सी सन्धि है ?
(a) स्वर
(b) व्यञ्जन
(c) विसर्ग
(d) यण्
(a) स्वर
Q82. ‘तयोरेकः’ का सही विच्छेद क्या होगा ?
(a) तयो + रेकः
(b) तयोः + एकः
(c) तयो + एकः
(d) तया + ओरेकः
(b) तयोः + एकः
Q83. समाज की गाड़ी कैसे बलती है ?
(a) पुरुषों से
(b) नारियों से
(c) पुरुष और नारियों ने
(d) बच्चों से
(c) पुरुष और नारियों ने
Q84. मैत्रेयी कौन थी ?
(a) याज्ञवल्क्य की पुत्री
(b) पाकशास्त्र विशेषज्ञा
(c) याज्ञवल्क्य की शिष्या
(d) याज्ञवल्क्य की पत्नी
(d) याज्ञवल्क्य की पत्नी
Q85. अलसशाला में आग किसने लगाई ?
(a)आलसियों ने
(b) मंत्री धीरेश्वर ने
(c) आलसशाला के कर्मचारियों ने
(d) विद्यापति ने
(c) आलसशाला के कर्मचारियों ने
Q86. ‘अलसकथा’ पाठ में ‘अहो कथमयं कोलाहल:’। किसकी उक्ति है
(a) पहला आलसी
(b) दूसरा आलसी
(c) तीसरा आलसी
(d) चौथा आलसी
(a) पहला आलसी
Q87. ‘अ + इ’ के मेल में कौन-सा नया वर्ण बनेगा
(a) ओ
(b) ए
(c) ऐ
(d) अय्
(b) ए
Q88. ‘उन्नतिः’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है ?
(a) उप
(b) उन्
(c) उत्
(d) नि
(c) उत्
Q89. ‘लम्बम् उदरं यस्य सः’ का समस्त पद क्या होगा ?
(a) लम्बउदरः
(b) उदरलम्बः
(c) प्रलम्बः
(d) लम्बोदरः
(d) लम्बोदरः
Q90. ‘प्रति’ के योग में कौन विभक्ति होती है ?
(a) द्वितीया
(b) सप्तमी
(c) षष्ठी
(d) प्रथमा
(a) द्वितीया
Q91. भारत किससे सदा सेवित है ?
(a) नदियों से
(b) पर्वतों से
(c) सागरों से
(d) इन सभी से
(d) इन सभी से
Q92. ‘कर्मवीर कथा ‘ पाठ में किसकी कथा है ?
(a) राम प्रवेश राम
(b) श्याम प्रवेश राम
(c) गणेश प्रवेश राम
(d) घनश्याम राम
(a) राम प्रवेश राम
Q93. भीखन टोला गाँव कहाँ है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) नेपाल
(d) बंगाल
(b) बिहार
Q94. स्वामी दयानन्द का जन्म किस गाँव में हुआ था ?
(a) कंटारा
(b) कटरा
(c) टंकारा
(d) भीखन टोला
(c) टंकारा
Q95. स्वामी दयानन्द का जन्म किस परिवार में हुआ था ?
(a) अधार्मिक
(b) एकल
(c) संयुक्त
(d) कर्मकाण्डी
(d) कर्मकाण्डी
Q96. अयं जटाभिः तापसः प्रतीयते ।’ वाक्य के ‘जटाभिः’ पद में ततीय विभक्ति किस सूत्र से हुई है ?
(a) करणे तृतीया
(b) इत्थं भूतलक्षणे
(c) अपवर्गे तृतीया
(d) ऊनवारण प्रयोजनार्थश्च
(b) इत्थं भूतलक्षणे
Q97. किस काराक में सप्तमी दिभिक्ति होती है ?
(a) कर्म कारक
(b) सम्प्रदान कारक
(c) अधिकरण कारक
(d) करण कारक
(c) अधिकरण कारक
Q98. ‘नयति’ में किस धातु का रूप है ?
(a) नम्
(b) नृत्
(c) नद्
(d) नि
(d) नि
Q99. ‘नारी’ में कौन स्त्री प्रत्यय है ?
(a) डीन्
(b) डीष्
(c) डीप
(d) ति
(c) डीप
Q100. ‘पठ् + घञ्’ से कौन शब्द बनेगा ?
(a) पठन्
(b) पाठः
(c) पठनम्
(d) पाटक:
(b) पाठः
दोस्तों मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए नीचे ( class 10th Science & Sanskrit online test 2023 ) हिंदी तथा संस्कृत का ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है। जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । यह सभी प्रश्न 25 – 25 प्रश्नों का है। इसलिए हिंदी तथा संस्कृत का ऑनलाइन टेस्ट को जरूर दीजिए। क्योंकि ऑनलाइन टेस्ट देने के बाद ही पता चलता है कि हम कितने नंबर ला सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन टेस्ट को जरूर दीजिए।
- Bihar board Class 10th ( संस्कृत ) Sanskrit Online Test PDF 2023 ( Online Test -1 )
- Sanskrit online test Class 10th for Bihar board ( Online Test -2 )
- BSEB Class 10th Sanskrit Online Test Matric Exam 2023 ( Online Test -3 )
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 संस्कृत का ऑनलाइन टेस्ट 2023 ( Online Test -4 )
- मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए हिंदी ( ऑनलाइन टेस्ट ) जरूर दें 2023 Online Test – 1
नीचे बिहार बोर्ड कक्षा 10 के लिए V.V.I मॉडल पेपर दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस मॉडल पेपर को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसी सब मॉडल पेपर से आपके मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे
- Bihar Board Class 10th Science ( विज्ञान ) Model Paper 2023 PDF download Online Test | Matric Exam – 2023
- Class 10th Social Science ( सामाजिक विज्ञान ) Model Paper Online Test 2023 | Matric Exam – 2023
- Bihar Board Class 10th ( संस्कृत ) Sanskrit Objective Model Paper PDF download 2023 | कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 2023 Matric Exam – 2023
- Bihar Board Class 10th ( हिंदी ) Hindi Model Paper 2023 PDF download | कक्षा 10 हिंदी मॉडल पेपर 2023 बिहार बोर्ड
- Bihar board Class 10th ( अंग्रेजी ) English Model Paper PDF download 2023 | BSEB Matric English Question Paper 2023 Pdf Download
- Bihar Board 10th Math ( गणित ) Model Paper 2023 ( BSEB ) क्लास 10th गणित मॉडल पेपर PDF Download बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023