Paramedical dental ( प्रकाश की प्रकृति तथा परावर्तन ) Physics Question Answer Pdf 2023

अगर आप Bihar Para Medical Dental Entrance Exam 2023 का आवेदन किए हैं और प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी में लगे हुए हैं और आपका एग्जाम बहुत ही नजदीक है तो इस पोस्ट में बिहार पारा मेडिकल डेंटल का भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है ( प्रकाश की प्रकृति तथा परावर्तन ) Objective साथ ही साथ आपको नीचे दिए गए लिंक में भौतिक विज्ञान का चैप्टर वाइज क्वेश्चन आंसर दे दिया गया है जहां से आप बिहार पारा मेडिकल डेंटल परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं

बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा फिजिक्स का क्वेश्चन आंसर, Bihar Para Medical Dental Physics Question Answers 2023, Para Medical Dental Physics Question Paper PDF 2023, Para Medical Dental Physics Question PDF Download


Paramedical dental ( प्रकाश की प्रकृति तथा परावर्तन ) Physics Question

Q1. कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 50 सेमी की दूरी से 10 सेमी/से के वेग से चल रहा है। 3 सेकण्ड के पश्चात् मनुष्य और उसके प्रतिबिम्ब के बीच की दूरी होगी

(a) 50 सेमी
(b) 60 सेमी
(c) 80 सेमी
(d) 40 सेमी

(d) 40 सेमी

Q2. यदि समतल दर्पण को 10° घुमा दिया जाए तो परावर्तित किरण घूमेगी

(a) 20°
(b) 15°
(c) 10°
(d) 30°

(a) 20°

Q3. एक समतल दर्पण क्षैतिज से 30° कोण बना रहा है। यदि एक ऊर्ध्वाधर किरण दर्पण से टकराती है, तो दर्पण एवं परावर्तित किरण के मध्य कोण होगा

(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90°

(c) 60°

Q4. निम्नलिखित रंगों के प्रकाश में से किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है?

(a) लाल
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) पीला

(c) बैंगनी

Q5. कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 60 सेमी की दूरी से 5 सेमी/से के वेग से दर्पण की ओर चल रहा है। 7 सेकण्ड बाद मनुष्य और उसके प्रतिबिम्ब के बीच दूरी होगी

(a) 60 सेमी
(b) 65 सेमी
(c) 95 सेमी
(d) 50 सेमी

(d) 50 सेमी

Q6. समतल दर्पण से किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है

(a) आभासी
(b) वास्तविक
(c) छोटा
(d) बड़ा

(a) आभासी

Q7. सूर्य का प्रकाश कमरे में नहीं पहुँचता फिर भी कमरे में अंधेरा नहीं रहता है

(a) प्रकीर्णन के कारण
(b) अपवर्तन के कारण
(c) ध्रुवण के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

Q8. एक मनुष्य की लम्बाई 1.4 मी है। उसको अपना पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिये दर्पण की कम-से-कम लम्बाई लेनी होगी

(a) 0.6 मी
(b) 0.8 मी
(c) 0.7 मी
(d) 0.9 मी

(c) 0.7 मी

Q9. किस दर्पण से बने प्रतिबिम्ब का आवर्धन सदैव 1 होता है?

(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) प्रत्येक में

(c) समतल

Bihar Paramedical Physics Model Paper 2023

Q10. किसी वस्त के प्रदीप्त होने का पता लगाया जा सकता है

(a) वस्तु को गर्म करके
(b) वस्तु पर पॉलिश करके
(c) वस्तु को अन्धकार में रखकर
(d) प्रकाशमान वस्तु की सहायता से

(c) वस्तु को अन्धकार में रखकर

Q11. किसी मोटे समतल दर्पण के सामने कोई प्रदीप्त वस्तु रखी है, तो परावर्तन

(a) ऊपर वाले तल से होगा
(b) केवल नीचे वाले तल से होगा
(c) दोनों तलों के बीच कई बार होगा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(b) केवल नीचे वाले तल से होगा

Q12. एक मोटर चालक 50 किमी/घण्टा की चाल से चलते हुये अपने समतल दर्पण में 60 किमी/घण्टा की चाल से पीछे आ रही कार का प्रतिबिम्ब देखता है। पीछे आ रही कार एवं उस कार का आभासी प्रतिबिम्ब एक-दूसरे के पास जिस दर से आते हैं, वह है

(a) 15 किमी/घण्टा
(b) 20 किमी/घण्टा
(c) 30 किमी/घण्टा
(d) 40 किमी/घण्टा

(d) 40 किमी/घण्टा

Q13. 72° के कोण पर झुके हुये दो समतल दर्पणों में बने हुये प्रतिबिम्बों की संख्या होगी

(a) 5
(b) 7
(c) 6
(d) 4

(d) 4

Q14. एक मनुष्य समतल दर्पण से 3 मी/से की गति से दौड़ रहा है। वह अपने प्रतिबिम्ब से जिस वेग से दूर भाग रहा है, वह है

(a) 6 मी/से
(b) 3 मी/से
(c) 1.5 मी/से
(d) 9 मी/से

(a) 6 मी/से

Q15. एक प्रकाश-किरण एक समतल दर्पण पर लम्बवत् आपतित होती है। परावर्तन कोण का मान होगा

(a) 0°
(b) 45°
(c) 50°
(d) 135°

a) 0°

Q16. निम्न में से किस अक्षर का समतल दर्पण द्वारा पार्श्व परिवर्तन प्रतीत नहीं होगा?

(a) B
(b) F
(c) G
(d) M

(d) M

Q17. एक प्रकाश-किरण समतल दर्पण के साथ 30° का कोण बनाती हुई आपतित होती है। आपतित तथा परावर्तित किरण के बीच कोण होगा

(a) 60°
(b) 30°
(c) 120°
(d) 90°

(c) 120°

Q18. काँच पारदर्शी है परन्तु काँच का चूरा अपारदर्शी है क्योंकि

(a) चूरे पर पड़ने वाले प्रकाश का प्रकीर्णन हो जाता है
(b) प्रकाश परावर्तित होकर लौट जाता है
(c) चूरे में काँच के गुण समाप्त हो जाते हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(a) चूरे पर पड़ने वाले प्रकाश का प्रकीर्णन हो जाता है

Q19. प्रकाश की तरंगदैर्ध्य की परास है

(a) 39004 से 7800 A तक
(b) 100 A से 3900 A तक
(c) 7800 A से 10000 A तक
(d) प्रयुक्त सभी

(a) 39004 से 7800 A तक

Bihar Paramedical Physics question answer 2023

Q20. आकाश नीला दिखाई देता है

(a) प्रकीर्णन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) अपवर्तन के कारण
(d) पूर्व आन्तरिक परावर्तन के कारण

(a) प्रकीर्णन के कारण

Q21. यदि दो समान्तर दर्पण को समान्तर रखा जाये तो उनसे बनने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या होगी

(a) दो
(b) चार
(c) एक
(d) अनन्त

(d) अनन्त

Q22. एक विद्युत बल्ब को 60° पर झुके हुए दो समतल दर्पणों के बीच रखा गया है। इस बल्ब के कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे?

(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 6

(c) 5

Bihar Para Medical Dental Physics Chapter Wise Question 2023

1 मापन
2 सदिश राशि एवं अदिश राशि
3 गति 
4 गति के नियम
5 गति & बल