Bihar Board Class 10th Bharat Mein Rashtravad Objective 2024 || बिहार बोर्ड कक्षा 10 भारत में राष्ट्रवाद ऑब्जेक्टिव 2024
[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2024 ].अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं,बिहार बोर्ड कक्षा 10 भारत में राष्ट्रवाद ऑब्जेक्टिव 2024 तो आपके लिए यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान ( समाजवाद और साम्यवाद ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है इसमें आपको बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रश्न मिलेंगे। इसे पढ़कर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकें तथा साथ में सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर 2024 भी नीचे दिया गया है। जिसे क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं।.Bharat mein rashtravad class 10th objective question paper 2024 Bihar board,class 10th Bharat mein rashtravad objective question paper 2024
भारत में राष्ट्रवाद ऑब्जेक्टिव |
[ 1 ] ‘वेदों की ओर लौटो’ नारा किसने दिया?
(A) राम कृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 2 ] टीपू सुल्तान शासक थे।
(A) मैसूर
(B) शिमला
(C) कश्मीर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[ 3 ] जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
(A) 13 अप्रैल 1919
(B) 14 अप्रैल 1919
(C) 15 अप्रैल 1919
(D) 16 अप्रैल 1919
Answer ⇒ A |
[ 4 ] सविनय अवज्ञा आंदोलन किस यात्रा से शुरू हुआ?
(A) 1920, भुज
(B) 1930, अहमदाबाद
(C) 1930, दांडी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 5 ] गाँधी जी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की?
(A) 1895
(B) 1900
(C) 1915
(D) 1916
Answer ⇒ C |
[ 6 ] ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की?
(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानंद सरस्वती
(C) विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस
Answer ⇒ A |
[ 7 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
(A) 1885
(B) 1890
(C) 1895
(D) 1900
Answer ⇒ A |
[ 8 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने का थी?
(A) ए०ओ० ह्यूम
(B) लिटन
(C) रिपन
(D) गोलवरकर
Answer ⇒ A |
[ 9 ] भारतीय राष्ट्रवाद के उदय का सबसे प्रमुख कारण क्या था?
(A) अंगरेजी शासन के विरुद्ध असंतोष
(B) साहित्य एवं समाचारपत्रों का प्रकाशन
(C) भारत का राजनीतिक एकीकरण
(D) भारत का प्रशासनिक एकीकरण
Answer ⇒ A |
क्लास 10th भारत में राष्ट्रवाद ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024
[ 10 ] स्वराज पार्टी के अध्यक्ष कौन थे?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) चितरंजन दास
(D) एनीबेसेंट
Answer ⇒ C |
[ 11 ] कामनबील तथा न्यू इंडिया का प्रकाशन किसन किया?
(A) एनीबेसेंट
(B) बल्लभ भाई पटेल
(C) महात्मा गाँधी
(D) बाल गंगाधर तिलक
Answer ⇒ A |
[ 12 ] जालियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए सरकार ने किस समिति का गठन किया था?
(A) हंटर समिति
(B) डायर समिति
(C) मांटेग्यू समिति
(D) चेम्सफोर्ड समिति
Answer ⇒ A |
[ 13 ] 1915 में काबुल में भारत की अस्थायी सरकार का अध्यक्ष किसे बनाया गया था?
(A) बरकतुल्ला को
(B) महेन्द्र प्रताप को
(C) लाला हरदयाल को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[ 14 ] बंगाल विभाजन के परिणामस्वरूप किस आंदोलन की शुरूआत हुई?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) स्वदेशी आंदोलन
(C) खिलाफत आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
Answer ⇒ B |
[ 15 ] बंबई में कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना कब हुई?
(A) 1933
(B) 1934
(C) 1935
(D) 1926
Answer ⇒ B |
[ 16 ] किसने 1920 ई० में ताशकंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की?
(A) लाला लाजपत राय
(B) एम० एन० जोशी
(C) सत्यभक्त
(D) एम० एन० राय
Answer ⇒ D |
[ 17 ] 1932 में पूना समझौता किनके बीच हुआ?
(A) गाँधी और अंबेदकर में
(B) गाँधी और जिन्ना में
(C) परिवर्तनवादी और अपरिवर्तनवादी में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[ 18 ] किस अधिनियम के द्वारा मुसलमानों को पृथक प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया?
(A) 1909
(B) 1919
(C) 1926
(D) 1935
Answer ⇒ A |
[ 19 ] ‘ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन’ कांग्रेस (AITUC) की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1925
(B) 1920
(C) 1930
(D) 1922
Answer ⇒ B |
Samajik vigyan class 10 important question
[ 20 ] बिहार समाजवादी दल की स्थापना किसने की थी?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) श्रीकृष्ण सिंह
(D) विनोबा भावे
Answer ⇒ A |
[ 21 ] 1905 ई० में बंगाल विभाजन किसके समय में हुआ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड डलहौजी
Answer ⇒ A |
[ 22 ] इनमें से किसे बादशाह खान या सीमांत गाँधी कहा जाता है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) आगा खान
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान
(D) सैयद अहमद
Answer ⇒ C |
[ 23 ] लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ?
(A) 1916
(B) 1918
(C) 1920
(D) 1922
Answer ⇒ A |
[ 24 ] तुर्की में खलीफा का पद किस वर्ष समाप्त किया गया ?
(A) 1920
(B) 1922
(C) 1924
(D) 1930
Answer ⇒ C |
[ 25 ] काँग्रेस ने किस तिथि को पूर्ण स्वतंत्रता दिवस मनाया ?
(A) 31 दिसंबर, 1929 को
(B) 26 जनवरी, 1930 को
(C) 12 मार्च, 1930 को
(D) मार्च, 1932 को
Answer ⇒ B |
[ 26 ] ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1927
(B) 1928
(C) 1926
(D) 1929
Answer ⇒ B |
[ 27 ] ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ का गठन 1936 ई० में कहाँ हुआ था?
(A) बंबई
(B) इलाहाबाद
(C) पटना
(D) लखनऊ
Answer ⇒ D |
[ 28 ] ऑल इंडिया मुलिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1885
(B) 1905
(C) 1906
(D) 1911
Answer ⇒ C |
[ 29 ] हिन्दू महासभा की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई?
(A) 1875, दयानंद सरस्वती
(B) 1915, मदन मोहन मालवीय
(C) 1923, लाला लालचंद
(D) 1925, के०बी० हेडगेबार
Answer ⇒ B |
Class 10th history objective question in hindi
[ 30 ] गाँधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि किसने दी थी?
(A) मोती लाल नेहरू
(B) लाला लाजपत राय
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Answer ⇒ C |
[ 31 ] ‘गिरमिटिया मजदूर’ बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे?
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) उत्तरी क्षेत्र
(C) दक्षिणी क्षेत्र
(D) पश्चिम क्षेत्र
Answer ⇒ D |
[ 32 ] नेहरू रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत किया गया?
(A) 1927 में
(B) 1928 में
(C) 1929 में
(D) 1931 में
Answer ⇒ C |
[ 33 ] गाँधीजी ने सर्वप्रथम किस अंग्रेजी नीति का विरोध किया?
(A) नस्लवाद
(B) राजस्व
(C) प्रेस
(D)
Answer ⇒ A |
[ 34 ] चौरी चौरा वर्तमान भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) बिहार में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) आंध्र प्रदेश में
Answer ⇒ C |
[ 35 ] महात्मा गाँधी ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?
(A) केसरी
(B) मराठी
(C) यंग-इंडिया
(D) बंगाली
Answer ⇒ C |
[ 36 ] गाँधीजी ने दांडी यात्रा किस तिथि को आरंभ की?
(A) 12 जनवरी, 1930 को
(B) 12 फरवरी, 1930 को
(C) 12 मार्च, 1930 को
(D) 12 अप्रैल, 1930 को
Answer ⇒ C |
[ 37 ] अली मुसालियार ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया था?
(A) रंपा विद्रोह
(B) खोंड विद्रोह
(C) संथाल विद्रोह
(D) मोपला विद्रोह
Answer ⇒ D |
[ 38 ] रम्पा विद्रोह कब हुआ?
(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1919
Answer ⇒ A |
[ 39 ] बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई?
(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चंपारण
Answer ⇒ A |
[ 40 ] राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की?
(A) गुरु गोलवलकर 1928
(B) के० बी० हेडगेवार 1925
(C) चितरंजन दास 1929
(D) लालचंद 1930
Answer ⇒ B |
[ 41 ] पूर्ण स्वराज्य की माँग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ?
(A) 1929, लाहौर
(B) 1931, कराँची
(C) 1933, कलकत्ता
(D) 1937, बेलगाँव
Answer ⇒ A |
Bihar board Class 10th All Subject Online Mock Test 2024
Matric Exam 2024 Question Answer
S.N | Class 10th Question 2024 |
1. | Social Science Class 10th |
2. | Science Class 10th |
3. | Hindi Class 10th |
4. | English Class 10th |
5. | Sanskrit Class 10th |
6. | Math Class 10th |