Sanskrit Objective Question

Class 10th Sanskrit ( मङ्गलम ) Objective Question 2024 || Matric Exam 2024

यहां पर इस पेज में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए कक्षा 10 संस्कृत का पहला चैप्टर ( Mangalam ) मंगलम ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है। यह प्रश्न उत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं दोस्तों अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है।

तथा दोस्तों अगर आप संस्कृत का मॉडल पेपर ( class 10th Sanskrit model paper PDF download 2024 ) को पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक भी नीचे दिया गया है और साथ में कक्षा 10 का सभी विषय का ऑनलाइन टेस्ट भी उपलब्ध करा दिया गया है। जिसे देकर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक से पास हो सकते हैं। इसलिए कक्षा 10 का सभी विषय का ऑनलाइन टेस्ट को जरूर दें।

Class 10th ( मंगलम ) Objective 2024

कक्षा 10 संस्कृत मंगलम ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024

[ 1 ] मंगलम् पाठ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) माघ
(B) कालिदास
(C) भासः
(D) वेदव्यास

 Answer ⇒ D

[ 2 ] उपनिषद् के रचनाकार कौन हैं ?

(A) कालिदास
(B) वाल्मीकि
(C) वेदव्यास
(D) तुलसीदास

 Answer ⇒ C

[ 3 ] उपनिषद् किसका अंतिम भाग है ?

(A) साहित्य
(B) संस्कृत
(C) वैदिक साहित्य
(D) गीता

 Answer ⇒ C

[ 4 ] ‘मंगलम्’ पाठ में किस प्रकार के मंत्र है ?

(A) पद्यात्मक
(B) गद्यात्मक
(C) संकलनात्मक
(D) नाट्यात्मक

 Answer ⇒ A

[ 5 ] उपनिषद् किसका सिद्धांत प्रकट करता है ?

(A) पुराण का
(B) दर्शन का
(C) ईश्वर का
(D) आत्मा का

 Answer ⇒ B

[ 6 ] किसे वश में नहीं किया जा सकता है ?

(A) आत्मा
(B) परमात्मा
(C) सिह्ं
(D) विधा

 Answer ⇒ A

[ 7 ] ‘मङ्गलम्’ पाठ कहाँ से संकलित है ?

(A) वेद से
(B) पुराण से
(C) उपनिषद् से
(D) वेदाङ्ग से

 Answer ⇒ C

[ 8 ] महान से भी महान क्या है।

(A) आत्मा
(B) देवता
(C) ऋषि
(D) दानव

 Answer ⇒ A

[ 9 ] सूक्ष्म से सूक्ष्म कौन है ?

(A) आत्मा
(B) गगन
(C) परमात्मा
(D) संसार

 Answer ⇒ A

[ 10 ] विद्वान शोक रहित होकर किसको देखता है ?

(A) आत्मा
(B) विद्या
(C) परमात्मा
(D) मानव

 Answer ⇒ C

class 10 sanskrit mangalam objective question 2024

[ 11 ] सत्य से किसका रास्ता प्रशस्त होता है ?

(A) घर का
(B) देवलोक
(C) विद्यालय
(D) युद्ध का

 Answer ⇒ B

[ 12 ] यह संपूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है ?

(A) आत्मा
(B) परमात्मा
(C) साहित्य
(D) इनमें नहीं

 Answer ⇒ B

[ 13 ] ‘वेदा हमेतं पुरुषं महान्तम् विद्यतेऽयनाय।’ मंत्र किस उपनिषद् से लिया गया है ?

(A) कठोपनिषद् से
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(C) मुण्डकोपनिषद् से
(D) ईशावास्योपनिषद् से

 Answer ⇒ B

[ 14 ] अणोरणीयान् महतो महिमानमात्मनः मन्त्र किस उपनिषद् से संगृहीत है ?

(A) मुण्डकोपनिषद् से
(B) कठोपनिषद् से
(C) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(D) ईशावास्योपनिषद् से

 Answer ⇒ B

[ 15 ] नदियाँ नाम और रूप को छोड़कर किस में मिलती हैं ?

(A) समुद्र में
(B) मानसरोवर में
(C) तालाब में
(D) झील में

 Answer ⇒ A

[ 16 ] किसकी विजय नहीं होती है ?

(A) सत्य की
(B) असत्य की
(C) धर्म की
(D) सत्य और असत्य दोनों का

 Answer ⇒ B

[ 17 ] किनकी महिमा का गायन हुआ है ?

(A) विद्वान
(B) आत्मा
(C) समुद्र
(D) परमात्मा

 Answer ⇒ D

[ 18 ] सबसे बड़ा खजाना क्या है ?

(A) धन
(B) विद्या
(C) स्वर्ण
(D) सत्य

 Answer ⇒ D

[ 19 ] ईश्वर क्या है ?

(A) धन
(B) सत्य
(C) समुद्र
(D) असत्य

 Answer ⇒ B

[ 20 ] ईशावास्योपनिषद् में किसके विषय में कहा गया

(A) आत्मा
(B) परमात्मा
(C) मानव
(D) सत्य

 Answer ⇒ D

Matric Board Exam 2024 Sanskrit ka question 2024

[ 21 ] कठोपनिषद् में किसके बारे में कहा गया है ?

(A) परमात्मा
(B) मोक्ष
(C) माया मोह
(D) धन

 Answer ⇒ B

[ 22 ] ‘श्वेताश्रोपनिषद्’ में किसके बारे में कहा गया है ?

(A) परमात्मा
(B) आत्मा
(C) विद्वान्
(D) नदियाँ

 Answer ⇒ A

[ 23 ] किसके प्रभाव से विद्वान शोक रहित होते हैं ?

(A) धन
(B) मन
(C) इंद्रिय
(D) जन

 Answer ⇒ C

[ 24 ] ‘सत्यमार्ग’ से विद्वान कहाँ जाते हैं ?

(A) देवलोक
(B) यमलोक
(C) परलोक
(D) पाताललोक

 Answer ⇒ A

[ 25 ] कौन अपने नाम और रूप को छोड़कर समुद्र में मिल जाता है ?

(A) समुद्र
(B) झरना
(C) नदियाँ
(D) मार्ग

 Answer ⇒ C

[ 26 ] साधक किसको पार करते हैं ?

(A) मृत्यु को
(B) अमरता को
(C) सत्य को
(D) जीवन को

 Answer ⇒ A

[ 27 ] सत्य धर्म के लिए किसको हटा दें ?

(A) आवरण को
(B) असत्य को
(C) सत्य को
(D) हिरण्यमयेन पात्र को

 Answer ⇒ D

[ 28 ] सत्य का मुख किस पात्र से ढका है ?

(A) स्वर्ण
(B) शस्त्र
(C) शास्त्र
(D) विद्या

 Answer ⇒ A

[ 29 ] नदियाँ क्या छोड़कर समुद्र में मिल जाती है ?

(A) स्वरूप
(B) नाम
(C) काम
(D) जल

 Answer ⇒ B

[ 30 ] प्राणियों के हृदयरूपी गुफा में कौन बंद है ?

(A) देवः
(B) राक्षसम्
(C) आत्मा
(D) शरीरम्

 Answer ⇒ C

Class 10th Sanskrit ( मङ्गलम ) Objective Question 2024

[ 31 ] नदियाँ कहाँ जाकर मिलती है ?

(A) सरोवर में
(B) समुद्र में
(C) तालाब में
(D) नगर में

 Answer ⇒ B

[ 32 ] किसकी जय होती है ?

(A) क्रोध
(B) मोह
(C) असत्य
(D) सत्य

 Answer ⇒ D

[ 33 ] किसका मुख सोने के पात्र से बंद है ?

(A) सत्य का
(B) असत्य का
(C) दर्शन का
(D) मानव का

 Answer ⇒ A

[ 34 ] ब्राह्मण का मुख किससे ढका है ?

(A) रुपया से
(B) लोहा से
(C) सोने से
(D) मिट्टी से

 Answer ⇒ C

[ 35 ] विद्वान अपना नाम छोड़कर किसमें मिल जाता है।

(A) आत्मा
(B) जल
(C) परमात्मा
(D) हवा में

 Answer ⇒ C

[ 36 ] ऋषिलोग देवलोक की प्राप्ति के लिए किस मार्ग को अपनाते हैं ?

(A) जलमार्ग
(B) सत्यमार्ग
(C) वायुमार्ग
(D) असत्यमार्ग

 Answer ⇒ B

[ 37 ] हिरण्ययेन पात्रेण सत्यधर्माय दृष्टये। किस उपनिषद् का मंत्र है ?

(A) कठोपनिषद्
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) ईशावास्योपनिषद्
(D) गीता

 Answer ⇒ C

[ 38 ] उपनिषद् के अंतिम भाग में किसका सिद्धांत है ?

(A) दर्शनशास्त्र
(B) पुराण
(C) गीता
(D) अर्थशास्त्र

 Answer ⇒ A

[ 39 ] ‘आदित्य’ का पर्यायवाची क्या है?

(A) चन्द्र
(B) सरोवर
(C) सूर्य
(D) ईश्वर

 Answer ⇒ C

Matric Exam 2024 All Subject V.V.I Model Paper pdf Download

 1 SOCIAL SCIENCE Model Paper PDF
 2 SCIENCE ( विज्ञान ) Model Paper PDF
 3 HINDI ( हिंदी ) Model Paper PDF
 4 ENGLISH ( इंग्लिश ) Model Paper PDF
 5 SANSKRIT ( संस्कृत ) Model Paper PDF
 6 MATH ( गणित ) Model Paper PDF

Matric Exam 2024 Question Answer

 S.N  Matric Exam 2022 Bihar Board 
1. class 10th objective bihar board
2. क्लास 10th सामाजिक विज्ञान
3. क्लास 10th विज्ञान
4. क्लास 10th हिंदी
5. क्लास 10th संस्कृत
6. क्लास 10th गणित
7. क्लास 10th इंग्लिश

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button