अर्धनारीश्वर Class 12th Hindi Objective Question and answer 2022 Inter Exam – 2022

Friends, if you are preparing for class 12th,अर्धनारीश्वर Class 12th Hindi ( 100 Marks )  Objective Question and answer 2022 then in this post objective question of class 12 Hindi ( Hindi ) (prose section) has been given Hindi Chapter – 4 Ardhanarishvar objective question of class 12 has been given, which you can read for Inter Board Exam 2022. Friends can improve the preparation, all these questions have been asked in the exam, so definitely watch from beginning to end.


Bihar Board 12th ka Hindi objective question 2022

Q1. किसने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में नारीत्व की साधना की थी ?

(A) गाँधी जी ने
(B) रवीन्द्रनाथ ने
(C) दिनकर जी ने
(D) उदयप्रकाश ने

(A) गाँधी जी ने


Q2. अर्द्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप है ?

(A) यथार्थ
(B) कल्पित
(C) आदर्श
(D) वास्तविक

(B) कल्पित


Q3. प्रेमचन्द के अनुसार नारी जब पुरुष के गुण सीखती है तब वह क्या  हो जाती है ?

(A) आकर्षक
(B) साहसी
(C) कोमल
(D) राक्षसी

(D) राक्षसी


Q4. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की नहीं है ?

(A) उर्वशी
(B) रश्मिरथी
(C) जूठन
(D) कुरुक्षेत्र

(C) जूठन


Ardhanarishvar Bihar Board Hindi Class 12 Objective Question 2022

Q5. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की है ?

(A) सदियों का संताप
(B) परशुराम की प्रतीक्षा
(C) दरियाई घोड़ा
(D) रसातल यात्रा

(B) परशुराम की प्रतीक्षा


Q6. “दिनकर’ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ ?

(A) अर्धनारीश्वर
(B) उर्वशी
(C) हुँकार
(D) कुरुक्षेत्र

(B) उर्वशी


Q7. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है ?

(A) नील कुसुम
(B) कुरूक्षेत्र
(C) द्वंद्वगीत
(D) रश्मिरथी

(B) कुरूक्षेत्र


Q8. अर्धनारीश्वर, कल्पित रूप है –

(A) शिव और पार्वती का
(B) राम और सीता का
(C) राधा और कृष्णा का
(D) विष्णु और लक्ष्मी का

(A) शिव और पार्वती का


Q9. गांधारी थी ?

(A) दुर्योधन की माँ
(B) कृष्ण की माँ
(C) अर्जुन की माँ
(D) बलराम की मा

(A) दुर्योधन की माँ


12th class Hindi objective question answer 2022 PDF download

Q10. प्रेमचंद थे ?

(A) गीतकार
(B) कथाकार
(C) फिल्मकार
(D) संगीतकार

(B) कथाकार


Q11. “दिनकर’ का जन्म कब हुआ था ?

(A) 23 सितम्बर, 1908 को
(B) 22 दिसम्बर, 1912 को
(C) 28 सितम्बर, 1911 को
(D) 25 सितम्बर, 1913 को

(A) 23 सितम्बर, 1908 को


Q12. ‘दिनकर’ किस युग के कवि है ?

(A) भारतेंदु युग
(B) छायावादी युग
(C) छायावादोत्तर युग
(D) नव्यकाव्यांदोलन युग

(C) छायावादोत्तर युग


Q13. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है ?

(A) गुलाब दास
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर


Q14. कौन-सी कृति रामधारी सिंह “दिनकर’ की लिखी हुई है ?

(A) शुद्ध कविता की खोज
(B) पुनर्नवा
(C) स्मृति की रेखाएँ
(D) कविता के नए प्रतिमान

(A) शुद्ध कविता की खोज


Bihar Board Class 12th Intermediate Hindi 100 Marks & 50 Marks Objective Questions

Q15. ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है  ?

(A) नामवर सिंह
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामचन्द्र शुक्ल

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’


Q16. रामधारी सिंह “दिनकर’ की रचना कौन-सी है ?

(A) उसने कहा था
(B) जूठन
(C) तिरिछ
(D) अर्धनारीश्वर

(D) अर्धनारीश्वर


Q17. दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था ?

(A) समस्तीपुर
(B) बेगूसराय
(C) पटना
(D) भोजपुर

(B) बेगूसराय


Q18. अर्धनारीश्वर में किस गुण का समन्वय है ? .

(A) नारी के
(B) पुरुष के
(C) नारी और पुरुष दोनों के
(D) इनमें कोई नहीं

(C) नारी और पुरुष दोनों के


Q19. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक कौन-सी है ?

(A) कुरुक्षेत्र
(B) हुंकार
(C) रसवंती
(D) प्रणभंग

(D) प्रणभंग


Bihar Board Hindi Class 12 Ardhanarishvar Objective Question

Q20. दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई ?

(A) छात्र सहोदर
(B) छात्र पत्रिका
(C) छात्र मित्र
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) छात्र सहोदर


Q21. दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई ?

(A) 1920 में
(B) 1925 में
(C) 1930 में
(D) 1935 में

(B) 1925 में


Q22. दिनकर जी के अनुसार यदि पति विचार है तो पत्नी क्या है ?

(A) बुद्धि
(B) समझ
(C) भावना
(D) इनमें कोई नहीं

(C) भावना


Q23. बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन-सा अधिकार दिया ?

(A) संन्यास लेने का।
(B) भिक्षुणी होने का
(C) पति के त्याग का
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) भिक्षुणी होने का


Q24. “पुरूष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है। किन्तु नारी जब नर के गुण सीखती है तब वह राक्षस हो जाती है।” यह किसका कथन है ?

(A). दिनकर जी का
(B) रवीन्द्रनाथ का
(C) प्रेमचन्द का
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) प्रेमचन्द का


 

अर्धनारीश्वर Class 12th Hindi Objective Question and answer 2022 Inter Exam – 2022

Q25. ‘अर्धनारीश्वर’ का किस विद्या से संबंध है ?

(A) निबंध
(B) कहानी
(C) एकांकी
(D) व्यंग्य

(C) एकांकी


bihar board 12th English100 Marks question paper 2022 pdf download

  1. Class 12 Indian civilization and culture objective question answer 2022 | Inter Exam – 2022
  2. 12th Class English Bharat is My home Objective Question PDF in Hindi 2022
  3. A Pinch of Snuff Objective Question Paper Class 12th | Inter Exam – 2022
  4. English Class 12 I have a dream objective Question 2022 | Inter Exam – 2022
  5. Class 12th English ( ideas that have helped mankind ) objective 2022 PDF
  6. Bihar board English objective question 2022 PDF Class 12th ( India through a traveller’s eye )
  7. class 12th English 100 marks objective questionThe Earth 
  8. The Earth class 12th English objective question 2022 PDF in Englis
  9. tion 2022 PDF in Englishh
  10. The Artist class 12th English objective question 2022 Bihar Board
  11.  class 12th English objective question 2022 Bihar Board