यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रसायन विज्ञान का Polytechnic Chemistry ( अम्ल क्षारक तथा लवण ) Ka Objective Question 2023 दिया गया है जो भी विद्यार्थी इस बार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किए हैं उनके लिए यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यही सभी प्रश्न आपके पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 में पूछे जाएंगे इसलिए इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें
( अम्ल क्षारक तथा लवण ) Objective Question |
BCECE Polytechnic Chemistry ( अम्ल क्षारक तथा लवण ) Objective Question Paper 2023
Q1. FeCl3 का जलीय विलयन होता है।
[ A ] अम्लीय
[ B ] क्षारकीय
[ C ] अम्लीय तथा क्षारकीय दोनों
[ D ] उदासीन
[ A ] अम्लीय
Q2. 0.0001 M HCl विलयन का pH मान है।
[ A ] 3
[ B ] 4
[ C ] 5
[ D ] 6
[ B ] 4
Q3. 0.0001 M NaOH विलयन का pH मान है।
[ A ] 3
[ B ] 4
[ C ] 10
[ D ] 11
[ C ] 10
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल तथा क्षार दोनों की तरह व्यवहार करता है ?
[ A ] HCI
[ B ] H2SO4
[ C ] H2O
[ D ] NH3
[ C ]
Q5. NaOH एक प्रबल क्षार है क्योंकि
[ A ] यह बहुत आयनीकृत होता है
[ B ] यह पानी में अधिक घुलनशील है
[ C ] यह प्रबल अम्लों को उदासीन करता है
[ D ] इसमें OH– आयन होते हैं
[ A ] यह बहुत आयनीकृत होता है
Q6.
[ A ] NH3
[ B ] NH2OH
[ C ] NH4+
[ D ] N2H4
[ A ]
Q7. HBr का संयुग्मी क्षार है
[ A ] H3PO4
[ B ] H+
[ C ] Br–
[ D ] Br+
[ C ]
Q8. H2PO4– का संयुग्मी अम्ल है
[ A ]
Q9. एक बहुक्षारकीय अम्ल किसी क्षार द्वारा आंशिक रूप से उदासीन होता है तो इसे कहते हैं
[ A ] अम्लीय लवण
[ B ] क्षारीय लवण
[ C ] मिश्रित लवण
[ D ] उदासीन लवण
[ A ] अम्लीय लवण
Q10. मिश्रित लवण बनता है
[ A ] एक अम्ल व दो क्षारकों की क्रिया द्वारा
[ B ] एक अम्ल व एक क्षार की क्रिया द्वारा
[ C ] [ A ] तथा [ B ] दोनों
[ D ] उपरोक्त में से कोई नहीं
[ A ] एक अम्ल व दो क्षारकों की क्रिया द्वारा
Bihar polytechnic entrance exam 2023 chemistry ka question
Q11. ब्रॉन्स्टेड लॉरी संकल्पना के अनुसार, एक क्षार वह पदार्थ है जो क्रिया करता है
[ A ] एक प्रोटॉन दाता की तरह
[ B ] एक प्रोटॉन ग्राही की तरह
[ C ] एक इलेक्ट्रॉन दाता की तरह
[ D ] एक इलेक्ट्रॉन ग्राही की तरह
[ B ] एक प्रोटॉन ग्राही की तरह
Q12. Na3PO4 लवण है
[ A ] सामान्य लवण
[ B ] अम्लीय लवण
[ C ] क्षारीय लवण
[ D ] मिश्रत लवण
[ A ] सामान्य लवण
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल तथा क्षार दोनों की तरह कार्य करता
[ A ] SO42-
[ B ] HSO4–
[ C ] H2SO4
[ D ] SO2
(b)
Q14. NH4⊕ संयुग्मी क्षार है
[ A ] NH3
[ B ] NH2⊕
[ C ] NH2OH
[ D ] N2H4
[ A ]
Q15. HNO3 का संयुग्मी क्षार है
[ A ] HNO2
[ B ] NO3⊕
[ C ] NO2
[ D ] N2O
(b)
Q16. HCl के 10-8 मोलर विलयन का pH होगा
[ A ] 8
[ B ] –8
[ C ] 7 और 8 के मध्य
[ D ] 6 तथा 7 के मध्य
[ D ] 6 तथा 7 के मध्य
Q17. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्रॉन्स्टेड अम्ल तथा क्षार दोनों के रूप में व्यवहार करता है ?
[ A ] NH3
[ B ] SO42-
[ C ] HSO4–
[ D ] Na+
[ C ]
Q18. [Ag(NH3)2]CI है
[ A ] सामान्य लवण
[ B ] मिश्रित लवण
[ C ] संकर लवण
[ D ] इनमें से कोई नहीं
[ C ] संकर लवण
Q19. मोर लवण है
[ A ] साधारण लवण
[ B ] द्विक लवण
[ C ] मिश्रित लवण
[ D ] क्षारीय लवण
[ B ] द्विक लवण
Q20. फिटकरी का सूत्र है
[ A ] FeSO4·2H2O
[ B ] K2SO4·AI2(SO4)3·24H2O
[ C ] K2SO4·AI2O3
[ D ] K2SO4·AI2(SO4)3·16H2O
[ B ]
Bihar polytechnic Rasayan Vigyan objective question 2023
Q21. फीनॉलफ्थैलीन गुलाबी रंग देता है
[ A ] अम्ल के साथ
[ B ] क्षार के साथ
[ C ] दोनों के साथ
[ D ] किसी के साथ नहीं
[ B ] क्षार के साथ
Q22. फीनॉलफ्थैलीन है एक
[ A ] दुर्बल अम्ल
[ B ] दुर्बल क्षारक
[ C ] प्रबल अम्ल
[ D ] प्रबल क्षारक
[ A ] दुर्बल अम्ल
Q23. pH पैमाना विकसित किया था
[ A ] लुईस ने
[ B ] ब्रॉन्स्टेड ने
[ C ] आरहेनियस ने
[ D ] सॉरेन्सन ने
[ D ] सॉरेन्सन ने
Q24. NH4CI का pH मान होगा
[ A ] >7
[ B ] <7
[ C ] = 7
[ D ] ज्ञात नहीं किया जा सकता
[ B ]
Q25. CH3COOH का संयुग्मी क्षार है
[ A ] CH3COO–
[ B ] H3O+
[ C ] CH3COOH2⊕
[ D ] H−
[ A ]
Q26. सूचक वे पदार्थ हैं जो
[ A ] अम्ल के साथ रंग देते हैं
[ B ] क्षारक के साथ रंग देते हैं
[ C ] अम्ल तथा क्षारक दोनों के साथ रंग देते हैं
[ D ] अम्ल तथा क्षार के साथ भिन्न-भिन्न रंग देते हैं
[ D ] अम्ल तथा क्षार के साथ भिन्न-भिन्न रंग देते हैं
Q27. निम्नलिखित में त्रिभास्मिक अम्ल है
[ A ] H3PO3
[ B ] H3PO4
[ C ] HPO2
[ D ] NH3
[ B ]
Q28. अम्ल एक यौगिक है जो
[ A ] इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है
[ B ] प्रोटॉन देता है
[ C ] इलेक्ट्रॉन से संयोग करता है
[ D ] उपरोक्त में से कोई नहीं
[ B ] प्रोटॉन देता है
Q29. अभिक्रिया H2O + HCl → H3O+ + CI– में H2O का व्यवहार होता है
[ A ] अम्ल जैसा
[ B ] क्षार जैसा
[ C ] लवण जैसा
[ D ] इनमें से कोई नहीं
[ A ] अम्ल जैसा
Q30. NaCl का pH मान है।
[ A ] 7
[ B ] 8
[ C ] 9
[ D ] 1
[ C ] 9
Polytechnic chemistry ka question answer pdf download 2023
Q31. निम्नलिखित में से सबसे दुर्बल अम्ल है
HCl, CH3COOH, HNO3, H2SO4
[ A ] HCI
[ B ] H2SO4
[ C ] CH3COOH
[ D ] HNO3
[ D ]
Q32. ऐलुमिनियम का ऑक्साइड होता है।
[ A ] क्षारीय
[ B ] अम्लीय
[ C ] उदासीन
[ D ] उभयधर्मी
[ C ] उदासीन
Q33. एक विलयन के हाइड्रॉक्साइड आयन की सान्द्रता 1 × 10-9 मोल/लीटर है। विलयन का pH मान होगा
[ A ] 9
[ B ] 7
[ C ] 5
[ D ] 4
(b) ऋणात्मक उत्प्रेरक
इसे भी जरूर पढ़ें :-
- Polytechnic Chemistry ( विज्ञान एवं रसायन ) Objective Question 2023
- Bihar Polytechnic Chemistry ( द्रव्य ) Objective Question 2023 | Polytechnic Entrance Exam – 2023
- Polytechnic Chemistry ( रासायनिक संयोग के नियम ) Objective Question 2023
- Bihar Polytechnic Chemistry ( परमाणु संरचना ) Objective Question 2023
- Chemistry ( रेडिओऐक्टिवता तथा नाभिकीय ऊर्जा ) Objective Question 2023 Bihar Polytechnic
- ( रसायन की भाषा ) Objective Question Paper 2023 Bihar Polytechnic
- Bihar Polytechnic Chemistry ( संयोजकता एवं रासायनिक आबंधन ) Objective Question 2023
- Bihar Polytechnic ( रासायनिक अभिक्रिया ) Objective Question Paper 2023