Bihar Board Class 10 Social Science ( व्यापार एवं भूमंडलीकरण ) Objective Question Paper 2024

[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2023 ] :- मेरे प्रिय छात्र छात्राएं यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का सामाजिक विज्ञान का सातवां चैप्टर व्यापार एवं भूमंडलीकरण का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया हुआ है Class 10 Social Science ( व्यापार एवं भूमंडलीकरण ) Objective Question  जोकि बिहार बोर्ड कक्षा 10 में परीक्षा 2024 में पूछे जाने की संभावना है अगर आप इन सभी प्रश्नों को याद कर लेते हैं तो आपका सामाजिक विज्ञान के इतिहास में अच्छा नंबर आएगा इसलिए आप इन सभी प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें  Bihar Board Vyapar avm bhumandalikaran objective question Bihar Board Class 10


Class 10 social science important question answer in hindi

[ 1 ] W.T.O (विश्व व्यापार संगठन) की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) 1995
(B) 1994
(C) 1996
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer :-  A

[ 2 ] दक्षेस की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1964
(B) 1967
(C) 1971
(D) 1985

 Answer :-  D

[ 3 ] आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होनेवाली सबसे बड़ी क्रांति कौन-सी थी?

(A) वाणिज्यिक क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) साम्यवादी क्रांति
(D) भौगोलिक खोज

 Answer :-  B

[ 4 ] होसे मेला का आयोजन कहाँ किया जाता था?

(A) गुयाना में
(B) मॉरीशस में
(C) त्रिनिनाद में
(D) सूरीनाम में

 Answer :-  C

[ 5 ] ब्रेटन बुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ?

(A) 1947
(B) 1948
(C) 1944
(D) 1952

 Answer :-  C

[ 6 ] अमेरिका के किस क्षेत्र को सोने का शहर कहा जाता था?

(A) न्यूयार्क
(B) न्यूजर्सी
(C) एल डोराडो
(D) वाल्टीमोर

 Answer :-  C

[ 7 ] 1923 में विश्व को पूँजी देने वाला दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदाता देश कौन था?

(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) इंगलैंड

 Answer :-  B

[ 8 ] ईस्ट इंडिया कंपनी अफीम किस देश में भेजती थी?

(A) अफगानिस्तान
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) चीन

 Answer :-  D

[ 9 ] आर्थिक संकट (मंदी) के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन प्रणाली का उदय हुआ?

(A) साम्यवादी शासन प्रणाली
(B) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
(C) फासीवादी नाजीवादी शासन
(D) पूँजीवादी शासन प्रणाली

 Answer :-  C

Class 10th Vyapar avm bhumandalikaran ka objective question

[ 10 ] कॉर्न लॉ किस देश में पारित किया गया था?

(A) फ्रांस में
(B) जर्मनी में
(C) रूस में
(D) ब्रिटेन में

 Answer :-  D

[ 11 ] ‘आलू अकाल’ किस देश में हुआ था?

(A) इंगलैंड में
(B) आयरलैंड में
(C) स्पेन में
(D) अमेरिका में

 Answer :-  B

[ 12 ] पास्ता सिसली (इटली) में किसके द्वारा ले जाया गया?

(A) चीनियों द्वारा
(B) अरबों द्वारा
(C) भारतीयों द्वारा
(D) पुर्तगालियों द्वारा

 Answer :-  B

[ 13 ] अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक विनिमय का प्रवाह किस पर आधृत नहीं है?

(A) व्यापार
(B) श्रम
(C) पूँजी
(D) उद्योग

 Answer :-  D

[ 14 ] भूमंडलीकरण शब्द का ईजाद किसने किया?

(A) कीन्स ने
(B) ब्रियाँ ने
(C) फ्रेडरिक विलियम ने
(D) जॉन विलियम्सन ने

 Answer :-  D

[ 15 ] भारत में आर्थिक मंदी का सबसे बुरा प्रभाव किस पर पड़ा?

(A) मध्यम वर्ग
(B) जमींदारों पर
(C) किसानों पर
(D) व्यापारियों पर

 Answer :-  C

[ 16 ] गुलामी प्रथा का प्रचलन किस देश में था?

(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस

 Answer :-  C

[ 17 ] चटनी म्यूजिक किस देश में मशहूर था?

(A) मॉरिशश में
(B) चीन में
(C) मियाद और गुयाना में
(D) श्रीलंका में

 Answer :-  C

[ 18 ] पेरिस शांति समझौता कब हुआ था?

(A) 1918 में
(B) 1919 में
(C) 1920 में
(D) 1921 में

 Answer :-  B

[ 19 ] 10 जी-8 की स्थापना कब हई थी?

(A) 1975 में
(B) 1977 में
(C) 1978 में
(D) 1979 में

 Answer :-  A

Class 10th व्यापार एवं भूमंडलीकरण Objective Question Paper 

[ 20 ] भारत में अकाल कब पड़े थे?

(A) 1850 से 1920
(B) 1860 से 1920
(C) 1870 से 1920
(D) 1870 से 1930

 Answer :-  A

[ 21 ] भुमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हई?

(A) 1990 के दशक में
(B) 1970 के दशक में
(C) 1960 के दशक में
(D) 1980 के दशक में

 Answer :-  A

[ 22 ] विश्व बाजार के स्वरूप का आधार क्या था?

(A) रेशम उद्योग
(B) लोहा उद्योग
(C) कोयला उद्योग
(D) वस्त्र उद्योग

 Answer :-  D

[ 23 ] विश्व बाजार का विस्तार आधुनिक काल में किस समय से आरंभ हुआ?

(A) 15वीं शताब्दी
(B) 18वीं शताब्दी
(C) 19वीं शताब्दी
(D) 20वीं शताब्दी

 Answer :-  B

[ 24 ] विश्व बाजार के रूप में पहला कौन-सा नगर उभरकर सामने आया?

(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) अलेक्जेंड्रिया
(D) दिलमुन

 Answer :-  C

[ 25 ] वह देश जिसपर आर्थिक मंदी का प्रभाव बिलकुल नहीं पड़ा था?

(A) इंगलैंड
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) रूस

 Answer :-  D

[ 26 ] अमेरिका के किस राष्ट्रपति ने न्यू डील (नवीन आर्थिक नीतियों) को लागू किया?

(A) निक्सन
(B) जार्ज वाशिंगटन
(C) फेंक्लीन डी रूजवेल्ट
(D) जार्ज बुश

 Answer :-  C

[ 27 ] आर्थिक महामंदी का विश्व अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा?

(A) उत्पादन में तेजी
(B) उपभोक्ता वस्तुओं की माँग में तेजी
(C) अकाल
(D) बेरोजगारी

 Answer :-  D

[ 28 ] बाजार का स्वरूप विश्वव्यापी किस क्रांति के बाद हुआ?

(A) औद्योगिक क्रांति
(B) अमेरिकी क्रांति
(C) फ्रांसीसी क्रांति
(D) चीनी क्रांति

 Answer :-  A

[ 29 ] अलेक्जेंड्रिया किस सागर के मुहाने पर बसा हुआ था?

(A) काला सागर
(B) लाल सागर
(C) अरब सागर
(D) भूमध्यसागर

 Answer :-  B

[ 30 ] ओटावा सम्मेलन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1929 में
(B) 1930 में
(C) 1932 में
(D) 1935 में

 Answer :-  C

Bihar Board Class 10 itihash objective question 

[ 31 ] संयुक्त राष्ट्र मौद्रिक एवं वित्तीय सम्मेलन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1932 में
(B) 1933 में
(C) 1943 में
(D) 1944 में

 Answer :-  D

[ 32 ] बृहत् उत्पादन व्यवस्था किस देश में आरंभ की गई?

(A) ब्रिटेन में
(B) रूस में
(C) अमेरिका में
(D) जर्मनी में

 Answer :-  C

[ 33 ] प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था?

(A) सूती मार्ग
(B) रेशम मार्ग
(C) उत्तरा पथ
(D) दक्षिण पथ

 Answer :-  B

[ 34 ] सिकंदर कहाँ का निवासी था?

(A) रोम
(B) चीन
(C) यूनान
(D) मिस्र

 Answer :-  C

[ 35 ] प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद किसके द्वारा यूरोप की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया?

(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस

 Answer :-  C

[ 36 ] कच्चा कपास का निर्यात 1800 से 1872 के बीच 5 प्रतिशत से बढ़कर कितना प्रतिशत हो गया था?

(A) 40 प्रतिशत
(B) 35 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 45 प्रतिशत

 Answer :-  B

[ 37 ] 1820 से 1914 के बीच विश्व व्यापार में कितना गुना की वृद्धि हो चुकी थी?

(A) 15 से 20 गुना
(B) 25 से 40 गुना
(C) 20 से 40 गुना
(D) 30 से 50 गुना

 Answer :-  B

[ 38 ] अमेरिकी मुद्रा का नाम क्या है?

(A) पौंड
(B) डॉलर
(C) मार्क
(D) रूबल

 Answer :-  B

[ 39 ] भारत में केनाल कॉलनी किस प्रांत में बनाई गई?

(A) पंजाब में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) राजस्थान में

 Answer :-  A

[ 40 ] इंग्लैंड कपास का आयात मुख्य रूप से कहाँ से करता था?

(A) भारत से
(B) चीन से
(C) फ्रांस से
(D) स्पेन से

 Answer :-  A

[ 41 ] भारत के किस प्रदेश से अधिकांश गिरमिटिया श्रमिक बाहर ले जाए गए?

(A) राजस्थान से
(B) केरल से
(C) पंजाब से
(D) उत्तर प्रदेश से

 Answer :-  B

[ 42 ] धन निष्कासन के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?

(A) फिरोजशाह मेहता ने
(B) बालगंगाधर तिलक ने
(C) दादाभाई नौरोजी ने
(D) महात्मा गाँधी ने

 Answer :-  C

Bihar board Class 10th All Subject Online Mock Test 2023

 1 SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) Online Test
 2 SCIENCE ( विज्ञान ) Online Test
 3 HINDI ( हिंदी ) Online Test 
 4 ENGLISH ( इंग्लिश ) Online Test
 5 SANSKRIT ( संस्कृत ) Online Test
 6 MATH ( गणित ) Online Test

Matric Exam 2023 Question Answer

 S.N  Class 10th Question 2023
1. Social Science Class 10th
2. Science Class 10th
3. Hindi Class 10th
4. English Class 10th
5. Sanskrit Class 10th
6. Math Class 10th