Matric Board Exam 2024 Social Science ( प्रेस -संस्कृति एवं राष्ट्रवाद ) Question Answer

Matric Board exam 2024 Social Science ( प्रेस -संस्कृति एवं राष्ट्रवाद ) Question Answer : अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर कक्षा 10 प्रेस -संस्कृति एवं राष्ट्रवाद क्वेश्चन आंसर  दिया गया है इसमें आपको बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रश्न मिलेंगे। इसे पढ़कर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकें तथा साथ में सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर 2024 भी नीचे दिया गया है। जिसे क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं।


Matric exam 2024 social science question answer

[ 1 ] गुटेनवर्ग का जन्म हुआ था-

(A) अमेरिका में
(B) जर्मनी में
(C) जापान में
(D) इंग्लैण्ड में

 Answer :-  B

[ 2 ] ‘हिन्दुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने आरम्भ किया?

(A) रामकृष्ण वर्मा
(B) श्री कृष्ण सिंह
(C) मजहरुल हक
(D) सच्चिदानंद सिन्हा’

 Answer :-  D

[ 3 ] कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?

(A) चीन
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) रोम

 Answer :-  A

[ 4 ] ‘हिंदुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने आरंभ किया?

(A) मजहरूल हक ने
(B) श्री कृष्ण सिंह ने
(C) सच्चिदानंद सिन्हा ने
(D) रामकृष्ण वर्मा ने

 Answer :-  C

[ 5 ] लाला हरदयाल ने किस समाचार पत्र का प्रकाशन किया?

(A) गदर का
(B) युगांतर का
(C) वंदे मातरम का
(D) हिंदू का

 Answer :-  A

[ 6 ] जेम्स ऑगस्टस हिक्की ने किसका प्रकाशन किया?

(A) बंगाल गजट का
(B) इंडिया गजट का
(C) बंबई गजट का
(D) मद्रास गजट का

 Answer :-  A

[ 7 ] ‘बांबे क्रॉनिकल’ का प्रकाशन किसने किया?

(A) एम०जी० राणाडे ने
(B) बाल गंगाधर तिलक ने
(C) गोपाल कृष्ण गोखले ने
(D) फिरोजशाह मेहता ने

 Answer :-  D

[ 8 ] भारतीय समाचार पत्रों के ‘मुक्तिदाता’ के रूप में कौन गवर्नर-जनरल विख्यात है?

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) वेलेस्ली
(C) चार्ल्स मेटकॉफ
(D) लिटन

 Answer :-  C

[ 9 ] किस देश में सरकारी नौकरियों की प्रतियोगिता परीक्षाओं में मुद्रित सामग्रियों की माँग बढ़ा दी?

(A) जापान में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) इंगलैंड में

 Answer :-  B

Matric Board exam 2024 Social Science ( प्रेस -संस्कृति एवं राष्ट्रवाद ) Question Answer

[ 10 ] स्वतंत्र भारत में समाचार पत्र अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?

(A) 1950 में
(B) 1951 में
(C) 1952 में
(D) 1953 में

 Answer :-  B

[ 11 ] इंगलैंड में मुद्रणकला को पहुँचाने वाला कौन था?

(A) हैमिल्टन
(B) कैक्सटन
(C) एडिसन
(D) स्मिथ

 Answer :-  B

[ 12 ] गुटेन्वर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की?

(A) कुरान
(B) गीता
(C) हदीस
(D) बाइबिल

 Answer :-  D

[ 13 ] 13वीं सदी में किसने ब्लाक प्रिंटिंग के नमूने यूरोप में पहुँचाए?

(A) मार्कोपोलो
(B) निकितिन
(C) इत्सिंग
(D) मेगास्थनिज

 Answer :-  A

[ 14 ] मार्टिन लूथर कौन थे?

(A) समाज सुधारक
(B) दार्शनिक
(C) राजनीतिज्ञ
(D) धर्म सुधारक

 Answer :-  D

[ 15 ] श्रीमती ऐनी बेसेंट ने होमरूल के पक्ष में लोकमत का गठन किस पत्रिका द्वारा किया?

(A) यंग इंडिया
(B) न्यू इंडिया
(C) वंदे मातरम
(D) स्वराज्य

 Answer :-  B

[ 16 ] विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहाँ हुई?

(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D)अमेरिका

 Answer :-  C

[ 17 ] बेलनाकार प्रेस का आविष्कार किसने किया ?

(A) गुटेनबर्ग ने
(B) ग्रिम बंधुओं ने
(C) रिचर्ड एम० हो ने
(D) कैक्सटन ने

 Answer :-  C

[ 18 ] जापान में छपाई की तकनीक किनके द्वारा लाई गई?

(A) मंगोल विजेताओं द्वारा
(B) यूरोपीय व्यापारियों द्वारा
(C) ईसाई धर्म प्रचारकों द्वारा
(D) चीनी बौद्ध भिक्षुओं द्वारा

 Answer :-  D

[ 19 ] रूसो कहाँ का दार्शनिक था?

(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) इंगलैंड

 Answer :-  A

Matric Board exam 2024 Social Science ( प्रेस -संस्कृति एवं राष्ट्रवाद ) Question Answer

[ 20 ] चीनी व्यक्ति पि-शेंग ने मिट्टी की मुद्रा कब बनाई?

(A) 1841
(B) 1041
(C) 1031
(D) 1240

 Answer :-  B

[ 21 ] न्यूज पेपर एक्ट कब पास किया गया?

(A) 1906
(B) 1905
(C) 1908
(D) 1909

 Answer :-  C

[ 22 ] सोमप्रकाश का प्रकाशन किसने किया?

(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) राममोहन राय
(C) सुरेन्द्रनाथ टैगोर
(D) महात्मा गाँधी

 Answer :-  A

[ 23 ] वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किस वर्ष पारित हुआ?

(A) 1878
(B) 1872
(C) 1876
(D) 1875

 Answer :-  A

[ 24 ] भारत में प्रथम समाचार-पत्र निकालने का श्रेय किसे जाता है?

(A) गंगाधर भट्टाचार्य
(B) चार्ल्स मेटकॉफ
(C) जे० ए० हिक्की
(D) राममोहन राय

 Answer :-  C

[ 25 ] एक पैसिया मैगजीन किस देश में प्रकाशित हुई?

(A) फ्रांस में
(B) जर्मनी में
(C) इंगलैंड में
(D) रूस में

 Answer :-  B

[ 26 ] अमृत बाजार पत्रिका का प्रकाशन किसने आरंभ किया?

(A) बालगंगाधर तिलक
(B) गंगाधर भट्टाचार्य
(C) मोतीलाल घोष
(D) राजा राम मोहन राय

 Answer :-  C

[ 27 ] ‘संवाद कौमुदी’ का प्रकाशन किसने किया ?

(A) राजा राम मोहन राय
(B) महात्मा गाँधी
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) लोकमान्य तिलक

 Answer :-  A

[ 28 ] अलहिलाल के संपादक कौन थे ?

(A) मोहम्मद अली
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) सर सैयद अहमद खान

 Answer :-  B

[ 29 ] ‘भारत मिल’ समाचार द्वारा भारत से हो रहे किस चीज के निर्यात का विरोध किया गया ?

(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) चीनी
(D) दाल

 Answer :-  B

press Sanskriti avm rashtravad objective question Class 10th

[ 30 ] महात्मा गाँधी ने किस समाचार पत्र के माध्यम से अपने विचारों का राष्ट्रवादी आंदोलन का प्रचार किया ?

(A) न्यू इंडिया
(B) हिन्दुस्तान टाइम्स
(C) यंग इंडिया
(D) वंदेमातरम

 Answer :-  C

[ 31 ] भारत में पहला छापाखाना किन लोगों ने लगाया ?

(A) पुर्तगालियों ने
(B) डचों ने
(C) फ्रांसीसियों ने
(D) अंग्रेजों ने

 Answer :-  A

[ 32 ] भारत में पहला छापाखाना कहाँ लगाया गया?

(A) बंबई में
(B) गोवा में
(C) कलकता में
(D) मद्रास में

 Answer :-  B

[ 33 ] भारतीयों द्वारा प्रकाशित प्रथम समाचार-पत्र था।

(A) बंगाल गजट
(B) पायोनियर
(C) अमृत बाजार पत्रिका
(D) सुलभ समाचार

 Answer :-  A

[ 34 ] तिलक ने ‘केसरी’ का प्रकाशन किस भाषा में किया?

(A) हिन्दी में
(B) अंग्रेजी में
(C) मराठी में
(D) कोंकणी में

 Answer :-  C

[ 35 ] आजादी के बाद समाचार पत्र आपत्तिजनक विषय अधिनिमय कब पारित हुआ?

(A) 1951
(B) 1953
(C) 1954
(D) 1956

 Answer :-  A

[ 36 ] वुड ब्लॉक छपाई की तकनीक सबसे पहले कहाँ विकसित की गई?

(A) मिस्र में
(B) भारत में
(C) जापान में
(D) चीन में

 Answer :-  D

[ 37 ] यूरोप में कागज बनाने का पहला कारखाना कहाँ खोला गया?

(A) इंगलैंड में
(B) रूस में
(C) जर्मनी में
(D) इटली में

 Answer :-  C

[ 38 ] पंचानवे स्थापनाएँ किसने लिखी?

(A) मार्टिन लूथर ने
(B) ज्विगली ने
(C) काल्विन ने
(D) इग्नैशियस लॉयोला ने

 Answer :-  A

[ 39 ] संवाद कौमुदी का प्रकाशन किस भाषा में हुआ?

(A) हिंदी में
(B) बंगला में
(C) अंगरेजी में
(D) गुजराती में

 Answer :-  B

Class 10th press Sanskriti avm rashtravad objective question 2024

[ 40 ] राजा राममोहन राय ने फारसी में किस पत्रिका का संपादन किया?

(A) रास्त गोफ्तार
(B) जामें जमशेद
(C) अखबारे सौदागर
(D) मिरातुल अखबार

 Answer :-  D

[ 41 ] देशी भाषा में प्रकाशित पहला समाचार था।

(A) हिन्दू पैट्रियट
(B) स्टेट्स मैन
(C) बंगाल गजट
(D) मद्रास मेल

 Answer :-  A

Bihar board Class 10th All Subject Online Mock Test 2024

 1 SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) Online Test
 2 SCIENCE ( विज्ञान ) Online Test
 3 HINDI ( हिंदी ) Online Test 
 4 ENGLISH ( इंग्लिश ) Online Test
 5 SANSKRIT ( संस्कृत ) Online Test
 6 MATH ( गणित ) Online Test

Matric Exam 2024 Question Answer


 S.N  Class 10th Question 2024
1. Social Science Class 10th
2. Science Class 10th
3. Hindi Class 10th
4. English Class 10th
5. Sanskrit Class 10th
6. Math Class 10th