Bihar Board 10th Class Civics ( लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी ) Objective Question 2024 Matric Exam -2024

[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2024 ] अगर आप कक्षा 10 के छात्र हैं। और सामाजिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को पढ़ना चाहते हैं। तो यहां पर राजनीतिक शास्त्र का पहला चैप्टर लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी का V.V.I Objective Question  नीचे दिया गया है। तो दोस्तों इसे एक बार जरूर पढ़ें।10 Class Social science,10 Class Social science objective question,10 Class Social science

Class 10 Satta Mein sajhedari ka objective question 2024

[ 1 ] साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है।

(A) धर्म पर
(B) जाति पर
(C) क्षेत्र पर
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ A

[ 2 ] अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 7 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 10 मार्च

 Answer  ⇒ B

[ 3 ] 16 वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है ?

(A) 61
(B) 63
(C) 65
(D) 67

 Answer  ⇒ C

[ 4 ] झारखंड राज्य का गठन कब हुआ था ?

(A) 1 नवम्बर, 2000
(B) 9 नवम्बर, 2000
(C) 15 नवम्बर, 2000
(D) 15 नवम्बर, 2001

 Answer  ⇒ C

[ 5 ] धर्म को समुदाय का मुख्य आधार मानने वाले व्यक्ति को कहा जाता है।

(A) जातिवादी
(B) सांप्रदायिक
(C) धर्म निरपेक्ष
(D) आदर्शवादी

 Answer  ⇒ B

[ 6 ] सत्ता में साझेदारी किस व्यवस्था में सर्वश्रेष्ठ रूप से संभव है?

(A) राजतंत्र
(B) लोकतंत्र
(C) निरंकुशवाद
(D) अधिनायकतंत्र

 Answer  ⇒ B

[ 7 ] सत्ता में साझेदारी का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करने वाला राष्ट्र कौन-सा है ?

(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बेल्जियम
(D) यूगोस्लाविया

 Answer  ⇒ C

[ 8 ] सत्ता में साझेदारी का तात्पर्य है।

(A) विधायक या सांसद बनाना
(B) प्रतिनिधित्व की इच्छा रखना और राजनीतिक दल बनाना
(C) अपनी भाषा या धर्म इत्यादि को संवैधानिक पहचान दिलाना
(D) शासन एवं प्रशासन के मूलभूत निर्णयों को अपने अनुकूल प्रभावित करने की क्षमता प्राप्त करना।

 Answer  ⇒ D

[ 9 ] सहली किस देश की राजभाषा घोषित किया गया है ?

(A) म्यांमार
(B) श्री लंका
(C) मलेशिया
(D) मारिशश

 Answer  ⇒ B

10 Class Social science Objective Question 2024 | लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी

[ 10 ] श्रीलंका में सामाजिक विभाजन किस स्तर पर है।

(A) क्षेत्रीय
(B) सामाजिक
(C) A तथा B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ C

[ 11 ] सम्प्रदाय का संबंध है।

(A) सिख
(B) ईसाई
(C) जैन
(D) बौद्ध

 Answer  ⇒ B

[ 12 ] मानव जाति में आधी आबादी किसका है ?

(A) पुरुषों की
(B) महिलाओं की
(C) युवाओं की
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer  ⇒ B

[ 13 ] भारत में पुरुषों की साक्षरता दर (2015) के अनुसार है।

(A) 80.112
(B) 80.115
(C) 81.121
(D) 80.94

 Answer  ⇒ D

[ 14 ] पीटर नार्मन धावक कहाँ का था ?

(A) जर्मनी
(B) बेल्जियम
(C) फ्रांस
(D) आस्ट्रेलिया

 Answer  ⇒ D

class 10 loktantra Mein satta ki sajhedari objective question answer 2024

[ 15 ]निम्नलिखित में से कौन राजनेता जातिगत भेदभाव से मुक्त समाज निर्माण के पक्षधर थे ?

(A) डॉ० भीमराव अम्बेडकर
(B) पेरियार स्वामी
(C) डॉ० राम मनोहर लोहिया
(D) इनमें से सभी

 Answer  ⇒ D

[ 16 ] रंगभेद की नीति के विरुद्ध आवाज उठाने वाला व्यक्ति कौन था ?

(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) अब्राहम लिंकन
(C) जार्ज वाशिंगटन
(D) लूई सोलहवाँ

 Answer  ⇒ A

[ 17 ] प्राचीन काल में निम्न में से किनको शिक्षा पाने का भी अधिकार नहीं था ?

(A) ब्राह्मणों को
(B) क्षत्रिय को
(C) राज परिवार को
(D) शुद्रों को

 Answer  ⇒ D

[ 18 ]निम्नलिखित में से कौन सामाजिक विभाजन का तरीका नहीं है ?

(A) क्षेत्रियता की भावना
(B) नस्ल एवं रंग
(C) सरकारी नौकरी
(D) भाषा

 Answer  ⇒ C

[ 19 ] किस राष्ट्र में विभेद कम पाया जाता है ?

(A) रूस
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) दक्षिण कोरिया

 Answer  ⇒ A

[ 20 ] निम्नलिखित में से किसमें सामाजिक विभाजन का आधार देखने को नहीं मिलता हैं ?

(A) संप्रदायवाद
(B) भाषावाद
(C) क्षेत्रियतावाद
(D) नस्लवाद

 Answer  ⇒ D

[ 21 ] संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, धर्म, वंश, जाति या स्थान के आधार पर किसी प्रकार के भेदभाव का निषेध करता है?

(A) अनुच्छेद 16
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 10
(D) अनुच्छेद 20

 Answer  ⇒ B

[ 22 ] इंगलैंड में महिलाओं का वयस्क मताधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ ?

(A) 1918 में
(B) 1919 में
(C) 1928 में
(D) 1945 में

 Answer  ⇒ A

[ 23 ] मैक्सिको ओलंपिक की घटना एक उदाहरण है।

(A) रंगभेद का
(B) सांप्रदायिकता का
(C) जातिवाद का
(D) आतंकवाद का

 Answer  ⇒ A

[ 24 ] भारत में महिलाओं की साक्षरता दर है।

(A) 50 प्रतिशत
(B) 90 प्रतिशत
(C) 64 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत

 Answer  ⇒ C

[ 25 ] भारत के 16वीं लोकसभा में महिला प्रतिनिधियों का प्रतिशत है।

(A) 50 से भी ऊपर
(B) 20 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 11.93 प्रतिशत

 Answer  ⇒ D

[ 26 ] इनमें से किसकी शुरुआत जर्मनी से हुई थी ?

(A) नक्सलवाद
(B) माओवाद
(C) नाजीवाद
(D) फासीवाद

 Answer  ⇒ C

[ 27 ] निम्नलिखित में से किसने कहा है कि “धर्म को कभी भी राजनीति से अलग नहीं होना चाहिए।

(A) ज्योतिवा फूले
(B) लोकनायक जयप्रकाश
(C) दयानन्द सरस्वती
(D) महात्मा गाँधी

 Answer  ⇒ D

[ 28 ] महिला आरक्षण विधेयक निम्नलिखित से किससे संबंधित है ?

(A) महिलाओं की शिक्षा से
(B) महिलाओं की शक्ति से
(C) महिलाओं की गरीबी दूर करने से
(D) महिला प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाने से

 Answer  ⇒ D

[ 29 ] निम्नलिखित में कौन-सा देश धर्मनिरपेक्ष नहीं है ?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) नेपाल

 Answer  ⇒ A

class 10th social science vvi subjective question answer 2024

[ 30 ] संप्रदायवाद संबंधित है।

(A) धार्मिक सद्भावना से
(B) धार्मिक कट्टरता से
(C) धर्मनिरपेक्षता से
(D) धर्म से संबंधित नहीं है

 Answer  ⇒ BA

[ 31 ] इंडिका पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) मेगास्थनीज
(B) कमल किशोर शर्मा
(C) एस० एम० सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ 

[ 32 ]निम्नलिखित में से किस देश को धार्मिक और जातीय आधार पर विखंडन का सामना करना पडा ?

(A) बेल्जियम
(B) भारत
(C) युगोस्लाविया
(D) नीदरलैंड

 Answer  ⇒ C

[ 33 ] जन्म पर आधारित विभेद किस देश में है ?

(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) आस्ट्रेलिया

 Answer  ⇒ A

[ 34 ] भाषाई आधार पर बनने वाला प्रथम राज्य है।

(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) उत्तराखंड
(D) आंध्रप्रदेश

 Answer  ⇒ D

[ 35 ] लैंगिक विभाजन का क्या अर्थ है?

(A) समाज में स्त्रियों की संख्या की गणना
(B) स्त्रियों एवं पुरुषों की संख्या का अनुपात
(C) स्त्री एवं पुरुष के बीच जैविक अंतर
(D) समाज द्वारा स्त्रियों एवं पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ।

 Answer  ⇒ C

[ 36 ] निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद विरोधी नहीं थे ?

(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टॉमी स्मिथ एवं जॉनकार्लोस
(D) जेड गुडी

 Answer  ⇒ D

[ 37 ] क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है।

(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद

 Answer  ⇒ D

[ 38 ] जाति के आधार पर सामाजिक विभाजन किस देश की सामाजिक व्यवस्था का अनूठा उदाहरण  है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) चीन
(D) भारत

 Answer  ⇒ C

[ 39 ] महिलाओं को मतदान का अधिकार सर्वप्रथम किस राष्ट्र में दी गई ?

(A) भारत में
(B) आस्ट्रेलिया में
(C) ब्रिटेन में
(D) अमेरिका में

 Answer  ⇒ C

[ 40 ] भारत एक राष्ट्र है।

(A) धार्मिक
(B) धर्मनिरपेक्ष
(C) विकसित
(D) साम्प्रदायिक

 Answer  ⇒ B

class 10th Social Science लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी Objective Question Answer 2024

[ 41 ] जाति पर आधारित विभाजन कहाँ है?

(A) अमेरिका
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) बेल्जियम

 Answer  ⇒ C

[ 42 ] भारतीय राजनीति में सवर्णों का वर्चस्व कब तक रहा ?

(A) 1967
(B) 1969
(C) 1980
(D) 1985

 Answer  ⇒ A

[ 43 ] श्रीलंका में भेदभाव का आधार है।

(A) नस्ल एवं रंग
(B) जाति
(C) भाषायी
(D) वर्ण

 Answer  ⇒ C

[ 44 ] प्रोटेस्टेंट संप्रदाय किस धर्म से संबंधित है?

(A) हिन्दू
(B) मुस्लिम
(C) ईसाई
(D) सिख

 Answer  ⇒ C

[ 45 ] ब्रुसेल्स में 80% लोग किस भाषा को बोलते हैं?

(A) डच
(B) अंग्रेजी
(C) फ्रेंच
(D) हिन्दी

 Answer  ⇒ C

[ 46 ] कृषि कार्य में महिलाओं की कुल भागीदारी है।

(A) 40%
(B) 16%
(C) 50%
(D) 20%

 Answer  ⇒ A

[ 47 ]’मराठी मानुष’ का विवाद निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है ?

(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

 Answer  ⇒ C

[ 48 ] विविधता और विभेद किसी राष्ट्र के लिए है।

(A) केवल नकारात्मक
(B) केवल सकारात्मक
(C) नकारात्मक एवं सकारात्मक दोनों
(D) कोई भी नहीं

 Answer  ⇒ C

class 10th social science question answer in Hindi

यहां भी CLICK करें 


 S.N  Matric Exam 2024 Bihar Board 
1. class 10th objective bihar board
2. क्लास 10th सामाजिक विज्ञान
3. क्लास 10th विज्ञान
4. क्लास 10th हिंदी
5. क्लास 10th संस्कृत
6. क्लास 10th गणित
7. क्लास 10th इंग्लिश