Class 10th Civics Objectiveclass 10th social science

Class 10th Social Science ( सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली ) Objective Question 2024 Matric Exam – 2024

[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2024 ] :-  मेरे प्यारे छात्र-छात्राओं अगर आप मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। और राजनीतिक शास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को पढ़ना चाहते हैं। तो राजनीतिक शास्त्र का दूसरा चैप्टर सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली का Objective Question 2024 नीचे दिया गया है। जिसे पढ़कर आप मैट्रिक परीक्षा 2024   की तैयारी अच्छी तरीके से कर सकते है। class 10 Satta Mein sajhedari ke karyapranali objective question answer 2024

सत्ता में साझेदारी के कार्य प्रणाली ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024

[ 1 ] पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया?

(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) मध्यप्रदेश

 Answer  ⇒ A

[ 2 ] निम्न में से कौन पंचायती राज व्यवस्था का दर स्तर है?

(A) ग्राम पंचायत
(B) जिला पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) नगर पालिका

 Answer  ⇒ C

[ 3 ] ग्राम पंचायत की अध्यक्षता कौन करता है?

(A) प्रमुख
(B) मुखिया
(C) पंच
(D) सरपंच

 Answer  ⇒ A

[ 4 ] बिहार में पंचायती राज संस्थाएँ हैं-

(A) एक स्तरीय
(B) दो स्तरीय
(C) तीन स्तरीय
(D) चार स्तरीय

 Answer  ⇒ C

[ 5 ] बिहार पंचायत राज अधिनियम के अनुसार, ग्राम पंचायत की स्थापना के लिए आबादी का शर्त क्या है?

(A) 5,000
(B) 7,000
(C) 1,000
(D) 1,0000

 Answer  ⇒ B

[ 6 ] पंचायती राज की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 1952 ई० में
(B) 1949 ई० में
(C) 1955 ई० में
(D) 1956 ई० में

 Answer  ⇒ A

[ 7 ] पंचायत सचिव किस संस्था का सचिव होता है।

(A) पंचायत समिति
(B) नगर पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम कचहरी

 Answer  ⇒ C

[ 8 ] ग्राम पंचायत का बजट कौन पास करता है?

(A) मुखिया
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) ग्रामसभा

 Answer  ⇒ D

[ 9 ] जिला परिषद पंचायती राज व्यवस्था का कौन-सा स्तर है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

 Answer  ⇒ CC

[ 10 ] सरपंच अधिकतम कितने रुपयों तक के मामलों की सुनवाई कर सकता है?

(A) 1 लाख रुपये
(B) 50,000 रुपये
(C) 10 हजार रुपये
(D) 20 हजार रुपये

 Answer  ⇒ C

[ 11 ] पंचायती राज व्यवस्था किस प्रधानमंत्री के शासन काल में हुआ था?

(A) इंदिरा गाँधी
(B) पं० जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ B

[ 12 ] बिहार पंचायती राज अधिनियम कब बना?

(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D )2007 में

 Answer  ⇒ C

[ 13 ] नगर पंचायत में सदस्यों की संख्या होती है—

(A) 10 से 25 तक
(B) 20 से 25 तक
(C) 25 से 30 तक
(D) 30 से 35 तक

 Answer  ⇒ A

[ 14 ] पंचायत समिति का पदेन सचिव कौन होता है?

(A) मुखिया
(B) प्रमुख
(C) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
(D) सरपंच

 Answer  ⇒ C

कक्षा 10 सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली Objective question 2024

[ 15 ] बिहार में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ?

(A) 50%
(B) 25%
(C) 33%
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ A

[ 16 ] न्यायमित्र निम्नलिखित में किस संस्था का सेवक है।

(A) ग्राम कचहरी
(B) ग्राम सभा
(C) पंचायत समिति
(D) नगर पंचायत

 Answer  ⇒ A

[ 17 ] भारत में कहाँ महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था है?

(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) पंचायती राज व्यवस्था
(D) मंत्रिमंडल

 Answer  ⇒ C

[ 18 ] सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि

(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है
(B) देश की एकता को कमजोर करती है
(C) फैसले लेने में अनावश्यक व्यवधान पैदा होता है
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।

 Answer  ⇒ A

[ 19 ] ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है?

(A) पंच
(B) सरपंच
(C) प्रमुख
(D) न्यायमित्र

 Answer  ⇒ B

[ 20 ] भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?

(A) हाथ का पंजा
(B) कमल का फूल
(C) गेंदा का फूल
(D) चक्र

 Answer  ⇒ B

[ 21 ] निम्नलिखित में कौन राष्ट्रीय दल हैं?

(A) जनता दल (यू)
(B) डी० एम० के०
(C) लोक जनशक्ति पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी

 Answer  ⇒ D

[ 22 ] भारत में संविधान सभा का गठन कब हुआ?

(A) 1946
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1949

 Answer  ⇒ A

[ 23 ] भारत में कितने राज्य हैं?

(A) 26
(B) 27
(C) 28
(D) 29

 Answer  ⇒ C

[ 24 ] भारत में कितने केंद्रशासित राज्य हैं?

(A) 7
(B) 9
(C) 8
(D) 6

 Answer  ⇒ C

[ 25 ] 17वीं लोकसभा में महिलाओं की संख्या है—

(A) 61
(B) 78
(C) 65
(D) 74

 Answer  ⇒ B

[ 26 ] राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 अप्रैल
(B) 20 अप्रैल
(C) 15 अप्रैल
(D) 17 अप्रैल

 Answer  ⇒ A

[ 27 ] भारत की दल पद्धति की क्या विशेषता है?

(A) द्विदलीय पद्धति
(B) बहुदलीय पद्धति
(C) साम्प्रदायिक दलों का अभाव
(D) क्षेत्रीय दलों का अभाव

 Answer  ⇒ B

[ 28 ] जिला परिषद का प्रधान कौन होता है?

(A) अध्यक्ष
(B) प्रमुख
(C) मुखिया
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ A

[ 29 ] भारत की किस संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान है ?

(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) इनमें सभी

 Answer  ⇒ D

Class 10th Social Science सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली Objective Question 2024

[ 30 ] संघ सरकार का उदाहरण है।

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ A

[ 31 ] कोन से संशोधन अधिनियम द्वारा सरकार का तीसरा स्तर बनाया गया था ?

(A) 71वाँ संशोधन
(B) 73वाँ संशोधन
(C) 59वाँ संशोधन
(D) 64वाँ संशोधन

 Answer  ⇒ B

[ 32 ] इसमें कौन राज्य की विशेषता नहीं है ?

(A) जनसंख्या
(B) सरकार
(C) सम्प्रभुता
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ C

[ 33 ] भारत में संविधान के आठवीं सूची के अनुसार कितनी भाषा को मान्यता प्राप्त है ?

(A) 16
(B) 20
(C) 22
(D) 25

 Answer  ⇒ C

[ 34 ] संविधान के अनुसार भारत है।

(A) संघात्मक राज्य
(B) राज्यों का संघ
(C) अर्द्धसंघात्मक राज्य
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer  ⇒ B

[ 35 ] निम्नलिखित में कौन संघीय शासन व्यवस्था का उद्देश्य नहीं है ?

(A) राष्ट्रीय एकता
(B) अखण्डता
(C) सत्ता का विकेन्द्रीकरण
(D) सम्प्रदायिकता

 Answer  ⇒ D

[ 36 ] इनमें किस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?

(A) झारखण्ड
(B) पंजाब
(C) उत्तराखण्ड
(D) बिहार

 Answer  ⇒ C

[ 37 ] भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली है ?

(A) संघीय और अध्यक्षीय
(B) संघीय और संसदीय
(C) एकात्मक और अध्यक्षीय
(D) एकात्मक और संघीय

 Answer  ⇒ D

[ 38 ] पटना नगर निगम की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1950 ई० में
(B) 1951 ई० में
(C) 1952 ई० में
(D) 1949 ई० में

 Answer  ⇒ C

[ 39 ] पटना नगर निगम में कितने वार्ड हैं ?

(A) 72
(B) 75
(C) 49
(D) 45

 Answer  ⇒ B

[ 40 ] जिला परिषद का कार्यकाल होता है।

(A) दो वर्ष
(B) दस वर्ष
(C) पाँच वर्ष
(D) एक वर्ष

 Answer  ⇒ C

[ 41 ] निम्नलिखित में स्थानीय स्वशासन की ग्रामीण संस्था कौन है ?

(A) नगर निगम
(B) नगर परिषद
(C) नगर पंचायत
(D) जिला परिषद

 Answer  ⇒ D

[ 42 ] बिहार में कितनी आबादी पर पंचायत समिति का एक सदस्य चुना जाता है ?

(A) 500
(B) 700
(C) 5,000
(D) 7,500

 Answer  ⇒ C

[ 43 ] यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) पेरिस
(B) लंदन
C) ब्रसेल्स
(D) रोम

 Answer  ⇒ C

[ 44 ] नगर निगम में नगर आयुक्तों की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राज्य सरकार
(B) केन्द्र सरकार
(C) महापौर
(D) चुनाव के द्वारा

 Answer  ⇒ A

Class 10 satta me sajhedari kikarypranali Objective 2024


[ 45 ] बिहार में नगर निगम की स्थापना होती है।

(A) दो लाख पर
(B) तीन लाख पर
(C) चार लाख पर
(D) पाँच लाख पर

 Answer  ⇒ B

[ 46 ] कौटिल्य की पुस्तक है।

(A) धर्मशास्त्र
(B) नीतिशास्त्र
(C) अर्थशास्त्र
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer  ⇒ C

[ 47 ] प्रमुख का निर्वाचन कौन करता है ?

(A) ग्राम सभा
(B) पंचायत समिति
(C) नगर पंचायत
(D) ग्राम कचहरी

 Answer  ⇒ B

[ 48 ] बिहार में कुल नगर निगम की संख्या है ?

(A) पाँच
(B) आठ
(C) सात
(D) बारह

 Answer  ⇒ D

[ 49 ] भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्यन्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) उपराष्ट्रपति

 Answer  ⇒ B

[ 50 ] अवशिष्ट अधिकार किसके पास होता है ?

(A) केंद्र के पास
(B) राज्यों के पास
(C) नीति आयोग के पास
(D) कार्यपालिका के पास

 Answer  ⇒ A

[ 51 ] किन धार्मिक पुस्तक/ पुस्तकों में स्थानीय स्वशासन की चर्चा है ?

(A) महाभारत
(B) मनुस्मृति
(C) दोनों में
(D) किसी में भी नहीं

 Answer  ⇒ C

[ 52 ]भारतीय संविधान के किस अनुसूची में भाषाओं को रखा गया है ?

(A) पाँचवीं
(B) पहली
(C) सातवीं
(D) आठवीं

 Answer  ⇒ D

[ 53 ] भारतीय संविधान के संघ सूची में कुल कितने विषय रखे गए हैं ?

(A) 97
(B) 66
(C) 47
(D) 20

 Answer  ⇒ A

[ 54 ] संघ सरकार का उदाहरण है।

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ A

[ 55 ] भारत में राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज स्थापना कब हुई ?

(A) 1959
(B) 1969
(C) 1979
(D) 1989

 Answer  ⇒ A

[ 56 ] बिहार में पंचायती राज का स्वरूप है—

(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) इनमें से सभी

 Answer  ⇒ D

[ 57 ] निम्नलिखित में कौन पंचायत समिति का अंग है।

(A) पंचायत सेवक
(B) ग्राम सभा
(C) नगर पंचायत
(D) प्रमुख

 Answer  ⇒ D

[ 58 ]पंचायत समिति का प्रधान कौन होता है ?

(A) मुखिया
(B) सरपंच
(C) प्रमुख
(D) पंचायत सेवक

 Answer  ⇒ C

[ 59 ]कितनी जनसंख्या वाले शहरों में नगर परिषद का गठन किया जाता है ?

(A) 20 हजार से अधिक
(B) 30 हजार से अधिक
(C) 40 हजार से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ C

Class 10 social science objective question in hindi pdf download


[ 60 ] ग्रामीण स्थानीय स्वशासन की इकाई इनमें कौन नहीं है ?

(A) नगर परिषद्
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) जिला परिषद्

 Answer  ⇒ A

[ 61 ] भारत में सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापन गई

(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) ontMohic
(D) Tamarit

 Answer  ⇒ A

[ 62 ] समवर्ती सूची में रखा जाता है

(A) राज्य
(B) केंद्र एवं राज्य दोनों
(C) केंद्र
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ B

[ 63 ] गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है

(A) मजबूत
(B) ढीली
(C) अति मजबूत
(D) कठोर

 Answer  ⇒ B

[ 64 ] निम्नलिखित में से कौन समवर्ती सूची का विषय है?

(A) सड़क
(B) पुलिस
(C) अणु शक्ति
(D) शिक्षा

 Answer  ⇒ D

[ 65 ]सत्ता का विकेन्द्रीकरण कब हआ है?

(A) 1990 ई०
(B) 1991 ई०
(C) 1992 ई०
(D) 1993 ई०

 Answer  ⇒ C

[ 66 ] किस विदेशी यात्री ने पाटलिपुत्र के नगरपालिका संगठन के विषय में लिखा है?

(A) इब्नबतूता
(B) मेगास्थनीज
(C) फाह्यान
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ B

[ 67 ] नेपाल में वर्तमान समय में किस प्रकार की शासन व्यवस्था है?

(A) राजतंत्र
(B) सैनिक तानाशाही
(C) लोकतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ C

[ 68 ] सरकार के एक ही स्तर पर सत्ता विभाजन को कहा जाता है

(A) क्षैतिज वितरण
(B) उर्ध्वाधर वितरण
(C) मौलिक वितरण
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer  ⇒ A

[ 69 ]निम्नलिखित देशों में किस देश में संघात्मक शासन व्यवस्था नहीं है?

(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) स्विटजरलैंड
(D) बेल्जियम

 Answer  ⇒ D

[ 70 ] भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों के विभाजन से संबंधित कौन-सी सूची है?

(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें सभी

 Answer  ⇒ D

[ 71 ] नेपाल में लोकतंत्र की पुनः स्थापना कब हुई?

(A) 2005
(B) 2006
(C) 2003
(D) 2010

 Answer  ⇒ B

[ 72 ] लिच्छवी बिहार के किस जिले में है?

(A) पटना
(B) नालंदा
(C) वैशाली
(D) भागलपुर

 Answer  ⇒ C

[ 73 ] संघ राज्य की विशेषता नहीं है

(A) लिखित संविधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) इकहरी शासन-व्यवस्था
(D) सर्वोच्च न्यायपालिका

 Answer  ⇒ C

My dear students, if you are preparing for the matriculation examination. And want to read the objective question of political science. So the second chapter of political science is given below the objective question of the functioning of the partnership in power. By reading this, you can prepare well for the matriculation examination 2024. Political science Class 10. Political science Class 10 objective Political science Class 10.

10th social science objective type question answer 2024

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button