बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए अगर आप सभी विद्यार्थी आने वाले मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए संभावित प्रश्न को सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का हिंदी अक्षर-ज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर ( Bihar Board Class 10th Hindi Akshar Gyan Objective 2024 ) दिया गया है।
आप सभी विद्यार्थियों को बता दें कि अगर आप सभी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में 400 से ज्यादा नंबर लाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए सभी क्वेश्चन आंसर को एक बार शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में आने वाले संभावित प्रश्न को Include करके दिए हैं इसलिए इन सभी प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें।
Bihar Board Class 10th Hindi Akshar Gyan Objective 2024
Q1. कवयित्री अनामिका के अनुसार चौखटे में क्या नहीं अँटता ?
(A) खरगोश
(B) ‘क’
(C) घड़ा
(D) गमला
(B) ‘क’
Q2. ‘अक्षर – ज्ञान’ कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है ? [2021A]
(A) किशोर मनोविज्ञान
(B) स्त्री मनोविज्ञान
(C) बाल मनोविज्ञान
(D) शिशु मनोविज्ञान
(C) बाल मनोविज्ञान
Q3. ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता में पंक्ति से क्या उतर जाता है ? [2019C]
(A) क
(B) ख
(C) ग
(D) घ
(B) ख
Q4. खालिस बेचैनी किसकी है ?
(A) खरगोश
(B) बंदर
(C) गिलहरी
(D) कबूतर
(A) खरगोश
Q5. अनामिका का जन्म कब हुआ ?
(A) 7 अप्रैल, 1959 को
(B) 17 मई, 1960 को
(C) 17 अगस्त, 1961 को
(D) 17 सितम्बर, 1962 को
(C) 17 अगस्त, 1961 को
Q6. सृष्टि की विकास- कथा का प्रथमाक्षर क्या है ?
(A) सफलता की पहली मुस्कान
(B) विफलता के परिणामस्वरूप उत्पन्न क्रोध
(C) पहली विफलता पर छलके आँसू
(D) सफलता पर उमड़ा उत्साह
(C) पहली विफलता पर छलके आँसू
Q7. ‘अक्षर ज्ञान’ कविता बच्चों के किस स्तर की शिक्षण-प्रक्रिया से संबंधित है ?
(A) प्रारंभिक शिक्षण प्रक्रिया
(B) मध्य शिक्षण प्रक्रिया
(C) माध्यमिक शिक्षण प्रक्रिया
(D) उच्च माध्यमिक शिक्षण
(A) प्रारंभिक शिक्षण प्रक्रिया
Q8. कौन फुदक जाता है ?
(A) तोता
(B) खरगोश
(C) मैना
(D) कबूतर
(D) कबूतर
Q9. बालक किसे माँ समझता है ?
(A) ड
(B) म
(C) ख
(D) ज
(A) ड
Bihar Board Class 10th Akshar Gyan Question answer paper 2024
Q10. घड़े-सा लुढ़कता हुआ किस अक्षर को कहा गया है ?
(A) ख
(B) क
(C) घ
(D) ब
(C) घ
Q11. ‘ङ’ के बिन्दु को बालक क्या मानता है ?
(A) माँ
(B) बेटा
(C) मैना
(D) तोता
(B) बेटा
Q13. विफलता पर छलक पड़ते हैं-
(A) आँसू
(B) ‘क’
(C) पानी
(D) ‘ख’
(A) आँसू
Q12. खालिस (खरा या शुद्ध) बेचैनी किसकी है ?
(A) माँ की
(B) पिता की
(C) बेटे की
(D) कोई नहीं
(C) बेटे की
Q14. ‘ग’ अक्षर की समानता किससे दिखाया गया है ?
(A) गदहा से
(B) गणेश से
(C) गमले से
(D) कोई नहीं
(C) गमले से
Q15. कविता में ‘घ’ से किसका बोध कराया गया है ?
(A) घड़ी
(B) घमंड
(C) घंटी
(D) घड़ा
(D) घड़ा
Q16. ‘खालिस’ शब्द है
(A) ग्रीक
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) देवनागरी
(C) अरबी
Q17. बालक ‘ङ’ के ‘ड’ को क्या समझता है ?
(A) माँ
(B) बालक
(C) कवि
(D) कोई नहीं
(A) माँ
Q18. कवयित्री अनामिका का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) गया
(D) मुजफ्फरपुर
(D) मुजफ्फरपुर
Q19. अनामिका किस विभाग में प्राध्यापिका हैं ?
(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) अँग्रेजी
(D) इतिहास
(C) अँग्रेजी
Bihar Board Class 10th Godhuli bhag 2 Objective Question 2024
NOTE: अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा तथा इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 का बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य जॉइन करें क्योंकि यहां पर आप सभी के लिए महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन तथा महत्वपूर्ण मॉडल पेपर दिया जाएगा इसलिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम ग्रुप को जल्दी से जॉइन करें।
Join For Official Model Paper 2024 & Latest News
Q20. ‘गलत पते की चिट्ठी’ किस विधा की कृति है ?
(A) उपन्यास की
(B) काव्य संकलन की
(C) निबंध की
(D) कहानी की
(B) काव्य संकलन की
Q21. ‘बीजाक्षर’ किसकी कृति है ?
(A) कृष्णा सोबती की
(B) अर्चना वर्मा की
(C) अनामिका की
(D) स्नेहलता की
(C) अनामिका की
Q22. ‘गलत पते की चिट्ठी’ किनकी रचना है ?
(A) वीरेन डंगवाल की
(B) यतीन्द्र मिश्र की
(C) अज्ञेय की
(D) अनामिका की
(D) अनामिका की
Q23. ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता के रचनाकार / कवयित्री हैं-
(A) महादेवी वर्मा
(B) अनामिका
(C) सुमित्रानन्दन पंत
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) अनामिका
Q24. ‘बीजाक्षर’ किस प्रकार की रचना है ?
(A) काव्य संकलन
(B) कहानी संकलन
(C) निबंध
(D) उपन्यास
(A) काव्य संकलन
Q25. ‘अक्षर ज्ञान’ कविता कहाँ से ली गई है
(A) गलत पते की चिट्ठी से
(B) ‘कवि ने कहा’ से
(C) ‘कहती हैं औरतें’ से
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) ‘कवि ने कहा’ से
Q26. अनामिका के पिता का नाम है-
(A) रामनंदन किशोर
(B) कमल किशोर
(C) श्यामनंदन किशोर
(D) ब्रजकिशोर
(C) श्यामनंदन किशोर
Q27. कवयित्री अनामिका किस कॉलेज में प्राध्यापिका हैं?
(A) सत्यवती कॉलेज
(B) श्रीकृष्ण रामरुचि कॉलेज
(C) सुन्दरवती कॉलेज
(D) पटना कॉलेज
(A) सत्यवती कॉलेज
Q28. कवयित्री द्वारा अँग्रेजी में लिखी गई आलोचनात्मक लेखन है-
(A) मेमोरिबल पोएट्री
(B) पोस्ट एलिएट पोएट्री
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी
(B) पोस्ट एलिएट पोएट्री
Q29. कवयित्री अनामिका को किस सम्मान से सम्मानित किया गया ?
(A) राष्ट्रभाषा परिषद् पुरस्कार
(B) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार
(C) गिरजा कु० माथुर पुरस्कार
(D) इनमें सभी
(D) इनमें सभी
Class 10th Hindi Akshar Gyan Objective Question 2024
Q30. किसका ध्यान ‘क’ लिखते समय कबूतर पर होता है ?
(A) कवयित्री
(B) अबोध बालक
(C) ज्ञानी
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) अबोध बालक
Q31. अनामिका किस विषय में लेखन कार्य करती हैं ?
(A) संस्कृत में
(B) अँग्रेजी में
(C) हिन्दी में
(D) हिन्दी एवं अँग्रेजी दोनों में
(D) हिन्दी एवं अँग्रेजी दोनों में
Q32. कवयित्री अनामिका ने इनमें से किसका सम्पादन किया ?
(A) कहती हैं औरतें
(B) गलत पते की चिट्ठी
(C) बीजाक्षर
(D) अनुष्टुप
(A) कहती हैं औरतें
Q33. अनामिका ने एम० ए० किस विश्वविद्यालय से किया ?
(A) बिहार विश्वविद्यालय
(B) दिल्ली विश्वविद्यालय
(C) राँची विश्वविद्यालय
(D) पटना विश्वविद्यालय
(B) दिल्ली विश्वविद्यालय
Q34. बेटे का ‘के’ कहाँ नहीं अँटता है ?
(A) कॉपी में
(B) किताब में
(C) चौखटे में
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) चौखटे में
Q35. बालक को आँसू कब छलके ?
(A) पिटाई लगने पर
(B) खिलौने नहीं
(C) मिठाई नहीं मिलने पर
(D) पहली विफलता पर
(D) पहली विफलता पर