Bihar Board Class 10th Godhuli Bhag 2 ( लौटकर आऊँग फिर ) Objective Question 2024

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए अगर आप सभी विद्यार्थी आने वाले मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए संभावित प्रश्न को सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का हिंदी लौटकर आऊँग फिर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर ( Class 10 Hindi Laut kar Aaunga Fir Question Answer 2024 दिया गया है।

आप सभी विद्यार्थियों को बता दें कि अगर आप सभी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में 400 से ज्यादा नंबर लाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए सभी क्वेश्चन आंसर को एक बार शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में आने वाले संभावित प्रश्न को Include करके दिए हैं इसलिए इन सभी प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें।


Q1. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ पाठ में कवि कहाँ लौटने की बात कहते हैं ? [2020]

(A) बिहार में
(C) उड़ीसा में
(B) असम में
(D) बंगाल में

(D) बंगाल में


Q2. कवि अगले जन्म में कहाँ लौटकर आने की बात करता है ? [2019]

(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) बंगाल
(D) नेपाल

(C) बंगाल


Q3. गंध जहाँ होगी ही भरी, घास की’ किस कवि की पंक्ति है ? [2018]

(A) वीरेन डंगवाल
(B) जीवनानंद दास
(C) अनामिका
(D) कुँवर नारायण

(B) जीवनानंद दास


Q4. लौटकर आऊँगा फिर’ कविता किस कवि द्वारा भाषांतरित की गई है [2018A]

(A) जीवनानंद दास
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) प्रयाग शुक्ल
(D) कुँवर नारायण

(C) प्रयाग शुक्ल


Q5. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है ? [2018A]

(A) मनविहंगम
(B) वनलता सेन
(C) रूपसी बंग्ला
(D) झरा पालक

(B) वनलता सेन


Q6. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता में कवि एक बार फिर कहाँ आने की लालसा व्यक्त करता है ? [B.M.2018]

(A) मातृभूमि बिहार
(B) जन्मभूमि महाराष्ट्र
(C) कर्मभूमि गुजरात
(D) मातृभूमि बंगाल

(D) मातृभूमि बंगाल


Q7. कवि किसके पालने की बात करता है ?

(A) सोने के
(B) चंदन के
(C) कुहरे के
(D) रेशम के

(C) कुहरे के


Q8. कवि क्या बनकर तैरते रहने की कामना करते हैं ?

(A) बत्तख
(B) हंस
(C) मछली
(D) साँप

(B) हंस


Q9. जीवनानन्द दास किस भाषा के कवि / रचनाकार हैं ?

(A) हिन्दी
(B) उड़िया
(C) बाँग्ला
(D) मराठी

(C) बाँग्ला


Q10. शाम को हवा के साथ किस पक्षी के उड़ने की कल्पना की गई है ?

(A) तोता
(B) बगुला
(C) चिड़ियाँ
(D) उल्लू

(D) उल्लू


Q11. लड़के की नाव कैसी है ?

(A) बड़ी
(B) छोटी
(C) पुरानी
(D) नई

(C) पुरानी


Q12. उल्लू की बोली किस पेड़ पर सुनने की बात कवि ने कही है ?

(A) कटहल
(B) कपास
(C) बरगद्
(D) आम

(B) कपास


Q13. रंगीन बादलों के बीच कौन लौटते होंगे ?

(A) बगुले
(B) चिड़ियाँ
(C) सारस
(D) उल्लू

(C) सारस


Q14. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता में चर्चित ‘रूपसा’ क्या है ?

(A) शहर
(B) गाँव
(C) नहर
(D) नदी

(D) नदी


Q15. जीवनानंद दास के निधनोपरांत लगभग कितनी कहानियाँ प्रकाशित हुईं ?

(A) एक सौ
(B) पचास
(C) पचहत्तर
(D) पच्चीस

(A) एक सौ


Q16. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता में किस फसल के खेत की चर्चा है ?

(A) गेहूँ के
(B) जौ के
(C) धान के
(D) गुलाब के

(C) धान के


Q17. कवि किसके बीच अँधेरे में होने की बात करता है ?

(A) धान
(B) गेहूँ
(C) चना
(D) सारस

(D) सारस


Q18. जीवनानन्द दास का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1897 ई० में
(B) 1898 ई० में
(C) 1899 ई० में
(D) 1900 ई० में

(C) 1899 ई० में


Q19. जीवनानन्द दास’ हैं-

(A) कथाकार
(B) नाट्यकार
(C) उपन्यासकार
(D) साहित्यकार

(D) साहित्यकार


Q20. ‘सातटि तारार तिमिर’ किसकी कृति है ?

(A) राजीव सेठ
(B) जीवनानन्द दास
(C) मणिका मोहिनी
(D) कुसुम अंसल

(D) कुसुम अंसल


Q21. जीवनानन्द दास की श्रेष्ठ प्रेम कविता है-

(A) वनलता सेन
(B) झरा पालक
(C) रूपसी बाँग्ला
(D) धूसर पांडुलिपि

(A) वनलता सेन


Q22. जीवनानंद दास थे-

(A) स्वच्छंदवादी
(B) यथार्थवादी
(C) समाजवादी
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) यथार्थवादी


Q23. कवि किसके आमंत्रण पर आने की बात कहता है ?

(A) खेत और खलिहानों के
(B) नदियों और मैदानों के
(C) (A) और (B) दोनों
(D) पिता और पुत्र के

(C) (A) और (B) दोनों


Q24. ‘जीवनानंद दास’ की रचना है

(A) झरा पालक
(B) बीजाक्षर
(C) छोड़ा हुआ रास्ता
(D) नदी के द्वीप

(A) झरा पालक


Q25. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता को हिन्दी में रूपान्तर कौन किये है ?

(A) अज्ञेय
(B) प्रयाग शुक्ल
(C) यतीन्द्र मिश्र
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) प्रयाग शुक्ल


Q26. इनमें से कौन-सी कृति जीवनानन्द दास की नहीं है ?

(A) झरा पालक
(C) वनलता सेन
(B) धूसर पांडुलिपि
(D) भूमिजा

(D) भूमिजा


Q27. कवि अगले जन्म में क्या-क्या बनने की संभावना व्यक्त करता

(A) कौवा, मोर, उल्लू, सारस
(B) कौवा, हंस, उल्लू, सारस
(C) कौवा, हंस, कोयल, मोर
(D) कौवा, हंस, उल्लू, बाज

(B) कौवा, हंस, उल्लू, सारस


Q28. जीवनानन्द दास का काव्य संकलन है-

(A) महापृथिवी
(B) झरा पालक
(C) मनविहंगम
(D) इनमें सभी

(D) इनमें सभी


Q29: ‘लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक कविता में उल्लू कहाँ बोलता है

(A) आम के पेड़ पर
(B) कपास के पेड़ पर
(C) कचनार के पेड़ पर
(D) अमरुद के पेड़ पर

(B) कपास के पेड़ पर


Q30. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता है-

(A) राष्ट्रीय चेतना की
(B) राष्ट्रीय धरोहर की
(C) राष्ट्रीय आवाम की
(D) राष्ट्रीय सत्ता की

(A) राष्ट्रीय चेतना की


Q31. जीवनानन्द दास का निधन कब हुआ था ?

(A) 1948 ई० में
(B) 1950 ई० में
(C) 1952 ई० में
(D) 1954 ई० में

(D) 1954 ई० में


Q32. किसने जीवनानन्द दास की बहुप्रशंसित और प्रसिद्ध कविता का हिन्दी में अनुवाद किया ?

(A) अनामिका
(B) प्रयाग शुक्ल
(C) सुमित्रानन्दन पंत
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(B) प्रयाग शुक्ल


Q33. पाठ्यपुस्तक में संकलित जीवनानन्द दास की कविता का हिन्दी में अनुवाद किसने किया है ?

(A) प्रयाग शुक्ल
(B) पंकज विष्टं
(C) वीरेन्द्र सक्सेना
(D) मणिका मोहिनी

(A) प्रयाग शुक्ल


Q34. ‘जीवनानन्द दास’ को जाना जाता है-

(A) हिन्दी के साहित्यकार के रूप में
(B) बाँग्ला के आधुनिक कवि के रूप में
(C) मराठी के हास्य कवि के रूप में
(D) इनमें से सभी

(B) बाँग्ला के आधुनिक कवि के रूप में

Bihar Board Matric Exam 2024 Question Paper

Bihar Board Class 10th Hindi ( हिरोशिमा ) Objective Question 2024 || Bihar Board Class 10th Hindi Hiroshima Objective Question 2024
BSEB Class 10th Hindi ( एक वृक्ष की हत्या ) Objective Question 2024 || Matric Board Exam 2024
Bihar Board Class 10th Godhuli Bhag 2 ( हमारी नींद ) Objective Question 2024
Bihar Board Class 10th Godhuli Bhag 2 ( अक्षर-ज्ञान ) Objective Question 2024