Bihar Board Class 10th Hindi Dhahte Vishwas ( ढहते विश्वास ) Objective Question Answer 2024

Download PDF

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में जितने भी छात्र छात्राएं परीक्षा देने वाले हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए हमने यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी ढहते विश्वास ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर ( Class 10th Hindi Dhahte Vishwas ( ढहते विश्वास ) Objective Question Answer 2024 ) दिया गया है जहां से आप सभी विद्यार्थी इन सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर को पढ़कर आप अपने बोर्ड एग्जाम 2024 में अच्छे नंबर से पास हो सकते हैं

Join For Official Model Paper 2024 & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा अगर आप लोग बिहार बोर्ड के सभी सर्वे विषय का मॉडल पेपर को सबसे पहले डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके लिए हमारे इस वेबसाइट में संपूर्ण विषय का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन तथा दीर्घ उत्तरीय क्वेश्चन हमारे इस वेबसाइट में मिल जाएगा इसलिए आप अभी से ही बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की तैयारी करना शुरू कर दें.

2. ढहते विश्वास ( Objective )

Bihar Board Class 10th Hindi Dhahte Vishwas Objective Question 2024

💡1. लक्ष्मी के बड़े पुत्र का क्या नाम था ?

(A) अच्युत
(B) गुणनिधि
(C) लक्ष्मण
(D) शंकर

(A) अच्युत


💡2. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस राज्य को बाढ़ एवं सूखा से प्रभावित दिखाया गया है ?

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) उड़ीसा
(D) केरल

(C) उड़ीसा


💡3. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में स्कूल कहाँ है?

(A) पठार के नीचे
(B) टीले के नीचे
(C) पहाड़ के नीचे
(D) पेड़ के नीचे

(B) टीले के नीचे


💡4. ‘स्वेच्छासेवक दल का गठन किसने किया ?

(A) गुणनिधि ने
(B) लक्ष्मी ने
(C) सरपंच ने
(D) केशव ने

(A) गुणनिधि ने


💡5. ‘ढहते विश्वास’ कहानी के लेखक कौन हैं ?

(A) ईश्वर पेटलीकर
(B) सातकोड़ी होता
(C) श्रीनिवास
(D) सुजाता

(B) सातकोड़ी होता


💡6. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता था ?

(A) बम्बई में
(B) मद्रास में
(C) कलकत्ता में
(D) दिल्ली में

(C) कलकत्ता में


💡7. कौन हल्ला कर बाढ़ से सबको सचेत कर रहे थे ?

(A) चंदरा
(B) गुणनिधि, अच्युत
(C) शंकर, मकुरा
(D) इनमें से सभी

(D) इनमें से सभी


💡8. किस लेखक के कथा साहित्य में उड़ीसा का जीवन गहरी आंतरिकता साथ प्रकट हुआ है ?

(A) सातकोड़ी होता
(B) श्रीनिवास
(C) सुजाता
(D) ईश्वर पेटलीकर

(A) सातकोड़ी होता


💡9. लक्ष्मी के पति का क्या नाम है ?

(A) वीरेन्द्र
(B) लक्ष्मण
(C) राजनेश
(D) महेश

(B) लक्ष्मण


कक्षा 10 हिंदी ढहते विश्वास ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024

💡10. ‘सातकोड़ी होता’ कथाकार हैं

(A) पंजाबी के
(B) गुजराती के
(C) उड़िया के
(D) हिन्दी के

(C) उड़िया के


💡11. ‘ढहते विश्वास’ कहानी का —– प्रमुख पात्र कौन है ?

(A) लक्ष्मी
(B) सीता
(C) गीता
(D) मंगप्पा

(A) लक्ष्मी


💡12. बाद की समस्या —– कहानी के केन्द्र में है ।

(A) मौ
(B) ढहते विश्वास
(C) नगर
(D) धरती कब तक घूमेगी

(B) ढहते विश्वास


💡13. ‘विपत्ति अकेले न आकर संगी-साथियों के साथ आती है।’ यह पंक्ति किस पाठ की है ?

(A) नगर
(B) माँ
(C) ढहते विश्वास
(D) धरती कब तक घूमेगी

(C) ढहते विश्वास


💡14. ‘ढहते विश्वास’ किस भाषा से अनुदित है ?

(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) उड़िया
(D) गुजराती

(C) उड़िया


💡15. ‘ढहते विश्वास’ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ?

(A) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
(B) बी० आर० नारायण
(C) गोपाल दास नागर
(D) के० ए० जमुना

(A) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र


💡16. कौन स्वयंसेवक दल के साथ बाँध की मरम्मत में लगा था ?

(A) लक्ष्मण
(B) गुणनिधि
(C) अच्युत
(D) कोई नहीं

(B) गुणनिधि


💡17. ढहते विश्वास किस भाषा में रचित कहानी है ?

(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) गुजराती
(D) उड़िया

(D) उड़िया


💡18. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में कहाँ के जन-जीवन का चित्रण किया गया है ?

(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) पंजाब

(A) उड़ीसा


💡19. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का चर्चा की गई है ?

(A) गंगा
(B) महानंदा
(C) गंडक
(D) सतलज

(B) महानंदा


Class 10 Hindi Dehte Vishwas Objective Questions 2024

💡20. गुणनिधि कहाँ से लौटा था ?

(A) कलकत्ता
(B) राउरकेला
(C) जयपुर
(D) कटक

(D) कटक


💡21. बाढ़ के पानी को रोकने के लिए गाँव के लोग किस बाँध को मजबूत करने का प्रयास कर रहे थे ?

(A) हीराकुंड
(B) दलेई
(C) भाखड़ा
(D) कोई नहीं

(B) दलेई


💡22. लक्ष्मी के पास कितनी जमीन थी ?

(A) एक बीघा
(B) दो बीघा
(C) तीन बीघा
(D) चार बीघा

(A) एक बीघा


💡23. लक्ष्मी कौन थी ?

(A) एक संभ्रान्त महिला
(B) एक दीन महिला
(C) गाँव का सरपंच
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) एक दीन महिला


💡24. ‘ढहने विश्वास’ कहानी का कहानीकार कौन है ?

(A) श्री निवास
(B) साँवर दइया
(C) सातकोड़ी होता
(D) सुजाता

(C) सातकोड़ी होता


💡25. लक्ष्मी के गाँव के समीप किस देवी-देवता के मंदिर थे ?

(A) माँ मुण्डेश्वरी देवी एवं भगवान शिव
(B) माँ कात्यायनी एवं शिव
(C) माँ लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) माँ मुण्डेश्वरी देवी एवं भगवान शिव

Bihar Board Matric Exam 2024 Online MCQ Test

 1 SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) Online Test
 2 SCIENCE ( विज्ञान ) Online Test
 3 HINDI ( हिंदी ) Online Test 
 4 ENGLISH ( इंग्लिश ) Online Test
 5 SANSKRIT ( संस्कृत ) Online Test
 6 MATH ( गणित ) Online Test
Download PDF
You might also like