I.T.I Entrance Exam 2023 GK Objective Question | Bihar I.T.I General Knowledge Objective Question 2023

यहां पर बिहार आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम 2023 का V.V.I Objective Question Answer दिया गया है अगर आप Bihar ITI Entrance Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं और जनरल नॉलेज का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर Bihar ITI Entrance Exam 2023 का महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है


Bihar I.T.I General Knowledge Objective Question 2023

[ 1 ] महात्मा गाँधी का जन्म कहाँ हुआ था।

(A) पोरबंदर,,
(B) खेड़ा
(C) भावनगर
(D) राजकोट

Answer :-(A) पोरबंदर


[ 2 ] सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है?

(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शुक्र,,
(D) शनि

Answer :-(C) शुक्र


[ 3 ] लाल ग्रह कौन-सा है ?

(A) मंगल,,
(B) शुक्र
(C) शनि
(D) अरूण

Answer :-(A) मंगल


[ 4 ] (Pole) तारा को किस नाम से जानते हैं ?

(A) अल्फा सेन्चुरी
(B) अल्फा उएि माइनोरिस
(C) देवयानी
(D) ड्वार्फ मंदाकिनी,,

Answer :-(D) ड्वार्फ मंदाकिनी


[ 5 ] 2011 का क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच कहाँ हुआ था ?

(A) फिरोज शाह कोटला
(B) ईडन गार्डन
(C) वानखेडे स्टेडियम,,
(D) चेपक स्टेडियम

Answer :-(C) वानखेडे स्टेडियम


[ 6 ] मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1906,,
(B) 1907
(C) 1916
(D) 1940

Answer :-(A) 1906


[ 7 ] बांग्लादेश की मुद्रा क्या है ?

(A) रुपया
(B) रूबल
(C) टका,,
(D) गुलट्रम

Answer :-(C) टका


[ 8 ] ‘चीन का शोक’ किस नदी को कहा जाता है ?

(A) पीली नदी,,
(B) नील नदी
(C) अमेजन
(D) वोल्गा

Answer :-(A) पीली नदी


[ 9 ] जापान का राष्ट्रीय पक्षी क्या है ?

(A) हुपू
(B) जावा बाज
(C) हरा तीतर,,
(D) कौवा

Answer :-(C) हरा तीतर


bihar iti general knowledge model paper 2023 pdf download

[ 10 ] मैथिली कवि किसे कहा जाता है ?

(A) विद्यापति,,
(B) लालदास
(C) सीताराम झा
(D) चन्दा झा

Answer :-(A) विद्यापति


[ 11 ] भारत का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला राज्य कौन-सा

(A) कर्नाटक
(B) मिजोरम
(C) मध्य प्रदेश,,
(D) आंध्र प्रदेश

Answer :-(C) मध्य प्रदेश


[ 12 ] सिक्किम का राजकीय पशु क्या है ?

(A) फायरे लंगूर
(B) अल्पाइन कस्तूरी हिरण
(C) नीलगिरी तहर
(D) रेड पांडा,,

Answer :-(D) रेड पांडा


[ 13 ] ओडिशा का राजकीय पक्षी क्या है ?

(A) भारतीय रोलर,,
(B) तोता
(C) कोयला
(D) गौरैया

Answer :-(A) भारतीय रोलर


[ 14 ] ब्रह्मसमाज के संस्थापक कौन थे ?

(A) राजा राममोहन राय,,
(B) केशवचंद्र सेन
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) स्वामी दयानंद सरस्वती

Answer :-(A) राजा राममोहन राय


[ 15 ] पोलियो के पीने वाले टीका का आविष्कारक कौन थे ?

(A) पिनकस
(B) रॉबर्ट कोच
(C) कोप्रोव्स्की,,
(D) बेटिंग

Answer :-(C) कोप्रोव्स्की


[ 16 ] एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?

(A) मुजफ्फरपुर
(B) सोनपुर,,
(C) छपरा
(D) आरा

Answer :-(B) सोनपुर


[ 17 ] ईरान का प्राचीन नाम क्या था ?

(A) निप्पन
(B) स्याम
(C) फारस,,
(D) अपर बोल्टा

Answer :-(C) फारस


[ 18 ] महाराष्ट्र का राजकीय वृक्ष क्या है ?

(A) पीपल
(B) नीम
(C) बरगद
(D) आम,,

Answer :-(D) आम


[ 19 ] शिवाजी के कितने मंत्री थे ?

(A) 6
(B) 7
(C) 8,,
(D) 9

Answer :-(C) 8


50 general knowledge objective question Bihar ITI ka

[ 20 ] यूके का राष्ट्रीय चिह्न क्या है ?

(A) गुलाब का फूल,,
(B) मैपल लीफ
(C) वैटल
(D) शेर

Answer :-(A) गुलाब का फूल


[ 21 ] विश्व में किस धर्म के अनुयायी सबसे अधिक है

(A) बौद्ध धर्म
(B) ईसाई धर्म,,
(C) हिन्दू धर्म
(D) इस्लाम धर्म

Answer :-(B) ईसाई धर्म


[ 22 ] भारत में कौन-सी भाषा सर्वाधिक बोली जाती है

(A) हिन्दी,,
(B) तेलगू
(C) बांग्ला
(D) तमिल

Answer :-(A) हिन्दी


[ 23 ] भारत का प्रथम महिला केन्द्रीय मंत्री कौन थी ?

(A) मीरा कुमार
(B) सरोजनी नायडू
(C) राजकुमारी अमृता कौर,,
(D) एनी बेसेंट

Answer :-(C) राजकुमारी अमृता कौर


[ 24 ] भारत का सबसे बड़ा गिरजाघर कहाँ है ?

(A) वल्लारपदम चर्च
(B) सैंट केथेडरल,,
(C) मलयात्तूर चर्च
(D) रिस मगोस चर्च

Answer :-(B) सैंट केथेडरल


[ 25 ] फ्रांस के सरकारी दस्तावेज का नाम क्या है ?

(A) ग्रीन बुक
(B) ऑरेंज बुक
(C) ब्लू बुक
(D) येलो बुक,,

Answer :-(D) येलो बुक


[ 26 ] कोविड-19 से बचाव के लिए सबसे सुरक्षित मास्क कौन-सा है ?

(A) N95,,
(B) M21
(C) N94
(D) N36

Answer :-(A) N95


[ 27 ] ‘अर्थशास्त्र के पिता’ किसे कहा जाता है ?

(A) अरस्तू
(B) एडम स्मिथ,,
(C) चाणक्य
(D) अमर्त्य सेन

Answer :-(B) एडम स्मिथ


[ 28 ] ‘अर्थशास्त्र’ के लेखक कौन हैं ?

(A) चाणक्य (कौटिल्य),,
(B) एडम स्मिथ
(C) अमर्त्य सेन
(D) रेगनर फ्रिश

Answer :-(A) चाणक्य (कौटिल्य)


[ 29 ] राज्य अपहरण नीति किसके द्वारा अपनाई गई थी ?

(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड डलहौजी,,
(D) लॉर्ड केनिंग

Answer :-(C) लॉर्ड डलहौजी


बिहार आईटीआई सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

[ 30 ] सबसे लम्बे समुद्रतट वाला भारतीय राज्य कौन-सा हैं ?

(A) गुजरात,,
(B) आंध्र प्रदेशः
(C) मुम्बई
(D) केरल

Answer :-(A) गुजरात


[ 31 ] मिशन इन्द्रधनुष किससे संबंधित है ?

(A) टीकाकरण,,
(B) विकास
(C) खेल
(D) आकाश

Answer :-(A) टीकाकरण


[ 32 ] भाभा परमाणु अनुसंधान की स्थापना कब की गई थी?

(A) 1955
(B) 1954,,
(C) 1956
(D) 1957

Answer :-(B) 1954


[ 33 ] ‘हवा से हवा’ में मार करने वाली मिसाइल कौन-सी है?

(A) अस्त्र,,
(B) धनुष
(C) ब्रह्मोस
(D) अग्नि

Answer :-(A) अस्त्र


[ 34 ] चीनी यात्री फाह्यान किसके शासन काल में भारत आया था ?

(A) सिकन्दर महान्
(B) चन्द्रगुप्त प्रथम
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय,,
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

Answer :-(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय


[ 35 ] अशोक किसका उत्तराधिकारी था?

(A) बिन्दुसार,,
(B) बिम्बिसार
(C) अजातशत्रु
(D) नागदशक

Answer :-(A) बिन्दुसार


[ 36 ] एस्थर डूफ्लो को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया था?

(A) रसायनशास्त्र
(B) अर्थशास्त्र,,
(C) भौतिकी
(D) चिकित्सा

Answer :-(B) अर्थशास्त्र


[ 37 ] ‘रैमन मैग्सेसे पुरस्कार’ सबसे पहले किसे दिया गया था ?

(A) विनोबा भावे,,
(B) रहमान राही
(C) जी शंकर कुरूप
(D) जयप्रकाश नारायण

Answer :-(A) विनोबा भावे


[ 38 ] नौसेना का सर्वोच्च पद कौन-सा होता है ?

(A) वाइस एडमिरल
(B) एडमिरल,,
(C) विंग कमांडर
(D) कैप्टन

Answer :-(B) एडमिरल


[ 39 ] हैजा रोग किस जीवाणु के कारण होता है ?

(A) टैपोनमा पैलिडम
(B) विब्रिओ कॉलेरा,,
(C) सालमोनेला टाइफी
(D) डिप्लोकोकस न्यूमोनी

Answer :-(B) विब्रिओ कॉलेरा


Jharkhand ITI general knowledge objective question answer

[ 40 ] टायफायड मानव शरीर के किस भाग में होता है

(A) आँत,,
(B) यकृत
(C) फेफड़ा
(D) श्वसन तंत्र

Answer :-(A) आँत


[ 41 ] उच्च शिक्षा का केन्द्र ‘वल्लभी’ स्थित था

(A) गुजरात राज्य में,,
(B) महाराष्ट्र राज्य में
(C) बिहार राज्य में
(D) पश्चिम बंगाल राज्य में

Answer :-(A) गुजरात राज्य में


[ 42 ] अपनी राजधानी को दिल्ली से दौलताबाद कौन ले गया था ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद तुगलक,,
(C) फिरोज तुगलक
(D) इब्राहीम लोदी

Answer :-(B) मुहम्मद तुगलक


[ 43 ] भारत में औद्योगिक वित्त का कौन-सा इनमें से स्रोत नहीं है ?

(A) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
(B) नाबार्ड
(C) राज्य वित्तीय निगम
(D) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया,,

Answer :-(D) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया


[ 44 ] भारतीय अर्थव्यवस्था में किस पंचवर्षीय योजना काल के दौरान कीमत-स्तर घटा ?

(A) प्रथम योजना
(B) दूसरी योजना
(C) चौथी योजना,,
(D) वार्षिक योजना

Answer :-(C) चौथी योजना


[ 45 ] भारत में नोट निर्गमन प्रणाली आधारित है

(A) आनुपातिक कोष प्रणाली पर
(B) न्यूनतम कोष प्रणाली पर,,
(C) स्थिर विनिमय प्रणाली पर
(D) पूर्ण परिवर्तनशीलता प्रणाली पर

Answer :-(B) न्यूनतम कोष प्रणाली पर


[ 46 ] बिहार राज्य की मुख्य नकद फसल कौन-सी है ?

(A) चाय
(B) रबड़
(C) गन्ना,,
(D) नारियल और कॉफी

Answer :-(C) गन्ना


[ 47 ] भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए

(A) अनुच्छेद 112 से 115
(B) अनुच्छेद 12 से 35,,
(C) अनुच्छेद 222 से 235
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(B) अनुच्छेद 12 से 35


[ 48 ] भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है ?

(A) एटॉर्नी जनरल,,
(B) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) विधि आयोग के अध्यक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(A) एटॉर्नी जनरल


[ 49 ] उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या की वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद,,
(D) विधि मंत्रालय

Answer :-(C) संसद


[ 50 ] भारत के बैंकिंग प्रणाली में उच्चतम बैंक कौन-सा है ?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया,,
(C) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) इण्डस्ट्रियल डेवेलपमेंट बैंक ऑफ इण्डिया

Answer :-(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया


uttar pradesh iti general knowledge objective 2023 pdf download

 1 Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023
 2 बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा – 2023
 3  Paramedical Previous Year Question Paper 2020
 4 Paramedical Previous Year Question Paper 2023
 5 Bihar Paramedical Question Bank 2023
 6  Bihar Paramedical & Polytechnic Objective Question 2023
 7 Physics Question Paper Polytechnic – 2023
 8 बिहार पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 – Bihar Paramedical Objective Question 2023