Bihar I.T.I Previous Year Question Paper 2023 | I.T.I General Knowledge Objective Question Answer 2023

Bihar I.T.I :- दोस्तों अगर आप Bihar ITI Entrance Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर बिहार आईटीआई का 50 General Knowledge Objective Question दिया गया है जो कि Bihar I.T.I Entrance परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैजिसे पढ़कर Bihar I.T.I Exam 2023 की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते हैं। Bihar I.T.I Objective Question


 I.T.I general knowledge objective question 2023

[ 1 ] नाइटिंगेल ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है।

(A) मदर टेरेसा
(B) सरोजिनी नायडू
(C) इंदिरा गांधी
(D) अमृता प्रीतम

Answer ⇒ B

[ 2 ] नोबेल पुरस्कार किस देश द्वारा दिए जाते हैं।

(A) यू . एस.ए
(B) फ्रांस
(C) स्वीटजरलैंड
(D) स्वीडन

Answer ⇒ D

[ 3 ] पीलिया रोग संबंधित है।

(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ D

[ 4 ] गोबर गैस प्लांट मुख्यता उत्पादन करते हैं।

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) मेथेन
(D) अमोनिया

Answer ⇒ C

[ 5 ] ऑस्कर पुरस्कार के विजेता थे।

(A) सत्यजीत रे
(B) महबूब
(C) राज कपूर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 6 ] प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन किस वर्ष हुआ।

(A) 1971
(B) 1961
(C) 1982
(D) 1951

Answer ⇒ D

[ 7 ] संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करते हैं।

(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति

Answer ⇒ B

[ 8 ] निम्न में से एक संक्रामक रोग है।

(A) हैजा
(B) कैंसर
(C) क्षय रोग
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

[ 9 ] भारतीय सेना का सर्वोच्च नायक होता है।

(A) रक्षा मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) आर्मी स्टाफ का प्रमुख

Answer ⇒ B

Bihar iti question paper 2023 pdf download

[ 10 ] रिवाल्वर के आविष्कारक थे।

(A) डेवी
(B) कोल्ट
(C) यूक्लिड
(D) मार्श

Answer ⇒ B

[ 11 ] माइक नंबर इसकी गति से संबंधित है-

(A) ध्वनि
(B) जलयान
(C) अंतरिक्ष यान
(D) वायुयान

Answer ⇒ A

[ 12 ] महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था ?

(A) पोरबंदर
(B) वैशाली
(C) कुशीनगर
(D) लुंबिनी

Answer ⇒ B

[ 13 ] राष्ट्रीय रेल म्यूजियम कहां स्थित है ?

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता

Answer ⇒ A

[ 14 ] मुगल वंश का साम्राज्य भारतवर्ष में किस वर्ष प्रारंभ हुआ ?

(A) 1526
(B) 1600
(C) 1555
(D) 1414

Answer ⇒ A

 I.T.I Entrance Exam Previous Year Question Paper

[ 15 ] रजिया सुल्तान किस वंश की थी ?

(A) खिलजी वंश
(B) लोदी वंश
(C) गुलाम वंश
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 16 ] इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया ?

(A) चंद्रशेखर आजाद
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) भगत सिंह

Answer ⇒ D

[ 17 ] कौन सा जानवर जो अंतरिक्ष में पहली बार गया ?

(A) बंदर
(B) कुत्ता
(C) भेड़
(D) बिल्ली

Answer ⇒ B

[ 18 ] पेनिसिलिन की खोज किसके द्वारा की गई ?

(A) लुई पाश्चर
(B) पाऊलिंग
(C) फ्लेमिंग
(D) गैलीलियो

Answer ⇒ C

[ 19 ] भारत में पहले स्वर्ण रिफाइनरी कहां स्थापित की गई ?

(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) हैदराबाद
(D) शिरपुर

Answer ⇒ D

bihar iti entrance pariksha 2023 general knowledge

[ 20 ] कौन सी नदी हिमालय से नहीं निकलती है –

(A) गंगा
(B) नर्मदा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) यमुना

Answer ⇒ B

[ 21 ] विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है।

(A) 5 मार्च
(B) 5 अक्टूबर
(C) 5 मई
(D) 5 जून

Answer ⇒ D

[ 22 ] वसा का न्यूनतम स्रोत है ।

(A) दूध
(B) डबल रोटी
(C) अंडा
(D) मछली

Answer ⇒ A

[ 23 ] केल्विन पैमाने पर मानव शरीर का सामान्य ताप है।

(A) 280
(B) 310
(C) 290
(D) 300

Answer ⇒ B

[ 24 ] जयपुर किसके लिए प्रसिद्ध है।

(A) लाल पत्थर
(B) सिसा
(C) नमक
(D) संगमरमर

Answer ⇒ A

बिहार आईटीआई मॉडल पेपर 2023

[ 25 ] विटामिन – D का संश्लेषण कहां होता है।

(A) त्वचा
(B) ह्रदय
(C) मुंह
(D) यकृत

Answer ⇒ A

[ 26 ] भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ ?

(A) 1929
(B) 1942
(C) 1945
(D) 1937

Answer ⇒ B

[ 27 ] संकेताक्षर , R.T.I , से अभिप्राय है ?

(A) सूचना का अधिकार
(B) अंत: प्रवजन का अधिकार
(C) जांच का अधिकार
(D) स्वतंत्रता का अधिकार

Answer ⇒ A

[ 28 ] पाक जल संधि …….. के बीच स्थित है।

(A) पाकिस्तान व अफगानिस्तान
(B) भारत व पाकिस्तान
(C) भारत और श्रीलंका
(D) भारत व बांग्लादेश

Answer ⇒ C

[ 29 ] जिम कार्बेट नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है।

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ C

 Bihar ITI v.v.i objective question 2023

[ 30 ] भारत के संविधान द्वारा निर्धारित लोकसभा में अधिकतम सदस्य संख्या है।

(A) 552
(B) 520
(C) 525
(D) 530

Answer ⇒ A

[ 31 ] भारतीय संविधान का 73वां संशोधन संबंधित है।

(A) राज्य के पूर्ण गठन
(B) पंचायती राज
(C) नरेगा
(D) निर्वाचन क्षेत्र का पुनरसीमांकन

Answer ⇒ B

[ 32 ] झरिया कोयला खाने किस राज्य में स्थित है।

(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखंड
(D) उड़ीसा

Answer ⇒ C

[ 33 ] अंडमान एवं निकोबार दीप समूह में सम्मिलित देशों की कुल संख्या है।

(A) 572
(B) 562
(C) 552
(D) 592

Answer ⇒ A

[ 34 ] सम्राट अकबर की माता का नाम क्या था ?

(A) मरियम उज ज़मानी
(B) हमीदा बानो बेगम
(C) रजिया सुल्तान बेगम
(D) सलीमा सुल्तान बेगम

Answer ⇒ B

General knowledge Bihar ITI objective question 2023

[ 35 ] भारत का पड़ोसी देश जो कि भारत द्वारा तीन ओर से घिरा हुआ नहीं है वह है ?

(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) भूटान

Answer ⇒ A

[ 36 ] SAARC, संबंधित है।

(A) दक्षिण अमेरिका क्षेत्रीय सहयोग संगठन
(B) दक्षिण अफ्रीका क्षेत्रीय सहयोग संगठन
(C) दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन
(D) दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन

Answer ⇒ D

[ 37 ] भारतीय राज्य जिसमें होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ।

(A) पश्चिम बंगाल
(B) त्रिपुरा
(C) जयपुर
(D) बिहार

Answer ⇒ D

[ 38 ] निम्नलिखित में से कौन वर्ष 2011 में भारत के राष्ट्रपति थे ?

(A) प्रणब मुखर्जी
(B) अटल बिहारी बाजपेई
(C) एपीजे अब्दुल कलाम
(D) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

Answer ⇒ D

[ 39 ] ISRO, का मुख्यालय कहां स्थित है ?

(A) बेंगलुरु में
(B) हैदराबाद में
(C) दिल्ली में
(D) श्रीहरिकोटा में

Answer ⇒ A

UP I.T.I general knowledge question 2023

[ 40 ] SAIL से संबंधित है ?

(A) स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
(B) स्पेस एविएशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
(C) स्पाइस एजेंसी ऑफ इंडिया लिमिटेड
(D) शिपिंग ऑफ रेट ऑफ इंडिया लिमिटेड

Answer ⇒ A

[ 41 ] सुंदरवन क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) केरला
(C) उड़ीसा
(D) आसाम

Answer ⇒ A

[ 42 ] 1992 में पृथ्वी सम्मेलन ……… में आयोजित हुआ ।

(A) जोहांसबर्ग
(B) ब्रेसिलिया
(C) रियो डी जेनेरो
(D) साओ पौलो

Answer ⇒ C

[ 43 ] 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) चार्ल्स कैनिंग

Answer ⇒ D

[ 44 ] पंद्रहवीं लोकसभा के सभापति का नाम है ?

(A) सोमनाथ चटर्जी
(B) मोहम्मद हामिद अंसारी
(C) मीरा कुमार
(D) पी ए संगमा

Answer ⇒ C

[ 45 ] ककोलत जलप्रपात किस राज्य में स्थित है ?

(A) तमिल नाडु
(B) कर्नाटक
(C) बिहार (नवादा)
(D) मध्य प्रदेश

Answer ⇒ C

[ 46 ] अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां स्थित है ?

(A) जिनेवा
(B) वियना
(C) वाशिंगटन
(D) हेग

Answer ⇒ D

[ 47 ] हिमालय की निम्नलिखित में से कौन सी चोटी भारत में स्थित नहीं है ।

(A) कंचनजंगा
(B) कामेत
(C) अन्नपूर्णा
(D) नामचा बरवा

Answer ⇒ C

[ 48 ] ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की ?

(A) मौलाना अहमद अली
(B) आगा खान
(C) हकीम अजमल खान
(D) मोहम्मद अली जिन्ना

Answer ⇒ B

[ 49 ] अर्थशास्त्र की रचना किसने की थी ?

(A) पुष्यमित्र
(B) बिंबिसार
(C) कौटिल्य
(D) घनानंद

Answer ⇒ C

[ 50 ] भारत में अंतरराष्ट्रीय सुनामी चेतावनी प्रणाली को कब अपनाया गया ?

(A) 2005 में,,,
(B) 2006 में
(C) 2007 में
(D) 2004 में

Answer ⇒ A

UP i.t.i general knowledge Objective question 2023

 1 Polytechnic (P.E/PM) Chemistry V.V.I Objective Question Answer 2023
 2 Chemistry Objective Question Paper 2023 ( रसायन विज्ञान ) Polytechnic Entrance
 3 UP i.t.i general knowledge Objective question 2023
 4 Bihar Polytechnic Objective Question Answer 2023
 5 Bihar Polytechnic Physics Objective Question 2023
 6 DCECE पॉलिटेक्निक सयुंक्त प्रवेश परीक्षा 2023
 7  Polytechnic Chemistry V.V.I Objective Question Answer 2023
 8 Bihar ITI 2023 Question in Hindi | Bihar iti Question Bank 2023 | General Knowledge SET- 1

Friends, if you are preparing for Bihar ITI Entrance Exam 2023. So here is the 50 General Knowledge Objective Question of Bihar ITI. Which is very important for Bihar I.T.I Entrance Examination. By reading this, you can prepare for Bihar I.T.I Exam 2023 in a good way. Bihar I.T.I Objective Question