Bihar ITI Question Paper 2023 | Bihar ITI CAT Entrance Exam Question Paper 2023

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 का क्वेश्चन आंसर दिया गया है अगर आप बिहार आईटीआई परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यह Question Paper आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों यह आईटीआई का प्रैक्टिस सेट है Bihar ITICAT Entrance Exam Question Paper 2023


bihar iti question paper 2023 pdf download in hindi

1. निम्नलिखित में से किस पुरातत्वविद् ने सिन्धु घाटी सभ्यता स्थल मोहनजोदड़ो की प्रारम्भिक खोज की थी?

(A) सर जॉन मार्शल
(B) दयाराम साहनी
(C) सर मार्टिमर ह्वीलर
(D) राखालदास बनर्जी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) राखालदास बनर्जी” ][/bg_collapse]


2. हड़प्पा की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है?

(A) राखालदास बनर्जी
(B) सर जॉन मार्शल
(C) राधाकुमुद मुखर्जी
(D) रायबहादुर दयाराम साहनी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) रायबहादुर दयाराम साहनी” ][/bg_collapse]


3. बद्ध ने अपने सर्वाधिक उपदेश कहाँ पर दिए ?

(A) श्रावस्ती
(B) कोसल
(C) सारनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) श्रावस्ती” ][/bg_collapse]


4. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है ?

(A) अन्तिम जैन तीर्थंकर गौतम बुद्ध के समसामयिक (Contemporary) थे –
(B) अन्तिम जैन तीर्थंकर का जन्म राजगृह में हुआ
(C) सिद्धार्थ का जन्म लुम्बिनी में हुआ
(D) प्राचीन नगर श्रावस्ती, आधुनिक उत्तर प्रदेश में स्थित है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) अन्तिम जैन तीर्थंकर का जन्म राजगृह में हुआ” ][/bg_collapse]


5. निम्न में प्राचीन भारत में गणतन्त्र कहाँ था ?

(A) शाक्य (कपिलवस्तु)
(B) लिच्छवी (वैशाली)
(C) (A) व (B) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) (A) व (B) दोनों में” ][/bg_collapse]


6. प्राचीन भारत में निम्न में से कहाँ राजतन्त्र था?

(A) कौशाम्बी
(B) मगध
(C) कौशल
(D) इन सभी में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) इन सभी में” ][/bg_collapse]


7. मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीता ?

(A) हर्ष
(B) स्कन्दगुप्त
(C) विक्रमादित्य
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) चन्द्रगुप्त मौर्य” ][/bg_collapse]


8. मौर्य साम्राज्य के बारे में किसमें वर्णन मिलता है ?

(A) अर्थशास्त्र/कौटिल्य
(B) इण्डिका/मेगस्थनीज
(C) मुद्राराक्षस/विशाखदत्त
(D) इन सभी में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) इन सभी में” ][/bg_collapse]


9. कनिष्क बौद्ध धर्म की किस शाखा का अनुयायी था, जिसका प्रसार उसने मध्य एशिया व सुदूर पूर्व में किया?

(A) हीनयान
(B) वज्रयान
(C) महायान
(D) सहजयान

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) महायान” ][/bg_collapse]


10. चरक कौन था ?

(A) एक चिकित्सक/कनिष्क काल
(B) एक ज्योतिषी/चन्द्रगुप्त द्वितीय काल
(C) एक खगोलशास्त्री/समुद्रगुप्त काल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) एक चिकित्सक/कनिष्क काल” ][/bg_collapse]


11. इलाहाबाद के स्तम्भ लेख में हरिषेण ने प्रशंसा की थी

(A) चन्द्रगुप्त की
(B) स्कन्दगुप्त की
(C) समुद्रगुप्त की
(D) अशोक की

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) समुद्रगुप्त की” ][/bg_collapse]


12. इतिहासकार स्मिथ ने समुद्रगुप्त की विजयों से प्रभावित होकर उसे क्या कहकर पुकारा है ?

(A) महान् विजेता
(B) भारतीय नेपोलियन
(C) सम्राट
(D) महाराजाधिराज

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) भारतीय नेपोलियन” ][/bg_collapse]


13. बंगाल में हुगली में प्रथम ब्रिटिश कारखाना लगाने की स्वीकृति किसने दी ?

(A) शाह शुजा
(B) मुर्शिद कुली खान
(C) शुजाउद्दीन
(D) अलीवर्दी खान

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) शाह शुजा” ][/bg_collapse]


14. ईस्ट इण्डिया कम्पनी पर संसदीय नियन्त्रण के लिए प्रथम सुस्पष्ट कार्यवाही निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई ?

(A) रेग्यूलेटिंग एक्ट
(B) पिट्स इण्डिया एक्ट
(C) 1793 का चार्टर एक्ट
(D) 1813 का चार्टर एक्ट

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) पिट्स इण्डिया एक्ट” ][/bg_collapse]


Bihar ITI Previous Year Question Papers English & Hindi PDF

15. प्रथम भक्ति आन्दोलन का आयोजन किसने किया था ?

(A) नानक
(B) मीरा
(C) रामदास
(D) रामानुजाचार्य

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) मीरा” ][/bg_collapse]


16. निम्नलिखित में से किस भक्ति सन्त ने अपने सन्देश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?

(A) दादू
(B) कबीर
(C) रामानन्द
(D) तुलसीदास

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) रामानन्द” ][/bg_collapse]


17. निम्नलिखित का सही कालानुक्रम क्या होगा ?

1. वुड का एजूकेशन डिस्पैच
2. मैकाले का मिनट ऑन एजूकेशन
3. द सार्जेन्ट एजूकेशन रिपोर्ट
4. इण्डियन एजूकेशन (हन्टर कमीशन)

(A) 2, 1, 4, 3
(B) 2, 1, 3, 4
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 4, 3, 1, 2

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) 2, 1, 4, 3″ ][/bg_collapse]


18. भारत में जिस प्रथम राजनीतिक संगठन की स्थापना 1838 में हुई उसका नाम था

(A) ब्रिटिश इण्डिया सोसायटी
(B) बंगाल ब्रिटिश इण्डिया सोसायटी
(C) सेटलर्स एसोसिएशन
(D) जमींदारी एसोसिएशन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) जमींदारी एसोसिएशन” ][/bg_collapse]


19. विज्ञान के किस क्षेत्र में आप ‘व्हाइट ड्वार्फ’ के बारे में सीखेंगे ?

(A) खगोलशास्त्र
(B) कृषि
(C) जेनेटिक्स
(D) एन्थ्रोपोलॉजी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) खगोलशास्त्र” ][/bg_collapse]


20. चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिनों में लगाता है ?

(A) लगभग 28.1 दिन
(B) लगभग 30.2 दिन
(C) लगभग 27.3 दिन
(D) लगभग 28.3 दिन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) लगभग 27.3 दिन” ][/bg_collapse]


21. किसी स्थान पर ताप, वर्षा तथा हवा के दबाव की किसी निश्चित समय पर दशा को कहते हैं

(A) जलवायु
(B) ऋतु
(C) पर्यावरण
(D) मौसम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) मौसम” ][/bg_collapse]


22. भारत में लोहा इस्पात का शुभारम्भ कहाँ हुआ ?

(A) जमशेदपुर
(B) भद्रावती
(C) कुल्टा
(D) बनपुर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) बनपुर” ][/bg_collapse]


23. गंगा नदी के दो प्रमुख स्रोत क्या हैं?

(A) भागीरथी और अलकनन्दा
(B) भागीरथी और सरस्वती
(C) भागीरथी और यमुना
(D) अलकनन्दा और गण्डक

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) भागीरथी और अलकनन्दा” ][/bg_collapse]


24. भागीरथी एवं अलकनन्दा नदियाँ मिलकर गंगा कहलाती हैं

(A) हरिद्वार में
(B) ऋषिकेश में
(C) रुद्रप्रयाग में
(D) देव प्रयाग में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) देव प्रयाग में” ][/bg_collapse]


25. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था ?

(A) स्वराज पार्टी ने, 1924 में
(B) कांग्रेस पार्टी ने, 1936 में
(C) मुस्लिम लीग ने, 1942 में
(D) सर्वदल सम्मेलन ने, 1946 में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) स्वराज पार्टी ने, 1924 में” ][/bg_collapse] 


26. भारत के संविधान में ‘उपराष्ट्रपति का पद’ किस देश के संविधान से लिया गया है ?

(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) आयरलैण्ड
(D) इटली

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) अमेरिका” ][/bg_collapse]


27. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म निरपेक्ष शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया ?

(A) 42वाँ
(B) 45वाँ
(C) 51वाँ
(D) 43वाँ

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) 42वाँ” ][/bg_collapse]


28. भारत को एक ‘गणराज्य’ मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योंकि —

(A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
(B) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्रता मिली थी
(C) उसका अपना लिखित संविधान है
(D) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है” ][/bg_collapse]


29. राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है

(A) राजनैतिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना
(B) सामाजिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना
(C) गाँधीवादी प्रजातन्त्र को स्थापित करना
(D) सामाजिक और आर्थिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) सामाजिक और आर्थिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना” ][/bg_collapse]


Bihar ITI entrance exam 2023 question paper

30. भारतीय संविधान में मानवता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है। यह हैं–

(A) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
(B) अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
(D) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18″ ][/bg_collapse]


31. राष्ट्रपति के निर्वाचन मण्डल के सदस्य होते हैं

1. संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
2. राज्य विधानमण्डलों के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
3. सभी राज्यों के विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य। चाय
4. दिल्ली और पाण्डिचेरी सभाओं के निर्वाचित सदस्य।

कूट

(A) 1, 2, 3,
(B) 1, 3
(C) 1, 2, 4
(D) 1, 3, 4,

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) 1, 3, 4,” ][/bg_collapse]


32. भारत के राष्ट्रपति को इस पद की शपथ कौन दिलाता है ?

(A) भारत का एटॉर्नी जनरल
(B) मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकसभा का स्पीकर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश” ][/bg_collapse]


33. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियक्ति करता है।

(A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) प्रधानमन्त्री
(C) राष्ट्रपति
(D) विधि मन्त्री

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) राष्ट्रपति” ][/bg_collapse]


34. केन्द्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति आती है कि

(A) इसकी परामर्शी अधिकारिता के अन्तर्गत
(B) इसकी अपीली अधिकारिता के अन्तर्गत
(C) इसकी मूल अधिकारिता के अन्तर्गत
(D) इसकी सांवैधानिक अधिकारिता के अन्तर्गत

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) इसकी मूल अधिकारिता के अन्तर्गत” ][/bg_collapse]


35. राज्यपाल को शपथ कौन दिलाता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) सम्बन्धित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) मुख्यमन्त्री

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) सम्बन्धित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश” ][/bg_collapse]


36. विधानसभा के सत्रावसान की अवधि में राज्यपाल द्वारा जारी किए गए। अध्यादेश की अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है ?

(A) अध्यादेश जारी करने की तिथि से 6 माह तक
(B) विधानसभा सत्र प्रारम्भ होने के 6 माह तक
(C) विधानसभा सत्र प्रारम्भ होने के 6 सप्ताह तक
(D) कोई अवधि सीमा नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) विधानसभा सत्र प्रारम्भ होने के 6 सप्ताह तक” ][/bg_collapse]


37. मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है।

(A) जहाँ कृषि और उद्योग दोनों को समान महत्त्व दिया जाता है
(B) जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र भी विद्यमान हो ।
(C) जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भूमण्डलीकरण की प्रक्रिया भारी मात्रा में का स्वदेशी से प्रभावित हो
(D) जहाँ आर्थिक नियोजन और विकास में केन्द्र और राज्यों की समान भागीदारी हो

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) ” ][/bg_collapse]


38. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है।

(A) पिछड़े राष्ट्र के रूप में
(B) विकसित राष्ट्र के रूप में
(C) विकासशील राष्ट्र के रूप में
(D) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) विकासशील राष्ट्र के रूप में” ][/bg_collapse]


39. भारतीय ‘पाम सिवेट’ (Palm Civet) क्या है?

(A) एक रात्रि पक्षी
(B) एक शाक भक्षी पशु
(C) एक मांसभक्षी जानवर
(D) शाक एवं मांसभक्षी जानवर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) शाक एवं मांसभक्षी जानवर” ][/bg_collapse]


40. अन्त्योदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था।

(A) अनुसूचित जनजातियों के जीवन-स्तर में सुधार करना
(B) अनुसूचित जातियों के जीवन-स्तर में सुधार करना
(C) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की मदद करना
(D) शहरी गरीबी को दूर करना

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की मदद करना” ][/bg_collapse]


41. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का प्रमुख कार्य है

(A) बैंकों से अन्तर्राष्ट्रीय जमा राशियों की व्यवस्था करना
(B) सदस्य देशों की भुगतान सन्तुलन सम्बन्धी समस्याओं के समाधान में सहायता करना
(C) विश्व बैंक की निजी क्षेत्रक उधारदाता शाखा के रूप में काम करना
(D) विकासशील देशों के लिए निवेश ऋणों की वित्त व्यवस्था करना

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B)” ][/bg_collapse] 


42. यदि log (6x + 4) = 4, तो x का मान होगा।

(A) 10
(B) 14/3
(C) 2
(D) 64

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) 2″ ][/bg_collapse]


43. श्याम ने अपने वेतन का 40% दान कर दिया तथा 10% बैंक में जमा कर दिया। यदि अब उसके पास ₹ 10000 हैं, तो उसका वेतन है।

(A) ₹ 13500
(B) ₹ 14500
(C) ₹ 20000
(D) ₹ 12500

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) ₹ 20000″ ][/bg_collapse]


44. तीन संख्याएँ 3 : 4 : 5 के अनुपात में हैं। सबसे बड़ी तथा सबसे छोटी संख्या का योग, तीसरी संख्या और 52 के योग के बराबर है, तो सबसे छोटी संख्या है।

(A) 38
(B) 84
(C) 92
(D) 78

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) 78″ ][/bg_collapse]


Bihar ITI entrance exam model paper 2023

45. 3 आदमी किसी काम को 6 दिन में समाप्त कर सकते हैं। 3 आदमी और आ जाने पर कार्य समाप्त होगा।

(A) 2 दिन में
(B) 3 दिन में
(C) 4 दिन में
(D) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) 3 दिन में” ][/bg_collapse]


46. यदि एक वर्ग की भुजा 50% बढ़ा दी जाए, तो उसका क्षेत्रफल बढ़ जाएगा।

(A) 50%
(B) 100%
(C) 125%
(D) 150%

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) 125%” ][/bg_collapse]


47. यदि कम्पन करने वाले लोलक पर आधारित एक घड़ी को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाए, तो यह —

(A) धीमी हो जाएगी
(B) तीव्र हो जाएगी
(C) पृथ्वी पर समय के समान समय देगी
(D) कार्य करना बन्द कर देगी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) धीमी हो जाएगी” ][/bg_collapse]


48. किसी तरंग का आवर्तकाल 0.05 सेकण्ड है। इसकी आवृत्ति होगी

(A) 5 हज
(B) 10 हर्ट्स
(C) 20 हर्ट्ज
(D) 40 हर्ट्स

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) 20 हर्ट्ज” ][/bg_collapse]


49. तत्त्व की परमाणु संख्या समान होती है

(A) प्रोटॉनों के
(B) न्यूटॉनों के
(C) इलेक्ट्रॉनों के
(D) प्रोटॉनों + न्यूट्रॉनों के

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) प्रोटॉनों के” ][/bg_collapse]


50. रेडियोएक्टिव धातु है।

(A) Li
(B) Ce
(C) Na
(D) Ra

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) Ra” ][/bg_collapse]


51. जब एक बूंद, छोटी-2 बूंदों में टूटती है, तो

(A) क्षेत्रफल बढ़ता है
(B) आयतन बढ़ता है
(C) ऊर्जा अवशोषित होती है
(D) ऊर्जा मुक्त होती है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) ऊर्जा अवशोषित होती है” ][/bg_collapse]


52. फैराडे मात्रक है

(A) स्वप्रेरकत्व का
(B) धारिता का
(C) अन्योन्य प्रेरकत्व का
(D) वैद्युत विश्लेष्य की चालकता का

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) धारिता का” ][/bg_collapse]


53. गति के नियम किसने दिए ?

(A) आर्किमिडीज
(B) न्यूटन
(C) थॉमसन
(D) बॉयल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) न्यूटन” ][/bg_collapse]


54. L.P.G में मुख्यतः होती है

(A) द्रव ब्यूटेन व आइसो ब्यूटेन
(B) ऐसीटिलीन
(C) मेथेन व एथेन
(D) हाइड्रोजन व ऐसीटिलीन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) द्रव ब्यूटेन व आइसो ब्यूटेन” ][/bg_collapse]


55. यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यन्त्र है

(A) ट्रांसफॉर्मर
(C) विद्युत मोटर
(B) चल कुण्डलिनी
(D) डायनेमो

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) डायनेमो” ][/bg_collapse]


56. प्रतिध्वनि सुनाई देती है जब परावर्तक पष्ठ का

(A) क्षेत्रफल अधिक हो
(B) क्षेत्रफल कम हो
(C) आयतन कम हो
(D) आयतन अधिक हो

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) क्षेत्रफल अधिक हो” ][/bg_collapse]


57. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है

(A) हवा में
(B) पानी में
(C) स्टील में
(D) निर्वात में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) स्टील में” ][/bg_collapse]


58. चुम्बक में चुम्बकत्व का कारण है

(A) पृथ्वी
(B) इलेक्ट्रॉन की घूर्णीय गति
(C) पृथ्वी में भारी चुम्बकीय दाब
(D) कॉस्मिक किरणें

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) पृथ्वी में भारी चुम्बकीय दाब” ][/bg_collapse]


59. ऊष्मागतिकी के किस नियम की सहायता से विभिन्न तापों पर पदार्थ की एन्ट्रॉपी ज्ञात की जाती है?

(A) प्रथम नियम
(B) द्वितीय नियम
(C) तृतीय नियमका
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) द्वितीय नियम” ][/bg_collapse]


Bihar ITICAT Entrance Exam Question Paper 2023

60. समान ताप वाली दो गेंदें परस्पर टकराती हैं। निम्नलिखित में से क्या संरक्षित रहेगा ?

(A) ताप
(B) वेग
(C) गतिज ऊर्जा
(D) संवेग

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) गतिज ऊर्जा” ][/bg_collapse]


61. एक जेट इंजन किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?

(A) द्रव्यमान
(B) ऊर्जा संरक्षण
(C) रैखिक संवेग संरक्षण
(D) कोणीय संवेग संरक्षण

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) रैखिक संवेग संरक्षण” ][/bg_collapse]


62. सॉल्वे विधि से निर्माण किया जाता है

(A) NaOH का
(B) CaCl2 का
(C) Na2CO3 का
(D) Na2SO4 का

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) Na2CO3 का” ][/bg_collapse]


63. जब दो आवेशित कणों के बीच की दूरी आधी की जाती है, तो उनके बीच बल हो जाता है ।

(A) एक-चौथाई
(B) आधा
(C) दोगुना
(D) चार गुना

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) चार गुना” ][/bg_collapse]


64. विद्युत मोटर बदलता है।

(A) विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
(B) विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में
(C) विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में
(D) यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में” ][/bg_collapse]


65. ‘स्वर्ण-संख्या’ मात्रक है

(A) कोलॉयडी विलयन की स्थिरता का
(B) रक्षी कलिल की क्षमता का
(C) कलिल की स्कन्दन क्षमता का
(D) कलिल कणों के आकार का

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) रक्षी कलिल की क्षमता का” ][/bg_collapse]


66. किस बन्ध में प्रोटॉन भाग ले सकता है ?

(A) हाइड्रोजन बन्ध में
(B) विद्युत संयोजक बन्ध में
(C) उपसहसंयोजक बन्ध में
(D) सहसंयोजक बन्ध में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) उपसहसंयोजक बन्ध में” ][/bg_collapse]


67. कुछ वाहनों में अतिरिक्त पीली बत्तियाँ होती हैं, ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि

(A) पीली बत्ती कम विद्युत ऊर्जा खर्च करती है
(B) पीला प्रकाश सड़क पर चलते हुए आदमियों की आँखों में चमक  उत्पन्न नहीं करता
(C) पीला प्रकाश कोहरे को बेधता है जिससे सड़क साफ-साफ दिखाई देती है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C)” ][/bg_collapse] 


68. मिश्रण के अवयव

(A) विशेष अनुपात में मिलाए जाते हैं
(B) विशेष अनुपात में नहीं मिलाए जाते हैं
(C) परस्पर रासायनिक अभिक्रिया करते हैं ।
(D) अपने गुण खो देते हैं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) विशेष अनुपात में नहीं मिलाए जाते हैं” ][/bg_collapse]


69. सरौता किस प्रकार का उत्तोलक है ?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) प्रथम एवं द्वितीय दोनों

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(B) द्वितीय” ][/bg_collapse]


70. वायु में विद्यमान जलवाष्प की मात्रा को कहते हैं

(A) आर्द्रता
(B) शुष्कता
(C) वाष्पन
(D) जलयोजन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) आर्द्रता” ][/bg_collapse]


71. ऐसे पदार्थ, जिनसे होकर प्रकाश आसानी से गुजर जाता है, कहलाते हैं

(A) पारदर्शी
(B) अपारदर्शी
(C) अल्पपारदर्शी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(A) पारदर्शी” ][/bg_collapse]


72. छाया बनने के लिए आवश्यक है

(A) केवल प्रकाश स्रोत
(B) केवल रुकावट
(C) केवल पर्दा
(D) ये सभी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(D) ये सभी” ][/bg_collapse]


73. 1 न्यूटन बराबर होता है

(A) 104 डाइन
(B) 103 डाइन
(C) 105 डाइन
(D) 102 डाइन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Answer :-(C) 105 डाइन” ][/bg_collapse]


Read More :-  For Bihar I.T.I Question Paper 2023


  1. Bihar I.T.I Previous Year Question Answer 2023 pdf download | Bihar I.T.I Entrance Exam- 2023
  2. Bihar I.T.I Entrance Exam Objective Question Answer 2023 | ( Practice Set – 1 )
  3. Bihar ITI 2023 GENERAL KNOWLEDGE ( सामान्य ज्ञान ) Question Answer & Model Set, Online Test Previous Year Question 2023
  4. Bihar I.T.I Previous Year Question Paper | I.T.I General Knowledge Objective Question Answer 2023
  5. बिहार आईटीआई Entrance Exam 2023, Bihar ITI V.V.I Objective Question Answer 2023
  6. बिहार आईटीआई ( ITI ) 2023 फॉर्म कब भरा जाएगा | Exam Date & Syllabus 2023 पूरी जानकारी हिंदी में