Bihar Paramedical Dental Chemistry ( रसायन की भाषा ) Question Answer 2023

यहां पर आपके लिए बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण चैप्टर परमाणु संरचना से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है Paramedical Dental Chemistry ( रसायन की भाषा ) Question Answer  जहां से आप इन सभी प्रश्नों को पढ़कर बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा में अच्छे RANK से पास हो सकते हैं।

साथ ही साथ आपको इस वेबसाइट पर बिहार पॉलिटेक्निक तथा बिहार पारा मेडिकल आईटीआई प्रवेश परीक्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर तथा सभी विषय का चैप्टर वाइज पीडीएफ डाउनलोड करने को भी मिलेगा Bihar Para Medical Dental Entrance Exam 2023 इसलिए हमारी इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहे अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक पैरामेडिकल तथा आईटीआई की तैयारी कर रहे हैं।

 ( रसायन की भाषा ) Objective Question

Bihar Paramedical Dental ( रसायन की भाषा ) Objective Question Paper 2023 


Q1. मर्करी का प्रतीक है

(a) S
(b) Hg
(c) Sn
(d) Mr

(b) Hg

Q2. Ca3(PO4)2 में कैल्सियम को संयोजकता है

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

(b) 2

Q3. सूत्र, जो किसी पदार्थ के एक अणु में उपस्थित विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की वास्तविक संख्या को व्यक्त करता है, कहलाता है

(a) मूलानुपाती सूत्र
(b) सरल सूत्र
(c) अणुसूत्र
(d) संरचना सूत्र

(c) अणुसूत्र

Q4. काबोंनेट मूलक पर आवेश होता है।

(a) –1
(b) +1
(c) –2
(d) +2

(c) अणुसूत्र

Q5. CaCO3 में कैल्सियम की प्रतिशतता है

(परमाणु भार : Ca = 40, C = 12, K = 16)

(a) 20%
(b) 40%
(c) 52%
(d) 48%

(b) 40%

Q6. C2H6 में कार्बन की प्रतिशत मात्रा है

(a) 20%
(b) 80%
(c) 30%
(d) 70%

(b) 80%

Q7. नीले थोथे (CuSO4·5H2O) में जल की प्रतिशतता है

(परमाणु भार : Cu = 63.5, S = 32, O = 16, H = 1)

(a) 36%
(b) 12%
(c) 25%
(d) 60%

(a) 36%

Q8. ऐलुमिनियम की संयोजकता 3 तथा सल्फेट आयन की संयोजकता 2 है। ऐलुमिनियम सल्फेट का अणुसूत्र है।

(a) AISO4
(b) AI2(SO4)3
(c) Al2(SO4)3
(d) AI3(SO4)2

(c) Al2(SO4)3

Q9. लवण XaYb में X तथा Y के परमाणु भार क्रमशः x तथा y हैं। लवण में Y की प्रतिशतता है

(a) (ax + by)0.5
(b) ax × 100/(ax + by)
(c) bx × 100/(ax + by)
(d) by × 100/(ax + by)

(d) by × 100/(ax + by)

Q10. पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर भार में प्रतिशत कमी होगी ?

(a) 24.24%
(b) 39.18%
(c) 40.42%
(d) 26.18%

(d) 26.18%

Bihar Paramedical Dental chemistry Rasayan ki bhasha objective 2023

Q11. सूत्र, जो किसी पदार्थ के एक अणु में उपस्थित विभिन्न तत्वों के परमाणुओं के अनुपात को व्यक्त करता है, कहलाता है

(a) मूलानुपाती सूत्र
(b) प्रतीक
(c) अणुसूत्र
(d) संरचना सूत्र

(a) मूलानुपाती सूत्र

Q12. निम्नलिखित में से किसका रासायनिक समीकरण से ज्ञान नहीं होता।

(a) गैसों का आयतनात्मक अनुपात
(b) अभिकारकों एवं उत्पादों का भारात्मक अनुपात
(c) ऊष्मा का अवशोषण या उत्पादन
(d) उपरोक्त सभी

(c) ऊष्मा का अवशोषण या उत्पादन

Q13. एक कार्बनिक यौगिक के मात्रात्मक आकलन पर निम्न आँकड़े प्राप्त हुए C = 20%, H = 6.66%, N = 46.67%। यौगिक का सरलतम सूत्र होगा

(a) CHNO
(b) CH4N2O
(c) CH2N2O
(d) CH2NO2

(b) CH4N2O

Q14. बेरियम कार्बोनेट का सूत्र है

(a) Ba(NO3)2
(b) BaCO3
(c) BiSO4
(d) Ba(CO3)2

(b) BaCO3

Q15. एक धातु M के क्लोराइड का सूत्र MCl2 है इसके फॉस्फेट का सूत्र होगा

(a) M(PO4)3
(b) M3(PO4)2
(c) M3PO4
(d) MPO4

(b) M3(PO4)2

Q16. एक हाइड्रोकार्बन का मलानपाती सत्र CH है। इसका वाष्प घनत्व 39 है। यौगिक का अणुसूत्र ज्ञात कीजिए

(a) C2H2
(b) C3H3
(c) C4H4
(d) C6H6

(d) C6H6

Q17. एक कार्बनिक यौगिक का प्रतिशत संघटन निम्न प्रकार है C = 92.4%, H = 7.6%। उसका मूलानुपाती सूत्र होगा

(a) C2H2
(b) CH
(c) C3H3
(d) CH4

(b) CH

Q18. नाइटोजन के एक ऑक्साइड में 25.94% नाइट्रोजन है। ऑक्साइड का सूत्र है

(a) NO
(b) NO2
(c) N2O3
(d) N2O5

(d) N2O5

Q19. 100 ग्राम CaCO3 को तेज गर्म करने पर जो CaO की मात्रा प्राप्त होती है उसकी अभिक्रिया हेतु जल के द्रव्यमान की आवश्यकता होगी

(a) 200 ग्राम
(b) 112 ग्राम
(c) 36 ग्राम
(d) 56 ग्राम

(c) 36 ग्राम

Q20. (NH4)2Cr2O7 को गर्म करने पर नाइट्रोजन, जल तथा क्रोमिक ऑक्साइड प्राप्त होते हैं। अभिक्रिया की सन्तुलित समीकरण है

(a) (NH4)2Cr2O7 → N2 + H2O + CrO3
(b) (NH4)2Cr2O7 → Cr2O3 + N2 + 4H2O
(c) (NH4)2Cr2O7 → N2 + 4H2O + CrO3
(d) (NH4)2Cr2O7 → N2 + 2H2O + CrO3

Paramedical Dental Rasayan ki Bhasha objective question paper 2023

Q21. 2.5 ग्राम धातु को ऑक्सीजन में गर्म करने पर उसका 2.752 ग्राम ऑक्साइड प्राप्त होता है। यदि धातु का परमाणु भार 238 हो, तो ऑक्साइड का मूलानुपाती सूत्र होगा

(a) M2O3
(b) M7O2
(c) M3O4
(d) MO2

(a) M2O3

Q22. एक कार्बनिक यौगिक में H = 6.67%, C = 40% तथा शेष ऑक्सीजन है इसके 0.6 ग्राम का NTP पर आयतन 224 सेमी3 है। यौगिक का सूत्र है

(a) CH3CHO
(b) HCOOH
(c) C2H3OH
(d) CH3COOH

(d) CH3COOH

Q23. निम्न में से कौन-सी समीकरण सन्तुलित है ?

Paramedical Dental chemistry ka question answer pdf download 2023

Q24. 46 ग्राम सोडियम की जल से क्रिया कराने पर कितने ग्राम हाइड्रोजन गैस प्राप्त होगी ?

(a) 1 ग्राम
(b) 2 ग्राम
(c) 3 ग्राम
(d) 4 ग्राम

(b) 2 ग्राम

Q25. 1.9750 ग्राम गर्म क्यूप्रिक ऑक्साइड के ऊपर शुद्ध हाइड्रोजन प्रवाहित करने पर कितने ग्राम जल प्राप्त होगा ?

(a) 0.45 ग्राम
(b) 0.55 ग्राम
(c) 0.33 ग्राम
(d) 0.65 ग्राम

(a) 0.45 ग्राम

Q26. एक यौगिक का प्रतिशत संघटन नीचे दिया गया है C = 52.17%, H = 13.06%, O = 34.77% यदि यौगिक का अणुभार 46 है, तो उसका अणुसूत्र है दिया गया है [C = 12, H = 1, O = 16]

(a) CH3CHO
(b) C2H5OH
(c) CH3COOH
(d) HCHO

(b) C2H5OH

Q27. एक यौगिक का मूलानुपाती सूत्र CH2O है। इसका अणुभार 180 है। इस यौगिक का अणुसूत्र है

(a) C3H6O3
(b) C4H8O4
(c) C6H12O6
(d) C5H10O5

(c) C6H12O6