Bihar Paramedical Dental Previous Year ( पदार्थ का अनुगति सिद्धांत ) Question Pdf 2023| General Science Question Paper 2023

यदि आप बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा 2023 का फॉर्म घर चुके हैं और पारा मेडिकल का तैयारी करना चाहते हैं और ( Objective Question, Model Paper and Online Test ) देना चाहते हैं तो यहां पर Paramedical Dental Previous Year ( पदार्थ का अनुगति सिद्धांत ) Question दिया गया है साथ में मॉडल पेपर का लिंक नीचे दे दिया गया है जिसे आप डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं आपका परीक्षा बहुत ही नजदीक है इसलिए तैयारी बेहतर करें


Paramedical Dental Previous Year ( पदार्थ का अनुगति सिद्धांत ) Question 

Q1.जब जल जमता है तो उसके अणुओं के बीच की दूरी

(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) कुछ कहा नहीं जा सकता

(b) बढ़ती है–

Q2. किसी वस्तु का ताप बढ़ाने पर उसके अणुओं की गतिज ऊर्जा

(a) बढ़ जाती है
(b) कम हो जाती है
(c) गतिज ऊर्जा के अनुपात में बढ़ती है ।
(d) अपरिवर्तित रहती है।

(a) बढ़ जाती है

Q3. किसी गैस की प्रति लीटर गतिज ऊर्जा 300 जूल है, तो गैस का दाब होगा

(a) 3×105 न्यूटन/मी2
(b) 6×105 न्यूटन/मी2
(c) 105 न्यूटन/मी2
(d) 2 x 10 न्यूटन/मी2

(d) 2 x 10 न्यूटन/मी2

Q4. यदि सार्वत्रिक गैस नियतांक का मान 8.3 जूल/मोल-K हो, आवोगाद्रो संख्या 6 x 1023 हो, तो 327°C ताप पर ऑक्सीजन गैस के अणुओं की माध्य गतिज ऊर्जा होगी

(a) 415 x 10-23 जूल
(b) 2490 x 10-22 जूल
(c) 1245 x 10-23 जूल
(d) 830×10-22 जूल

(c) 1245 x 10-23 जूल

Q5. किसी गैस का दाब बराबर होता है

(a) एकांक आयतन में सब अणुओं की सम्पूर्ण स्थानान्तरीय गतिज ऊर्जा के
(b) एकांक आयतन में सब अणुओं की सम्पूर्ण गतिज ऊर्जा के
(c) एकांक आयतन में सब अणुओं की सम्पूर्ण स्थानान्तरीय गतिज ऊर्जा के दो-तिहाई भाग के
(d) एकांक आयतन में सब अणुओं की सम्पूर्ण गतिज ऊर्जा के दो-तिहाई भाग के

(c) एकांक आयतन में सब अणुओं की सम्पूर्ण स्थानान्तरीय गतिज ऊर्जा के दो-तिहाई भाग के

Q6. एक लम्बे समयान्तराल में ली गई किसी गैस के एक अणु की औसत गतिज ऊर्जा

(a) गैस के परमताप के वर्गमूल के समानुपाती होती है
(b) गैस के परमताप के समानुपाती होती है
(c) गैस के परमताप के वर्ग के समानुपाती होती है
(d) गैस के परमताप पर निर्भर नहीं करती है

(b) गैस के परमताप के समानुपाती होती है

Q7. 20 ग्राम ऑक्सीजन की 47°C पर स्थानान्तरीय गतिज ऊर्जा होगी (ऑक्सीजन का आण्विक भार = 32 और R = 8.3 जूल/मोल-केल्विन)

(a) 2490 जूल
(b) 2390 जूल
(c) 830 जूल
(d) 124.5 जूल

(a) 2490 जूल

Q8. किन अवस्थाओं में वास्तविक गैस pV = RT समीकरण का लगभग पालन करती है?

(a) उच्च दाब और उच्च ताप पर
(b) निम्न दाब और निम्न ताप पर
(c) निम्न दाब और उच्च ताप पर
(d) उच्च दाब और निम्न ताप पर

(c) निम्न दाब और उच्च ताप पर

Q9. चावल पकाने में अधिक समय लगेगा

(a) समुद्र तल से 100 मी पर पनडुब्बी में
(b) समुद्र तल पर
(c) शिमला में
(d) माउण्ट एवरेस्ट की चोटी पर

(d) माउण्ट एवरेस्ट की चोटी पर

Q10. एक बोतल में 30°C पर जल भरा है। रॉकेट द्वारा बोतल चन्द्रमा पर ले जाई जाती है। चन्द्रमा के तल पर जैसे ही बोतल का ढक्कन खुलेगा, तब

(a) जल जम जाएगा
(b) जल उबलने लगेगा
(c) जल H2 तथा O2 में विघटित हो जाएगा
(d) कुछ कह नहीं सकते

(b) जल उबलने लगेगा

bihar paramedical dental padarth ka anugati siddhant objective question paper

Q11. 27°C की अपेक्षा किस ताप पर गैस की गतिज ऊर्जा आधी हो जाती है

(a) 13.5°C
(c) 150K
(b) 150C
(d) 123K

(b) 150C

Q12. अनुगति सिद्धांत के अनुसार अनुओ के बीच संगत होता है

(a) पूर्णतः प्रत्यारथ
(b) अंशतः प्रत्यारथ
(c) पूर्णतः अपत्यास्थ
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) पूर्णतः प्रत्यारथ

Q13. गर्म करने पर ठोसों में प्रसार होता है क्योकि

(a) परमाणुओं की गतिज ऊर्जा बढ़ती है
(b) परमाणुओं की स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है
(c) परमाणुओं की कुल ऊर्जा बढ़ती है
(d) स्थितिज ऊर्जा-वक्र, पड़ोसी परमाणुओं के बीच की संतुलित दूरी के सममित है

(d) स्थितिज ऊर्जा-वक्र, पड़ोसी परमाणुओं के बीच की संतुलित दूरी के सममित है

Q14. गैसों की गतिज ऊर्जा के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) गैस के अणु सतत् यादृच्छिक गति करते हैं
(b) गैस के अणु लगातार अप्रत्यास्थ रूप से टकराते हैं।
(c) टक्कर के अलावा अन्य किसी समय अणुओं के मध्य कोई बल कार्य नहीं करता
(d) अणुओं की टक्कर में लगने वाला समय बहुत कम होता है

(b) गैस के अणु लगातार अप्रत्यास्थ रूप से टकराते हैं।

Q15. 0°C ताप पर बैरोमीटर द्वारा मापा गया दाब 760 मिमी है। 100°C ताप पर दाब क्या होगा?

(a) 760 मिमी
(b) 730 मिमी
(c) 780 मिमी
(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

Q16. एक आदर्श गैस का दाब p तथा उसके एकांक आयतन की गतिज ऊर्जा E में परस्पर सम्बन्ध है

(a) p= 2/3 E
(b) p= E
(c) p= 2/5 E
(d) p= 2/3 E

(d) p= 2/3 E

Q17. आक्सीजन तथा हाइडोजन समान ताप पर हैं। ऑक्सीजन के अणु का गतिज ऊर्जा हाइड्रोजन के अणु की गतिज ऊर्जा की

(a) 16 गुनी होगी
(b) 4 गुनी होगी
(c) बराबर होगी
(d) एक चौथाई होगी

(c) बराबर होगी

Q18. यदि गैस का आयतन स्थिर बनाए रखा जाए तो ताप के बढ़ का दाब

(a) स्थिर बना रहेगा
(b) बढ़ेगा
(c) घटेगा
(d) बढ़ेगा या घटेगा या गैस की प्रकति पर निर्भर करगा

(b) बढ़ेगा

Q19. दो समान पात्रों में क्रमश: हीलियम तथा ऑर्गन गैसें 25 और 10 वायुमण्डलीय दाब पर भरी हैं। यदि दोनों गैसों को एक ही पात्र में भर दिया जाए, तो मिश्रण का दाब होगा

(a) 3.5 वायुमण्डल
(b) 1.75 वायुमण्डल
(c) 1.5 वायुमण्डल
(d) 1.0 वायुमण्डल

(a) 3.5 वायुमण्डल

Q20. नाइट्रोजन गैस के अणुओं की गतिज ऊर्जा 127°C पर 6.4×10-21 जूल है। 27°C पर अणुओं की औसत गतिज ऊर्जा होगी

(a) 8.8 x 10-21 जूल
(b) 9.8 x 10-21 जूल
(c) 8.000 x 10-21 जूल
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) 8.000 x 10-21 जूल


Bihar paramedical dental Physics ka objective online test 2023

Q21. वायु भरे गोले का अर्धव्यास दोगुना किया जाता है तथा तापमान 0°C से बढ़ाकर 546°C कर दिया जाता है तो दाब में कमी होगी

(a) मूल दाब की 1/8
(b) मूल दाब की 3/8
(c) मूल दाब की 5 /8
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) मूल दाब की 5 /8

Q22. आण्विक गति की ऊर्जा जिस रूप में प्रकट होती है, वह है

(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) घर्षणं
(c) ऊष्मा
(d) तापमान

(c) ऊष्मा

Q23. स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन 20% कम करने के लिए उसका दाब बढ़ाना होगा

(a) 30%
(b) 50%
(c) 10%
(d) 25%

(d) 25%

Q24. एक 5 लीटर क्षमता के बर्तन में 1 वायुमण्डलीय दाब तथा 52°C ताप पर गैस भरी गई है। यदि गैस का अणुभार 32 है, तो बर्तन में गैस की मात्रा मोल में होगी

(a) 4.48
(b) 0.187
(c) 0.223
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) 0.187

 

Q25. 1140 मिमी पारे के दाब पर तथा 546°C के ताप पर गैस का आयतन : – 150 लीटर है। मानक ताप तथा दाब पर गैस का आयतन है

(a) 750 लीटर
(b) 100 लीटर
(c) 75 लीटर
(d) 150 लीटर

(c) 75 लीटर

Q26. एक बेलनाकार बर्तन का आयतन 1×10-3 मी है। इसमें वायुमण्डलीय दाब पर गैस भरी है। यदि स्थिर ताप पर गैस को 4 वायुमण्डलीय दाब पर संपीड़ित करे तो गैस का आयतन हो जाएगा

(a) 2.5×10-4 मी
(b) शून्य
(c) 1.5×10-4 मी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 2.5×10-4 मी

Q27. किसी गैस के ताप को 77°C से बढ़ाकर 227°C करने पर अणुओं की औसत गतिज ऊर्जाओं में अनुपात होगा

(a) 10:7
(b) 7:7
(c) 7:4
(d) 7:10

(d) 7:10

Q28. एक गुब्बारे का आयतन 35°C पर 3.08 लीटर है। यदि गली 5°C तक ठण्डा कर दिया जाए तो आयतन हो जाएगा (दान मानिए)

(a) 2.78 लीटर
(b) 0.44 लीटर
(c) 0.88 लीटर
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 2.78 लीटर

Q29. 39°C ताप तथा 720 मिमी दाब पर किसी गैस का आयतन 18 है तो 273 K तथा 760 मिमी पर गैस का आयतन होगा

(a) 64 सेमी
(b) 63 सेमी
(c) 54 सेमी
(d) 53 सेमी

(b) 63 सेमी

Q30. एक गैस को दिया गया, द्रव्यमान, 400 सेमी स्थान घेरता है. जब गैस पर दाब 1 वायुमण्डल तथा तापमान 7°C है। 77°C तथा 1.875 वायुमण्डलीय दाब पर गैस का आयतन होगा

(a) 2246 सेमी
(b) 8250 सेमी
(c) 266 सेमी
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) 266 सेमी

Q31. आदर्श गैस की आन्तरिक ऊर्जा निर्भर करती है

(a) केवल दाब पर
(b) केवल आयतन पर
(c) केवल ताप पर
(d) दाब तथा ताप दोनों पर

(c) केवल ताप पर

Bihar paramedical dental Physics ka online test PDF

Q32. बॉयल के नियम में नियत रहता है।

(a) pv
(b) TV
(c) VIT
(d) p/T

(a) pv

Q33. खाना बनाने वाली गैस के सिलिण्डर एक ट्रक में रखे हुए है। एकसमान चाल से गतिमान है। सिलिण्डर के अन्दर उपस्थित गस का अणुओं का ताप

(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) नियत रहेगा
(d) कुछ अणुओं का घटेगा तथा अन्य का बढ़ेगा

(c) नियत रहेगा

Q34. वायुमण्डलीय दाब पर जल 100°C पर उबलता है। यदि दाब दिया जाए, तो पानी उबलेगा

(a) उच्च ताप पर
(b) निम्न ताप पर
(c) उसी ताप पर
(d) क्रान्तिक ताप पर

(b) निम्न ताप पर


Bihar Polytechnic Physics Question Answer 2023

1. तरंग  एवं ध्वनि
2. विधुत & चुम्बकत्व
3. उष्मा
4. प्रकाश
5. गुरुत्वाकर्षण
6. आर्कमिडीज का सिद्धांत