Bihar Paramedical inter Level Model Paper 2023 | पैरामेडिकल मॉडल पेपर Pdf 2023 download (Set – 6)

Download PDF

Bihar paramedical :- बिहार पारा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2023 का क्वेश्चन पेपर यहां पर दिया गया है दोस्तों अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक का भी तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक का क्वेश्चन पेपर भी दिया गया है जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप उसे क्लिक करके बिहार पॉलिटेक्निक मॉडल पेपर pdf 2023 download भी कर सकते हैं


bihar para medical entrance exam 2023 objective questions

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[ 1 ] कौन-सा देश विभिन्न दालें उगाता है ?

(A) चीन
(B) ब्राजील
(C) भारत
(D) मैक्सिको

 

Answer :-(C) भारत

 


[ 2 ] धान की खेती के लिए ठीक जलवायु है

(A) म.प्र. में
(B) गुजरात में
(C) राजस्थान में
(D) बिहार में

 

Answer :-(D) बिहार में

 


[ 3 ] भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है ?

(A) बिहार और यू. पी.
(B) यू. पी  और राजस्थान
(C) आन्ध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर
(D) पंजाब और हिमाचल प्रदेश

 

Answer :-(A) बिहार और यू. पी.

 


[ 4 ] भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) भारतीय शासन अधिनियम, 1935
(B) ब्रिटिश संविधान
(C) अमेरिका का संविधान
(D) भारतीय शासन अधिनियम, 1919

 

Answer :-(A) भारतीय शासन अधिनियम, 1935

 


[ 5 ] कृष्णदेव राय द्वारा लिखित ‘अमुक्तमाल्यद’ किस भाषा का ग्रंथ है ?

(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) तेलुगु
(D) कन्नड़

 

Answer :-(C) तेलुगु

 


[ 6 ] निम्नलिखित में से कौन एक पाकिस्तान का प्रान्त नहीं है ?

(A) पंजाब
(B) आजाद कश्मीर
(C) सिंध
(D) ब्लूचिस्तान

 

Answer :-(B) आजाद कश्मीर

 


[ 7 ] भारत में सर्वप्रथम महिला शासक थी

(A) चाँद बीबी
(B) रानी लक्ष्मीबाई
(C) जीनत महल
(D) रजिया बेगम

 

Answer :-(D) रजिया बेगम

 


[ 8 ] लोकसभा का सदस्य बनने के लिए कम-से-कम उम्र होनी चाहिए

(A) 20 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष

 

Answer :-(B) 25 वर्ष

 


[ 9 ] भारत के राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि है

(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष

 

Answer :-(C) 5 वर्ष

 


paramedical entrance exam 2023 question paper

[ 10 ] भारतीय सेना के सर्वोच्च सेनानायक हैं

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) भारत के रक्षामंत्री
(D) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

 

Answer :-(A) भारत के राष्ट्रपति

 


[ 11 ] लॉलांग वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी कहाँ स्थित है ?

(A) ओडिशा में
(B) गुजरात में
(C) बिहार में
(D) असम में

 

Answer :-(D) असम में

 


[ 12 ] चन्द्रगुप्त बसदि मंदिर स्थित है

(A) श्रवणबेलगोला में
(B) राजगीर में
(C) नालन्दा में
(D) बोधगया में

 

Answer :-(A) श्रवणबेलगोला में

 


[ 13 ] कथा सरितसागर में उल्लेख है कि महेन्द्रादित्य के पुत्र विक्रमादित्य ने हूणों को परास्त किया था। वह विक्रमादित्य कौन था ? :

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त II विक्रमादित्य
(C) कुमारगुप्त विक्रमादित्य
(D) स्कन्दगुप्त विक्रमादित्य

 

Answer :-(D) स्कन्दगुप्त विक्रमादित्य

 


[ 14 ] शाहबाजगढ़ी का अशोक का सप्तम शिलालेख किस लिपि में उत्कीर्ण है ?

(A) ब्राह्मी लिपि
(B) खरोष्टी लिपि
(C) यूनानी लिपि
(D) अरमाइक लिपि

 

Answer :-(D) अरमाइक लिपि

 


[ 15 ] त्रिकोणात्मक संघर्ष में मुख्य रूप से भागीदार कौन थे ?

(A) प्रतिहार, पाल एवं राष्ट्रकूट
(B) प्रतिहार, पाल एवं पुष्यभूति
(C) प्रतिहार, पाल एवं चोल
(D) प्रतिहार, चोल एवं पाल

 

Answer :-(A) प्रतिहार, पाल एवं राष्ट्रकूट

 


[ 16 ] हरित क्रान्ति की सफलता निम्नलिखित की, उपलब्धता पर निर्भर है

(A) बीजों की उच्च पैदावार किस्म
(B) पर्याप्त सिंचाई सुविधाएँ
(C) रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक
(D) इनमें से सभी

 

Answer :-(D) इनमें से सभी

 


[ 17 ] निम्नलिखित में से सबसे बड़ा एकल साधन कौन-सा है, जिसमें भारत में राजस्व कर से सरकार को आय होती है ?

(A) उत्पाद शुल्क
(B) सीमा शुल्क
(C) व्यक्तिगत आय कर
(D) निर्गमित कर

 

Answer :-(A) उत्पाद शुल्क

 


[ 18 ] निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय सरकार का कर नहीं है ?

(A) आयकर
(B) भूमि राजस्व
(C) सीमा शुल्क
(D) उत्पाद शुल्क

 

Answer :-(B) भूमि राजस्व

 


[ 19 ] भारत से निर्यात होनेवाली सबसे महत्वपूर्ण वस्तु

(A) चमड़े का सामान
(B) कपड़े
(C) चाय
(D) चावल

 

Answer :-(B) कपड़े

 


bihar paramedical objective question answer pdf in hindi

[ 20 ] भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के विदेशी व्यापार में धन लगाने में मदद की–

(A) नाबार्ड (NABARD) के द्वारा।
(B) एक्जिम बैंक के द्वारा
(C) आई.डी.बी.आई के द्वारा
(D) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा

 

Answer :-(B) एक्जिम बैंक के द्वारा

 


[ 21 ] बी. सी  जी. का अर्थ है

(A) बैक्टिरियल सीरम ग्रोथ
(B) बैसिलस कल्चर ग्रोथ
(C) बैसिलस कैलेमिटी ग्यूरेन
(D) बैक्टिरियक केल्कूलेटिंग ग्रोथ

 

Answer :-(C) बैसिलस कैलेमिटी ग्यूरेन

 


[ 22 ] ‘इन्डोल-ऐसेटिक अम्ल’ क्या है ?

(A) एन्जाइम
(B) कवक नाशक
(C) अमीनो अम्ल
(D) ऑक्सिन

 

Answer :-(D) ऑक्सिन

 


[ 23 ] निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेल हैं ?

(A) आम-बेरी
(B) टमाटर-पोम
(C) सेब-डूप
(D) केला-बेरी

 

Answer :-(D) केला-बेरी

 


[ 24 ] किस विटामिन की कमी से पेलाग्रा रोग होता है ?

(A) थियामिन
(B) एस्कॉर्बिक अम्ल
(C) राइबोफ्लेविन
(D) नियॉसिन

 

Answer :-(D) नियॉसिन

 


[ 25 ] किस विटामिन की कमी से सूखा रोग होता है ?

(A) विटामिन D
(B) विटामिन K
(C) विटामिन E
(D) विटामिन B कॉम्पलेक्स

 

Answer :-(A) विटामिन D

 


[ 26 ] कौन-सा विटामिन स्कर्वी रोग निवारण में काम आता है ?

(A) थियामिन
(B) एस्कॉर्बिक अम्ल
(C) फोलिक अम्ल
(D) बी कॉम्पलेक्स

 

Answer :-(B) एस्कॉर्बिक अम्ल

 


[ 27 ] किस विटामिन की कमी होने पर घाव से रक्त बहना बन्द नहीं होता?

(A) विटामिन E
(B) विटामिन D
(C) विटामिन K
(D) विटामिन C

 

Answer :-(C) विटामिन K

 


[ 28 ] लिवर में भविष्य के लिए कौन-सा विटामिन भण्डारित होता रहता है ?

(A) विटामिन C
(B) विटामिन E
(C) थियामिन
(D) विटामिन A

 

Answer :-(D) विटामिन A

 


[ 29 ] निम्नलिखित में किनसे खसरा रोग फैलता है ?

(A) जीवाणु
(B) बैक्टीरिया
(C) वायरस
(D) प्रोटोजोआ

 

Answer :-(C) वायरस

 


बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 Objective Question Answer

[ 30 ] मनुष्य के शरीर में हड्डियां होती हैं

(A) 50
(B) 206
(C) 75
(D) 106

 

Answer :-(B) 206

 


[ 31 ] माइक्रोफोन में ऊर्जा का परिवर्तन

(A) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में होता है
(B) ध्वनि से यांत्रिक ऊर्जा में होता है
(C) विद्युत से यांत्रिक तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है।
(D) ध्वनि से यांत्रिक तत्पश्चात् विद्युत ऊर्जा में होता है

 

Answer :-(D) ध्वनि से यांत्रिक तत्पश्चात् विद्युत ऊर्जा में होता है

 


[ 32 ] पारा काँच को नहीं भिंगोता, कारण है

(A) इसका पृष्ठ तनाव
(B) इसका आसजन
(C) इसका ससंजन
(D) इसकी श्यानता

 

Answer :-(C) इसका ससंजन

 


[ 33 ] स्प्रिंग को अपनी सामान्य लम्बाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाले बल को कहते हैं

(A) प्रत्यानयन बल
(B) स्प्रिंग बल
(C) गुरुत्व बल
(D) विभव बल

 

Answer :-(A) प्रत्यानयन बल

 


[ 34 ] एक मकान की छत से भूमि की ओर एक पत्थर गिराया जाता है। उस पत्थर की गतिज (कायनेटिक) ऊर्जा अधिकतम कब होगी?

(A) उसे गिराने के तुरंत बाद
(B) भूमि पर पहुँचने के ठीक पहले
(C) उसके आधी दूरी तक पहुँचने के बाद
(D) भूमि पर पहुँचने के बाद

 

Answer :-(B) भूमि पर पहुँचने के ठीक पहले

 


[ 35 ] जब ब्रुश को पानी में डुबोते हैं तो उसके बाल आपस में चिपक जाते हैं

(A) श्यानता के कारण
(B) पृष्ठ तनाव के कारण
(C) ससंजक के कारण
(D) प्रत्यास्थता के कारण

 

Answer :-(B) पृष्ठ तनाव के कारण

 


[ 36 ] एक गुटके की विमाएँ 0.4 m x 0.6 mx 0.2 m हैं। इसका भार 288 kgf है। इसके द्वारा आरोपित अधिकतम दाब क्या होगा?

(A) 18000 Nm-2
(B) 42000 Nm-2
(C) 40000 Nm-2
(D) 35280 Nm-2

 

Answer :-(D)

 


[ 37 ] एक ट्रॉली एक आनत तल पर 2 m/s2 के त्वरण से नीचे जा रही है। गति प्रारंभ करने के 3 s के पश्चात् उसका वेग क्या होगा?

(A) 10 m/s
(B) 4 m/s
(C) 8 m/s
(D) 6 m/s

 

Answer :-(D)

 


[ 38 ] विरामावस्था से राहुल अपनी साइकिल को चलाना शुरू करता है और 30 s में 60 ms-1 का वेग प्राप्त करता है। वह इस प्रकार से ब्रेक लगाता है कि साइकिल का वेग अगले 5 s में कम होकर 4 ms-1 हो जाता है। दूसरी स्थिति में साइकिल के त्वरण की गणना करें।

(A) 0.6 m/s2
(B) 1.2 m/s2
(C) 1.6 m/s2
(D) 0.4 m/s2

 

Answer :-(D)

 


[ 39 ] यात्रा शुरू होते समय कार का ओडोमीटर 2000 km प्रदर्शित करता है और यात्रा समाप्ति पर 2400 km प्रदर्शित करता है। यदि इस यात्रा में 8 h लगते हैं, तो कार की औसत चाल को ms-1 में ज्ञात करें।

(A) 13.9
(B) 12.5
(C) 14.7
(D) 11.5

 

Answer :-(A) 13.9

 


Bihar paramedical model paper objective 2023

[ 40 ] 300 m सीधे रास्ते पर जोसेफ जॉगिंग करता हुआ 2 min 50 s में एक सिरे A से दूसरे सिरे B पर पहुँचता है और घूमकर 1 min में 100 m पीछे बिंदु C पर पहुँचता है। जोसेफ की औसत चाल सिरे A से सिरे B तक क्या होंगे?

(A) 1.76 m/s
(B) 1 .58 m/s
(C) 2.36 m/s
(D) 1.80 m/s

 

Answer :-(A)

 


[ 41 ] लोहे में जंग लगने में बना पदार्थ है

(A) फेरिक क्लोराइड
(B) कैल्सियम क्लोराइड
(C) फेरिक व फेरस ऑक्साइड का मिश्रण
(D) सोडियम क्लोराइड

 

Answer :-(C) फेरिक व फेरस ऑक्साइड का मिश्रण

 


[ 42 ] सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए

सूची I                    सूची ॥

(a) एसीटिक अम्ल (1) मक्खन
(b) लेक्टिक अम्ल (2) नींबू
(c) ब्यूटेरिक अम्ल (3) सिरका
(d) साइट्रिक अम्ल (4) दूध

कूट : (a)  (b)  (c)  (d)

(A)     3   4     2     1
(B)    3    4    1      2
(C)    4    3    1      2
(D)    1   2     3      4

 

Answer :-(B)

 


[ 43 ] किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान व द्रव्यमान संख्या के अन्तर को कहते हैं

(A) द्रव्यमान क्षति
(B) इलेक्ट्रानों की संख्या
(C) परमाणु क्रमांक
(D) समस्थानिक

 

Answer :-(A) द्रव्यमान क्षति

 


[ 44 ] सौर-सेलों में प्रयुक्त होता है _

(A) सिलिकॉन
(B) टाइटेनिक
(C) सीजियम
(D) एल्युमिनियम

 

Answer :-(C) सीजियम

 


[ 45 ] सिक्का धातु है

(A) लेड
(B) एल्युमिनियम
(C) जस्ता
(D) तांबा

 

Answer :-(D) तांबा

 


[ 46 ] दो शहरों के बीच का बस का भाड़ा 1 : 2 के अनुपात में बढ़ाया गया है। भाड़े में हुई वृद्धि का पता लगाएँ, यदि मूल भाड़ा 175 रु. है।

(A) 350 रु
(B) 70 रु
(C) 140 रु
(D) 175 रु

 

Answer :-(D) 175 रु

 


[ 47 ] 47 से एक संख्या को विभाजित करने पर, हमें 75 भागफल के रूप में और 18 शेष के रूप में मिलता है। उस संख्या को ज्ञात करें।

(A) 3507
(B) 3543
(C) 3489
(D) 3561

 

Answer :-(B) 3543

 


[ 48 ] 2xy (3x + 4y -5z) और 5yz (2x – 3y) का योग क्या होगा ?

(A) 6x2y- 8xy2 + 15y2z
(B) 6x2y + 8xy2-15y2z
(C) 6x2y+8xy2-15y2z-20xyz
(D) 6x2y-8xy2 + 15y2z + 20xyz

 

Answer :-(B)

 


[ 49 ] एक घनाभ की लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 10 सेमी, 6 सेमी और 4 सेमी. है। कुल सतह का क्षेत्रफल क्या होगा ?

(A) 248 वर्ग सेमी
(B) 496 वर्ग सेमी
(C) 124 वर्ग सेमी
(D) 372 वर्ग सेमी

 

Answer :-(A) 248 वर्ग सेमी

 


बिहार पारा मेडिकल Mathematics मॉडल पेपर 2023

[ 50 ] 12 सेमी. की भुजा वाले एक समचतुर्भुज का एक आंतरिक कोण 120° है। इसके अधिक लम्बाई वाले विकर्ण की लम्बाई क्या होगी ?

(A) 6-3 सेमी
(B) 12 -2 सेमी
(C) 6-2 सेमी
(D) 12-3 सेमी

 

Answer :-(D) 12-3 सेमी

 


[ 51 ] एक राशि में 5 वर्षों में साधारण ब्याज पर 40% की वृद्धि होती है। उसी दर पर 3 वर्षों में 25000 रु का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा ?

(A) 6492.8 रु
(B) 12985.6 रु
(C) 16232 रु
(D) 9739.2 रु

 

Answer :-(A) 6492.8 रु

 


[ 52 ] सुरेश अपनी मोटरसाइकिल पर की गई एक यात्रा में 410 किमी. की दूरी तय करता है। यदि वह 50 किमी./घंटा की गति से 5 घंटे तक मोटरसाइकिल चलाता है, तो वह शेष 4 घंटे की यात्रा किस गति से तय करता है ?

(A) 47 किमी./घंटा
(B) 40 किमी./घंटा
(C) 56 किमी./घंटा
(D) 48 किमी./घंट

 

Answer :-(B) 40 किमी./घंटा

 


[ 53 ] यदि एक वृत्ताकार की त्रिज्या में 25% की वद्धि की जाती है, तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ जाएगा ?

(A) 50 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 28.125 प्रतिशत
(D) 56.25 प्रतिशत

 

Answer :-(D) 56.25 प्रतिशत

 


[ 54 ] एक दुकानदार 1,260 रु. प्रति किग्रा. की दर से काजू बेचता है और 8% हानि वहन करता है। अब उसने 1,386 रु. प्रति किग्रा.से बेचने का फैसला किया है, तो इसका क्या परिणाम होगा?

(A) 1.2 प्रतिशत लाभ
(B) 2.4 प्रतिशत लाभ
(C) 1.2 प्रतिशत हानि
(D) 2.4 प्रतिशत हानि

 

Answer :-(A) 1.2 प्रतिशत लाभ

 


[ 55 ] यदि (1-sin A)/(1 + sin A)= x तो x का क्या मान है ?

(A) (cosec A – cot A)2
(B) (sec A – tan A)
(C) (sec A – tan A)2
(D) (cosec A-cot A)

 

Answer :-(C)

 


[ 56 ] यदि 5x-3(4-x)<4x-4<4x+2x/3, तो x का मान क्या होगा?

(A) -7
(B) 3
(C) 4
(D) 1

 

Answer :-(D) 1

 


[ 57 ] X -अक्ष में बिंद (-1 ]4) के प्रतिबिम्ब के निर्देशांक क्या होगी?

(A) (1,4)
(B) (1,-4)
(C) (-1,4)
(D) (-1,-4)

 

Answer :-(D) (-1,-4)

 


[ 58 ] 600 किमी. की यात्रा करने के लिए, एक एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी से 10 घंटे अधिक लेती है। यदि एक्सप्रेस ट्रेन की गति दुगुनी कर दी जाती है, तो वह राजधानी की तुलना में 7 घंटे कम समय लेती है। राजधानी की गति क्या है?

(A) 38.8 किमी/घंटा
(B) 16.2 किमी/घंटा
(C) 50.1 किमी/घंटा
(D) 27.5 किमी/घंटा

 

Answer :-(D) 27.5 किमी/घंटा

 


बिहार पारा मेडिकल सामान्य विज्ञान मॉडल पेपर 2023

[ 59 ] ‘उ’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है ?

(A) कण्ठ
(B) मूर्धा
(C) तालु
(D) ओष्ठ

 

Answer :-(D) ओष्ठ

 


[ 60 ] “विस्मित’ का उपयुक्त अर्थ होगा

(A) हैरान
(B) भूला हुआ
(C) परेशान
(D) बिछड़ा हुआ

 

Answer :-(A) हैरान

 


[ 61 ] ‘कृपण’ का विलोम निम्नलिखित में से कौन-सा

(A) परोपकारी
(B) दानी
(C) भिखारी
(D) स्वार्थी

 

Answer :-(B) दानी

 


[ 62 ] वह पादप जिसमें बीज होते हैं, परन्तु फूल और फल नहीं होते हैं

(A) मॉस
(B) फर्न
(C) पाइनस
(D) शैवाल

 

Answer :- (C) पाइनस

 


[ 63 ] निम्न में से किसमें क्लोरोक्रूओरिन वर्णक पाया जाता है ?

(A) एनीलिडा
(B) इनसेक्टा
(C) इकाइनोडर्मेटा
(D) निम्न श्रेणी कॉर्डेटा

 

Answer :- (A) एनीलिडा

 


[ 64 ] ‘त्रिलोचन’ किस प्रकार का शब्द है ?

(A) विकारी
(B) यौगिक
(C) विदेशज
(D) योगरूढ़

 

Answer :-(D) योगरूढ़

 


[ 65 ] निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण का उदाहरण है

(A) मिठास
(B) मकड़ी
(C) तिलचट्टा
(D) तिरछा

 

Answer :-(D) तिरछा

 


[ 66 ] ‘रजनीश’ शब्द में किस संधि का समावेश हुआ है?

(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) यण संधि

 

Answer :-(A) दीर्घ संधि

 


[ 67 ] ‘आप भला तो जग भला’ कहावत में ‘आप’ किस सर्वनाम का सूचक है ?

(A) पुरुषवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) निजवाचक
(D) सम्बन्धवाचक

 

Answer :-(C) निजवाचक

 


[ 68 ] निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द का चयन कीजिए।

(A) तबला
(B) तालाब
(C) तराजू
(D) तुला

 

Answer :-(D) तुला

 


[ 69 ] निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए।

(A) चाँदी
(B) चील
(C) चाँद
(D) चौखट

 

Answer :-(C) चाँद

 


[ 70 ] ‘अटकन बटकन खेलना’ मुहावरा का सही अर्थ क्या है ?

(A) बेकार बैठे रहना
(B) व्यर्थ का कार्य करना
(C) कागज काला करना
(D) बेतुकी बातें करना

 

Answer :-(B) व्यर्थ का कार्य करना

 


[ 71 ] ‘हल’ शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है ?

(A) स्वर्ग के लिए
(B) हलन्त के लिए
(C) विसर्ग के लिए
(D) व्यंजन के लिए

 

Answer :-(D) व्यंजन के लिए

 

[ 72 ] व्यंजनों में बताइए कि कौन-सा वर्ण महाप्राण है ?

(A) क
(B) ख
(C) ग
(D) ङ

 

Answer :-(B) ख

 


[ 73 ] ‘अनल’ का उपयुक्त अर्थ होगा |

(A) अग्नि
(B) पवन
(C) वन
(D) पर्वत

 

Answer :-(A) अग्नि

 


[ 74 ] ‘द्रव्य’ का उपयुक्त अर्थ होगा–

(A) तरल पदार्थ
(B) पेय पदार्थ
(C) खाद्य पदार्थ
(D) धन

 

Answer :-(D) धन

 


[ 75 ] ‘कृपण’ का उपयुक्त विलोम शब्द छाँटिए।

(A) परोपकारी
(B) दानी
(C) भिखारी
(D) स्वार्थी

 

Answer :-(B) दानी

 


Biology objective question answer Bihar paramedical

 भौतिक विज्ञान PHYSICS QUESTION 2023
     Physics Important Question set- 1 
     Physics Important Question set- 2
     Physics Important Question set- 3
     Physics Important Question set- 4
    Physics Important Question set- 5
     Physics Important Question set- 6
    Physics Important Question set- 7
Download PDF
You might also like