दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तथा अच्छे कॉलेजों में नामांकन लेना चाहते हैं तो यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण चैप्टर ( कार्बनिक योगिक ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है यह प्रश्न उत्तर आपके पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बेहतर साबित होने वाला है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें
( कार्बनिक योगिक ) Objective Question |
बिहार पॉलिटेक्निक रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
Q1. यदि किसी हाइड्रोकार्बन को क्षारीय KMnO4 के विलयन में प्रवाहित करें और वह रंगहीन हो जाए तो हाइड्रोकार्बन निम्न होगा
(a) C2H4
(b) C2H6
(c) CH4
(d) C3H8
(a)
Q2. किसी एक त्रिबन्ध वाले यौगिक के हाइड्रोकार्बन का सामान्य सूत्र है
(a) CnH2n+2
(b) CnH2n
(c) CnH2n–2
(d) CnH2n×2
(c)
Q3. ठण्डे जल से क्रिया कर C2H2 बनाने वाला पदार्थ है
(a) ऐलमिनियम कार्बाइड
(b) कैल्सियम कार्बाइड
(c) कैल्सियम फॉस्फाइड
(d) कैल्सियम सायनेमाइड
(b) कैल्सियम कार्बाइड
Q4. मार्कोनीकॉफ के नियमानुसार योग करने वाले अभिकर्मक का विद्युत प्रणात्मक भाग उस C से योग करता है जिसमें H परमाणुओं की संख्या
(a) कम होती है
(b) अधिक होती है
(c) बराबर होती है
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) कम होती है
Q5. एथिल हाइड्रोजन सल्फेट को 160°–170°C तक गर्म करने पर प्राप्त होता है
(a) एथेन
(b) एथिलीन
(c) ऐसीटिलीन
(d) एथिल ऐल्कोहॉल
(b) एथिलीन
Q6. C2H2 से C2H6 बनाने की क्रिया को कहते हैं
(a) बहुलीकरण
(b) प्रतिस्थापन
(c) संघनन
(d) योगशील
(d) योगशील
Q7. C2H5OH तथा H2SO4 की सम मोलर मात्रा को 100°C तक गर्म करने पर उत्पाद प्राप्त होता है
(a) C2H5OC2H5
(b) C2H4
(c) C2H5HSO4
(d) (C2H5)2SO4
(c)
Q8. कच्चे फल को पकाने में प्रयोग की जाती है
(a) C3H8
(b) CHCI3
(c) C2H4
(d) CH4
(c)
Q9. C2H2 क्षारीय KMnO4 द्वारा ऑक्सीकृत होकर बनाती है
(a) CH3COOH
(b)
(c) CH3CHO
(d) HCOOH
(b)
Q10. पॉलीथीन नामक प्लास्टिक बनाने में प्रयुक्त होती है
(a) एथिलीन
(b) ऐसीटिलीन
(c) मेथेन
(d) एथेन
(a) एथिलीन
Polytechnic ( कार्बनिक योगिक ) Model Question Paper 2023
Q11. कच्चे फलों को पकाने के लिए निम्न गैस का उपयोग किया जाता है
(a) मेथेन
(b) एथेन
(c) एथिलीन
(d) ऐसीटिलीन
(c) एथिलीन
Q12. निम्न मे कौन-सा अभिकर्मक एथिलीन तथा ऐसीटिलीन में विभेद करता है ?
(a) क्षारीय KMnO4
(b) CCl4 में विलेय CI2
(c) अमोनियामय CuCI2
(d) तनु H2SO4
(b)
Q13. ऐसीटिलीन 1% HgSO4 तथा 40% H2SO4 की उपस्थिति में जल से क्रिया कराकर बनाता है
(a) फॉर्मिक अम्ल
(c) फॉर्मेल्डिहाइड
(b) ऐसीटिक अम्ल
(d) ऐसीटैल्डिहाइड
(d) ऐसीटैल्डिहाइड
Q14. CH3CH = CH2, HBr से क्रिया करके देता है
(a) CH3CH2 – CH2Br
(b) CH3CHBr – CH3
(c) CH2 = C = CH2
(d) CH2BrCH = CH2
(b)
Q15. निम्न में कौन-सा यौगिक ठण्डे जल से क्रिया करके ऐसीटिलीन देता है ?
(a) AI4C3
(b) CaC2
(c) CaCN2
(d) AIN
(b)
Q16. एथिलीन गैस निम्न के जलीय विलयन के विद्युत अपघटन द्वारा बनायी जाती है
(a) सोडियम ऐसीटेट
(b) सोडियम सक्सीनेट
(c) सोडियम फ्यूमरेट
(d) सोडियम प्रोपियोनेट
(b) सोडियम सक्सीनेट
Q17. ऐसीटिक अम्ल में क्यूप्रस ऑक्साइड तथा अमोनियम क्लोराइड के घोल से जब ऐसीटिलीन प्रवाहित की जाती है तो बहुलीकरण द्वारा बनता है
(a) टॉलूईन
(b) बेन्जीन
(c) पॉलीथीन
(d) पॉलीवाइनिल ऐसीटेट
(d) पॉलीवाइनिल ऐसीटेट
Q18. एथेनॉल के निर्जलीकरण पर प्राप्त होता है
(a) ऐसीटिक भाप
(b) एथिलीन
(c) ऐसीटिलीन
(d) एथेन
(b) एथिलीन
Q19. सोडियम प्रोपियोनेट को सोडालाइम के साथ गर्म करने पर बनता है
(a) CH4
(b) C2H6
(c) C2H4
(d) C3H8
(b)
bihar polytechnic chemistry question answer Pdf 2023
Q20. सोडियम ऐसीटेट के सान्द्र विलयन का विद्युत अपघटन करने से प्राप्त होता है
(a) ऐसीटिलीन
(b) एथिलीन
(c) एथेन
(d) मेथेन
(c) एथेन
Q21. मेथिल हैलाइड के ईथरीय विलयन की शुद्ध धात्विक सोडियम से क्रिया करके बनता है
(a) C2H6
(b) CH4
(c) C2H2
(d) C2H4
(A)
Q22. मेथेन गैस को तैयार किया जा सकता है
(a) CO तथा H2 के मिश्रण को निकैल के बारीक चूर्ण में 250° – 300°C पर प्रवाहित करने पर
(b) भाप पर कैल्सियम प्रवाहित करने पर
(c) प्लेटिनम पर कार्बन डाइऑक्साइड तथा भाप को प्रवाहित करने पर
(d) हाइड्रोजन को गर्म कार्बन पर प्रवाहित करने पर
(a) CO तथा H2 के मिश्रण को निकैल के बारीक चूर्ण में 250° – 300°C पर प्रवाहित करने पर
Q23. निम्न यौगिकों के जोड़ों में से कौन-से जोड़े में ऐलिफैटिक और ऐरोमैटिक दोनों प्रकार के यौगिक हैं?
(a) बेन्जीन, फीनॉल
(b) आइसो-ब्यूटेन, मेथेन
(c) एथेन, मेथेन
(d) आइसो-ब्यूटेन, क्लोरोबेन्जीन
(d) आइसो-ब्यूटेन, क्लोरोबेन्जीन
Q24. जहरीली मस्टर्ड गैस, जिसे विश्वयुद्ध में उपयोग किया गया था, निम्न क्रिया से बनती है
(a) एथाइन व सल्फर डाइऑक्साइड
(b) एथीन व सल्फर मोनोक्लोराइड
(c) एथीन व सल्फर डाइऑक्साइड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(b) एथीन व सल्फर मोनोक्लोराइड
Q25. अमोनियामय AgNO3 विलयन में प्रवाहित करने पर निम्न गैस सफेद रंग का अवक्षेप देती है
(a) C2H6
(b) CH4
(c) C2H4
(d) C2H2
(D)
Q26. ऐसीटिलीन, एथिलीन से अधिक क्रियाशील है क्योंकि
(a) C तथा H की परमाणु संख्या समान है
(b) C–C परमाणुओं में द्विबन्ध है
(c) C–C परमाणुओं में त्रिबन्ध है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(c) C–C परमाणुओं में त्रिबन्ध है
Q27. ओजोन, मेथेन के साथ अभिक्रिया करके बनाती है
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) मेथिल एल्कोहॉल
(c) फार्मेल्डिहाइड
(d) एसीटेल्डिहाइड
(c) फार्मेल्डिहाइड
Q28. जब ऐसीटिलीन की क्रिया HCl के साथ होती है, तो निम्न में से क्या बनेगा ?
(a) CH3CH2CI
(b) CH3CHCI2
(c) CHCI = CHCI
(d) CH2 = CHCI
(b)
Q29. एथेनॉल से डाइएथिल ईथर का बनना किस अभिक्रिया पर आधारित है ?
(a) निर्जलीकरण
(b) विहाइड्रोजनीकरण
(c) हाइड्रोजनीकरण
(d) विषमांगी विखण्डन
(a) निर्जलीकरण
बीसीईसीई पॉलिटेक्निक केमिस्ट्री क्वेश्चन पेपर 2023
Q30. निम्न में से किसका उपयोग आग बुझाने के लिए होता है ?
(a) CH4
(b) CHCI3
(c) CH2CI2
(d) CCl4
(D)
Q31. निम्न में से किसका सामान्य नाम फॉस्जीन है ?
(a) CO2 और PH3
(b) फॉस्फोरिल क्लोराइड
(c) कार्बोनिल क्लोराइड
(d) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(c) कार्बोनिल क्लोराइड
Polytechnic Exam 2023 Question Answer
1 | PHYSICS ( भौतिक विज्ञान ) |
2 | CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान ) |
3 | MATHEMATICS ( गणित ) |