दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तथा अच्छे कॉलेजों में नामांकन लेना चाहते हैं तो यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण चैप्टर ( कार्बनिक यौगिक का वर्गीकरण एवं नामांकन ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है यह प्रश्न उत्तर आपके पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बेहतर साबित होने वाला है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें
( कार्बनिक यौगिक का वर्गीकरण एवं नामांकन ) Objective Question |
Polytechnic ( कार्बनिक यौगिक का वर्गीकरण एवं नामांकन ) Important Question Paper 2023
Q1. कार्बन परमाणु की प्रकृति होती है।
(a) समतलीय
(b) समचतुष्फलकीय
(c) समतलीय वर्गाकार
(d) अष्टफलकीय
(b) समचतुष्फलकीय
Q2. आई.यू.पी.ए.सी. पद्धति में यौगिक
(a) 2-मेथिल प्रोपेनॉल-2
(b) 2-मेथिल प्रोपेनॉल-1
(c) 1-मेथिल प्रोपेनॉल-2
(d) मेथिल प्रोपेनॉल-2
(a) 2-मेथिल प्रोपेनॉल-2
Q3. जैव शक्ति सिद्धान्त देने वाले वैज्ञानिक का नाम
(a) बर्जीलियस
(b) आवोगाद्रो
(c) वान्ट हॉफ
(d) व्होलर
(a) बर्जीलियस
Q4. जैव शक्ति सिद्धान्त का खण्डन निम्न यौगिक के संश्लेषण पर हुआ है
(a) यूरिया
(b) बाइयूरेट
(c) ऐसीटोन
(d) ऐसीटिक अम्ल
(a) यूरिया
Q5. कार्बनिक यौगिकों में कार्बन की संयोजकता है
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(d) 4
Q6. निम्नलिखित में सजातीय यौगिक हैं
(a) CH4, C3H4
(b) CH3OH, CH3CH2OH
(c) CH3–CH3, C2H4
(d) C2H2, C3H6
(c)
Q7. यदि किसी हाइड्रोकार्बन को क्षारीय KMnO4 के विलयन में प्रवाहित करें और वह रंगहीन हो जाए तो हाइड्रोकार्बन निम्न होगा
(a) C2H4
(b) C2H6
(c) CH4
(d) C3H8
(d)
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा सजातीय श्रेणी के लिए लागू नहीं है ?
(a) दो क्रमिक सदस्यों में CH2 का समान अन्तर होता है
(b) श्रेणी के अधिकांश सदस्यों को समान विधियों द्वारा बनाया जा सकता है
(c) सदस्य सामान्य सूत्र द्वारा निरूपित किए जा सकते हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(c) सदस्य सामान्य सूत्र द्वारा निरूपित किए जा सकते हैं
Q9. ऐल्केन यौगिकों में कार्बन की दो संयोजकताओं के बीच का कोण है लगभग
(a) 180°
(b) 120°
(c) 109°
(d) 90°
(c) 109°
bcece polytechnic chemistry question paper
Q10. बेन्जीन है
(a) ऐलिफैटिक
(b) ऐरोमैटिक
(c) ऐलिसाइक्लिक
(d) विवृत श्रृंखला
(b) ऐरोमैटिक
Q11. निम्नलिखित में से विषमचक्रीय यौगिक है
(a) मेथेन
(b) चक्रीय ब्यूटेन
(c) पिरीडीन
(d) मेथिल ऐल्कोहॉल
(c) पिरीडीन
Q12. सभी कार्बनिक पदार्थ C (कार्बन) युक्त हैं, यह तथ्य निम्न वैज्ञानिक ने प्रदर्शित किया था
(a) रदरफोर्ड
(b) बर्जीलियस
(c) लेवोइजर
(d) लीबिग
(b) बर्जीलियस
Q13. निम्नलिखित में से विवृत श्रृंखला वाला यौगिक है
(a) प्रोपेन
(b) बेन्जीन
(c) चक्रीय ब्यूटेन
(d) पिरीडीन
(a) प्रोपेन
Q14. कार्बनिक यौगिकों के नामकरण की आधुनिक पद्धति है
(a) IUAC
(b) IUC
(C) IUPAC
(d) जेनेवा
(C) IUPAC
Q15. निम्नलिखित में सजातीय यौगिकों का युग्म है
(a) CH4, CH3OH
(b) CH4, C2H6
(c) C2H4, C2H6
(d) C2H2, C2H4, C2H6
(b)
Q16. सजातीय श्रेणी के सभी सदस्य होते हैं
(a) एक ही क्रियात्मक समूह वाले
(b) भिन्न-भिन्न क्रियात्मक समूह वाले
(c) भिन्न-भिन्न रासायनिक गुण वाले
(d) कोई भी सत्य नहीं है
(a) एक ही क्रियात्मक समूह वाले
Q17. सजातीय श्रेणी का प्रमुख लक्षण है
(a) यौगिकों के भौतिक गुण समान होना
(b) यौगिकों के रासायनिक गुण मिन्न होना
(c) यौगिकों की विशिष्ट बनाने की विधियाँ होना
(d) यौगिकों का अभिक्रियात्मक समूह समान होना
(d) यौगिकों का अभिक्रियात्मक समूह समान होना
Q18. ऐल्काइन का सामान्य सूत्र है
(a) CnH2n+2
(b) CnH2n
(c) CnH2n–2
(d) CnH2n–1
(c)
Q19. एथिलीन का अणुसूत्र है
(a) C2H6
(b) C2H4
(c) C2H2
(d) CH3
(b)
bihar polytechnic chemistry question answer Pdf 2023
Q20. ऐरोमैटिक यौगिकों का मुख्य स्रोत है
(a) पायरोलीग्नीयस अम्ल
(b) कोल तार
(c) मिट्टी का तेल
(d) जीव जन्तु
(b) कोल तार
Q21. CH2=CH–CH2–CH3 का आई. यू. पी. ए. सी. नाम है
(a) 3-ब्यूटीन
(b) 1-ब्यूटीन
(c) 3-ब्यूटाइन
(d) 1-ब्यूटाइन
(b) 1-ब्यूटीन
Q22. ऐल्डिहाइड समूह का सूत्र है
(a) –COOH
(b) –OH
(c)
(d) 〉CO
(C)
Q23. जिस यौगिक में (CH3)2CH– मूलक होता है उन्हें कहते है
(a) नार्मल
(b) आइसो
(c) निओ
(d) द्विक
(b) आइसो
Q24. सोडालाइम होता है
(a) NaOH
(b) NaOH व CaO
(c) KOH
(d) KOH व CaO
(b) NaOH व CaO
Q25. CH3CHO का आई.यू.पी.ए.सी. नाम है
(a) एथेनोइक अम्ल
(b) एथेन
(c) एथेनल
(d) हाइड्रॉक्सी एथेन
(c) एथेनल
Q26. CH3–C≡CH का आई.यू.पी.ए.सी. नाम है
(a) प्रोपाइन
(b) प्रोपीन
(c) प्रोपेन
(d) मेथिल एथाइन
(a) प्रोपाइन
Q27. यदि दो यौगिकों के अणुसूत्र समान हों, परन्तु उनके संरचना सूत्र भिन्न-भिन्न हों तो वे कहलाते हैं
(a) समावयवी
(b) सजात
(c) बहुलक
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) समावयवी
Q28. HCOOH का आई.यू.पी.ए.सी. नाम है
(a) मेथेनल
(b) मेथेनॉल
(c) मेथेनोइक
(d) मेथेनोइक अम्ल
(d) मेथेनोइक अम्ल
Q29. तीन कार्बन परमाणु वाली ऐल्कीन का नाम है
(a) प्रोपाइन
(b) प्रोपीन
(c) प्रोपेन
(d) एथीन
(b) प्रोपीन
बिहार पॉलिटेक्निक रसायन विज्ञान का क्वेश्चन आंसर
Q30. CH3COOH का आई.यू.पी.ए.सी. नाम है
(a) मेथेनल
(b) मेथेनॉल
(c) मेथेनोइक अम्ल
(d) एथेनोइक अम्ल
(d) एथेनोइक अम्ल
Q31. निम्न यौगिकों में कीटोन है
(a) C2H6O
(b) C3H8O
(c) C4H8O
(d) C2H4O
(c)
Q32. यौगिक C6H10 निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन का सजातीय है ?
(a) C2H2
(b) C2H4
(c) C6H6
(d) इनमें से कोई नहीं
(a)
Q33. आइसो-ब्यूटिल ऐल्कोहॉल का आई०यू०पी०ए०सी० नाम है
(a) 2-ब्यूटेनॉल
(b) 3-मेथिल-1- प्रोपेनॉल
(c) 2-मेथिल-1-प्रोपेनॉल
(d) 2-मेथिल-2-प्रोपेनॉल
(c) 2-मेथिल-1-प्रोपेनॉल
Q34. CHCI3 का आई.यू.पी.ए.सी. नाम है
(a) ट्राईक्लोरो एथेन
(b) क्लोरोफार्म
(c) ट्राई क्लोरो मेथेन
(d) एथेनॉल
(c) ट्राई क्लोरो मेथेन
Q35. कार्बन के यौगिकों की संख्या इसलिए अधिक होती है क्योंकि
(a) इसके यौगिक प्रकृति में पाए जाते हैं
(b) इसमें श्रृंखलन का गुण होता है।
(c) कार्बन यौगिकों की अभिक्रिया गति धीमी होती है
(d) कार्बन एक अधातु है
(b) इसमें श्रृंखलन का गुण होता है।
Q36. संरचनात्मक प्रस्तुत करता है
(a) दो अकार्बनिक यौगिक
(b) दो समावयवी यौगिक
(c) दो सजातीय यौगिक
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) दो समावयवी यौगिक
Polytechnic Exam 2023 Question Answer
1 | PHYSICS ( भौतिक विज्ञान ) |
2 | CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान ) |
3 | MATHEMATICS ( गणित ) |