Bihar Polytechnic Chemistry ( लवण ) Objective Question Paper 2023। Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023

दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तथा अच्छे  कॉलेजों में नामांकन लेना चाहते हैं तो यहां पर दिया गया है Bihar Polytechnic Chemistry ( लवण ) Question Answer 2023 यह प्रश्न उत्तर आपके पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बेहतर साबित होने वाला है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें

 ( लवण ) Objective Question

Q1. गर्म करने पर (सॉल-अमोनिक) नौसादर विघटित हो जाता है निम्न में

(a) N2, HCI
(b) N2, CI2
(c) N2, O2
(d) NH3, HCI

[ D ]

Q2. आग बुझाने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाले रासायनिक यौगिक है

(a) Na2CO3
(b) HCI
(c) NaCl
(d) CaCl2

Q3. पेयजल को जीवाणुरहित बनाने के लिए निम्न का प्रयोग करते हैं

(a) CaCl2
(b) Cu2Cl2
(c) CaOCI2
(d) NaCl

Q4. विरंजक चूर्ण तनु अम्लों से अभिक्रिया करके निम्न गैस देता है

(a) O2
(b) H2S
(c) CI2
(d) HCI

Q5. कौन-सा यौगिक शुष्क अवस्था में सफेद तथा क्रिस्टलीय जल के साथ नीले रंग का होता है ?

(a) CuSO4
(b) Na2SO4
(c) AI2(SO4)3
(d) CaSO4

Q6. सोडियम बाइकार्बोनेट से सोडियम कार्बोनेट प्राप्त किया जा सकता है

(a) उच्च ताप पर गर्म करके
(b) निम्न ताप पर गर्म करके
(c) अम्ल की क्रिया द्वारा
(d) इन सभी के द्वारा

(a) उच्च ताप पर गर्म करके

Q7. धावन सोडे का सूत्र है

(a) Na2CO3
(b) NaCO3·10H2O
(c) Na2SO4
(d) Na2SO4·10H2O

Q8. यदि दाढ़ी बनाते समय ब्लेड से खन बहने लगे, तो उसे रोकने के लिए प्रयोग करते हैं

(a) Na2CO3
(b) NaCl
(c) K2SO4
(d) K2SO4·AI2(SO4)3·24H2O

[ D ]

Q9. नीले थोथे के एक अणु में क्रिस्टलन जल के अणुओं की संख्या होती है

(a) एक
(b) तीन
(c) पाँच
(d) शून्य

(c) पाँच

Q10. नीले थोथे से कॉपर सल्फेट मोनोहाइड्रेट प्राप्त करने के लिए आवश्यक न्यूनतम तापमान है

(a) 170°C
(b) 100°C
(c) 230°C
(d) 700°C

(b) 100°C

Q11. बुझे चूने पर क्लोरीन प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है

(a) नौसादर
(b) खड़िया
(c) विरंजक चूर्ण
(d) चूना

(c) विरंजक चूर्ण

Q12. ऊर्ध्वपातज है

(a) NaCl
(b) NH4CI
(c) CaCl2
(d) CaOCl2

Q13. फिटकरी का सही अणुसूत्र है

(a) AI2(SO4)3·24H2O
(b) AI2(SO4)3·5H2O
(c) K2SO4·AI2(SO4)3·24H2O
(d) AI2(SO4)3·24H2O

Q14. पोटाश ऐलम का सही अणुसूत्र है

(a) AI2(SO4)3·24H2O
(b) K2SO4
(c) K2SO4·AI2(SO4)3·24H2O
(d) K2SO4·AISO4

Q15. रेड लेड का रासायनिक नाम है

(a) लेड मोनो ऑक्साइड
(b) लेड सल्फाइड
(c) लेड नाइट्रेट
(d) ट्राइप्लम्बिक टेट्रा ऑक्साइड

(d) ट्राइप्लम्बिक टेट्रा ऑक्साइड

Q16. विरंजक चूर्ण पर तनु H2SO4 की अभिक्रिया से गैस निकलती है

(a) H2
(b) NH3
(c) CI2
(d) CO2

[ C ]

Q17. नीले थोथे को 100°C तक गर्म करने पर प्राप्त होता है

(a) Cu2S + O2
(b) CuSO4 + H2O
(c) CuSO4·H2O + 4H2O
(d) Cu + SO2 + O2

[ C ]

Q18. लेक्लांची सेल में वैद्युत-अपघट्य के रूप में उपयोग में लाया जाता है

(a) H2SO4
(b) H2O
(c) NH4CI
(d) HCI

[ C ]

Q19. एक गृहिणी ने पाया कि उसके द्वारा बनाया गया केक कठोर एवं छोटे माप का बना है, वह कौन-सा संघटक डालना भूल गई जिसने केक को परिफुल्ल बना दिया ?

(a) NaOH
(b) Na2CO3
(c) NaHCO3
(d) इनमें से कोई नहीं

[ C ]

Q20. विरंजक चूर्ण वायु में रखने पर बेकार हो जाता है क्योंकि

(a) यह अपघटित होकर CI2 निकालता है
(b) यह CO2 अवशोषित करके CaCO3 बनाता है
(c) यह वायु में O2 से प्रभावित होता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(a) यह अपघटित होकर CI2 निकालता है

Q21. पेट की अम्लता दूर करने के लिए प्रयुक्त होता है

(a) धावन सोडा
(b) साधारण नमक
(c) फिटकरी
(d) बेकिंग सोडा

(d) बेकिंग सोडा

Q22. दियासलाई उद्योग में उपयोग होता है।

(a) शोरा
(b) रेड लेड
(c) सोडा
(d) चूना

(b) रेड लेड

Q23. सूत का रंग साफ करने में विशेषत: उपयोग होने वाला यौगिक है

(a) साबुन
(b) विरंजक चूर्ण
(c) क्लोरीन
(d) सोडियम कार्बोनेट

(b) विरंजक चूर्ण

Q24. निम्नलिखित में से यौगिक जो कि जीवाणुनाशक अथवा जर्मनाशी के रूप में प्रयोग होते हैं, वे हैं

CuSO4·5H2O, Na2CO3·10H2O, CaOCl2, CaSO4·2H2O

(a) CuSO4·5H2O तथा Na2CO3·10H2O
(b) CuSO4·5H2O तथा CaOCI2
(c) CuSO4·5H2O तथा CaSO4·2H2O
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[ B ]

Q25. बेकिंग पाउडर का रासायनिक नाम है

(a) सोडियम बाइकार्बोनेट
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) विरंजक चूर्ण

(a) सोडियम बाइकार्बोनेट

Q26. पोटाश ऐलम [K2SO4·Al2(SO4)3·24H2O] किस प्रकार का लवण है ?

(a) संकर लवण
(b) द्विक लवण
(c) मिश्रित लवण
(d) क्षारकीय लवण

(b) द्विक लवण

Q27. आग बुझाने के तौर पर प्रयोग किया जाने वाला रासायनिक तत्व है

(a) Na2CO3
(b) HCI
(c) NaCl
(d) CaCl2

Q28. कैलगन व्यावसायिक नाम है

(a) सोडियम हैक्सामेटाफॉस्फेट का
(b) सोडियम एलुमिनियम सिलिकेट का
(c) धावन सोडा आयन विनिमय रेजिन का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(a) सोडियम हैक्सामेटाफॉस्फेट का

Polytechnic Exam 2023 Question Answer

 1 PHYSICS ( भौतिक विज्ञान )
 2 CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान )
 3 MATHEMATICS ( गणित )