इस पोस्ट में बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 से संबंधित बिहार पॉलिटेक्निक गणित का मॉडल पेपर 2022 दिया गया है। जिससे सभी छात्र मॉडल पेपर को पढ़कर बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 का परीक्षा में बैठ सकते हैं। यह प्रश्न उत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी विद्यार्थी इस मॉडल पेपर को जरूर पढ़ें। Bihar polytechnic math model paper PDF in Hindi इस मॉडल पेपर को पढ़कर आप Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 में सफल हो सकते हैं। और मनचाहा कॉलेजों में नामांकन भी ले सकते हैं इसलिए इस मॉडल पेपर को जरूर पढ़ें।
Bihar Polytechnic Math Model Paper — SET – 4 |
Polytechnic math model paper PDF download 2022
Q1. यदि एक त्रिभुज की भुजाएं a, b, c हैं, तब
(A) (a – b) > c
(B) c > (a + b)
(C) c = (a + b)
(D) b < (c + a)
(D) b < (c + a)
Q2. एक समचतुर्भुज ABCD में, यदि AB = AC, तब ∠BCD का मान है
(A) 60°
(B) 120°
(C) 72°
(D) 108°
(B) 120°
Q3. ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है, जिसके विकर्ण AC और BD, O पर काटते हैं। यदि ∠DAO = 40°, ∠BAO = 35°, ∠COD = 65°, तब ∠ODC का मान है
(A) 80°
(B) 105°
(C) 25°
(D) 85°
(A) 80°
Q4. केन्द्र O एवं त्रिज्या 13 सेमी वाले एक वृत्त की एक जीवा AB की लम्बाई 24 सेमी है। केन्द्र से जीवा की दूरी है
(A) 5 सेमी
(B) 6 सेमी
(C) √407 सेमी
(D) 12 सेमी
(A) 5 सेमी
Q5. एक ∆ABC में, यदि ∠A = 45°, ∠B = 70°, तब त्रिभुज की अल्पतम और महत्तम भुजा हैं क्रमशः
(A) AB, BC
(B) BC, AC
(C) AB, AC
(D) BC, AB
(B) BC, AC
Q6. एक त्रिभुजाकार खेत का परिमाप 144 मी है और भुजाओं का अनुपात 3 : 4 : 5 है। खेत का क्षेत्रफल है।
(A) 864 मी2
(B) 468 मी2
(C) 824 मी2
(D) 428 मी2
(A) 864 मी2
Q7. एक बेलन का पार्श्व पृष्ठ क्षेत्रफल 176 सेमी2 है और आधार क्षेत्रफल 38.5 सेमी2 है, तब इसका आयतन है
(A) 830 सेमी3
(B) 380 सेमी3
(C) 308 सेमी3
(D) 408 सेमी3
(C) 308 सेमी3
Q8. एक घन की प्रत्येक भुजा में 50% की वृद्धि की जाती है, तब घन के पृष्ठ क्षेत्रफल में इतनी वृद्धि होगी
(A) 50%
(B) 100%
(C) 125%
(D) 150%
(C) 125%
Q9. 4 के पहले छः गुणांकों का औसत है
(A) 13.5
(B) 14.5
(C) 14
(D) 12
(C) 14
Bihar polytechnic math model paper objective question 2022
Q10. यदि tanA = ntanB और sinA = msinB, तब (m2 – 1) / (n2 – 1)का मान है
(A) sin2A
(B) (n2 – 1)/(m2 – 1)
(C) cos2A
(D) 1
(C) cos2A
Q11. एक ∆ABC में, tan(B + C) / 2 का मान है
(A) cot(B + C) / 2
(B) tan A/2
(C) 1
(D) cot A/2
(D) cot A/2
Q12. यदि xsin3θ + ycos3θ = sinθcosθ और xsinθ = ycosθ, तब
(A) x3 + y3 = 1
(B) x2 – y2 = 1
(C) x2 + y2 = 1
(D) x3 + y3 = 0
(C) x2 + y2 = 1
Q13. श्रेणी 13 + 23 + 33 + 43 + …….. का योग है
(A)
(B)
(C)
(D)
(C)
Q14. sec70° sin20° + cos20°cosec70° का मान है
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) −1
(C) 2
Q15. यदि एक कक्षा में लड़कों और लड़कियों का अनुपात B है और लड़कियों और लड़कों का अनुपात G है, तब B + G है
(A) 1 के समान या 1 से अधिक
(B) हमेशा 1 से अधिक
(C) 1 से कम
(D) 1 के समान
(B) हमेशा 1 से अधिक
Q16. समीकरण निकाय (x + y – 8) / 2 = (x + 2y – 14) / 3 = (3x + y – 12) / 11 का हल है
(A) x = 2, y = 8
(B) x = 4, y = 4
(C) x = 2, y = 6
(D) x = 4, y = 6
(C) x = 2, y = 6
Q17. निम्नलिखित समीकरण निकायों में से किसके अनन्त हल हैं ?
(A) 2x – 3y = 5, 3x – 4.5y = 7.5
(B) x – 2y = 3, 3x – 2y = 1
(C) x – y = – 4, 2x + 19y = 118
(D) उपरोक्त सभी
(A) 2x – 3y = 5, 3x – 4.5y = 7.5
Bihar polytechnic math practice set PDF in Hindi 2022
Q18. यदि 8.2x = 50, तब x का मान है
(A) 3
(B) –3
(C) 2
(D) 4
(B) –3
Q19. एक खिलौना ट्रेन 210 मी और 122 मी लम्बी सुरंग को क्रमश: 25 सेकण्ड और 17 सेकण्ड में पार करती है। ट्रेन की लम्बाई है
(A) 11 मी
(B) 65 मी
(C) 332 मी
(D) 88 मी
(B) 65 मी
Q20. 2x3 – 6x2 + 5x + m का एक गुणक (x – 2) होने के लिए m का मान है
(A) –1
(B) 0
(C) 2
(D) –2
(D) –2
Q21. f(x) = ax7 + bx3 + cx – 5 जहाँ a, b, c नियतांक हैं। यदि f(–7) = 7, तब f(7) का मान है
(A) –17
(B) –7
(C) 14
(D) 21
(A) –17
Q22. एक त्रिभुज के दो कोणों का योग 95° है और उनका अन्तर 25° है, तब त्रिभुज के कोण हैं
(A) 75°, 50°, 55°
(B) 85°, 65°, 30°
(C) 50°, 45°, 85°
(D) 60°, 35°, 85°
(D) 60°, 35°, 85°
Q23. दिया है, AB और CD समान्तर हैं। यदि ∠1 : ∠2 = 3 : 2, तब ∠6 है
(A) 36°
(B) 72°
(C) 108°
(D) 144°
(B) 72°
Q24. |3 – 5x| > 2 का हल है
(A) x < 1/5 या x > 1
(B) x < 1 या x > 1/5
(C) x < 1 या x > –1/5
(D) x < –1/5 या x > 1
(A) x < 1/5 या x > 1
Q25. एक वृत्त की परिधि 60 सेमी है। इसके 60° के चाप की लम्बाई है
(A) 30 सेमी
(B) 20 सेमी
(C) 15 सेमी
(D) 10 सेमी
(D) 10 सेमी
Q26. दो पासों के एकक फेंक में, योग 10 पाने की प्रायिकता है।
(A) 1/12
(B) 1/6
(C) 1/8
(D) 1/4
(A) 1/12
Q27. 9, 10, 6, 9, 6, 7, 9, 9, 10, 8, 10 का बहुलक (मोड) है।
(A) 10
(B) 13
(C) 12
(D) 9
(D) 9
Polytechnic math model paper PDF download 2022
Q28. एक मॉडल सारणी का माध्य और माध्यिका क्रमशः 43 और 43.4 है। बहुलक (मोड) है
(A) 43.4
(B) 42.4
(C) 44.2
(D) 49.3
(C) 44.2
Q29. यदि cosα = 1/2 और tanβ = 1/√3 तब sin(α + β) का मान है
(A) (1/2 + 1/√3)
(B) (1/2 – 1/√3)
(C) 0
(D) 1
(D) 1
Q30. अंकों 46, 64, 87, 41, 58, 77, 35, 90, 55, 33, 92 की माध्यिका है
(A) 87
(B) 77
(C) 58
(D) 60.2
(C) 58
Read More New Added Question :
S.N | Bihar polytechnic ( रसायन विज्ञान ) Question Paper |
1. | विज्ञान एवं रसायन |
2. | द्रव्य |
3. | रासायनिक संयोग के नियम |
4. | परमाणु संरचना |
5. | रेडियोऐक्टिवता तथा नाभिकीय उर्जा |