Matric Board Exam 2024 Social Science ( बिहार : कृषि एवं वन संसाधन ) Objective Question in Hindi 2024 || PART 2

[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2023 ] ;- नमस्कार दोस्तों आज के इस नए पोस्ट में कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान में भूगोल GEOGRAPHY  का Matric Board Exam 2023 Social Science ( बिहार : कृषि एवं वन संसाधन ) Objective Question in Hindi 2023  से संबंधित ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर मिल जाएगा। अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही महत्वपूर्ण है।

साथ ही साथ अगर आप बिहार बोर्ड सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर को भी पढ़ना चाहते हैं तो इसका लिंक नीचे दे दिया गया है। तथा अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2023 सामाजिक विज्ञान का चैप्टर वाइज ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं, तो यहां पर Matric Board exam 2023 social science online test दिया गया है। इस ऑनलाइन टेस्ट देकर आप अपनी तैयारी के लिए वालों को भी चेक कर सकते हैं।


Bihar board class 10th bhugol objective question

[ 1 ] बिहार के सोना अयस्क से प्रतिटन शुद्ध सोना प्राप्त होता है ?

(A) 05 से 06 ग्राम
(B) 0.1 से 0.6 ग्राम
(C) 00.00 से 0.1 ग्राम
(D) 0.001 से 0.003 ग्राम

 Answer ⇒  B

[ 2 ] ग्रेफाइट मुख्य रूप से बिहार के किस जिले से प्राप्त होता है ?

(A) भागलपुर
(B) जमुई
(C) मुंगेर
(D) नवादा

 Answer ⇒  C

[ 3 ] बिहार में मुख्य रूप से कौन-सा अभ्रक पाया जाता है?

(A) मस्कोव्हाईट
(B) फ्लोगोफाइट
(C) बायोटाइट
(D) मस्कोटाइट

 Answer ⇒  A

[ 4 ] बिहार में क्वाटर्ज की खाने निम्न में से कहाँ नहीं पाई जाती है?

(A) गया
(B) वैशाली
(C) मुंगेर
(D) बांका

 Answer ⇒  B

[ 5 ] बिहार के किस शहर में काँच उद्योग स्थापित है?

(A) हाजीपुर
(B) शाहपुर
(C) भुरकुण्डा
(D) भवानी नगर

 Answer ⇒  A

[ 6 ] बिहार में कितने अभयारण्य है?

(A) 45
(B) 12
(C) 40
(D) 90

 Answer ⇒  B

[ 7 ] बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ की लंबाई कितनी है?

(A) 400 किमी०
(B) 4200.71 किमी०
(C) 4000 किमी०
(D) 2500 किमी०

 Answer ⇒  B

[ 8 ] 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की साक्षरता कितनी है?

(A) 28.7%
(B) 61.8%
(C) 70.9%
(D) 85.3%

 Answer ⇒  A

[ 9 ] 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरों की संख्या कितनी है?

(A) 199
(B) 44
(C) 30
(D) 65

 Answer ⇒  A

Class 10 bhugol ka objective question 2023 ka

[ 10 ] बिहार में जलविद्युत उत्पादन सबसे अधिक कहाँ होता है?

(A) बक्सर
(B) बरौनी
(C) गोपालगंज
(D) अररिया

 Answer ⇒  C

[ 11 ] 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण आबादी है ।

(A) 89.50%
(B) 88.70%
(C) 79.50%
(D) 78.70%

 Answer ⇒  B

[ 12 ] बिहार में कितने प्रमंडल है?

(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11

 Answer ⇒  C

[ 13 ] बिहार के किस जिले में बिहार कृषि विश्वविद्यालय अवस्थित है?

(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) मुजफ्फरपुर
(D) गया

 Answer ⇒  A

[ 14 ] बिहार में लोगों की औसत आयु कितनी है?

(A) 62.5 वर्ष
(B) 65.8 वर्ष
(C) 68.1 वर्ष
(D) 70.3 वर्ष

 Answer ⇒  C

[ 15 ] निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय मार्ग बिहार से होकर नहीं गुजरता है?

(A) NH-31
(B) NH-28
(C) NH-7
(D) NH-35

 Answer ⇒  C

[ 16 ] 2011 के अनुसार बिहार में महिला साक्षरता कितनी है?

(A) 51.5%
(B) 50.5%
(C) 52.5%
(D) 49.5%

 Answer ⇒  A

[ 17 ] 2011 के अनुसार बिहार में पुरुष साक्षरता दर कितनी है?

(A) 69.2%
(B) 70.2%
(C) 71.2%
(D) 72.2%

 Answer ⇒  C

[ 18 ] बिहार में साक्षरता का सबसे अधिक प्रतिशत किस जिले में है?

(A) पटना
(B) भोजपुर
(C) बक्सर
(D) रोहतास

 Answer ⇒  D

[ 19 ] बिहार का सबसे पवित्र त्योहार निम्न में से किसे माना जाता है?

(A) दुर्गा पूजा
(B) छठ पूजा
(C) वसंत पंचमी
(D) दिपावली

 Answer ⇒  B

[ 20 ] बिहार में सबसे बड़ा टाल क्षेत्र कौन है?

(A) राजगीर
(B) बड़हिया
(C) दरभंगा
(D) कैमूर

 Answer ⇒  B

Class 10 बिहार : कृषि एवं वन संसाधन Objective Question 2023

[ 21 ] निम्न में कौन खनिज बिहार राज्य में पाया जाता है?

(A) लौह अयस्क
(B) कोयला
(C) अभ्रक
(D) पेट्रोलियम

 Answer ⇒  C

[ 22 ] रेशम उद्योग का प्रसिद्ध केन्द्र कौन है?

(A) छपरा
(B) भागलपुर
(C) सीवान
(D) दरभंगा

 Answer ⇒  B

[ 23 ] निम्न में कौन-सा जलप्रपात नवादा जिले में अवस्थित है?

(A) ककोलत
(B) कर्मनासा
(C) दुर्गावती
(D) जिआरकुंड

 Answer ⇒  A

[ 24 ] जमुई जिले में कौन-सी जलाशय परियोजना चलाई जा रही है?

(A) बरनार
(B) बागमती
(C) ऊपरी किऊल
(D) दुर्गावती

 Answer ⇒  A

[ 25 ] निम्नलिखित में कौन धरातलीय जल का स्रोत नहीं है?

(A) हैंडपम्प
(B) कुआँ
(C) नदी
(D) नलकूप

 Answer ⇒  C

[ 26 ] इनमें से कौन-सा नहर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है?

(A) त्रिवेणी नहर
(B) सारण नहर
(C) सोन नहर
(D) ढाका नहर

 Answer ⇒  A

[ 27 ] पलास तथा महुआ किस प्रकार के वनों के वृक्ष है?

(A) आर्द्र पतझड़ वन
(B) शुष्क पतझड़ वन
(C) दोनों प्रकार के
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  B

[ 28 ] 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक साक्षरता प्रतिशत किस जिले का है?

(A) पटना
(B) रोहतास
(C) भोजपुर
(D) मुंगेर

 Answer ⇒  B

[ 29 ] निम्नांकित में कौन उद्योग कृषि पर आधारित नहीं हैं?

(A) सूती वस्त्र उद्योग
(B) सीमेंट उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) जूट उद्योग

 Answer ⇒  B

10th class bhugol objective Question 2023

[ 30 ] सासाराम नगर का विकास हुआ था।

(A) मध्य युग में
(B) प्राचीन युग में
(C) वर्तमान युग में
(D) आधुनिक समय में

 Answer ⇒  A

[ 31 ] अविभाजित बिहार में एक मात्र नियोजित नगर था।

(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) टाटा नगर
(D) गया

 Answer ⇒  C

[ 32 ] 1955 ई० में किस नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ?

(A) कोसी परियोजना
(B) गंडक परियोजना
(C) सोन परियोजना
(D) बागमती परियोजना

 Answer ⇒  A

[ 33 ] पायराइट के उत्पादन में बिहार का भारत में क्या स्थान है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) दसवाँ

 Answer ⇒  A

Matric Board Exam 2023 Social Science Online Test 

  S.N GEOGRAPHY [ भूगोल ] Online Test
UNIT – I भारत : संसाधन एवं उपयोग  Online Test PART – 1 
UNIT – II भारत : संसाधन एवं उपयोग  Online Test PART – 2
UNIT – III भारत : संसाधन एवं उपयोग  Online Test PART – 3 
2. कृषि Online Test
3. निर्माण उद्योग Online Test
4. परिवहन , संचार एवं व्यापारOnline Test
5. बिहार : कृषि एवं वन संसाधन PART -1 Online Test
6.. बिहार : कृषि एवं वन संसाधन PART -2 Online Test
7. मानचित्र अध्ययन Online Test

Matric Board Exam 2023 Objective Question 

 S.N  Class 10th Question 2023
1. Social Science Class 10th
2. Science Class 10th
3. Hindi Class 10th
4. English Class 10th
5. Sanskrit Class 10th
6. Math Class 10th