Class 10th Geography Objectiveclass 10th social science

कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान मानचित्र अध्ययन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024 || Class 10th Social Science Manchitra Adhyan Objective Question 2024

[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2024 ] ;- नमस्कार दोस्तों आज के इस नए पोस्ट में कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान में भूगोल GEOGRAPHY  का छठा चैप्टर मानचित्र अध्ययनClass 10th Social Science Manchitra Adhyan Objective Question 2024 ) से संबंधित ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर मिल जाएगा। अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही महत्वपूर्ण है।

साथ ही साथ अगर आप बिहार बोर्ड सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर को भी पढ़ना चाहते हैं तो इसका लिंक नीचे दे दिया गया है। तथा अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2024 सामाजिक विज्ञान का चैप्टर वाइज ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं, तो यहां पर Matric Board exam 2024 social science online test दिया गया है। इस ऑनलाइन टेस्ट देकर आप अपनी तैयारी के लिए वालों को भी चेक कर सकते हैं।


Geography Manchitra adhyayan objective question 2024

[ 1 ] नक्शे पर जलीय भाग को किस रंग से दिखाया जाता है?

(A) काले रंग से
(B) भूरे रंग से
(C) नीले रंग से
(D) लाल रंग से

 Answer ⇒  C

[ 2 ] वह कौन-सी भूआकृति है जिसका आधार काफी चौड़ा तथा शिखर काफी पतला अथवा नुकीला होता है?

(A) पठार
(B) पर्वत
(C) जलप्रपात
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  B

[ 3 ] यदि भू-आकृति चपटा उठा हुआ भू-भाग हो जिसका आधार एवं शिखर दोनों चौड़ा एवं विस्तृत हो तथा आस-पास के मैदान से ऊँचा उठा हुआ हो कहलाता है।

(A) पर्वत
(B) जलप्रपात
(C) पठार
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  C

[ 4 ] समुद्र की सतह के समानांतर समान ऊँचाई वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?

(A) तल रेखा
(B) समोच्च रेखा
(C) स्तर रंजन रेखा
(D) रेखा चिह्न

 Answer ⇒  B

[ 5 ] स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है?

(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) जल

 Answer ⇒  D

[ 6 ] पर्वतीय देशों के उच्चावच को प्रभावशाली ढंग से किस विधि द्वारा दर्शाना संभव है?

(A) तल चिह्न विधि
(B) पर्वतीय छायाकरण विधि
(C) हैश्यूर विधि
(D) स्तर रंजन विधि

 Answer ⇒  B

[ 7 ] स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रों में सफेद रंग से किस भाग को दिखाया जाता है?

(A) पर्वतीय क्षेत्र
(B) जलीय क्षेत्र
(C) बर्फीले क्षेत्र
(D) पठारी क्षेत्र

 Answer ⇒  C

[ 8 ] स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रों में मैदान को किस रंग से दर्शाया जाता है?

(A) सफेद रंग
(B) नीला रंग
(C) लाल रंग
(D) हरा रंग

 Answer ⇒  D

[ 9 ] यदि समोच्य रेखाएँ एक-दूसरे से बहुत अधिक दूरी पर खींची गई हो, तो इनसे किस प्रकार कीआकृति का प्रदर्शन होता है?

(A) खड़ी ढाल
(B) धीमी ढाल
(C) सागर तल
(D) सीढ़ीनुमा ढाल

 Answer ⇒  B

Class 10th Manchitra adhyayan ka objective question

[ 10 ] हैश्यूर विधि से अधिक ढालुओं वाला भार कैसा दिखता है?

(A) सफेद
(B) काला
(C) नीला
(D) पीला

 Answer ⇒  A

[ 11 ] स्तर रंजन विधि के अन्तर्गत हल्के कत्थई रंग से किस स्थलाकृति को दिखाया जाता है?

(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) गुफा

 Answer ⇒  A

[ 12 ] उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यूर विधि का विकास किसने किया था?

(A) गुटेनवर्ग
(B) लेहमान
(C) गिगर
(D) रिटर

 Answer ⇒  B

[ 13 ] पर्वतीय छायाकरण विधि में भू-आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है?

(A) उत्तर-पूर्व
(B) पूर्व-दक्षिण
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम

 Answer ⇒  C

[ 14 ] छोटी, महीन एवं खंडित रेखाओं का ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहा जाता है?

(A) स्तर रंजन
(B) पर्वतीय छायाकरण
(C) हैश्यूर
(D) तलचिह्न

 Answer ⇒  C

[ 15 ] तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है?

(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) विशेष ऊँचाई
(C) समोच्च रेखा
(D) त्रिकोणमितीय स्टेशन

 Answer ⇒  A

[ 16 ] भू-आकृतियाँ त्रिआयामी होती है, क्योंकि इनमें  होती है—

(A) लंबाई
(B) चौड़ाई
(C) ऊँचाई
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  D

[ 17 ] इनमें से कौन उच्चावच प्रदर्शन करने की विधि नहीं है।

(A) स्तर रंजन
(B) सारणीयकरण
(C) हैश्यूर
(D) पर्वतीय छायांकण

 Answer ⇒  B

[ 18 ] किस भू-आकृति का आधार एवं शिखर 1  चौड़ा एवं विस्तृत होता है?

(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) नदियाँ

 Answer ⇒  B

[ 19 ] ज्वालामुखी से यदि कोई पहाड़ी बनी है तो प्रकार दिखती है?

(A) गोलाकार
(B) बेलनाकार
(C) शंकुनुमा
(D) आयताकार

 Answer ⇒  C

Social science Manchitra adhyayan objective question 2024

[ 20 ] बागमती परियोजना बिहार के किस जिले में शुरू हुई?

(A) सीतामढ़ी
(B) चंपारण
(C) सारण
(D) गोपालगंज

 Answer ⇒  A

[ 21 ] किस पक्षी को बिहार का राजकीय पक्षी घोषित किया गया है?

(A) कोयल
(B) चील
(C) कौआ
(D) गौरेया

 Answer ⇒  D

[ 22 ] बिहार में इस समय कुल मिलाकर कितनी विद्युत उत्पादन की क्षमता है?

(A) 900 मेगावाट
(B) 1200 मेगावाट
(C) 100 मेगावाट
(D) 592 मेगावाट

 Answer ⇒  D

[ 23 ] बिहार में सर्वाधिक मक्का किस जिले में उपजाया जाता है?

(A) दरभंगा
(B) पटना
(C) खगड़िया
(D) सीतामढ़ी

 Answer ⇒  C

[ 24 ] बिहार देश में सर्वोच्च स्थान रखता है।

(A) अमरूद उत्पादन में
(B) लीची उत्पादन में
(C) दोनों में
(D) किसी में नहीं

 Answer ⇒  C

[ 25 ] बिहार में रज्जू मार्ग कहाँ है?

(A) बिहारशरीफ
(B) गया
(C) राजगीर
(D) बांका

 Answer ⇒  C

[ 26 ] बिहार के किस जिले में रज्जू मार्ग प्रस्तावित है?

(A) बोधगया
(B) वैशाली
(c) सासाराम
(D) बाका

 Answer ⇒  D

[ 27 ] राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 बिहार के किस शहर से होकर गुजरती है?

(A) नालन्दा
(B) पटना
(C) दरभंगा
(D) मजफ्फरपुर

 Answer ⇒  B

[ 28 ] खाद कारखाना कहाँ अवस्थित है?

(A) बरौनी
(B) बाढ़
(C) मोकामा
(D) लक्खीसराय

 Answer ⇒  A

[ 29 ] किस नगर में कालीन तैयार होता है?

(A) बिहारशरीफ
(B) गया
(C) दाउदनगर
(D) ओबरा

 Answer ⇒  D

Bihar board class 10th geography objective question

[ 30 ] राष्ट्रीय पोत संस्थान पटना के किस घाट पर स्थित है?

(A) महेन्द्र घाट
(B) गाँधी घाट
(C) दीघा घाट
(D) बाँस घाट

 Answer ⇒  A

[ 31 ] सासाराम नगर का विकास हुआ था।

(A) मध्य युग में
(B) प्राचीन युग में
(C) वर्तमान युग में
(D) आधुनिक समय में

 Answer ⇒  A

[ 32 ] अविभाजित बिहार में एक मात्र नियोजित नगर था।

(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) टाटा नगर
(D) गया

 Answer ⇒  C

[ 33 ] 1955 ई० में किस नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ?

(A) कोसी परियोजना
(B) गंडक परियोजना
(C) सोन परियोजना
(D) बागमती परियोजना

 Answer ⇒  A

[ 34 ] पायराइट के उत्पादन में बिहार का भारत में क्या स्थान है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) दसवाँ

 Answer ⇒  A

Matric Board Exam 2024 Social Science Online Test

  S.N GEOGRAPHY [ भूगोल ] Online Test
UNIT – I भारत : संसाधन एवं उपयोग  Online Test PART – 1 
UNIT – II भारत : संसाधन एवं उपयोग  Online Test PART – 2
UNIT – III भारत : संसाधन एवं उपयोग  Online Test PART – 3 
2. कृषि Online Test
3. निर्माण उद्योग Online Test
4. परिवहन , संचार एवं व्यापारOnline Test
5. बिहार : कृषि एवं वन संसाधन PART -1 Online Test
6.. बिहार : कृषि एवं वन संसाधन PART -2 Online Test
7. मानचित्र अध्ययन Online Test

Matric Board Exam 2024 Objective Question 

 S.N  Class 10th Question 2024
1. Social Science Class 10th
2. Science Class 10th
3. Hindi Class 10th
4. English Class 10th
5. Sanskrit Class 10th
6. Math Class 10th 

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button