Class 10th Social Science ( उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण ) V.V.I Objective Question Paper 2024
[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2024 ] :- दोस्तों आपको इस पोस्ट में मैट्रिक परीक्षा 2024 ( Social Science ) सामाजिक विज्ञान राजनीति शास्त्र ( Political Science ) का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है इसमें राजनीतिक शास्त्र का Social Science ( उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण ) Objective Question Answer 2024 दिया गया है तथा आपको इस पोस्ट में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए मॉडल पेपर ( Bihar board Social Science Model Paper 2024 ) भी मिल जाएगा जिसे आप लोग आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
( उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण ) Objective 2024 |
class 10th upbhokta Jagran awm Sanrakshan objective question PDF download 2024
[ 1 ] उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन की शुरुआत किस देश में हुई थी ?
(A) इंगलैंड
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer ⇒ A |
[ 2 ] भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 दिसम्बर को
(B) 15 दिसम्बर को
(C) 24 दिसम्बर को
(D) 30 दिसम्बर को
Answer ⇒ C |
[ 3 ] उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अंतर्गत शामिल है।
(A) केवल निजी क्षेत्र की वस्तु
(B) केवल निजी क्षेत्र की सेवा
(C) केवल सार्वजनिक क्षेत्र की वस्तु तथा सेवा
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
[ 4 ] उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क है।
(A) 70 रुपये
(B) 50 रुपये
(C) नि:शुल्क
(D) 10 रुपये
Answer ⇒ C |
[ 5 ] उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 22 अप्रैल
(D) 19 मार्च
Answer ⇒ B |
[ 6 ] उपभोक्ता आंदोलन का प्रवर्तक किसका माना जाता है ?
(A) बिल क्लिंटन
(B) जार्ज बुश
(C) रॉल्फ नादर
(D) मेक्लेगन
Answer ⇒ C |
[ 7 ] उपभोक्ताओं को सामान खरीदते समय निम्नलिखित में से किस मार्क को देखना चाहिएब?
(A) एगमार्क
(B) वुलमार्क
(C) हॉलमार्क
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
[ 8 ] उपभोक्ता के शोषण का मुख्य प्रकार है।
(A) मिलावट
(B) भ्रामक प्रचार
(C) माप-तौल में कमी
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
[ 9 ] ‘उपभोक्ता जागरण’ किसके प्रति जागरूक है ?
(A) मूल्य
(B) निर्माण
(C) गुणवत्ता
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
Arthshastra class 10th ka objective question 2024 उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण
[ 10 ] कृषि उत्पादों के मानकीकरण के लिए किस मानक का प्रयोग किया जाता है ?
(A) एगमार्क
(B) बी०एस०आई०
(C) आई०एस०आई०
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
class 10th upbhokta Jagran awm Sanrakshan objective question 2024 Bihar board
[ 11 ] भारतीय मानक संस्थान की स्थापना कब की गई ?
(A) 1952
(B) 1942
(C) 1947
(D) 1936
Answer ⇒ C |
[ 12 ] पैकेट-बंद खाद्य उत्पादों में किन सूचनाओं को प्राप्त करना उपभोक्ता का अधिकार है ?
(A) निर्माण की तिथि
(B) अवयवों की सूची
(C) निरामिष / सामिष चिह्न
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
[ 13 ] उपभोक्ताओं के अधिकार में शामिल है।
(A) चयन का अधिकार
(B) सुरक्षा का अधिकार
(C) सूचना का अधिकार
(D) उपर्युक्त तीनों अधिकार
Answer ⇒ D |
[ 14 ] उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु निम्न में से कौन-सी संस्था शामिल नहीं है ?
(A) जिला उपभोक्ता फोरम
(B) राष्ट्रीय आयोग
(C) राज्य स्तर पर
(D) ग्रामीण उपभोक्ता जागरण मंच
Answer ⇒ D |
[ 15 ] उपभोक्ता शोषण का मुख्य कारण है।
(A) सूचना का अभाव
(B) ज्ञान की कभी
(C) विक्रेताओं द्वारा मूर्ख बनाना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[ 16 ] बिहार में राइट टूसर्विस एक्ट (सेवा का अधिकार अधिनियम) लागू हुआ।
(A) 2011 ई० में
(B) 2009 ई० में
(C) 2012 ई० में
(D) 2010 ई० में
Answer ⇒ A |
[ 17 ] भारत में मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम’ पारित हुआ।
(A) 1981 ई० में
(B) 1991 ई० में
(C) 1993 ई० में
(D) 1995 ई० में
Answer ⇒ C |
[ 18 ] अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन (ISO) का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) जेनेवा
(B) ढाका
(C) न्यूयार्क
(D) लंदन
Answer ⇒ A |
[ 19 ] संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किस वर्ष उपभोक्ता के अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए सिद्धांत निर्धारित किए ?
(A) 1985
(B) 1990
(C) 2005
(D) 2010
Answer ⇒ A |
Class 10 economics objective question 2024
[ 20 ] राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1993
(B) 1994
(C) 1995
(D) 2005
Answer ⇒ A |
सामाजिक विज्ञान उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024
[ 21 ] निम्न में से कौन भोज्य पदार्थों की शुद्धता की गारंटी देता है ?
(A) हॉलमार्क
(B) एगमार्क
(C) आई० एस० आई०
(D) बुलमार्क
Answer ⇒ B |
[ 22 ] स्वर्णाभूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिह्न का होना आवश्यक है?
(A) ISI मार्क
(B) हॉलमार्क
(C) एगमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[ 23 ] सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?
(A) वैधानिक
(B) गैर कानूनी
(C) धार्मिक
(D) परंपरागत
Answer ⇒ A |
[ 24 ] भारत सरकार ने ‘सूचना का अधिकार’ अधिनियम कब पारित किया ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007
Answer ⇒ B |
[ 25 ] किसी वस्तु के ग्राहक जो वस्तुओं एवं सेवाओं का उपयोग करते हैं उन्हें कहा जाता है।
(A) उपभोक्ता
(B) क्रेता
(C) व्यवसायी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[ 26 ] राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नं० क्या है ?
(A) 100
(B) 1000-100
(C) 1800-11-4000
(D) 20,00-11,4000
Answer ⇒ C |
[ 27 ] ‘उपभोक्ता संरक्षा अधिनियम’ के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को अपील सुनने का अधिकार है।
(A) राज्य आयोग को
(B) राष्ट्रीय आयोग को
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 28 ] भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?
(A) 1986
(B) 1980
(C) 1987
(D) 1988
Answer ⇒ A |
[ 29 ] उपभोक्ता जागरण के लिए सरकार का सबसे प्रचलित नारा है।
(A) ‘जागो ग्राहक जागो’
(B) ‘धोखाधड़ी से बचो’
(C) अपने अधिकारों को पहचानो’
(D) ‘सजग उपभोक्ता बनो’
Answer ⇒ A |
Class 10 social science objective question 2024
[ 30 ] आवश्यक वस्तु अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1950
(B) 1952
(C) 1955
(D) 1957
Answer ⇒ C |
Class 10th सामाजिक विज्ञान ( उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण ) V.V.I Objective Question Paper
[ 31 ] भारत में संगठित एवं क्रमबद्ध उपभाक्ता आंदोलन की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1965
Answer ⇒ C |
[ 32 ] भारत मानक ब्यूरो है।
(A) भारत की प्रमुख मानकीकरण संस्था
(B) एक अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्था
(C) एक राज्य की मानकीकरण संस्था
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ A |
[ 33 ] I.S.I का प्रतीक हमारी रक्षा करती है।
(A) नकली और गैरमानक उत्पादों से
(B) विक्रेताओं द्वारा गलत सामान देने से ।
(C) घटिया वस्तुओं से
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ A |
[ 34 ] उपभोक्ता राष्ट्रीय फोरम में अपील कर सकता है।
(A) 20 दिनों के अंदर
(B) 30 दिनों के अंदर
(C) 15 दिनों के अंदर
(D) कभी भी
Answer ⇒ B |
[ 35 ] किसी वस्तु या सवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ रुपये से कम है तो उपभोक्ता शिकायत करेंगा-
(A) जिला फोरम में
(B) राज्य आयोग में
(C) राष्ट्रीय आयोग में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[ 36 ] यदि उपभोक्ता की शिकायत एक करोड से अधिक की हो तो उसे कहाँ शिकायत दर्ज कराना होगी ?
(A) जिला उपभोक्ता फोरम
(B) राज्य उपभोक्ता फारम
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 37 ] यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख कम है तो उपभोक्ता शिकायत करेगा
(A) राज्य आयोग
(B) जिला फोरम
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) इनमें से कहीं नहीं
Answer ⇒ B |
[ 38 ] उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की कौन-सीउपभोक्ता अधिकारों की चर्चा करता है ?
(A) धारा-1
(B) धारा-6
(C) धारा-3
(D) धारा-5
Answer ⇒ B |
[ 39 ] निम्न में से कौन उपभोक्ता के अधिकार में नहीं हैं ?
(A) चुनने का अधिकार
(B) सुरक्षा का अधिकार
(C) इच्छानुसार मूल्य भुगतान का अधिकार
(D) शिकायत निवारण का अधिकार
Answer ⇒ C |
Economics class 10th objective question 2024
[ 40 ] उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा किस देश में हुई थी ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) इंगलैंड
(C) जापान
(D) चीन
Answer ⇒ A |
[ 41 ] अगर उपभोक्ता राष्ट्रीय फोरम से संतुष्ट न तो अपील करेगा
(A) सर्वोच्च न्यायालय में
(B) उच्च न्यायालय में
(C) जिला-फोरम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
Matric Board Exam 2024 All Subjects Online Test
Matric Board Exam 2024 Question Answer
S.N | Matric Exam 2024 Bihar Board |
1. | Matric Exam 2024 bihar Board |
2. | Matric Exam 2024 Social Science |
3. | Matric Exam 2024 Science |
4. | Matric Exam 2024 Hindi |
5. | Matric Exam 2024 English |
6. | Matric Exam 2024 Sanskrit |
7. | Matric Exam 2024 Math |