दोस्तों अगर आप कक्षा 12वीं की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में कक्षा 12 हिंदी ( Hindi ) 100 Marks ( गद्य खंड ) का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2022 दिया गया है हिंदी Chapter – 10 Class 12th 100 marks Hindi ( शिक्षा ) Objective Question Answer pdf download 2022 का दिया गया है जिसे पढ़कर आप इंटर बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं दोस्तों यह सभी प्रश्न परीक्षा में पूछे जा चुके हैं इसलिए शुरू से अंत तक जरूर देखें Shiksha Hindi kaksha 12 objective question 2020 PDF download
Class 12th 100 marks Hindi ( शिक्षा ) Objective Question Answer pdf download 2022
Q1. जे० कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन सी रचना है ?
(A) रोज
(B) बातचीत
(C) सम्पूर्ण क्रांति
(D) शिक्षा
(D) शिक्षा
Q2. बचपन में किस वातावरण में रहना आवश्यक है ?
(A) स्वतंत्र
(B) अनुशासित
(C) दायित्वपूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) स्वतंत्र
Q3. जिंदगी का अर्थ क्या है ?
(A) धन कमाना
(B) प्रसिद्धि प्राप्त करना
(C) सत्य की खोज करना
(D) सत्य प्राप्त करना
(C) सत्य की खोज करना
Q4. जे कृष्णमूर्ति के अनुसार मानव के विचारों को, उसके सम्बन्धों तथा उसके प्रेम को कौन नष्ट कर देता है ?
(A) उत्साह
(B) नाराजगी
(C) खुशी
(D) भय
(D) भय
class 12 hindi objective question answer 2022 pdf free download
Q5. जे कृष्णमूर्ति के अनुसार, सम्पूर्ण विश्व किस ओर अग्रसर है ?
(A) विकास की ओर
(B) नाश की ओर ‘
(C) प्रतिस्पर्धा की ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) नाश की ओर ‘
Q6. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) उत्तरप्रदेश में
(B) आन्ध्रप्रदेश में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) कर्नाटक में
(B) आन्ध्रप्रदेश में
Q7. माँ की मृत्यु के समय जे० कष्णमति कितने वर्ष के थे ?
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष
(A) 10 वर्ष
Q8. जे० कृष्णमूर्ति की ‘शिक्षा’ कृति क्या है ?
(A) संभाषण
(B) निबंध
(C) संस्मरण
(D) एकांकी
(A) संभाषण
Q9. मेधा कहाँ नहीं हो सकती है ?
(A) जहाँ स्वतंत्रता हो
(B) जहाँ भय हो
(C) जहाँ अनुशासनहीनता हो
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) जहाँ भय हो
class 12 Hindi model paper objective question answer 2022
Q10. लेखक के अनुसार कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर लेने से कहीं ज्यादा कठिन क्या है ?
(A) जीवन में उन्नति करना
(B) जीवन खुशी पूर्वक व्यतीत करना
(C) जीवन को समझना
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) जीवन को समझना
Q11. लेखक के अनुसार सच्ची शिक्षा हमें क्या देती है ?
(A) रोजगार
(B) प्रसिद्धि
(C) व्यापकता
(D) इनमें कोई नहीं
(C) व्यापकता
Q12. ‘द फार्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है ?
(A) मलयज की
(B) मोहन राकेश की
(C) जे० कृष्णमूर्ति की
(D) अब्दुल कलाम आजाद की
(C) जे० कृष्णमूर्ति की
Q13. साम्यवादी किससे लड़ रहा है ?
(A) समाजवादी से
(B) पूँजीपति से
(C) सत्तावादी से
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) पूँजीपति से
Q14. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था ?
(A) 12 मई 1895 को
(B) 18 जून 1892 को
(C) 23 मई 1898 को
(D) 15 अगस्त 1902 को
(A) 12 मई 1895 को
class 12th Hindi online test objective question answer
Q15. जे० कृष्णमूर्ति का पूरा नाम था ।
(A) जयंत कृष्णमूर्ति
(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति
(C) जीवंत कृष्णमूर्ति
(D) जनेश कृष्णमूर्ति
(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति
Q16. लोडबेटर किनमें “विश्व शिक्षक’ के रूप देखते थे ?
(A) राधाकृष्णन में
(B) राजेन्द्र प्रसाद में
(C) गाँधी में
(D) जे० कृष्णमूर्ति में
(D) जे० कृष्णमूर्ति में
Q17. जे० कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन-सी रचना है ?
(A) रोज
(B) संपूर्ण क्रान्ति
(C) बातचीत
(D) शिक्षा
(D) शिक्षा
Q18. ‘द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है ?
(A) अब्दुल कलाम आजाद
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) जे० कृष्णमूर्ति
(D) जाबिर हुसैन
(C) जे० कृष्णमूर्ति
Q19. जे० कृष्णमूर्ति के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है ?
(A) वे प्रायः लिखते थे .
(B) वे उपन्यासकार थे
(C) वे प्रसिद्ध नाटककार थे
(D) वे प्रायः बोलते थे, संभाषण करते थे
(D) वे प्रायः बोलते थे, संभाषण करते थे
Shiksha Hindi kaksha 12 objective question 2022 PDF download
Q20. ‘शिक्षा’ पाठ के रचयिता कौन है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) विनोबा भावे
(C) जगदीशचंद्र माथुर
(D) जे० कृष्णमूर्ति
(D) जे० कृष्णमूर्ति
Q21. जे कृष्णमूर्ति का जन्म किस राज्य में हआ था ?
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) राजस्थान में
(D) उड़ीसा में
(A) आंध्र प्रदेश में
BSEB Class 12th English 100 Marks All Chapter question paper 2022
- Class 12 Indian civilization and culture objective question answer 2022 | Inter Exam – 2022
- 12th Class English Bharat is My home Objective Question PDF in Hindi 2022
- A Pinch of Snuff Objective Question Paper Class 12th | Inter Exam – 2022
- English Class 12 I have a dream objective Question 2022 | Inter Exam – 2022
- Class 12th English ( ideas that have helped mankind ) objective 2022 PDF
- Bihar board English objective question 2022 PDF Class 12th ( India through a traveller’s eye )
- The Earth class 12th English objective question 2022 PDF in English
- The Earth class 12th English objective question 2022 PDF in English
- The Artist class 12th English objective question 2022 Bihar Board
- class 12th English objective question 2022 Bihar Board