Class 12th Political SciencePolitical Science Objective Question

Class 12th ( दो ध्रुवीयता का अंत ) Objective Question Answer 2024 || Inter Exam -2024

Class 12th Political Science :- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के लिए राजनीतिक शास्त्र का सभी चैप्टर का ऑब्जेक्टिव को सबसे पहले पढ़कर याद करना चाहते हैं Bihar Board Class 12th Political Science Question Answer 2024 तो आप सभी को बता दें कि यहां पर आपके लिए कक्षा 12 राजनीतिक शास्त्र का CHAPTER – 2  दो ध्रुवीयता का अंत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Class 12th Political Science ( दो ध्रुवीयता का अंत ) Objective Question 2024 नीचे दिया हुआ है जिसे आप पढ़ कर आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 में अच्छा नंबर ला सकते हैं इसलिए हमारे इस क्वेश्चन आंसर को जरूर पढ़ें क्योंकि आने वाले इंटर परीक्षा 2024 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

2. दो ध्रुवीयता का अंत ( Objective Question Answer ) 

Class 12th दो ध्रुवीयता का अंत Objective Question Answer 2024

[ 1 ] निम्नलिखित में से कौन-सा सोवियत संघ के विघटन का कारण नहीं है ?

(a) सोवियत शासन प्रणाली में नौकरशाही का नियंत्रण अधिक था
(b) वहाँ एक दलीय शासन व्यवस्था थी, जो जनता के प्रति उत्तराधिकारी नहीं थी
(c) सोवियत संघ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पिछड़ गया।
(d) कम्युनिस्ट पार्टी ने सम्पूर्ण सोवियत संघ के क्षेत्रों में जनसामान्य को संतुष्ट रखा था ।

Answer ⇔ D

[ 2 ] दूसरी दुनिया में निम्नलिखित में कौन-सा देश नहीं था ?

(a) सोवियत संघ
(b) अमेरिका
(c) ब्रिटेन
(d) जर्मनी

Answer ⇔ B

[ 3 ] शीत युद्ध सबसे बड़ा प्रतीक थी

(a) बर्लिन दीवार का खड़ा किया जाना
(b) 1989 में पूर्वी जर्मनी की आम जनता द्वारा बर्लिन दीवार का गिराया जाना
(c) जर्मनी में द्वितीय विश्वयुद्ध से पूर्व हिटलर के नेतृत्व में नाजी पार्टी का उत्थान
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 4 ] पूर्वी जर्मनी के लोगों ने बर्लिन दीवार गिरायी थी

(a) 1946 ई. में
(b) 1947 ई० में
(c) 1989 ई० में
(d) 1991 ई. में

Answer ⇔ C

[ 5 ]  ‘समाज क्रांति’ कब हुई ?

(a) समाजवादी सोवियत गणराज्य के निर्माण के पूर्व
(b) समाजवादी सोवियत गणराज्य के पतन के बाद
(c) प्रथम विश्वयुद्ध के पूर्व
(d) द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद

Answer ⇔ A

[ 6 ] येल्तसीन किस देश के राष्ट्रपति थे ?

(a) अमेरिका
(b) एस्टोनिया गणराज्य
(c) रूसी गणराज्य
(d) बेलारूस गणराज्य

Answer ⇔ C

[ 7 ] लेनिन का जीवनकाल माना जाता है

(a) 1870 से 1934 ई.
(b) 1870 से 1924 ई.
(c) 1870 से 1932 ई०
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 8 ] सोवियत अर्थव्यवस्था की प्रकृति के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा कथन
गलत है ?

(a) सोवियत अर्थव्यवस्था में समाजवादी विचारधारा का प्रभाव
(b) उत्पादन के संसाधनों पर राज्य का स्वामित्व/नियंत्रण होना
(c) जनता को आर्थिक आजादी थी
(d) अर्थव्यवस्था के हर पहलू पर नियोजन और नियंत्रण राज्य करता था

Answer ⇔ C

[ 9 ] विघटित यूगोस्लाविया में कौन-सा देश शामिल नहीं था ?

(a) लिथुआनिया
(b) बोल्निया-हर्जेगोविना
(c) स्लोवेमिया
(d) क्रोशिया

Answer ⇔ A

do dhruviyata Ka Ant objective question answer class 12

[ 10 ] बहुध्रुवीय विश्व का तात्पर्य है

(a) विश्व में एक महाशक्ति का होना
(b) विश्व में दो महाशक्तियों का होना
(c) विश्व में अनेक महाशक्तियों का होना
(d) विश्व में कोई महाशक्ति न हो

Answer ⇔ D

[ 11 ] सोवियत संघ में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद

(a) दो दलीय शासन व्यवस्था हुई
(b) एक दलीय शासन व्यवस्था हुई
(c) बहुदलीय शासन व्यवस्था हुई
(d) पूँजीवादी शासन व्यवस्था हई

Answer ⇔ B

[ 12 ] सोवियत संघ की स्थापना कितने गणराज्यों को मिलाकर हुई ?

(a) ग्यारह
(b) पंद्रह
(c) पच्चीस
(d) तीस

Answer ⇔ B

[ 13 ] सोवियत संघ ने कब अफगानिस्तान में हस्तक्षेप किया ?

(a) 1979 ई .
(b) 1989 ई०
(c) 1990 ई .
(d) 1969 ई.

Answer ⇔ A

[ 14 ] शीतयुद्ध का प्रतीक बर्लिन की दीवार पूर्वी जर्मनी द्वारा कब गिराया गया ?

(a) 1979 ई. में
(b) 1990 ई. में
(c) 1989 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ C

[ 15 ] 150 किमी लम्बी बर्लिन दीवार कब बनायी गई थी ?

(a) सन् 1800 में
(b) सन् 1861 में
(c) सन् 1951 में
(d) सन् 1961 में

Answer ⇔ C

[ 16 ] किस वर्ष की समाजवादी क्रांति के पश्चात् यू० एस० एस० आर० अस्तित्व में आया ?

(a) सन् 1927
(b) सन् 1979
(c) सन् 1917
(d) सन् 1919

Answer ⇔ C

[ 17 ] सोवियत राजनीतिक प्रणाली की धूरी कौन-सी पार्टी है ?

(a) काँग्रेस पार्टी
(b) नाजी पार्टी
(c) कम्यूनिस्ट पार्टी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 18 ] व्लादिमीर लेनिन का संबंध किससे था ?

(a) अमेरिका
(b) सोवियत संघ
(c) ब्रिटेन
(d) जर्मनी

Answer ⇔ B

[ 19 ] निम्नलिखित में कौन-सा कथन सोवियत संघ के विघटन से संबंधित नहीं था ?

(a) गतिरूद्ध अर्थव्यवस्था
(b) जनता का असंतोष
(c) विभिन्न गणराज्यों में राष्ट्रवादी आंदोलन
(d) लोगों के विशेषाधिकार में वृद्धि

Answer ⇔ D

[ 20 ] निम्नलिखित में कौन-सा राज्य बाल्टिक गणराज्य का हिस्सा नहीं था ?

(a) रूस
(b) एस्टोनिया
(c) लताविया
(d) लिथुआनिया

Answer ⇔ A

कक्षा 12th दो ध्रुवीयता का अंत Objective Question Answer 2024

[ 21 ] विश्व राजनीति के दो ध्रुव कौन कौन थे ?

(a) भारत और चीन
(b) अमेरिका और सोवियत संघ
(c) जर्मनी और जापान
(d) ब्रिटेन और फ्रांस

Answer ⇔ D

[ 22 ] सोवियत संघ के विघटन का क्या परिणाम हुआ ?

(a) दूसरी दुनिया का अंत
(b) प्रथम दुनिया का अंत
(c) शीतयुद्ध का आरम्भ
(d) संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना

Answer ⇔ A

[ 23 ] निम्नलिखित में से कौन-सा सोवियत संघ के विघटन का परिणाम नहीं है ?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ के बीच विचारधारात्मक लड़ाई का अंत
(b) स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रकुल (सीआईएस) का जन्म
(c) विश्व-व्यवस्था के शक्ति-संतुलन में बदलाव
(d) मध्यपूर्व में संकट

Answer ⇔ D

[ 24 ] शॉक थेरेपी का मॉडल किस पर लागू किया गया ?

(a) पूँजीवादी देशों पर
(b) साम्यवादी देशों पर
(c) मित्र राष्ट्रों पर
(d) धुरी राष्ट्रों पर

Answer ⇔ B

[ 25 ] शॉक थेरेपी का क्या परिणाम हुआ ?

(a) पूर्वी देशों में शांति स्थापित हुई
(b) कई देशों की मुद्रा का मूल्य बढ़ गया
(c) पूँजीवादी देश गरीब हो गये
(d) साम्यवादी देशों के उद्योग चौपट हो गये

Answer ⇔ D

[ 26 ] साम्यवादी सोवियत गणराज्य के विघटन के बाद किसको सोवियत संघ का
उत्तराधिकारी राज्य माना गया ?

(a) रूस
(b) आस्ट्रिया
(c) युगोस्लाविया
(d) बेलग्राद

Answer ⇔ A

[ 27 ] द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अमेरिका को छोड़कर सोवियत रूस की आर्थिक व्यवस्था और संचार प्रणाली विश्व में

(a) सर्वाधिक थी
(b) सबसे कम थी
(c) नहीं के बराबर थी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 28 ] निम्नलिखित में कौन-सा सोवियत संघ के विघटन का परिणाम नहीं है ?

(a) विश्व व्यवस्था के शक्ति संतुलन में बदलाव
(b) स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रकुल (सी० आई० एस०) का जन्म
(c) अमेरिका और सोवियत संघ के बीच विचारात्मक लड़ाई का अंत
(d) मध्य पूर्व में संकट

Answer ⇔ B

 

राजनीतिक शास्त्र क्लास 12th दो ध्रुवीयता का अंत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर


 1 Hindi 100 Marks ( हिंदी )
 2 English 100 Marks ( अंग्रेज़ी )
 3 PHYSICS ( भौतिक विज्ञान )
 4 CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान )
 5 BIOLOGY ( जीवविज्ञान )
 6 MATHEMATICS ( गणित )
 7 GEOGRAPHY ( भूगोल )
 8 HISTORY ( इतिहास )
 9 ECONOMICS ( अर्थशास्त्र )
 10 HOME SCIENCE ( गृह विज्ञान )
 11 SANSKRIT ( संस्कृत )
 12 SOCIOLOGY ( समाज शास्‍त्र )
 13 POLITICAL SCIENCE ( राजनीति विज्ञान )
 14 PHILOSOPHY ( दर्शन शास्‍त्र )

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button