Class 12th Political SciencePolitical Science Objective

Political Science Class 12th ( समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व ) Objective Question 2024 | Inter Exam 2024

Political Science Class 12th :- दोस्तों यहां पर ( राजनीति विज्ञान ) का तीसरा चैप्टर समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहां पर आपको पढ़ने के लिए मिल जाएगा। Class 12th समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व Objective Question अगर आप इस बार बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह सभी क्वेश्चन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। Political science objective questions and answers pdf in hindi 2024

3. समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व ( Objective Question Answer ) 

Political Science Class 12th समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व Objective

[ 1 ] 9/11 की घटना अमेरिका के लिए क्या स्थान रखती है ?

(a) छोटी घटना
(b) बड़ी घटना
(c) अबतक की सबसे बड़ी घटना
(d) नगण्य

Answer ⇔ C

[ 2 ] समकालीन विश्व व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?

(a) ऐसी कोई विश्व सरकार मौजूद नहीं जो देशों के व्यवहार पर अंकुश रख सके
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मामलों में अमेरिका की चलती है
(c) विभिन्न देश एक दूसरे पर बल प्रयोग कर रहे हैं ।
(d) जो देश अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं, उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ कठोर दंड देता है

Answer ⇔ A

[ 3 ] प्रथम खाड़ी युद्ध का संबंध था ।

(a) सोवियत संघ, ईरान और अफगानिस्तान से
(b) अमेरिका द्वारा अपने लगभग 34 देशों की सेनाओं के साथ इराक पर हमले से
(c) मिस्र,, फिलीस्तीन और इराक झगड़े से
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 4 ] खाड़ी युद्ध को कम्प्यूटर युद्ध क्यों कहते हैं ?

(a) इसमें कम्प्यूटर जैसे हथियार थे
(b) इसमें स्मार्ट बमों का प्रयोग किया गया
(c) कम्प्यूटर से युद्ध की गतिविधि मिल रही थी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 5 ] प्रथम खाड़ी युद्ध जीतने का श्रेय किसे प्राप्त हुआ ?

(a) सोवियत संघ को
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका को
(c) इराक को
(d) पाकिस्तान को

Answer ⇔ B

[ 6 ] 1992 ई. के चुनाव में जॉर्ज बुश को किसने हटाया ?

(a) क्लींगटन ने
(b) येल्तसीन ने
(c) सद्दाम हुसैन ने
(d) गोर्वाचेव ने

Answer ⇔ A

[ 7 ] ऑपरेशन डेजर्ट सटार्म में मुख्य सेना किसकी थी ?

(a) फ्रांस
(b) इंग्लैण्ड
(c) अमेरिका
(d) रूस

Answer ⇔ C

[ 8 ] संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं ?

(a) 17
(b) 48
(c) 49
(d) 50

Answer ⇔ D

[ 9 ] ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे ?

(a) सोवियत संघ
(b) अमेरिका
(c) इंग्लैंड
(d) चीन

Answer ⇔ A

बिहार बोर्ड कक्षा 12th समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व Objective Questions Answer

[ 10 ] न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर पर आतंकवादियों का कब हमला हुआ ?

(a) सितम्बर 2001
(b) दिसम्बर 2003
(c) सितम्बर 2002
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 11 ] निम्न में से कौन-सा शहर किसी देश की राजधानी नहीं है ?

(a) चेन्नई
(b) बगदाद
(c) तेहरान
(d) डरबन

Answer ⇔ A

[ 12 ] सैन्य बल के चार लक्ष्यों में से किस लक्ष्य को अमेरिका नहीं प्राप्त कर सका ?

(a) जीतना
(b) अपराध करना
(c) दंड देना
(d) कानून व्यवस्था

Answer ⇔ D 

[ 13 ] पहला खाड़ी युद्ध किस वर्ष, लड़ा गया ?

(a) 1987
(b) 1988
(c) 1989
(d) 1991

Answer ⇔ D

[ 14 ] ऑपरेशन डेजर्ट स्टार्म किससे संबंधित है ?

(a) द्वितीय खाड़ी युद्ध
(b) प्रथम खाड़ी युद्ध
(c) अलकायदा
(d) कारगिल युद्ध

Answer ⇔ B

[ 15 ] शीतयुद्ध का अंत कब हुआ ?

(a) 1991 ई.
(b) 1998 ई.
(c) 2001 ई.
(d) 1995 ई०

Answer ⇔ A

[ 16 ]  संयुक्त राष्ट्र संघ ने कुवैत को मुक्त कराने हेतु किस बात की अनुमति दे दी थी ?

(a) बल प्रयोग का
(b) मेल मिलाप का
(c) कुवैत को नष्ट करने का
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 17 ] अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने ‘नई विश्व व्यवस्था’ की संज्ञा किस कारण से दिया ?

(a) कुवैत को मुक्त कराने हेतु इराक पर बल प्रयोग की अनुमति संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा
दिया जाना
(b) ईराक को समर्थन देना संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा
(c) सोवियत संघ और अमेरिका के संघर्ष को
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 18 ] कौन-सी अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी है ?

(a) ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था
(b) जापान की अर्थव्यवस्था
(c) अमेरिका की अर्थव्यवस्था
(d) इंग्लैण्ड की अर्थव्यवस्था

Answer ⇔ B

[ 19 ] प्रथम खाड़ी युद्ध किसे कहा जाता है ?

(a) इरान-इराक लड़ाई
(b) इराक कुवैत अमेरिका की लड़ाई
(c) अफगानिस्तान युद्ध
(d) भारत पाकिस्तान युद्ध

Answer ⇔ B

Class 12th समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व Objective Question 2024

[ 20 ] ऑपरेशन इराकी फ्रीडम के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?

(a) इराक पर हमला करने के इच्छुक अमेकिरा अगुआई वाले गठबंधन में चालीस से ज्यादा देश शामिल हुए
(b) इराक पर हमले का कारण बताया गया यह हमला इराक को सामूहिक संहार के हथियार बनाने से रोकने हेतु किया जा रहा है
(c) इस कार्यवाही से पहले संयुक्त राष्ट्र संघ से अनुमति ले ली गयी थी
(d) अमेरिका नेतृत्व वाले गठबंधन को उनकी सेना से तगड़ी चुनौती नहीं मिली

Answer ⇔ C

[ 21 ] अमेरिका में स्थित पेंटागन क्यों मशहूर थे ?

(a) व्यापार के लिए
(b) सुंदरता के लिए
(c) अमेरिका रक्षा विभाग का मुख्यालय
(d) कम्प्यूटरीकृत भवन

Answer ⇔ C

[ 22 ] किस देश ने 2003 में संयुक्त राष्ट्र संघ की उपेक्षा करके इराक पर आक्रमण किया ?

(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) रूस
(d) अमेरिका

Answer ⇔ D

[ 23 ] संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ?

(a) जॉर्ज वाशिंगटन
(b) जॉर्ज बुश
(c) अब्राहम लिंकन
(d) मिखाइल गोर्बाचोव

Answer ⇔ A

[ 24 ] संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्चस्व की शुरूआत सोवियत संघ के विघटन के साथ
कब शुरू हुई ?

(a) सन् 1991
(b) सन् 1995
(c) सन् 1987
(d) सन् 1981

Answer ⇔ A

[ 25 ] अगस्त 1930 ई. में इराक ने किस पर हमला किया ?

(a) इरान पर
(b) कुवैत पर
(c) पाकिस्तान पर
(d) अफगानिस्तान पर

Answer ⇔ B

[ 26 ] वर्चस्व के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?

(a) किसी एक देश की अगुआई या प्राबल्य है ।
(b) इसका प्रयोग प्राचीन यूनान में एथेंस की प्रधानता को चिन्हित करने हेतु किया जाता था
(c) वर्चस्वशील देश की सैन्य शक्ति अजेय होती है ।
(d) वर्चस्व की स्थिति नियत होती है, जिसने एकबार वर्चस्व कायम कर लिया उसने हमेशा द के लिए वर्चस्व कायम कर लिया

Answer ⇔ D

[ 27 ] इराक पर आक्रमण करने का अमेरिका का वास्तविक उद्देश्य क्या था ?

(a) इराक द्वारा सामूहिक संहार के हथियार बनाने से रोकना
(b) सैनिक ठिकाना प्राप्त करने के लिए
(c) इराक के तेल भंडार पर नियंत्रण
(d) इराक में शासन स्थापित करना

Answer ⇔ C

[ 28 ] शीतयुद्ध के बाद विश्व की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में किसका उभार हुआ ?

(a) सोवियत संघ
(b) अमेरिका
(c) यूरोप
(d) भारत

Answer ⇔ B

[ 29 ] शीतयुद्ध के पश्चात् संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रमुख कहा जाता है

(a) एक ध्रुवीय विश्व का दौर
(b) दो ध्रुवीय विश्व का दौर
(c) बहुध्रुवीय विश्व का दौर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

BSEB Class 12 Political Science Objective 2024 Political Science

 1 Hindi 100 Marks ( हिंदी )
 2 English 100 Marks ( अंग्रेज़ी )
 3 PHYSICS ( भौतिक विज्ञान )
 4 CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान )
 5 BIOLOGY ( जीवविज्ञान )
 6 MATHEMATICS ( गणित )
 7 GEOGRAPHY ( भूगोल )
 8 HISTORY ( इतिहास )
 9 ECONOMICS ( अर्थशास्त्र )

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button