Class 12th Geography Objective

( खनिज तथा ऊर्जा संसाधन ) Geography Objective Question Answer Class 12th UNIT – 7

( खनिज तथा ऊर्जा संसाधन )  :- अगर आप कक्षा बारहवीं के छात्र हैं तो आपके लिए यहां पर भूगोल का सातवां चैप्टर खनिज तथा ऊर्जा संसाधन का क्वेश्चन आंसर दिया गया है। तथा बिहार बोर्ड कक्षा बारहवीं का मॉडल पेपर 2022 भी दे दिया गया है। तो दोस्तों यह सभी प्रश्न उत्तर को शुरू से अंत तक जरूर देखें।


( खनिज तथा ऊर्जा संसाधन ) Geography Objective Question Answer Class 12th 

Q1. निम्नलिखित राज्यों में से किस में प्रमुख तेल क्षेत्र स्थित है?

(A) राजस्थान
(B) असम
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒  B

Q2. रावतभाटा परमाणु ऊर्जा केन्द्र किस शहर के निकट अवस्थित है?

(A) पटना
(B) कोटा
(C) मणिपाल
(D) पिलानी

Answer ⇒  B

Q3. इनमें से कौन लौह-अयस्क उत्पादक केन्द्र है।

(A) बादाम पहाड़
(B) गुरूमहिसानी
(C) किरीबुरू
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  A

Q4. इनमें से कौन बॉक्साइट से संबंधित नहीं है?

(A) कोरापुट
(B) गया
(C) भावनगर
(D) सम्बलपुर

Answer ⇒  B

Q5. भारत में पाए जाने वाले कुल कोयला का कितना प्रतिशत बिटुमिनस प्रकार का है?

(A) 40 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत

Answer ⇒  C

Q6. यूरेनियम किस क्रम की चट्टानों में पाया जाता है?

(A) विंध्यन
(B) टर्शियरी
(C) धारवाड़
(D) गोण्डवाना

Answer ⇒  C

Q7. इन तेल शोधनशालाओं में कौन उत्तर भारत में नहीं है?

(A) पानीपत
(B) मथुरा
(C) बरौनी
(D) चेन्नई

Answer ⇒  D

Q8. खनन किस प्रकार का क्रियाकलाप है ?

(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ

Answer ⇒  A

Q9. एसेन कहाँ है?

(A) जापान में
(B) रूस में
(C) जर्मनी में
(D) भारत में

Answer ⇒  C

class 12th khanij tatha urja sansadhan objective 2022

Q10. इनमें कौन खनिज चीनी मिट्टी के बर्तन पर – रंग चढ़ाने में काम आता है?

(A) मैंगनीज
(B) अबरख
(C) लोहा
(D) कोयला

Answer ⇒  A

Q11. डिटर्जेंट इनमें से किस वर्ग में आता है?

(A) खनिज
(B) समुद्री उत्पाद
(C) कृषि उत्पाद
(D) पेट्रोलियम उत्पाद

Answer ⇒  D

Q12. मैसाबी श्रेणी का संबंध निम्न में से किससे है।

(A) लौह-अयस्क
(B) कोयला
(C) ताँबा
(D) सोना

Answer ⇒  A

Q13. दुर्ग लौह-अयस्क उत्पादक क्षेत्र है

(A) झारखंड में
(B) ओडिसा में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) छत्तीसगढ़ में

Answer ⇒  D

Q14. अंकलेश्वर क्षेत्र है-

(A) अंसम में
(B) गुजरात में
(C) राजस्थान में
(D) बिहार में

Answer ⇒  B

Q15.  रावतभाटा परमाण ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है?

(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश

Answer ⇒  A

Q16. निम्नलिखित राज्यों में किसमें नरोरा नाभिकीय ऊर्जा केंद्र अवस्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक

Answer ⇒  A

Q17. निम्नलिखित में राजस्थान की सबसे महत्त्वपूर्ण परियोजना कौन है?

(A) चंबल परियोजना
(B) नागार्जुन सागर परियोजना
(C) भाखड़ा-नांगल परियोजना
(D) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना

Answer ⇒  D

Q18. निम्नलिखित में कौन परियोजना बाढ़-नियंत्रण के उद्देश्य से प्रारंभ हुई?

(A) चंबल
(B) कोसी
(C) हीराकुंड
(D) भाखड़ा

Answer ⇒  B

Q19. निम्नलिखित में कौन अधात्विक खनिज के – प्रकार हैं?

(A) सोना
(B) अभ्रक
(C) तांबा
(D) चाँदी

Answer ⇒  B

Bihar board geography class 12th khanij tatha Urja Sansadhan objective question answer

Q20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लौह ‘ अयस्क नहीं है?

(A) ऐन्थ्रासाइट
(B) हेमाटाइट
(C) लिमोनाइट’
(D) मैग्नेटाइट

Answer ⇒  A

Q21. निम्नलिखित में कौन-सा ऊर्जा का एक अनवीकरणीय स्रोत है?

(A) तापीय
(B) जल
(C) पवन
(D) सौर

Answer ⇒  A

Q22. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) यू०एस०ए०
(D) चीन

Answer ⇒  D

Q23. सिंगरेनी किस चीज के लिए प्रसिद्ध है?

(A) कोयला
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) हीरा

Answer ⇒  A

Q24. भारत में सर्वाधिक सोना किस राज्य में – पाया जाता है?

(A) झारखण्ड
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒  C

Q25. निम्नलिखित में कौन एक तेल शोधन कारखाना है?

(A) बरौनी
(B) तारापुर
(C) ग्वालियर
(D) महाराजगंज

Answer ⇒  A

Q26. निम्नलिखित में कौन पेट्रो-केमिकल उत्पादक केंद्र है?

(A) तारापुर
(B) मुम्बई
(C) हैदराबाद
(D) भागलपुर

Answer ⇒  B

Q27. निम्नलिखित कोयला खदानों में कौन झारखंड में नहीं है?

(A) बोकारो
(B) गिरीडीह
(C) सिंगरौली
(D) झरिया

Answer ⇒  C

Q28. इनमें से कौन राज्य कोयले का अधिक उत्पादक है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखण्ड
(C) आंध्रप्रदेश
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒  B

Q29. लौह-अयस्क का सर्वप्रमुख उत्पादक क्षेत्र कौन है?

(A) झारखण्ड
(B) मध्यप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒  C

geography class 12th khanij tatha Urja Sansadhan objective question

Q30. रत्नागिरि किस राज्य का खनिज क्षेत्र है?

(A) आंध्रप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) गोवा
(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒  D

Q31. कोरबा किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) लोहा
(B) कोयला
(C) अबरख
(D) मैंगनीज

Answer ⇒  B

Q32. इनमें कौन कोयला क्षेत्र महानदी घाटी में है?

(A) तालचर
(B) कोरबा
(C) बाँदा
(D) सिंगरौली

Answer ⇒  B

Q33. इनमें कहाँ भूरा कोयला (लिगनाइट) मिलता है।

(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखण्ड
(C) आंध्रप्रदेश
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒  D

Q34. डिगबोई कहाँ है?

(A) गुजरात में
(B) उत्तरप्रदेश में
(C) असम में
(D) तमिलनाडु में

Answer ⇒  C

Q35. अंकलेश्वर किस खनिज का क्षेत्र है?

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) अबरख
(D) लौह-अयस्क

Answer ⇒  B

Q36. कोरबा क्षेत्र से किसे कोयला-प्राप्ति की सुविधा प्राप्त है?

(A) राउरकेला
(B) भिलाई
(C) बोकारो
(D) विशाखापत्तनम

Answer ⇒  B

Q37. बालाघाट मैंगनीज क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?

(A) झारखंड
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश

Answer ⇒  D

Q38. निम्नलिखित में कौन परम्परागत ऊर्जा-स्त्रोत

(A) पेट्रोलियम
(B) कोयला
(C) प्राकृतिक गैस
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q39. भारत में प्रथम नाभिकीय ऊर्जा परियोजना स्थापित की गई थी

(A) कलपक्कम में
(B) तारापुर में
(C) नरोरा में
(D) कैगा में

Answer ⇒ B 

खनिज तथा ऊर्जा संसाधन कक्षा 12 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2022

Q40. हीराकुड परियोजना अवस्थित है

(A) ओडिशा में
(B) छत्तीसगढ़ में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) झारखंड में

Answer ⇒  A

Q41. मयूरभंज में कौन खनिज पाया जाता है?

(A) सोना
(B) लौह अयस्क
(C) कोयला
(D) ताँबा

Answer ⇒  B

Q42. इनमें से कौन खनन नगर नहीं है?

(A) खेतड़ी
(B) धनबाद
(C) कोडरमा
(D) पटना

Answer ⇒  D

Q43. मोनाजाइट पाया जाता, है-

(A) केरल में
(B) बिहार में
(C) असम में
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒  A

Q44. लाम्बा संबंधित है-

(A) पवन ऊर्जा से
(B) सौर ऊर्जा से
(C) भूतापीय ऊर्जा से
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒  A

Q45. कोयला मिलता है-

(A) झरिया में
(B) कोलार में
(C) गुआ में
(D) खेतड़ी में

Answer ⇒  A

Q46. इनमें कौन खनिज अन्वेषण से संबंधित है?

(A) जी० एस० आई०
(B) एच० सी० एल०.
(C) ओ० एन० जी० सी०
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2022

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button