Class 12th Geography Objective

जल संसाधन कक्षा 12 भूगोल Objective Question Answer 2022 UNIT – 6

कक्षा 12 भूगोल का महत्वपूर्ण चैप्टर कक्षा 12 भूगोल जल संसाधन का ऑब्जेक्टिव आंसर दिया गया है। जो आपके बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आप जो Class 12th Exam Geography का मॉडल पेपर को पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक नीचे दे दिया गया है।


जल संसाधन कक्षा 12 भूगोल Objective Question Answer 2022

Q1. कौन नदी बेसिन पूर्वी भारत में है?

(A) सिंधु बेसिन
(B) ताप्ती बेसिन
(C) महानदी बेसिन
(D) माही बेसिन

Answer ⇒  C

Q2. लैगून और पश्चजल पाए जाते हैं।

(A) केरल में
(B) ओडिशा में
(C) पश्चिम बंगाल में
(D) उपर्युक्त सभी में

Answer ⇒  A

Q3. देश में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात निम्नलिखित सेक्टरों में से किस सेक्टर में है?

(A) सिंचाई
(B) घरेलू उपयोग
(C) उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q4. निम्नलिखित दक्षिण भारतीय राज्यों में से किस राज्य में भौम जल उपयोग (% इसके कुल भौम जल संभाव्य से ज्यादा है।

(A) तमिलनाडु
(B) आंध्रप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल

Answer ⇒  A

Q5. निम्नलिखित में से जल किस प्रकार का संसाधन है?

(A) अजैव संसाधन
(B) जैव संसाधन
(C) अनवीकरणीय संसाधन
(D) चक्रीय संसाधन

Answer ⇒  D

Q6. इंदिरा गाँधी नहर में किस नदी से पानी प्रवाहित होता है?

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) केन
(D) व्यास

Answer ⇒  D

 


Q7. भारत की सबसे लंबी नदी कौन है?

(A) गंगा
(B) महानदी
(C) नर्मदा
(D) ब्रह्मपुत्र

Answer ⇒  A

Q8. निम्नलिखित नदियों में कौन पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती?

(A) बैतरणी
(B) स्वर्णरेखा.
(C) तापी
(D) कृष्णा

Answer ⇒  C

Q9. बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रसिद्ध है—

(A) बिहार में
(B) पंजाब में
(C) मेघालय में
(D) केरल में

Answer ⇒  C

class 12th Jal Sansadhan objective question answer 2022

Q10. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है।

(A) 2005-2010
(B) 2007-2012
(C) 2006-2011
(D) 2009-2013

Answer ⇒  B

Q11. निम्नलिखित में से किस नदी की जल उपयोगिता सबसे अधिक है?

(A) कृष्णा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा
(D) गोदावरी

Answer ⇒  C

Q12. निम्नलिखित नदियों में किस में सबस अधिक पुनः पूर्तियोग्य भौम जल संसाधन है।

(A) गंगा
(B) सिंधु
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गोदावरी

Answer ⇒  A

Q13. घन किमी० में दी गई निम्नलिखित संख्याओं में से कौन-सी संख्या भारत में कुल वार्षिक वर्षा दर्शाती है?

(A) 2,000
(B) 4,000
(C) 3,000
(D) 5,000

Answer ⇒  B

Q14. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है?

(A) कृष्णा बेसिन
(B) गोदावरी बेसिन
(C) तापी बेसिन
(D) नर्मदा बेसिन

Answer ⇒  C

Q15. भाखड़ा-नांगल परियोजना अवस्थित है

(A) सतलज नदी पर
(B) ब्यास नदी पर
(C) गंगा नदी पर
(D) नर्मदा नदी पर

Answer ⇒  A

Q16. गोदावरी बेसिन कहाँ है?

(A) उत्तर भारत में
(B) पूर्वी भारत में
(C) दक्षिण भारत में
(D) पश्चिमी भारत में

Answer ⇒  C

geography class 12th Jal Sansadhan objective question answer 2022

 

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button