Class 12th Geography ( मानव भूगोल प्रकृति एवं विषय क्षेत्र ) Objective Question Answer 2023 | Inter Exam – 2023

हेलो दोस्तों यहाँ कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए भूगोल का  महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न है Class 12th Geography ( मानव भूगोल प्रकृति एवं विषय क्षेत्र ) Objective Question जो आपकी परीक्षा में पूछा जा सकता है यदि आप इंटरनेट पर भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न को खोज कर रहे हैं तो आपको यहां कक्षा 12वीं का भूगोल का महत्वपूर्ण प्रश्न मिल जाएगा। Class 12th Geography Objective Questions Answer 2023


मानव भूगोल प्रकृति एवं विषय क्षेत्र ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर कक्षा 12

[ 1 ] कौन सामाजिक भूगोल का उपक्षेत्र नहीं है?

(A) लिंग भूगोल
(B) सांस्कृतिक भूगोल
(C) सैन्य भूगोल
(D) चिकित्सा भूगोल

Answer ⇒ D

[ 2 ] मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?

(A) स्ट्राबो
(B) टॉलमी
(C) हैकेल
(D) रैटजेल

Answer ⇒ D

[ 3 ] “मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है।” ये किसने कहा?

(A) रीटर
(B) रैटजेल
(C) कुमारी सैम्पल
(D) टेलर

Answer ⇒ C

[ 4 ] निम्नलिखित में कौन विद्वान मानव भूगोल से संबंधित नहीं है?

(A) सेंपल
(B) रैटजेल
(C) बर्टेड रसेल
(D) हटिंग्टन

Answer ⇒ C

[ 5 ] नव-निश्चयवाद से संबंधित कौन हैं?

(A) ब्लाश
(B) हम्बोल्ट
(C) रैटजेल
(D) टेलर

Answer ⇒ D

[ 6 ] निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है?

(A) यात्रियों के विवरण
(B) प्राचीन मानचित्र
(C) चंद्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने
(D) प्राचीन महाकाव्य

Answer ⇒ D

[ 7 ] निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भूगोल का वर्णन नहीं करता?

(A) समाकलनात्मक अनुशासन
(B) मानव और पर्यावरण के बीच अंतरसंबंधों का अध्ययन
(C) द्वैधता पर आश्रित
(D) प्रौद्योगिकी के विकास के फलस्वरूपसमय में प्रासंगिक नहीं

Answer ⇒ A

[ 8 ] निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं है?

(A) परिवहन
(B) कृषि
(C) गृह निर्माण
(D) वस्त्र उद्योग

Answer ⇒ A

[ 9 ] निम्नलिखित में से कौन मानव भूगोल काउपागम नहीं है?

(A) क्षेत्रीय विभिन्नता
(B) स्थानिक संगठन
(C) मात्रात्मक क्रांति
(D) अन्वेषण और वर्णन

Answer ⇒ C

Class 12th Geography Objective Questions Answer 2023

[ 10 ] किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है?

(A) द्रविड
(B) आस्ट्रिक
(C) भारतीय-यूरोपीय
(D) चीनी-तिब्बती

Answer ⇒ D

[ 11 ] किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे अधिक है?

(A) द्रविड़
(B) भारतीय-यूरोपीय
(C) आस्ट्रिक
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 12 ] इनमें से कौन- सामाजिक भूगोल की उप-शाखा है?

(A) चिकित्सा भूगोल
(B) सैन्य भूगोल
(C) संसाधन भूगोल
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 13 ] स्थानिक संगठन भौगोलिक अध्ययन का उपागम रहा है-

(A) 1990 के बाद
(B) 1950-1960
(C) 1930-1940
(D) 1930 के पहले

Answer ⇒ B

[ 14 ] नवनिश्चयवाद संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया?

(A) अल्फ्रेड हेटनर
(B) अल्बर्ट डिमॉजियाँ
(C) ग्रिफिथ टेलर
(D) फ्रेड्रिक रेटजेल

Answer ⇒ C

[ 15 ] निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल से संबंधित नहीं है?

(A) क्षेत्रीय विभिन्नता
(B) मात्रात्मक क्रांति
(C) स्थानिक संगठन
(D) अन्वेषण एवं वर्णन

Answer ⇒ B

[ 16 ] नव-निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन हैं?

(A) रैटजेल
(B) टेलर
(C) हम्बोल्ट
(D) ब्लाश

Answer ⇒ B

class 12th History  Question 2023 Bihar Board

S.N PART – A   ( पुरातत्व एवं प्राचीन भारत )
1. प्रारंभिक नगरों की कहानी हड़प्पा सभ्यता का पुरातत्व
2. मौर्य काल से गुप्त काल तक का राजनीति एवं आर्थिक इतिहास
3. सामाजिक इतिहास : भारत के विशेष संदर्भ में
4. बौद्ध धर्म एवं साँची स्तूप के विशेष संदर्भ में प्राचीन भारतीय धर्मो का इतिहास

 

S.N PART – B  ( मध्यकालीन भारत )
5. आईन – ए – अकबरी : कृषि संबंध
6. मुगल दरबार : इतिवृत द्वारा इतिहास का पूर्ण निर्माण
7. नूतन स्थापत्य कला – हम्पी
8. धार्मिक इतिहास : भक्ति सूफी परंपरा
9. विदेशी यात्रियों के विवरणों के अनुसार मध्यकालीन समाज

 

S.N PART – C ( आधुनिक भारत )
10. उपनिवेशवाद एवं ग्रामीण समाज
11. 1857 के आंदोलन का प्रतिनिधित्व
12. नगरीकरण नगर योजना तथा स्थापत्य
13. महात्मा गांधी समकालीन दृष्टि से
14. भारत का विभाजन एवं अलिखित स्रोतों से अध्ययन
15. भारतीय संविधान का निर्माण