Class 12th History Objective

कक्षा 12 बिहार बोर्ड ( महात्मा गांधी समकालीन दृष्टि से ) Objective Question Answer 2022

कक्षा 12 बिहार बोर्ड :- यहां पर आपके लिए कक्षा 12 के इतिहास ( History ) का  चैप्टर 13 का बिहार बोर्ड ( महात्मा गांधी समकालीन दृष्टि से ) Objective Question दिया गया है। जो इण्टर परीक्षा 2022 में आने की संभावना है। तो दोस्तों इसे एक बार जरुर पढ़ें ताकि आप इण्टर परीक्षा 2022 में सफल हो सके।कक्षा 12 बिहार बोर्ड


कक्षा 12 बिहार बोर्ड ( महात्मा गांधी समकालीन दृष्टि से ) Objective Question Answer 2022

[ 1 ] पेरियार नाम से कौन प्रसिद्ध है ?

(A) सी० वी० रमण पिल्लै
(B) सी० एन० मुदालियार
(C) ई० वी० रामास्वामी नायकर
(D) के० रामकृष्ण पिल्लै

Answer :- C

[ 2 ] किस गवर्नर जनरल की सहमति से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी ?

(A) रिपन
(B) कर्जन
(C) डफरिन
(D) इरविन

Answer :- C

[ 3 ] ‘तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा’। किसने कहा था ?

(A) तेज बहादुर स्यू
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) भगत सिंह

Answer :- B

[ 4 ] “Wealth of Nations किसकी पुस्तक है ?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एडम स्मिथ
(C) आर० के० चौधरी
(D) महालनोविस

Answer :- B

[ 5 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष कौन था ?

(A) जार्ज यूल
(B) विलियम बेडरबर्न
(C) ए० वेब
(D) हेनरी कॉटन

Answer :- A

[ 6 ] आजाद हिन्द फौज के निर्माण का विचार सर्वप्रथम किसके मन में आया ?

(A) सुभाषचंद्र बोस
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) मोहन सिंह
(D) बाल गंगाधर तिलक

Answer :- C

[ 7 ] काला कानून किसे कहा गया ?

(A) रॉलेट एक्ट
(B) इल्बर्ट बिल
(C) वुड डिस्पैच
(D) बंगाल विभाजन

Answer :- A

[ 8 ] स्वराज्य पार्टी की स्थापना में प्रमख भूमिका किसकी थी ?

(A) डॉ० अंसारी
(B) राजगोपालाचारी
(C) चितरंजन दास
(D) कस्तुरी रंगन

Answer :- C

[ 9 ] स्वराज्य पार्टी के नेता जिन्हें केंद्रीय विधान परिषद का अध्यक्ष चुना गया था।

(A) चितरंजन दास
(B) बल्लभ भाई पटेल
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) विठल भाई पटेल

Answer :- D

 class 12th intermediate objective history question answer 2022

[ 10 ] महात्मा गाँधी की आत्मकथा किस भाषा में हैं ?

(A) अंग्रेजी
(B) हिन्दी
(C) गुजराती
(D) बंगला

Answer :- C

[ 11 ] 1917 में गाँधी जी किसके अनुरोध पर चम्पारण गये थे ?

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) अरविन्द घोष
(C) गोखले
(D) राजकुमार शुक्ल

Answer :- D

[ 12 ] सविनय अवज्ञा आन्दोलन का आरम्भ किसने किया ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) गोखले

Answer :- A

[ 13 ] सुभाष चन्द्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कब बने ?

(A) 1938 ई० में
(B) 1940 ई० में
(C) 1941 ई० में
(D) कभी नहीं

Answer :- A

[ 14 ] कैबिनेट मिशन किस वर्ष भारत आया था ?

(A) 1946
(B) 1945
(C) 1942
(D) 1950

Answer :- A

[ 15 ] गांधी जी पेशे से क्या थे ?

(A) शिक्षक 
(B) चिकित्सक 
(C) व्यापारी
(D) वकील

Answer :- D

[ 16 ] कांग्रेस का विभाजन किस अधिवेशन में हुआ

(A) 1893 में लाहौर 
(B) 1903 में मद्रास 
(C) 1907 में सूरत 
(D) 1917 में कोलकाता

Answer :- C

[ 17 ] गांधीजी की प्रारंभिक शिक्षा कहां हुई थी

(A) पोरबंदर 
(B) राजकोट 
(C) जामनगर 
(D) अहमदाबाद

Answer :- A

[ 18 ] राष्ट्रीय गान के रचनाकार कौन है

(A) बकिम चंद्र चटर्जी 
(B) रवींद्रनाथ टैगोर 
(C) अरबिंदो घोष 
(D) मोहम्मद इकबाल

Answer :- B

[ 19 ] 1906 मुस्लिम लीग की स्थापना कहां हुई

(A) मुंबई 
(B) पुणे 
(C) ढाका 
(D) कोलकाता

Answer :- C

कक्षा 12 बिहार बोर्ड महात्मा गांधी समकालीन दृष्टि से ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2022

[ 20 ] 

(A) 
(B) 
(C) 
(D) 

Answer :- 

[ 21 ] 

(A) 
(B) 
(C) 
(D) 

Answer :- 

[ 22 ] अखिल भारतीय काँग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

(A) दादा भाई नौरोजी
(B) एनी बेसेंट
(C) डब्ल्यू० सी० बनर्जी
(D) ए० ओ० ह्यूम

Answer :- C

[ 23 ] अंग्रेजों ने बंगाल का विभाजन कब किया था ?

(A) 1905
(B) 1910
(C) 1912
(D) 1915

Answer :- A

[ 24 ] प्रथम विश्वयुद्ध में अंग्रेजों का साथ देने के कारण गाँधीजी को कौन सी उपाधि दी गई थी ?

(A) नाइट हुड
(B) सर
(C) नोबेल पुरस्कार
(D) केसर-ए-हिन्द

Answer :- D

[ 25 ] स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था ?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) चितरंजन दास

Answer :- D

[ 26 ] 1938 में सुभाषचन्द्र बोस किसे अध्यक्ष के चुनाव में हराकर कांग्रेस के अध्यक्ष बने ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) पट्टाभिसीतारमैया
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) राजेन्द्र प्रसाद

Answer :- B

[ 27 ] क्रिप्स प्रस्ताव को किसने पोस्ट डेटेड चेक कहा था ?

(A) गाँधी जी
(B) सुभाषचंद्र बोस
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) राजेन्द्र प्रसाद

Answer :- A

[ 28 ] कैंब्रिज विश्वविद्यालय का कौन छात्र पाकिस्तान नाम दिया था ?

(A) जिन्ना
(B) मौलाना आजाद
(C) चौधरी रहमत अली
(D) जुल्फिकार अली भुट्टो

Answer :- C

[ 29 ] मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(A) 1885 ई०
(B) 1906 ई०
(C) 1915 ई०
(D) 1919 ई०

Answer :- B

Bihar Board Class 12 History Objective Question Answer 2022

[ 30 ] महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था ?

(A) 2 अक्टूबर, 1869
(B) 2 अक्टूबर, 1866
(C) 2 अक्टूबर, 1879
(D) 2 अक्टूबर, 1870

Answer :- A

[ 31 ] द्वितीय विश्वयुद्ध किस वर्ष प्रारंभ हुआ ?

(A) 1937 ई०
(B) 1939 ई०
(C) 1942 ई०
(D) 1945 ई०

Answer :- B

[ 32 ] कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1858
(B) 1881
(C) 1885
(D) 1890

Answer :- C

[ 33 ] महात्मा गाँधी द० अफ्रिका से भारत वापस कब लौटे ?

(A) 1914 में
(B) 1909 में
(C) 1915 में
(D) 1890 में

Answer :- C

[ 34 ] महात्मा गाँधी ने पहला सत्याग्रह कब और कहाँ आरंभ किया ?

(A) चम्पारण, 1917 में
(B) खेड़ा, 1918 में
(C) अहमदाबाद, 1918 में
(D) अमृतसर, 1919 में

Answer :- A

[ 35 ] ‘करो या मरो’ का नारा दिया –

(A) गाँधी जी
(B) तिलक
(C) गोखले
(D) सुभाषचन्द्र

Answer :- A

[ 36 ] महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु थे ।

(A) फिरोजशाह
(B) लाजपत राय
(C) गोपाल कृष्ण
(D) हेनरी

Answer :- C

[ 37 ] महात्मा गांधी ने पहला किसान आंदोलन कहाँ शुरू किया ?

(A) बरदोली
(B) चंपारण
(C) डांडी
(D) वर्धा

Answer :- B

[ 38 ] निम्नलिखित में से कौन सा एक आंदोलन डांडी मार्च से शुरू हुआ ?

(A) स्वदेशी आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन

Answer :- B

[ 39 ] असहयोग आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 1916
(B) 1920
(C) 1922
(D) 1930

Answer :- B

[ 40 ] 1917 में चम्पारण गाँधीजी किसके अनुरोध पर गये थे ?

(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) अरविन्द घोष
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) राजकुमार शुक्ल

Answer :- D

[ 41 ] सविनय अवज्ञा आन्दोलन में गाँधी जी ने ‘नमक’ कानून तोड़ा –

(A) 6 अप्रैल, 1930 को
(B) 13 अप्रैल, 1930 को
(C) 25 अप्रैल, 1930 को
(D) 30 अप्रैल, 1930 को

Answer :- A

[ 42 ] गाँधीजी किस गोलमेज-सम्मेलन में भाग लिया ?

(A) प्रथम में
(B) द्वितीय में
(C) तृतीय में
(D) चतुर्थ में

Answer :- B

[ 43 ] डाँडी किस राज्य में स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) पंजाब

Answer :- C

[ 44 ] चम्पारण स्थित है –

(A) बिहार में
(B) बंगाल में
(C) उत्तरप्रदेश
(D) महाराष्ट्र में

Answer :- A

[ 45 ] अखिल भारतीय होमरूल लीग की स्थापना कब हुई ?

(A) 1914 में
(B) 1915 में
(C) 1916 में
(D) 1917 में

Answer :- C

[ 46 ] भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किस दिन फांसी दी गई ?

(A) 23 मार्च, 1929 को
(B) 18 अप्रैल, 1930 को
(C) 23 मार्च, 1931 को
(D) 18 अप्रैल, 1931 को

Answer :- C

[ 47 ] 26 जनवरी, 1930 का दिन कांग्रेस ने किस रूप में मनाया था ?

(A) राष्ट्रीय शोक के रूप में
(B) पूर्ण स्वतंत्रता दिवस के रूप में
(C) मुक्ति दिवस के रूप में
(D) प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस के रूप में

Answer :- B

[ 48 ]1920 ई० में कौन-सा आंदोलन हुआ ?

(A) खिलाफत आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन

Answer :- B

[ 49 ] पूना समझौता किस वर्ष हुआ ?

(A) 1932 ई० में
(B) 1934 ई० में
(C) 1939 ई० में
(D) 1942 ई० में

Answer :- A

class 12th history Mahatma Gandhi Samkalin Drishti se objective question answer

[ 50 ] भारतीय शिक्षा आयोग,1882 का अध्यक्ष कौन था ?

(A) थामस रेले
(B) डब्लू डब्लू हंटर
(C) मेकॉले
(D) सैडलर

Answer :- B

[ 51 ] गुलामगिरि कब और किसने लिखा ?

(A) 1925 –बी० आर० अम्बेडकर
(B) 1872 – ज्योतिबा फूले
(C) 1900 – गोपाल हरि देशमुख
(D) 1895 – एम० जी० राणाडे

Answer :- B

[ 52 ] निम्नलिखित में किसे आधुनिक भारत का निर्माता माना जाता है ?

(A) राजा राममोहन राय को
(B) केशवचन्द्र सेन को
(C) स्वामी विवेकानंद को
(D) स्वामी दयानंद सरस्वती को

Answer :- A

[ 53 ] ब्रह्म समाज का संस्थापक कौन था ?

(A) राजा राममोहन राय
(B) केशवचन्द्र सेन
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) दयानंद सरस्वती

Answer :- A

[ 54 ] आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) दयानंद सरस्वती
(D) महादेव गोविंद राणाडे

Answer :- C

[ 55 ] रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन थे ?

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) विवेकानंद
(C) दयानंद सरस्वती
(D) केशवचन्द्र सेन

Answer :- B

[ 56 ] विवेकानंद ने न्यूयार्क में किस संस्था की स्थापना की ?

(A) रामकृष्ण मिशन
(B) थियोसोफिकल सोसायटी
(C) सर्वेण्ट ऑफ इंडिया सोसायटी
(D) वेदांत सोसायटी

Answer :- D

[ 57 ] किसने नारा दिया था—’वेदों की ओर लौटो’ ?

(A) राजा राममोहन राय
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) स्वामी विवेकानंद

Answer :- C

[ 58 ] भारत की पहली आधुनिक सूती कपड़ा मिल की स्थापना कहाँ की गयी ?

(A) बम्बई
(B) कलकत्ता
(C) मद्रास
(D) सूरत

Answer :- A

[ 59 ] थियोसोफिकल सोसायटी ने भारत में कब और कहाँ अपना मुख्यालय बनाया ?

(A) 1882 अडयार
(B) 1885 बेलूर
(C) 1890 अवाडी
(D) 1895 बेल्लोर

Answer :- A

 bihar board inter history objective question answer pdf in hindi

[ 60 ] भारत में शिक्षा का मेग्नाकार्टा’ कहा जाता है।

(A) हंटर कमीशन
(B) वुड का डिस्पेच
(C) रेले कमीशन
(D) सेडलर कमीशन

Answer :- C

[ 61 ] किसे भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है ?

(A) लार्ड लिटन
(B) चार्ल्स मेटकॉफ
(C) लार्ड डलहौजी
(D) लार्ड कर्जन

Answer :- B

[ 62 ] अलीगढ़ आंदोलन के जनक कौन थे ?

(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) आगा खाँ
(C) शौकत अली
(D) सर सैयद अहमद खाँ

Answer :- D

[ 63 ] विधवा विवाह के प्रबल समर्थक थे।

(A) लोकमान्य तिलक
(B) राममोहन राय
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

Answer :- D

[ 64 ] सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी।

(A) ज्योतिबा फुले
(B) रामास्वामी नायकर
(C) नारायण गुरु
(D) अन्नादुरै

Answer :- A

[ 65 ] आनंद मठ की रचना की थी।

(A) रविन्द्रनाथ टैगोर
(B) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(C) मधुसुदन गुप्ता
(D) बंकिम चंद्र चटर्जी

Answer :- D

[ 66 ] उग्रवादियों के प्रमुख नेता नहीं थे।

(A) तिलक
(B) विपिन चंद्र पाल
(C) लाजपत राय
(D) गोपालकृष्ण गोखले

Answer :- D

[ 67 ] क्रांतिकारी भावना का प्रचार किस समाचार पत्र ने नहीं किया था ?

(A) युगान्तर
(B) संध्या
(C) गदर
(D) कामनवील

Answer :- D

[ 68 ] होमरूल लीग की स्थापना की थी।

(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट ने
(B) बाल गंगाधर तिलक ने
(C) एस० सुब्रामनिया ऐय्यर ने
(D) उपर्युक्त सभी

Answer :- D

[ 69 ] सामान्यतः ‘लोकमान्य’ कहलाये जाने  वाले नेता थे –

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बिपिन चन्द्रपाल
(C) बाल गंगाधर तिलक 
(D) गाँधीजी

Answer :- C

inter Pariksha 2022 history ka objective question कक्षा 12 बिहार बोर्ड

[ 70 ] 1907 में कांग्रेस का विभाजन किस अधिवेशन में हुआ था ?

(A) बंबई अधिवेशन
(B) कलकत्ता अधिवेशन
(C) गया अधिवेशन
(D) सूरत अधिवेशन

Answer :- D

[ 71 ] मुजफ्फरपुर बमकांड में फांसी की सज़ा  किसे दी गई ?

(A) प्रफुल्ल चाकी
(B) खुदीराम बोस
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) अरविंद घोष

Answer :- B

[ 72 ] रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था ?

(A) 1947 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1949 ई० में
(D) 1950 ई० में

Answer :- C

[ 73 ] इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गयी थी। —

(A) 1920 ई० में
(B) 1922 ई० में
(C) 1924 ई० में
(D) 1926 ई० में

Answer :- A

[ 74 ] ‘टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी’ की स्थापना हुई थी।

(A) 1900 ई० में
(B) 1902 ई० में
(C) 1907 ई० में
(D) 1910 ई० में

Answer :- C

[ 75 ] अखिल भारतीय किसान सभा का गठन किया गया।

(A) 1940 ई० में
(B) 1936 ई० में
(C) 1926 ई० में
(D) 1930 ई० में

Answer :- B

[ 76 ] बिहार का अलग राज्य अस्तित्व में आया।

(A) 1 अप्रैल, 1912
(B) 1 अप्रैल, 1936
(C) 1 अप्रैल, 1956
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

[ 77 ] भारतीय सिविल सेवा परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ कब से आयोजित की जाने लगी ?

(A) 1912
(B) 1922
(C) 1932
(D) 1935

Answer :- B

[ 78 ] ऐशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना की गयी थी।

(A) 1785 ई० में
(B) 1786 ई० में
(C) 1787 ई० में
(D) 1788 ई० में

Answer :- A

[ 89 ] ‘शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन’ कब हुआ था ?

(A) 1890 ई० में
(B) 1893 ई० में
(C) 1898 ई० में
(D) 1899 ई० में

Answer :- B

 inter Pariksha 2022 history ka objective question

[ 80 ] विधवा पुनर्विवाह एक्ट कब पारित हुआ ?

(A) 1858 ई०
(B) 1856 ई०
(C) ] 1860 ई०
(D) 1854 ई०

Answer :- B

[ 81 ] सती प्रथा उन्मूलन कानून किस वर्ष लागू हुआ ?

(A) 1829 ई०
(B) 1830 ई०
(C) 1832 ई०
(D) 1831 ई०

Answer :- A

[ 82 ] 1907 के सूरत कांग्रेस अधिवेशन का अध्यक्ष चुना गया था।

(A) लाला लाजपत राय
(B) रास बिहारी घोष
(C) सुरेन्द्र नाथ बनजी
(D) बालगंगाधर तिलक

Answer :- B

[ 83 ] जालियाँवाला बाग हत्याकांड हुआ था—

(A) 1919 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1922 ई० में
(D) 1927 ई० में

Answer :- A

[ 84 ] हिन्दू महासभा की स्थापना हुई थी –

(A) 1907 ई० में
(B) 1909 ई० में
(C) 1911 ई० में
(D) 1917 ई० में

Answer :- D

[ 85 ]  स्वराज दल की स्थापना हुई थी –

(A) 1911 ई० में
(B) 1920 ई० में
(C) 1922 ई० में
(D) 1932 ई० में

Answer :- C

[ 86 ] साइमन आयोग ने भारत की यात्रा की थी –

(A) 1922 ई० में
(B) 1924 ई० में
(C) 1926 ई० में
(D) 1928 ई० में

Answer :- D

[ 87 ] चौरी चौरा काण्ड कब हुआ ?

(A) 5 फरवरी, 1921
(B) 16 फरवरी, 1922
(C) 20 मार्च, 1922
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

[ 88 ] त्रिपुरी कांग्रेस अधिवेशन (1939) में सुभाषचन्द्र बोस ने किसे पराजित किया था ?

(A) गांधीजी को
(B) जवाहरलाल नेहरू को
(C) पट्टाभि सीतारम्मैया को
(D) राजेन्द्र प्रसाद को

Answer :- C

[ 89 ] फारवर्ड ब्लॉक (1939 ई०) की स्थापना किसने की ?

(A) जिन्ना
(B) राजगोपालाचारी
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) एम० एन० राय

Answer :- C

कक्षा 12 बिहार बोर्ड inter history objective question answer pdf in hindi 2022

[ 90 ] 1935 के अधिनियम के अनुसार प्रांतों में किस वर्ष चुनाव हुये ?

(A) 1935
(B) 1937
(C) 1939
(D) 1945

Answer :- B

 


[ 91 ] कांग्रेस मंत्रिमण्डलों ने किस वर्ष त्यागपत्र दिया ?

(A) 1937
(B) 1938
(C) 1939
(D) 1940

Answer :- C

[ 92 ] उड़ीसा को बिहार से अलग कब किया गया था ?

(A) 1912 ई० में
(B) 1919 ई० में
(C) 1936 ई० में
(D) 1956 ई० में

Answer :- C

[ 93 ] बिहार में चम्पारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ ?

(A) 1905 ई० में
(B) 1912 ई० में
(C) 1917 ई० में
(D) 1925 ई० में

Answer :- C

[ 94 ] 1920 में किस महान नेता की मृत्यु हुई थी ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) फिरोजशाह
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

[ 95 ] लाला लाजपत राय किस नाम से जाने जाते थे ?

(A) शेरे बिहार
(B) प्रिंस ऑफ बंगाल
(C) शेरे पंजाब
(D) शेरे लाहौर

Answer :- C

[ 96 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(A) एनी बेसेन्ट
(B) विजयलक्ष्मी पण्डित
(C) सरोजिनी नायडू
(D) अरुणा आसफ अली

Answer :- A

[ 97 ] कांग्रेस ने 1932 में पूना पैक्ट किसके साथ किया ?

(A) जिन्ना के साथ
(B) विलिंग्डन के साथ
(C) बी० आर० अम्बेदकर के साथ
(D) मदन मोहन मालवीय के साथ

Answer :- C

[ 98 ] तीन कठिया प्रणाली किससे संबंधित है ?

(A) नील की खेती से
(B) अफीम की खेती से
(C) सरसों की खेती से
(D) कपास की खेती से

Answer :- A

[ 99 ] किस नदी के किनारे ऐतिहासिक “पूर्ण स्वराज्य” का प्रस्ताव पारित किया गया ?

(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) रावी नदी
(D) सिन्धु नदी

Answer :- C

[ 100 ] आधुनिक भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक कौन है ?

(A) रिपन
(B) मेयो
(C) लिट्टन
(D) कर्जन

Answer :- A

class 12th intermediate Arts Objective Question Paper 2022 कक्षा 12 बिहार बोर्ड

   S.N Class 12th Political Science Objective Question 2022
   1.   शीत युद्ध का दौर
   2.   दो ध्रुवीयता का अंत
   3.  समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व
   4.   सत्ता के वैकल्पिक केंद्र 
   5.   समकालीन दक्षिण एशिया
   6.   अंतरराष्ट्रीय संगठन 
   7.   समकालीन विश्व में सुरक्षा
   8.   पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन
   9.   वैश्वीकरण
  10.   राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां
  11.  एक दल के प्रभुत्व का दौर
  12. नियोजित विकास की राजनीति
 13. भारत के विदेशी संबंध
 14. कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियां और पुनर्स्थापना
 15. लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट
 16. जन आंदोलन का उदय
 17.  क्षेत्रीय आकांक्षाएं
 18. भारतीय राजनीति : नए बदलाव

 

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button