Political Science Class 12th ( एक दल के प्रभुत्व का दौर ) Objective Question Answer 2022 | Inter Board Exam – 2022
दोस्तों यह सभी Question Answer Political Science का महत्वपूर्ण चैप्टर एक दल के प्रभुत्व का दौर से लिया गया है। जो इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। राजनीति विज्ञान मॉडल पेपर 2022 class 12th bihar board आप सभी छात्र एवं छात्राएं सभी प्रश्न को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। Class 12th ( एक दल के प्रभुत्व का दौर ) Objective Question Answer 2022
राजनीति विज्ञान एक दल के प्रभुत्व का दौर कक्षा 12 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2022
[ 1 ] भारत के प्रथम चुनाव में चुनाव आयोग को सम्पूर्ण देश में कितने विधायक और सांसदों हेतु मतदान करवाना था ?
(a) 2100 विधायक और 500 सांसद
(b) 1700 विधायक और 598 सांसद
(c) 1600 विधायक और 489 सांसद
(d) 2100 विधायक और 567 सांसद
Answer :- C |
[ 2 ] भारत के प्रथम आम चुनाव के समय देश में कितने लोग साक्षर थे ?
(a) 25 फीसदी
(b) 15 फीसदी
(c) 20 फीसदी
(d) 35 फीसदी
Answer :- B |
[ 3 ] संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ . भीमराव अम्बेदकर,
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) आचार्य कृपलानी
Answer :- B |
[ 4 ] साम्यवादी समूह का उभार भारत में कब हुआ ?
(a) सन् 1930 के दशकं में
(b) सन् 1950 के दशक में
(c) सन् 1920 के दशक में
(d) सन् 1040 के दशक में
Answer :- C |
[ 5 ] भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे ?
(a) दीन दयाल उपाध्याय
(b) बी० डी० सावरकर
(c) आचार्य नरेन्द्र देव
(d) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Answer :- D |
[ 6 ] एकल पार्टी के प्रभुत्व के बारे में यहाँ कौन-सा कथन गलत है ?
(a) विकल्प के रूप में किसी मजबूत राजनीतिक दल का अभाव एकल पार्टी-प्रभुत्व का कारण था
(b) जनमत की कमजोरी के कारण एक पार्टी का प्रभुत्व कायम हुआ
(c) एकल पार्टी-प्रभुत्व का संबंध राष्ट्र के औपनिवेशिक अतीत से है।
(d) एकल पार्टी-प्रभुत्व से देश में लोकतांत्रिक आदर्शों के अभाव की झलक मिलती है
Answer :- B |
[ 7 ] निम्न कथनों में कौन-सा कथन सही है ?
(a) काँग्रेस पार्टी का चुनाव चिह्न हाथ पहले से ही था
(b) श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल थे ।
(c) बाबा साहब भीमराव रामजी अंबेडकर संविधान सभा के अध्यक्ष थे
(d) रफी अहमद किदवई भारतीय केन्द्रीय सरकार में 1952 से 1954 तक खाद्य एवं कृषि – मंत्री पद पर रहे ।
Answer :- D |
[ 8 ] भारत में निर्वाचन आयोग का गठन कब हुआ ?
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1951
(d) 1952
Answer :- B |
[ 9 ] भारत का संविधान 26 नवम्बर, 1949 को तैयार हुआ जिसे कब कब लागू किया गया ?
(a) 26 जनवरी 1951
(b) 15 अगस्त 1947
(c) 26 जनवरी, 1952
(d) 26 जनवरी 1950
Answer :- D |
[ 10 ] भारत में चुनाव आयोग का गठन जनवरी 1950 में हुआ, जिसके प्रथम चुनाव आयुक्त कौन थे ?
(a) डॉ ] श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(b) डॉ० भीमराव अम्बेदकर
(c) सी ] राजगोपालाचारी
(d) सुकुमार सेन
Answer :- D |
एक दल के प्रभुत्व का दौर Objective Question Answer 2022 pdf download
[ 11 ] प्रथम लोक सभा चुनाव में कितने मतदाता भारत में थे ?
(a) 15 करोड़
(b) 16 करोड़
(c) 17 करोड़
(d) 20 करोड़
Answer :- C |
[ 12 ] भारत का प्रथम चुनाव किस वर्ष सम्पन्न हुआ ?
(a) सन् 1950
(b) सन् 1953
(c) सन् 1952
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C |
[ 13 ] भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ?
(a) के एम मुंशी
(b) सरदार बल्लभाई पटेल
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सुचेता कृपलानी
Answer :- C |
[ 14 ] भारत में तृतीय आम चुनाव कब हुआ था ?
(a) 1961
(b) 1962
(c) 1963
(d) 1964
Answer :- B |
[ 15 ] काँग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
(a) डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी
(b) वी . डी. सावरकर
(c) आचार्य नरेन्द्र देव
(d) भीमराव अंबेडकर
Answer :- C |
[ 16 ] सन् 1929 में नेशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी की स्थापना किस देश में हुई थी ?
(a) मैक्सिको
(b) जापान
(c) भारत
(d) रूस
Answer :- A |
[ 17 ] प्रथम लोकसभा चुनाव में कुल 489 सीटों पर मतदान हुए जिसमें काँग्रेस पार्टी को कुल कितनी सीटें मिलीं ?
(a) 368
(b) 364
(c) 412
(d) 421
Answer :- B |
[ 18 ] भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(a) 1977
(b) 1980
(c) 1982
(d) 1984
Answer :- B |
[ 19 ] भारत के पहले आम चुनाव में दूसरे स्थान पर कौन-सी पार्टी थी ?
(a) हिन्दू महासभा
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) जनसंघ
(d) सोशलिस्ट पार्टी
Answer :- B |
[ 20 ] दूसरे आम चुनाव में सबसे बड़ी कौन-सी राजनीतिक पार्टी उभर कर आयी ?
(a) जनसंघ
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) काँग्रेस
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Political Science Class 12th ( एक दल के प्रभुत्व का दौर ) Objective Question
[ 21 ] दूसरा आम चुनाव भारत में किस वर्ष हुआ ?
(a) सन् 1958
(b) सन् 1960
(c) सन् 1957
(d) सन् 1962
Answer :- C |
[ 22 ] तीसरा आम चुनाव भारत में कब सम्पन्न हुआ ?
(a) सन् 1965
(b) सन् 1970
(c) सन् 1962
(d) सन् 1963
Answer :- C |
[ 23 ] 1967 तक भारत में किस प्रकार की दलीय व्यवस्था थी ?
(a) एक-दलीय व्यवस्था
(b) दो-दलीय व्यवस्था
(c) बहु-दलीय व्यवस्था
(d) एकल-आधिपत्यशाली दल व्यवस्थ
Answer :- D |
[ 24 ] नेहरू के निधन के बाद उनका राजनीतिक उत्तराधिकार कौन बना?
(a) इन्दिरा गाँधी
(b) लालबहादुर शास्त्री
(c) गुलजारी लाल नंदा
(d) मोरारजी देसाई
Answer :- B |
[ 25 ] काँग्रेस के युवा तुर्कों में किसे जाना जाता है ?
(a) कामराज
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) निजलिंगप्पा
(d) चन्द्रशेखर
Answer :- D |
[ 26 ] भीमराव अम्बेदकर कौन थे ?
(a) जाति विरोधी आंदोलन के नेता
(b) स्वतंत्र भारत के प्रमुख नेता
(c) वन आंदोलन के नेता
(d) उपरोक्त सभी
Answer :- A |
[ 27 ] प्रथम चुनाव हेतु भारत के चुनाव आयोग ने देश के कितने अधिकारियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया ?
(a) 4 लाख से अधिक
(b) 2 ]5 लाख से अधिक
(c) 3 लाख से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C |
[ 28 ] जनसंघ ने 1952 के आम चुनाव में कितनी सीटें प्राप्त की ?
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 1
Answer :- C |
[ 29 ] सन् 1959 में केन्द्र सरकार ने केरल में किस पार्टी को बर्खास्त कर दिया ?
(a) समाजवादी पार्टी
(b) हिन्दू महासभा
(c) कम्युनिस्ट पार्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C |
[ 30 ] सन् 1959 में जब कम्यूनिस्ट सरकार को केरल में बर्खास्त किया तो केरल के किस – नेता के नेतृत्व में कड़ा विरोध किया गया ?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) डॉ० एम० एस० नंबूदरीपाद
(c) राजकुमारी अमृताकौर
(d) आचार्य नरेन्द्र देव
Answer :- B |
Class 12th ( एक दल के प्रभुत्व का दौर ) Objective Question Answer 2022
[ 31 ] काँग्रेस पार्टी की स्थापना भारत में कब हुई ?
(a) सन् 890
(b) सन् 1885
(c) सन् 1887
(d) सन् 1891
Answer :- B |
[ 32 ] राष्ट्रीय आंदोलन की अगुआई भारत में किसके द्वारा की गई ?
(a) जनसंघ
(b) काँग्रेस
(c) कम्यूनिस्ट पार्टी
(d) सोशलिस्ट पार्टी
Answer :- B |
[ 33 ] किस वर्ष केन्द्र में पहली बार गैर-काँग्रेसी सरकार बनी ?
(a) 1989
(b) 1971
(c) 1990
(d) 1977
Answer :- D |
[ 34 ] इस समय भारत में कौन-सी दलीय व्यवस्था मौजूद है ?
(a) एक दलीय व्यवस्था
(b) दो दलीय व्यवस्था
(c) बहु दलीय व्यवस्था
(d) एक अधिपत्यवाली दलीय व्यवस्था
Answer :- C |
[ 35 ] ‘सम्पूर्ण क्रांति’ का नारा किस नेता ने दिया ?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) श्री कृष्ण सिंह ने
(d) राम मनोहर लोहिया
Answer :- A |