राजनीति विज्ञान लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट Objective Question Answer 2022 | Intermediate Exam 2022

राजनीति विज्ञान :- अगर आप Intermediate Exam 2022 का तैयारी कर रहे हैं। और राजनीति विज्ञान का Objective Question Answer को पढ़ना चाहते हैं, तो यहां पर आपको Political science का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है। तथा आप राजनीति विज्ञान लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर को भी पढ़ना चाहते हैं। तो इस वेबसाइट पर आपको राजनीति विज्ञान Political science objective 12th लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट Intermediate Exam 2022 भी मिल जाएगा।
राजनीति विज्ञान लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट Objective Question Answer 2022
[ 1 ] 1977 के चुनाव में जनता दल और सहयोगी पार्टी की लोक सभा के कुल 942 सीटों में कितनी सीटें प्राप्त हुई थीं ?
(a) 430
(b) 295
(c) 330
(d) 365
Answer ⇔ C |
[ 2 ] बाबू जगजीवन राम के संबंध में कौन-से संदर्भ तर्क संगत नहीं है ?
(a) स्वतंत्रता सेनानी और काँग्रेसी नेता
(b) सन् 1977-79 के बीच भारत के उप-प्रधानमंत्री
(c) सन् 1952 से मृत्युपर्यंत सांसद
(d) भारत के पहले मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री
Answer ⇔ D |
[ 3 ] 12 जून 1975 के इलाहाबाद न्यायालय ने किसकी याचिका पर इंदिरा गाँधी के निर्वाचन को अवैधानिक करार दिया था ?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) राजनारायण
(c) चारू मजूमदार
(d) उपरोक्त सभी के
Answer ⇔ B |
[ 4 ] सन् 1975 के दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन किसके नेतृत्व में हुआ, जिसमें इंदिरा गांधी से इस्तीफे की माँग की गयी ?
(a) राज नारायण
(b) मोरारजी देसाई
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) राम मनोहर लोहिया
Answer ⇔ A |
[ 5 ] स्वतंत्रता के पश्चात पहली बार काँग्रेस की सरकार भारत में कब नहीं बन पायी ?
(a) 1978 के चुनाव में
(b) 1979 के चुनाव में
(c) 1977 के चुनाव में
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer ⇔ C |
[ 6 ] सन् 1977 क चुनाव के बाद केन्द्र में किसकी सरकार बनी और प्रधानमंत्री कौन बने?
(a) जनता दल, चौधरी चरण सिंह
(b) काँग्रेस, इंदिरा गांधी
(c) जनता दल, मोरारजी देसाई
(d) भारतीय जनता पार्टी, अटल बिहारी वाजपेयी
Answer ⇔ C |
[ 7 ] ‘देश में गड़बड़ी’ की आशंका से आपातकाल की घोषण भारत में कब हुआ ?
(a) 25 जून 1975
(b) 24 जुलाई 1976
(c) 23 अप्रैल 1975
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇔ A |
[ 8 ] भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत आपातकाल लागू किया गया था ?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 374
(c) अनुच्छेद 351
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇔ A |
[ 9 ] आपातकाल की घोषण से संबंधित कौन-सा संदर्भ सही नहीं है ?
(a) आर ] एस ] एस ] पर प्रतिबंध लगाया गया (b) सरकार के विरोध करने वाले नेताओं को नजरबंद किया गया
(c) संविधान में आपातकाल की स्थिति में विशेष शक्तियाँ प्रदान की गयी हैं
(d) केन्द्र सरकार की सारी शक्तियाँ निष्प्रभावी हो गयी थी
Answer ⇔ D |
[ 10 ] छात्र आंदोलन बिहार में कब प्रारंभ हुआ और उसकी अगुआई कौन-से नेता कर रहे थे?
(a) 1975, लोहिया
(b) 1974, जयप्रकाश नारायण
(c) 1973, ललित नारायण मिश्र
(d) 1971, डॉ० श्री कृष्ण सिंह
Answer ⇔ B |
Bihar board intermediate exam 2022 objective question answer
[ 11 ] “सम्पूर्ण क्रांति अब नारा है, भावी इतिहास हमारा है।” यह नारा किस आंदोलन का है ?
(a) गुजरात छात्र आंदोलन
(b) बिहार छात्र आंदोलन
(c) गुजरात किसान आंदोलन
(d) उत्तर प्रदेश वन आंदोलन
Answer ⇔ B |
[ 12 ] प . बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र दार्जिलिंग में सन् 1967 में कौन-सा आंदोलन जोड़ पकड़ लिया था ?
(a) किसान आंदोलन
(b) वन आंदोलन
(c) छात्र आंदोलन
(d) जनजातीय आंदोलन
Answer ⇔ A |
[ 12 ] आपातकाल लागू करने में राष्ट्रपति की क्या भूमिका थी ?
(a) राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल का समर्थन नहीं दिया गया
(b) राष्ट्रपति फकरूद्दीन अली अहमद ने सरकार की सिफारिश पर इसे लागू करने की उद्घोषणा कर दी ।
(c) राष्ट्रपति सरकार के आपातकाल लागू करने की बात पर मौन रहना ज्यादा अच्छा माना
(d) उपरोक्त में कोई नहीं ।
Answer ⇔ B |
[ 13 ] ‘जय जवान-जय किसान’ किसका नारा था ?
(a) इन्दिरा गाँधी
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) मोरारजी देसाई
Answer ⇔ C |
[ 14 ] लाल बहादुर शास्त्री का निधन कब हुआ ?
(a) 5 जून- 1996
(b) 11 जनवरी 1966
(c) 4 जनवरी 1971
(d) 5 मार्च 1971
Answer ⇔ B |
[ 15 ] किस उच्च न्यायालय ने इन्दिरा गाँधी के चुनाव को अवैध करार दिया ?
(a) पटना उच्च न्यायालय
(b) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(c) मद्रास उच्च न्यायालय
(d) कलकत्ता उच्च न्यायालय
Answer ⇔ B |
[ 16 ] भारत में अब आपातकाल किस स्थिति में लगाया जा सकता है ?
(a) सशस्त्र विद्रोह में
(b) सरकार के प्रति विद्रोह में ।
(c) संविधान के विरोध में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇔ A |
[ 17 ] 18 महीने के पश्चात् आपातकाल कब समाप्त हुए ?
(a) जनवरी 1978 में
(b) जनवरी 1977 में
(c) फरवरी 1977 में
(d) जनवरी 1919 में
Answer ⇔ B |
[ 18 ] बांग्लादेश के संकट से सन् 1971 के बाद के सालों में सीमा पार करके कितने शरणार्थी भारत आये ?
(a) एक लाख लगभग
(b) दो लाख लगभग
(c) 80 लाख के लगभग
(d) 1 करोड़
Answer ⇔ C |
[ 19 ] बिहार आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) कर्पूरी ठाकुर
(c) जगन्नाथ मिश्रा
(d) सत्येन्द्र नारायण सिंह
Answer ⇔ A |
class 12th लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट 2022 Objective
[ 20 ] इन्दिरा गाँधी ने भारत में आपातकाल की घोषणा कब की थी ?
(a) 18 मई, 1975
(b) 5 जुलाई, 1975
(c) 25 जून, 1975
(d) 10 अगस्त, 1975
Answer ⇔ B |
[ 21 ] 1975 में आपातकाल की घोषणा करनेवाले राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) फखरूद्दीन अली अहमद
(b) जाकिर हुसैन
(c) ज्ञानी जैल सिंह
(d) नीलम संजीव रेड्डी
Answer ⇔ B |
[ 22 ] नक्सलवादी आंदोलन से कौन-सा संदर्भ मेल नहीं खाता है ?
(a) धनी भूस्वामियों से भूमिहीन कर गरीबों में बाँट दिये गये
(b) इनमें हिंसाएँ भी शामिल थी
(c) नक्सलियों ने गुरिल्ला युद्ध अख्तियार किये
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇔ D |
[ 23 ] आपातकाल लागू होने की स्थिति में कौन-सा तथ्य सही नहीं है ?
(a) आधी रात में अखबारों के दफ्तरों की बिजली काट दी गयी
(b) विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पकड़-धकड़ आरम्भ हो गया।
(c) 26 जून की सुबह 6 बजे मंत्रिमंडल की बैठक में इन बातों की सूचना दी गयी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇔ D |
[ 24 ] आपातकाल के बारे में निम्नलिखित कथन सही नहीं हैं
(a) आपातकाल में सभी मौलिक अधिकार निष्क्रिय हो गए
(b) बिगड़ती हुई आर्थिक स्थिति के मद्देनजर आपातकाल की घोषणा की गई थी।
(c) आपातकाल के दौरान विपक्ष के अनेक नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया
(d) सी० पी० आई ] ने आपातकालीन की घोषणा का समर्थन किया
Answer ⇔ B |
[ 25 ] निम्न कथनों में कौन-सा कथन सही है ?
(a) 1967 ई. के बाद भारतीय राजनीति में कई बदलाव आ रहे थे
(b) लाल बहादुर शास्त्री के बाद कुछ ही वर्षों में इंदिरा गाँधी राष्ट्र की सर्वाधिक ख्याति प्राप्त कट्टरवाद और बहुत ही उदार, लोकतांत्रिक ढंग से काम करने वाली लेकिनपुरुषों से घृणा करने वाली नेता थी
(c) इंदिरा के शासनकाल में न्यायपालिका और सरकार के संबंधों में तनाव बिल्कुल भनाममात्र के लिए भी नहीं आए
(d) गरीबी हटाओ का नारा चौधरी चरण सिंह ने दिया था।
Answer ⇔ A |
[ 26 ] चारू मजूमदार किस दल का नेतृत्व करते थे ?
(a) समाजवादी दल
(b) किसान मोर्चा की
(c) नक्सलवादी दल
(d) उपरोक्त कोई नहीं
Answer ⇔ C |
[ 27 ] नक्सलवादियों की क्या दलील थी ?
(a) भारतीय लोकतंत्र एक छलावा है
(b) भारतीय लोकतंत्र विश्व का सबसे अच्छा लोकतंत्र है
(c) भारतीय लोकतंत्र आदर्श है
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer ⇔ A |
[ 28 ] जे. पी. ने संसद मार्च का नेतृत्व कब किया ?
(a) 1974 में
(b) 1976 में
(c) 1973 में
(d) 1975 में
Answer ⇔ D |
[ 29 ] निम्नलिखित में से कौन-सा आपातकाल की घोषणा के संदर्भ में मेल नहीं खाता है ?
(a) ‘संपूर्ण क्रांति’ की आह्वान
(b) 1974 ई० की रेल-हड़ताल
(c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय का फैसला
(d) शाह आयोग की रिपोर्ट के निष्कर्ष
Answer ⇔ D |
राजनीति विज्ञान कक्षा 12 के नोट्स 2022 PDF download
[ 30 ] निम्नलिखित में से कौन-सा आपातकाल की घोषणा के संदर्भ से मेल खाता है ?
(a) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत बाहरी अथवा अंदरूनी गड़बड़ी की – आशंका के कारण 1975 ई० में आपातकालीन स्थिति लागू करना संवैधानिक रूप से गैर कानूनी नहीं था
(b) आपातकाल की घोषणा के बाद भी शक्ति-विभाजन के संघीय ढाँचे पर कोई भी असर नहीं डाला
(c) आपात स्थिति लागू होने के बाद भी नागरिकों के सभी मौलिक अधिकार वैसे ही बने रहते हैं
(d) आपातकाल की घोषणा में प्रेस और विरोधी राजनैतिक दलों को कोई कष्ट नहीं होता
Answer ⇔ A |
[ 31 ] नक्सलवादी सी० पी० आई० (एम) से कब अलग हुआ ?
(a) 1970 में
(b) 1968 में
(c) 1969 में
(d) 1971 में
Answer ⇔ B |
[ 32 ] भारत के कितने राज्य नक्सलवाद से प्रभावित है ?
(a) 10 राज्य
(b) 9 राज्य
(c) 8 राज्य
(d) 11 राज्य
Answer ⇔ B |
[ 33 ] नक्सलवादी कई दलों में विभक्त हो गये। निम्नलिखित में कौन-सा दल नक्सलवादी है ?
(a) सी० पी० आई० (एम० एल० लिबरेशन)
(b) भारत सेवा दल
(c) आर एस एस
(d) उपरोक्त सभी
Answer ⇔ A |
[ 34 ] किस दशक में भारत के न्यायपालिका के साथ शासक दल और सरकार में मतभेद हुए ?
(a) सन् 1970
(b) सन् 1980
(c) सन् 1990
(d) सन् 1960
Answer ⇔ A |