औपनिवेशिक शहर नगरीकरण नगर योजना तथा स्थापत्य Class 12th Objective Question Paper 2022

मेरे  प्रिय छात्र – छात्राओं यहां पर आपके लिए कक्षा 12 के इतिहास ( History ) का Chapter -12  का औपनिवेशिक शहर नगरीकरण नगर योजना तथा स्थापत्य Class 12th का Question Paper दिया गया है। जो इण्टर परीक्षा 2022 में आने की संभावना है। तो दोस्तों इसे एक बार जरुर पढ़ें ताकि आप इण्टर परीक्षा 2022 में सफल हो सके।


औपनिवेशिक शहर नगरीकरण नगर योजना तथा स्थापत्य Class 12th Objective Question

[ 1 ] किस गाँव को कलकता की स्थापना करते समय नहीं मिलाया गया ?

(A) सुतानाती
(B) कोलकाता
(C) अलीपुर
(D) गोविंदपुर

Answer :- C

[ 2 ] भारत की राजधानी कलकता से दिल्ली स्थानान्तरित हुई ।

(A) 1910 ई०
(B) 1912 ई०
(C) 1909 ई०
(D) 1911 ई०

Answer :- D

[ 3 ] कलकता किस नदी के तट पर स्थित है ?

(A) गंगा
(B) दामोदर
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) हुगली

Answer :- D

[ 4 ] ‘अमार कथा’ की लेखिका कौन थी ?

(A) कौमुदनी
(B) विनोदिनी दास
(C) यामनी दास
(D) सुभाषिनी देवी

Answer :- B

[ 5 ] भारत में बालिकाओं की शिक्षा की अधिकारिक अनुमति किसने दी ?

(A) डलहौजी
(B) विलियम बेंटिक
(C) हार्डिग प्रथम
(D) एलनबरो

Answer :- A

[ 6 ] बम्बई में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस की स्थापना कब हुई ?

(A) 1929
(B) 1925
(C) 1935
(D) 1939

Answer :- A

[ 7 ] तथाकथित “ब्लैक होल घटना” का एक तरफा विवरण हमें एक अंग्रेज से प्राप्त होता है। वह अंग्रेज कौन था ?

(A) विलियम हैमिलटन
(B) जॉन सुरमैन
(C) हॉलवेल
(D) स्टीफेन्सन

Answer :- C

[ 8 ] पर्वतीय सैरगाह के रूप में शिमला की स्थापना किस युद्ध के समय की गई ?

(A) गुरखा युद्ध
(B) आंग्ल-मराठा युद्ध
(C) आंग्ल-फ्रांसीसी युद्ध
(D) आंग्ल-अफगान युद्ध

Answer :- A

[ 9 ] निम्नलिखित में ‘भारत का सरताज’ किसे कहा गया ?

(A) बंबई
(B) मद्रास
(C) कलकता
(D) हैदराबाद

Answer :- A

इंटर का इतिहास का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पीडीएफ डाउनलोड

[ 10 ] चॉल इमारतें किस नगर की प्रमुख विशेषता थी ?

(A) दिल्ली
(B) बम्बई
(C) मद्रास
(D) कलकता

Answer :- B

[ 11 ] स्वेज नहर व्यापार हेतु खोली गई थी।

(A) 1870 ई० में
(B) 1869 ई० में
(C) 1878 ई० में
(D) 1860 ई० में

Answer :- B

[ 12 ] वास्कोडिगामा कब भारत पहुँचा था ?

(A) 17 मई, 1498
(B) 17 मार्च, 1498
(C) 17 मई, 1598
(D) 17 मार्च, 1598

Answer :- A

[ 13 ] ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई ?

(A) 1600 A.D
(B) 1605 A.D
(C) 1610 A.D
(D) 1615 A.D

Answer :- A

[ 14 ] पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया ?

(A) 1509 ई०
(B) 1510 ई०
(C) 1512 ई०
(D) 1515 ई०

Answer :- B

[ 15 ] अखिल भारतीय स्तर पर पहली जनगणना कब हुई ?

(A) 1871 ई०
(B) 1872 ई०
(C) 1891 ई०
(D) 1894 ई०

Answer :- B

[ 16 ] 1882 ई० में शिक्षा पर हंटर कमीशन की नियुक्ति किसने की ?

(A) लार्ड रिपन
(B) लार्ड कर्जन
(C) डलहौजी
(D) कार्नवालिस

Answer :- A

[ 17 ] पटना कॉलेज, पटना का बिल्डिंग किस यूरोपीय कंपनी का पहले गोदाम था ?

(A) अंग्रेज
(B) पुर्तगीज
(C) फ्रेंच
(D) डच

Answer :- D

[ 18 ] किस एक्ट के द्वारा भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापारिक एकाधिकार समाप्त कर दिया गया ?

(A) 1777 का रेगुलेटिंग एक्ट
(B) 1784 का पिट्स इंडिया एक्ट
(C) 1813 का चार्टर एक्ट
(D) 1833 का चार्टर एक्ट

Answer :- C

[ 19 ] भारत में आने वाला प्रथम पुर्तगाली कौन था ?

(A) कोलम्बस
(B) रियो-डी
(C) वास्को-डी-गामा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Bihar Board Class 12 History Objective Question Answer 2022

[ 20 ] बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई ?

(A) 1904 ई०
(B) 1911 ई०
(C) 1906 ई०
(D) 1905 ई०

Answer :- D

[ 21 ] ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ किस शैली का उदाहरण है ?

(A) नवशास्त्रीय शैली
(B) नव-गॉथिक शैली
(C) इण्डो-सारासेनिक शैली
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

[ 22 ] ‘फोर्ट विलियम’ किस शहर में स्थित है ?

(A) बम्बई
(B) मद्रास
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता

Answer :- D

[ 23 ] सात द्वीपों का नगर किसे कहा जाता है ?

(A) कोलकाता
(B) शिमला
(C) गोवा
(D) बम्बई

Answer :- D

[ 24 ] निम्नलिखित में ईस्ट इंडिया कंपनी के एजेंट सबसे पहले कहाँ बसे ?

(A) दिल्ली
(B) बम्बई
(C) कलकता
(D) मद्रास

Answer :- D

[ 25 ] अंग्रेजों के पृथक निवास क्षेत्र किस नाम से जाने जाते थे ?

(A) कस्बा
(B) सिविल लाइन्स
(C) गंज
(D) व्हाइट टाऊन

Answer :- B

[ 26 ] “विक्टोरिया टर्मिनस” किस शैली की इमारत है ?

(A) नवशास्त्रीय शैली
(B) नव-गॉथिक शैली
(C) इण्डो सारासेनिक शैली
(D) इनमें से कोई नही

Answer :- B

[ 27 ] “गेटवे ऑफ इंडिया” का निर्माण कब हुआ ?

(A) 1910
(B) 1911
(C) 1912
(D) 1914

Answer :- B

[ 28 ] ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ भारत के किस शहर में स्थित है ?

(A) कलकत्ता
(B) बम्बई
(C) मद्रास
(D) दिल्ली

Answer :- B

[ 29 ] किस वायसराय के काल में कलकता, मद्रास तथा बम्बई में हाइकोर्ट की स्थापना हुई। ]

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) जॉन लारेंस
(C) डलहौजी
(D) कैनिंग

Answer :- B

Class 12th औपनिवेशिक शहर नगरीकरण नगर योजना तथा स्थापत्य  Objective 

[ 30 ] अंग्रेजों ने शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी कब बनाया ?

(A) 1813
(B) 1833
(C) 1835
(D) 1844

Answer :- C

[ 31 ] फोर्ट सेंट जार्ज का किला किस नगर में बनाया गया था ?

(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) मद्रास
(D) बम्बई

Answer :- C

[ 32 ] सर्वे ऑफ इंडिया की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(A) 1757 में
(B) 1857 में
(C) 1778 में
(D) 1878 में

Answer :- D

[ 33 ] कलकत्ता में अंग्रेजों की किलेबन्द बस्ती का क्या नाम था ?

(A) फोर्ट सेंट जार्ज
(B) फोर्ट सेंट डेविड
(C) फोर्ट विलियम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

[ 34 ] राइटर्स बिल्डिंग किस राज्य की प्रशासकीय भवन है ?

(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) तमिलनाडु

Answer :- C

Read More :- 

 

  1. 12th Class धार्मिक इतिहास : भक्ति सूफी परंपरा Objective Question Paper 2022 | Bihar Board Class 12th History Objective 2022
  2. Class 12th History ( विदेशी यात्रियों के विवरणों के अनुसार मध्यकालीन समाज ) Objective Question Answer pdf Download
  3. बिहार बोर्ड कक्षा
  4. कक्षा 12 बौद्ध धर्म एवं सांची स्तूप के विशेष संदर्भ में प्राचीन भारतीय धर्मो का इतिहास Objective Question Answer 2022
  5.  12 इतिहास नूतन स्थापत्य कला हंपी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2022 | Inter Exam – 2022
  6. Inter Exam – 2022 ( मुगल दरबार : इतिवृत्त द्वारा इतिहास का पूर्ण निर्माण ) Class 12th Objective Question Answer 2022 | History Objective Question Paper Class 12th 2022
  7. UNIT – 5 ( आईन ए अकबरी : कृषि संबंध ) History Objective Question Answer Class 12th 2022 | Inter Exam – 2022