Geography Class 12th प्राथमिक क्रियाएं Objective Question Paper pdf download in Hindi 2023

Geography Class 12th :- दोस्तों इस पोस्ट में आपको भूगोल कक्षा 12 ( प्राथमिक क्रियाएं )ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है Geography 12th class objective question answer 2023 तो अगर आप लोग इस बार इंटर एग्जाम 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यह सभी प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए शुरू से अंत तक जरूर देखें


 बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल प्राथमिक क्रियाएं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर 2023

[ 1 ] निम्नलिखित में कौन सी खाद्य फसल है?

(A) गन्ना
(B) कॉफी
(C) मक्का
(D) चुकन्दर

Answer ⇒ C

[ 2 ] निम्नलिखित में कौन सा ‘उपयोग संवर्ग नहीं है ?

(A) परती भूमि
(B) निवल बोया क्षेत्र
(C) सीमांत भूमि
(D) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि

Answer ⇒ C

[ 3 ] सहकारी कृषि अधिक सफल रही है—

(A) रूस में
(B) डेनमार्क में
(C) नीदरलैंड में
(D) भारत में

Answer ⇒ B

[ 4 ] निम्न में से कौन से देशों में गेहूँ व चावल __की अधिक उत्पादकता की किस्में विकसितकी गई थी?

(A) जापान तथा आस्ट्रेलिया
(B) मैक्सिको तथा फिलीपींस
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका तथा जापान
(D) मैक्सिको तथा सिंगापुर

Answer ⇒ B

[ 5 ] शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती ?

(A) रागी
(B) ज्वार
(C) मूंगफली
(D) गन्ना

Answer ⇒ D

[ 6 ] निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पाद नहीं है?

(A) चीनी
(B) नमक
(C) कॉफी
(D) चाय

Answer ⇒ B

[ 7 ] निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?

(A) रबर
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) चावल

Answer ⇒ D

[ 8 ] गेहूँ की खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए?

(A) 5°C-10°C
(B) 10°C-20°C
(C) 20°C-30°C
(D) 30°C-40°C

Answer ⇒ B

[ 9 ]आज विश्व में लगभग कितने लोगों का भरण-पोषण चलवासी पशुचारण पर निर्भर

(A) 1 करोड़
(B) 2 करोड
(C) 3 करोड़
(D) 5 करोड

Answer ⇒ B

Geography Class 12th प्राथमिक क्रियाएं Objective Question Paper pdf

[ 10 ] चावल/धान की खेती संबंधित है

(A) रोपण कृषि से
(B) ट्रक कृषि से
(C) भूमध्यसागरीय कृषि से
(D) गहन निर्वाहन कृषि से

Answer ⇒ D

[ 11 ] रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है?

(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) मलेशिया

Answer ⇒ D

[ 12 ] कृषि के अंतर्गत हम इनमें से किसे लेते हैं?

(A) फसलोत्पादन
(B) पशुपालन
(C) मत्स्योत्पादन
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 13 ] कृषि के लिए इनमें से कौन सबसे अधिक उपयुक्त है?

(A) पर्वतीय ढाल
(B) उच्च पठार
(C) मैदान
(D) वर्षभर वर्षा के क्षेत्र

Answer ⇒ C

[ 14 ] कृषि-निर्धारण में किस कारक का भारत में जबरदस्त हाथ होता है?

(A) भूमि
(B) वर्षा
(C) मिट्टी
(D) रासायनिक खाद का उपयोग

Answer ⇒ B

[ 15 ] किस फसल की खेती में बुआई के समय कम तापमान चाहिए?

(A) धान
(B) गेहूँ
(C) जूट
(D) कपास

Answer ⇒ B

[ 16 ] किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है?

(A) जूट
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) कपास

Answer ⇒ B

[ 17 ] चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) चीन
(D) म्यांमार

Answer ⇒ B

[ 18 ] निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन – ग्रामीण अधिवासों से संबंधित है?

(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक

Answer ⇒ A

[ 19 ] निम्नलिखित में किसे कर्तन-दहन कृषि भी कहते हैं?

(A) सघन निर्वाह कृषि
(B) आदिम निर्वाह कृषि
(C) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
(D) मिश्रित कृषि

Answer ⇒ B

Geography 12th class objective question answer 2023

[ 20 ] फूलों की कृषि कहलाती है

(A) मिश्रित कृषि
(B) ट्रक फार्मिंग
(C) रोपण कृषि
(D) पुष्पोत्पादन

Answer ⇒ D

[ 21 ] निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है?

(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) चाय
(D) राई

Answer ⇒ C

[ 22 ] रबड़ किस प्रकार की कृषि की उपज है?

(A) रोपण कृषि
(B) भूमध्यसागरीय कृषि
(C) प्रारंभिक स्थायी कृषि
(D) मिश्रित कृषि

Answer ⇒ A

[ 23 ]  अंगूर की खेती को कहा जाता है—

(A) विटीकल्चर
(B) पिसीकल्चर
(C) सेरीकल्चर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 24 ] इनमें से कौन शुष्क कृषि से संबंधित है?

(A) धान
(B) बाजरा
(C) गन्ना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 25 ] इनमें कौन चलवासी पशुचारण से संबंधित है।

(A) लामा
(B) याक
(C) रेनडियर
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

[ 26 ] इनमें कौन व्यापारिक अन्न कृषि से संबंधित है।

(A) गेहूँ
(C) राई
(B) जौ
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

[ 27 ] इन कोयला क्षेत्रों में कौन जर्मनी में है

(A) तालचर
(B) रूर
(C) अप्लेशियन
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

[ 28 ] निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है?

(A) गेहूँ
(B) कोको
(C) मक्का
(D) राई

Answer ⇒ B

[ 29 ] निम्नलिखित में कौन बागबानी फसल नहीं है?

(A) रबड़
(B) चाय
(C) कॉफी
(D) मक्का

Answer ⇒ D

[ 30 ] निम्नलिखित में कौन एक रेशेदार फसल नहीं है?

(A) कपास
(B) कॉफी
(C) मेस्टा
(D) जूट

Answer ⇒ C

  class 12th objective question paper Bihar board

S.N PART – A   ( पुरातत्व एवं प्राचीन भारत )
1. प्रारंभिक नगरों की कहानी हड़प्पा सभ्यता का पुरातत्व
2. मौर्य काल से गुप्त काल तक का राजनीति एवं आर्थिक इतिहास
3. सामाजिक इतिहास : भारत के विशेष संदर्भ में
4. बौद्ध धर्म एवं साँची स्तूप के विशेष संदर्भ में प्राचीन भारतीय धर्मो का इतिहास

 

S.N PART – B  ( मध्यकालीन भारत )
5. आईन – ए – अकबरी : कृषि संबंध
6. मुगल दरबार : इतिवृत द्वारा इतिहास का पूर्ण निर्माण
7. नूतन स्थापत्य कला – हम्पी
8. धार्मिक इतिहास : भक्ति सूफी परंपरा
9. विदेशी यात्रियों के विवरणों के अनुसार मध्यकालीन समाज

 

S.N PART – C ( आधुनिक भारत )
10. उपनिवेशवाद एवं ग्रामीण समाज
11. 1857 के आंदोलन का प्रतिनिधित्व
12. नगरीकरण नगर योजना तथा स्थापत्य
13. महात्मा गांधी समकालीन दृष्टि से
14. भारत का विभाजन एवं अलिखित स्रोतों से अध्ययन
15. भारतीय संविधान का निर्माण