Bihar I.T.I General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) Objective Question Answer 2023 | ITI Entrance Exam – 2023 ( SET-5 )

Bihar I.T.I General Knowledge :- दोस्तों इस पोस्ट में बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है Bihar I.T.I GK Question Paper 2023 pdf download Bihar I.T.I Model Paper 2023 यहां पर बिहार आईटीआई का सामान्य ज्ञान का मॉडल पेपर दिया गया है अगर आप इस बार बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहे तैयारी बेहतर कराई जाएगी


बिहार आईटीआई का सामान्य ज्ञान का मॉडल पेपर

Q1. सिन्धु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है? .

(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदडो
(c) लोथल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Q2. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?

(a) आलमगीरपुर    –         उत्तर प्रदेश
(b) लोथल              –         गुजरात
(c) कालीबंगा         –          हरियाणा
(d) रोपड़               –          पंजाब

Answer ⇒ C

Q3. जैन धर्म में ‘पूर्णज्ञान’ के लिए क्या शब्द है?

(a) जिन
(b) रत्न
(C) कैवल्य
(d) निर्वाण

Answer ⇒ C

Q4. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है

(a) कर्म
(b) निष्ठा
(c) अहिंसा
(d) विराग

Answer ⇒ C

Q5. भारत पर आक्रमण करने वाला पहला विदेशी कौन था?

(a) साइरस
(b) डेरियस प्रथम
(c) अग्रमीज
(d) जेरेक्सस

Answer ⇒ A

Q6. बिम्बिसार के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) उसका राज्यारोहण उसकी उम्र के 15वें वर्ष में हुआ
(b) महावंश के अनुसार उसने 28 वर्षों तक शासन किया, जबकि पुराणों के अनुसार 52 वर्षों तक शासन किया ।
(c) उसने गिरिव्रज की जगह राजगृह को मगध की राजधानी बनाया
(d) जैन ग्रन्थ ‘उत्तराध्यन सत्रं’ के अनुसार वह जैन था

Answer ⇒ B

Q7. सांची का स्तूप किंस शासक ने बनवाया था?

(a) बिम्बिसार
(b) अशोक
(c) हर्षवर्धन
(d) पुष्यमित्र

Answer ⇒ B

Q8. अशोक ने शिलालेखों का निर्माण करवाया, जिनमें 44 राजाज्ञाओं का वर्णन मिलता है। यह शिलालेख किस भाषा व लिपि में है?

(a) प्राकृत/ब्राह्मी
(b) संस्कृत/ब्राह्मी
(c) पालि/ब्राह्मी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Q9. सती प्रथा का अन्त करने तथा ठगी को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता है?

(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड विलियम
(c) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(d) लॉर्ड कैनिंग

Answer ⇒ B

बिहार आईटीआई सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Q10. क्लासिकी संस्कृत में प्रथम अभिलेख किसका है ?

(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(b) कनिष्क प्रथम
(c) रुद्रदामन
(d) समुद्रगुप्त

Answer ⇒ C

Q11. अधोलिखित में कौन गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्रा है?

(a) कौड़ी
(b) दीनार
(c) निष्क
(d) पण

Answer ⇒ B

Q12. कर्नाटक युद्ध किन-किन के मध्य लड़ा गया?

(a) अंग्रेज व फ्रांसीसी
(b) अंग्रेज व डच
(c) अंग्रेज व मराठे
(d) हैदरअली व मराठे

Answer ⇒ A

Q13. भारत में अंग्रेजों की सर्वश्रेष्ठता किस युद्ध से स्थापित हो गई?

(a) प्लासी
(b) बक्सर
(c) वाण्डीवाश
(d) अर्काट

Answer ⇒ B

Q14. कबीर के गुरु कौन थे?

(a) रामानुज
(b) रामानन्द
(c) वल्लभाचार्य
(d) नामदेव

Answer ⇒ B

Q15. निम्न को सुमेलित कीजिए।

सूची ।    सूची ॥
A कबीर    B. रविदास C. नामदेव  D सेना  1.जुलाहा2. नाई 3. दर्जी 4. चमार

 

कूट
       A           B      C         D
(a)   1           2      3         4
(b)  3            2      1         4
(c)   4            3      2         1
(d)  4            1      3         2

Answer ⇒ A

Q16. धूमकेतु की पुच्छ सूर्य से परे दिष्ट होती है, क्योकि

(a) जैसे-जैसे धूमकेतु सूर्य के चारों ओर घूर्णन करता है वैसे -वैसे उसका _हल्का द्रव्यमान, केवल अपकेन्द्री बल के कारण दूर क्षिप्त हो जाता है
(b) जैसे-जैसे धूमकेतु घूर्णन करता है, उसका हल्का द्रव्यमान उसकी ‘पुच्छ की दिशा में स्थित किसी तारे द्वारा आकर्षित हो जाता है
(c) सूर्य द्वारा उत्सर्जित विकिरण धूमकेतु पर भैज्य दाब डालता है, जिससे उसकी पुच्छ सूर्य से दूर क्षिप्त हो जाती है
(d) धूमकेतु की पुच्छ सदैव एक ही अभिविन्यास में रहती है

Answer ⇒ C

Q17. यदि ध्रुवों के पास की बर्फ पिघल जाए तो दिन की लम्बाई पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) अपरिवर्तित रहेगी
(b) बढ़ जाएगी
(c) घट जाएगी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

Q18. निम्नलिखित में से किस एक नगर में भूमध्य सागरीय जलवायु नहीं पायी जाती है?

(a) लॉस एन्जिल्स
(b) रोम
(c) केपटाउन
(d) न्यूयॉर्क

Answer ⇒ D

Q19. निम्नलिखित में से नदियों की लम्बाई का सही अवरोही क्रम कौन-सा है?

(a) ब्रह्मपुत्र-गंगा-गोदावरी-नर्मदा
(b) गंगा-गोदावरी-ब्रह्मपुत्र-नर्मदा
(c) ब्रह्मपुत्र-नर्मदा-गोदावरी-गंगा
(d) गंगा-ब्रह्मपुत्र-गोदावरी-नर्मदा

Answer ⇒ A

 ITI general knowledge objective question answer 2023

Q20. संविधान निर्मात्री परिषद् की ‘झण्डा समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(a) सी राजगोपालाचारी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) जे बी कृपलानी
(d) डॉ. बी आर अम्बेडकर

Answer ⇒ C

Q21. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) बी आर अम्बेडकर
(d) पुरुषोत्तमदास टण्डन

Answer ⇒ C

Q22. भारत में सबसे लम्बी नदी (भारत में बहने के अनुसार) कौन-सी है?

(a) यमुना
(b) सिन्धु
(c) गंगा
(d) ब्रह्मपुत्र

Answer ⇒ C

Q23. किस संविधान से भारतीय संविधान ने कानून के शासन, संसदीय प्रणाली और कानून निर्माण प्रक्रिया की प्रेरणा ग्रहण की है?

(a) अमेरिकी संविधान
(b) ब्रिटिश संविधान
(c) कनाडा का संविधान “
(d) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ B

 


Q24. सर्वोच्च न्यायालय का गोलकनाथ मुकदमें में क्या निर्णय था?

(a) न्यायपालिका, संसद से स्वतन्त्र है
(b) मौलिक अधिकारों को संक्षिप्त या संशोधित नहीं किया जा सकता है
(c) संविधान सर्वोच्च है
(d) संविधान की मूल संरचना में परिवर्तन नहीं किया जा सकता।

Answer ⇒ B

Q25. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया था

(a) 40वें संशोधन द्वारा
(b) 42वें संशोधन द्वारा
(c) 43वें संशोधन द्वारा
(d) 44वें संशोधन द्वारा

Answer ⇒ B

Q26. उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में संकुचन या विस्तार करने का अधिकार किसके पास है?

(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) सम्बन्धित राज्य विधानमण्डल
(d) राज्यपाल

Answer ⇒ B

Q27. भारत में राष्ट्रपति के चुनाव सम्बधी विवाद के मामले को निम्नलिखित में . से किसके पास भेजा जाएगा?

(a) निर्वाचन आयोग
(b) संसद किसी
(c) भारत का उच्चतम न्यायालय
(d) मन्त्रिमण्डल

Answer ⇒ C

Q28. भारत के किस राष्ट्रपति ने पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष का पद भी सम्भाला था?

(a) वी वी गिरि
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) डॉ. जाकिर हुसैन

Answer ⇒ C

Q29. निम्न राज्यों को उनके निर्माण के आधार पर सही क्रम में विन्यस्त करें

1. गुजरात
2. मेघालय
3. चेन्नई
4. त्रिपुरा

(a) 1, 3, 2, 4
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 1, 3, 4, 2

Answer ⇒ B

Bihar ITI Model Question Paper 2023 Download Pdf

Q30. निम्न राज्यों को उनके राज्य बनने के आधार पर सही क्रम में विन्यस्त करें

1. नागालैण्ड
2. मिजोरम
3. मणिपुर
3. हिमाचल प्रदेश

(a) 1, 3, 4, 2
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 1, 4, 3, 2

Answer ⇒ D

Q31. भारत की पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से अनुमोदित की जाती है

(a) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल द्वारा
(b) प्रधानमन्त्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) योजना आयोग द्वारा
(d) राष्ट्रपति विकास परिषद् द्वारा

Answer ⇒ D

Q32. योजना आयोग भारत में एक शक्तिशाली तथा प्रभावशाली

(a) सहायक अभिकरण है
(b) कानूनी अभिकरण है
(c) परामर्शदात्री अभिकरण है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Q33. भारत में बेरोजगारी का स्वरूप नहीं है

(a) खुली बेरोजगारी
(b) प्रच्छन्न, छिपी बेरोजगारी
(c) चक्रीय बेरोजगारी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Q34. प्रच्छन्न, छिपी बेरोजगारी है

(a) ऐसी अवस्था जिसमें बेरोजगार छिप कर रहते हैं
(b) ऐसी अवस्था जहाँ दो व्यक्तियों का कार्य एक व्यक्ति कर रहा हो
(c) ऐसी अवस्था जहाँ एक व्यक्ति के कार्य को दो या अधिक व्यक्ति कर _रहे हों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Q35. टेलीफोन सेवा कम्पनियों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए संशोधित ऊपरी सीमा निम्नलिखित में से क्या है?

(a) 49%
(b) 51%
(c) 66%
(d) 74%

Answer ⇒ A 

Q36. कृषि सम्बन्धी तकनीक का प्रचार आसान नहीं है। इसका कारण है?

(a) इसे स्थानीय जरूरतों के अनुसार अपनाना होता है
(b) ग्रामीण लोग इसे स्वीकार नहीं कर पाते
(c) किसानों को डर रहता है कि उनकी भूमि पर किया गया प्रयोग असफल न हो जाए
(d) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ D

Q37. ‘भारत-भारती’ के लेखक कौन हैं?

(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(c) महादेवी वर्मा
(d) रामधारी सिंह दिनकर

Answer ⇒ A

Q38. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय स्थापित है

(a) जेनेवा में
(b) हेग में
(c) शिकागो में
(d) स्विट्जरलैण्ड में

Answer ⇒ B

Q39. विश्व कृषि एवं खाद्य संगठन की स्थापना कब हुई?

(a) 1964 ई.
(b) 1965 ई.
(c) 1947 ई.
(d) 1946 ई.

Answer ⇒ D

bihar iti question paper 2023 pdf download

Q40. निम्न में से कौन-सा जैनियों का तीर्थ स्थान है?

(a) पारसनाथ
(b) सारनाथ
(c) साँची
(d) नालन्दा

Answer ⇒ A

Q41. भारतीय पंचांग का अन्तिम मास कौन-सा है?

(a) चैत्र
(b) पौष
(c) फाल्गुन
(d) माघ

Answer ⇒ C

Q42. निम्नलिखित राज्यों का सही अवरोही क्रम उनकी दशकीय वृद्वि दर (2001-2011) के अनुसार है

(a) तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, केरल, मणिपुर
(b) केरल, मणिपुर, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश, मणिपुर, केरल, तमिलनाडु
(d) मणिपुर, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, केरल

Answer ⇒ D

Q43. भारत के नगरीकरण के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a). भारत में महानगरों की संख्या 53 है
(b) कुल नगरीय जनसंख्या का लगभग 30 प्रतिशत महानगरों में निवास करती है
(c) राज्यों में गोवा सर्वाधिक नगरीकृत है
(d) नगरीय जनसंख्या कुल जनसंख्या का 31.16 प्रतिशत है

Answer ⇒ B

Q44. किस राज्य की सरकार ने ‘तानसेन सम्मान’ शुरू किया है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

Answer ⇒ B

Q45. ऑस्कर अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय थे

(a) सत्यजीत रे
(b) भानु अथैया
(c) शशि कपूर
(d) नरगिस दत्त

Answer ⇒ B

 


Bihar I.T.I model Question paper 2023

1. Bihar I.T.I Previous Year Question Answer 2023 pdf download | Bihar I.T.I Entrance Exam- 2023
2. Bihar I.T.I Entrance Exam Objective Question Answer 2023 | ( Practice Set – 1 )
3. Bihar I.T.I Previous Year Question Answer 2023 pdf download | Bihar I.T.I Entrance Exam- 2023
4. Bihar I.T.I Previous Year Question Paper | I.T.I General Knowledge Objective Question Answer 2023
5. Bihar ITI Question Paper 2023 | Bihar ITICAT Entrance Exam Question Paper 2023
6. I.T.I (सामान्य विज्ञान ) V.V.I Objective Question Answer 2023 | I.T.I पिछले साल का क्वेश्चन आंसर 2023