Bihar Board Class 12th ( तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप ) Geography Objective Question Paper 2023 | Inter Exam – 2023

If you are preparing for Bihar Board Inter Exam 2023, Bihar Board Class 12th ( तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप ) Geography Objective Question then here you will get the objective question answer of Geography Chapter – 7, here if you have not yet seen Geography Class 12th (Secondary Verbs) Objective Questions Answer 2023 and not If you have read then in this post you will get objective question of class 12 geography Bihar Board Class 12th ( तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप ) Geography Objective Question


तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कक्षा 12 भूगोल का

[ 1 ] निम्नलिखित दक्षिण अमेरिकी देशों में कौन ओपेक (OPEC) का सदस्य है?

(A) चिली
(B) ब्राजील
(C) पेरू
(D) वेनेजुएला

Answer ⇒ D

[ 2 ] विश्व का सबसे बड़ा तृतीयक क्रियाकलाप कौन-सा है?

(A) खनन
(B) पर्यटन
(C) गायन
(D) शिक्षण

Answer ⇒ D

[ 3 ] निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य नहीं है?

(A) बाह्यस्रोतन दक्षता को बढ़ाता है औरलागतों को घटाता है
(B) कभी-कभार अभियांत्रिकी औरविनिर्माण कार्यों की भी बाह्यस्रोतन की जा सकती है
(C) बी० पी० ओजं के पास के० पी०ओज की तुलना में बेहतर व्यावसायिकअवसर होते हैं
(D) कामों के बाह्यत्रोतन करने वाले देशों  में काम की तलाश करने वालों में- असंतोष पाया जाता है

Answer ⇒ C

[ 4 ] निम्नलिखित क्रियाकलापों में से कौन-सा एक द्वितीयक सेक्टर का क्रियाकलाप नहीं है।

(A) इस्पात प्रगलन
(B) वस्त्र निर्माण
(C) मछली पकड़नाः
(D) टोकरी बुनना

Answer ⇒ C

[ 5 ] निम्नलिखित में कौन-सा एक सेक्टर दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता में सर्वाधिकरोजगार प्रदान करता है?

(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) पर्यटन
(D) सेवा

Answer ⇒ D

[ 6 ] निम्नलिखित में से कौन-सा क्रियाकलाप चतुर्थ सेक्टर से संबंधित है?

(A) संगणक विनिर्माण
(B) विश्व विद्यालय अध्ययन
(C) कागज निर्माण
(D) पुस्तकों का मुद्रण

Answer ⇒ B

[ 7 ] ‘स्वर्ण कालर’ संबंधित हैं—

(A) प्राथमिक क्रियाकलाप से
(B) द्वितीयक क्रियाकलाप से
(C) तृतीयक क्रियाकलाप से
(D) चतुर्थ क्रियाकलाप से

Answer ⇒ D

[ 8 ] लाल कॉलर श्रमिक किसी कार्यकालप से संबंधित है?

(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ

Answer ⇒ A

[ 9 ] इनमें कौन तृतीयक सेवा नहीं है?

(A) परिवहन
(B) संचार
(C) बैंक
(D) नीति निर्धारण

Answer ⇒ D

 बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023 पीडीएफ डाउनलोड

[ 10 ] निम्नलिखित में कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है?

(A) आखेट
(B) मछली पकड़ना
(C) कृषि
(D) व्यापार

Answer ⇒ A

inter exam 2023 objective question answer pdf download

S.N PART – A   ( पुरातत्व एवं प्राचीन भारत )
1. प्रारंभिक नगरों की कहानी हड़प्पा सभ्यता का पुरातत्व
2. मौर्य काल से गुप्त काल तक का राजनीति एवं आर्थिक इतिहास
3. सामाजिक इतिहास : भारत के विशेष संदर्भ में
4. बौद्ध धर्म एवं साँची स्तूप के विशेष संदर्भ में प्राचीन भारतीय धर्मो का इतिहास

 

S.N PART – B  ( मध्यकालीन भारत )
5. आईन – ए – अकबरी : कृषि संबंध
6. मुगल दरबार : इतिवृत द्वारा इतिहास का पूर्ण निर्माण
7. नूतन स्थापत्य कला – हम्पी
8. धार्मिक इतिहास : भक्ति सूफी परंपरा
9. विदेशी यात्रियों के विवरणों के अनुसार मध्यकालीन समाज

 

S.N PART – C ( आधुनिक भारत )
10. उपनिवेशवाद एवं ग्रामीण समाज
11. 1857 के आंदोलन का प्रतिनिधित्व
12. नगरीकरण नगर योजना तथा स्थापत्य
13. महात्मा गांधी समकालीन दृष्टि से
14. भारत का विभाजन एवं अलिखित स्रोतों से अध्ययन
15. भारतीय संविधान का निर्माण