ITI General knowledge

General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) Objective Question Answer 2023|| Bihar I.T.I Model Paper 2023 SET – 4

General Knowledge Objective :- दोस्तों इस पोस्ट में बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है। General Knowledge Objective Question Answer Bihar I.T.I Model Paper 2023 यहां पर बिहार आईटीआई का सामान्य ज्ञान का मॉडल पेपर दिया गया है। अगर आप इस बार बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, तो इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहे, तैयारी बेहतर कराई जाएगी।


Bihar ITI Entrance Exam General Knowledge Objective Question 2023 

[ 1 ] सिन्धु घाटी की सभ्यता को आर्यों से पूर्व की रखे जाने का महत्वपूर्ण कारक है

(A) लिपि
(B) नगर नियोजन
(C) ताँबा
(D) मृद्भाण्ड

Answer :-  C

[ 2 ] सिन्धु घाटी की सभ्यता मूलतः —

(A) शहरी थी
(B) कृषि प्रधान थी
(C) आदिम थी
(D) धार्मिक थी

Answer :-  A

[ 3 ] निम्न में से गलत कथन की पहचान कीजिए।

(A) मूल बौद्ध धर्मग्रन्थ पालि भाषा में संकलित है
(B) स्थविरवाद जैनों की एक शाखा है
(C) ऋग्वेद में ऋषभनाथ नामक जैन सन्त का उल्लेख है
(D) जैन धर्म ने अपने प्रचार के लिए अर्द्धमागधी भाषा को आधार बनाया

Answer :-  B

[ 4 ] बिम्बिसार ने अपने राजवैद्य जीवक को किस राज्य के राजा की चिकित्सा के लिए भेजा था?

(A) कौशल
(B) अंग
(C) अवन्ति
(D) वैशाली

Answer :-  C

[ 5 ] उदयिन के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(A) सिंहली अनुश्रुतियों के अनुसार उसने अजातशत्रु की हत्या कर सत्ता प्राप्त की
(B) उसने गंगा एवं गण्डक नदी के तट पर पाटलिपुत्र की स्थापना की और उसे मगध की राजधानी बनाया।
(C) उसने उज्जैन के राजा को अनेक बार पराजित किया
(D) उसके बाद मगध के हर्यक वंश का कोई उल्लेखनीय शासक नहीं हुआ

Answer :-  C

[ 6 ] निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 25 से पूर्णतया विभक्त होती है?

(A) 505520
(B) 500555
(C) 437950
(D) 124505

Answer :-  C

[ 7 ] हम गर्मियों में सफेद कपड़े पहनते हैं क्योंकि

(A) ये अच्छे लगते हैं
(B) ये बहुत दूर से दिखाई दे जाते हैं
(C) यह परम्परा है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer :-  D

[ 8 ] 1 वोल्ट बराबर होता है

(A) 1 जूल
(B) 1 न्यूटन कूलॉम
(C) 1 जूल/कूलॉम
(D) 1 न्यूटन-कूलॉम

Answer :-  C

[ 9 ] मौर्य साम्राज्य के ध्वंस के पश्चात् कई आक्रमणों की श्रृंखला रही। भारत पर सबसे पहले आक्रमण निम्नलिखित में से किसने किया?

(A) बैक्ट्रियन-ग्रीक
(B) पार्थियन
(C) कुषाण
(D) शक

Answer :- A

Bihar ITI Entrance Exam General Knowledge Previous Year Question

[ 10 ] कलिंगराज खारवेल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(A) हाथीगुम्फा अभिलेख खारवेल के राज्यकाल का इतिहास जानने क एकमात्र स्रोत हैं
(B) वह कलिंग में चेदि वंश का तीसरा शासक था
(C) उसका राज्याभिषेक 24 वर्ष की आयु में हुआ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer :- D

[ 11 ] खगोलशास्त्र में गुप्तकाल का सबसे प्रसिद्ध नाम है

(A) वाराहमिहिर
(B) ब्रह्मगुप्त
(C) आर्यभट्ट
(D) पतंजलि

Answer :-  C

[ 12 ] गुप्तकाल में औषधि शास्त्र का प्रमुख विद्वान कौन था? 

(A) बाणभट्ट
(B) पतंजलि
(C) वाराहमिहिर
(D) पाणिनीक

Answer :-  A

[ 13 ] वर्ष 1760 ई. में किस युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रेंच सेना को हराकर उनकी शक्ति को भारत में प्रायः समाप्त कर दिया?

(A) बक्सर की लड़ाई
(B) अर्काट की लड़ाई
(C) वाण्डीवाश की लड़ाई
(D) श्रीरंगपट्टनम की लड़ाई

Answer :-  C

[ 14 ] वर्ष 1764 ई. में बक्सर के यद्व में अंग्रेजों ने किसको पराजित किया?

(A) अवध के नवाब शुजाउद्दौला को
(B) मुगल बादशाह शाह आलम द्वितीय को
(C) बंगाल के नवाब मीर कासिम को
(D) उपरोक्त तीनों को संयुक्त रूप से

Answer :-  D

[ 15 ] इस्लाम के सिद्धान्त में निम्न में से कौन-सा एक तत्त्व नहीं है?

(A) सृष्टि का एकमात्र देवता अल्लाह है
(B) अवतारवाद मूर्तिपूजा तथा जाति-व्यवस्था का विरोध
(C) अच्छे तथा बुरे कार्यों के आधार पर स्वर्ग और नरक का निधार्रण
(D) कर्मवाद एवं पुनर्जन्म के सिद्धान्त को अस्वीकृति

Answer :-  D

[ 16 ] निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?

(A) शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य
(B) रामानुज-शंकराचार्य-चैतन्य
(C) रामानुज-चैतन्य-शंकराचार्य
(D) शंकराचार्य-चैतन्य-रामानुज

Answer :-  A

[ 17 ] अफगानिस्तान के सम्बन्ध में अकर्मण्यता (Masterly Inactivity) की नीति किसने अपनाई?

(A) सर जॉन लॉरेन्स ने
(B) लॉर्ड लिटन ने
(C) लॉर्ड ऑकलैण्ड ने
(D) सर जॉन नेपियर ने

Answer :-  A

[ 18 ] ‘आर्स एक्ट’ निम्न में से किस वायसराय के कार्यकाल में पारित हुआ?

(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड नार्थब्रुक
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन

Answer :-  A

[ 19 ] निम्न में से कौन-सा ग्रह सर्वाधिक चमकदार है?

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) शनि
(D) बृहस्पति

Answer :-  B

Bihar ITI Pravesh Pariksha 2023 objective question answer

[ 20 ] कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है?

(A) बृहस्पति
(B) शुक्र
(C) यूरेनस
(D) वरुण

Answer :-  D

[ 21 ] पश्चिम हिमालय की शीतोष्ण पेटी (Temperate Zone) में निम्नलिखित में से किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?

(A) चीड़
(B) देवदार
(A) सिल्वर
(D) नीला पाइन

Answer :-  B

[ 22 ] पौधों की उपज के लिए कौन-सी मृदा सबसे अच्छी होती है?

(A) बलुई
(B) दोमट
(C) चिकनी
(D) भूरी मिट्टी

Answer :-  B

[ 23 ] ताप्ती नदी का उद्गम और अन्त है

(A) अमरकण्टक और अरब सागर
(B) बैतूल और खम्भात की खाड़ी
(C) विन्ध्य और बंगाल की खाड़ी
(D) विन्ध्य और अरब सागर

Answer :-  B

[ 24 ] निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य नही है?

(A) घग्घर के जल का इन्दिरा गाँधी नहर में उपयोग किया जाता है
(B) नर्मदा अमरकण्टक क्षेत्र से निकलती है
(C) निजाम सागर मांजरा नदी पर स्थित है
(D) वेनगंगा गोदावरी की सहायक नदी है

Answer :-  A

[ 25 ] राष्ट्रीय ध्वज में ऊपर से रंग हैं

(A) सफेद, हरा, केसरिया
(B) हरा, सफेद, केसरिया
(C) केसरिया, सफेद, हरा
(D) नीला, सफेद, हरा

Answer :-  C

[ 26 ] राष्ट्रीय ध्वज के चक्र में कितने स्पोक हैं?

(A) 24
(B) 30
(C) 20
(D) 25

Answer :- A 

[ 27 ] मिनर्वा मिल्स के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने किस मकदमे में दिए गए फैसले की पुष्टि की?

(A) गोलकनाथ मुकदमा
(B) केशवानन्द भारती मुकदमा
(C) सज्जन सिंह मुकदमा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  B

[ 28 ] भारतीय संविधान संशोधन की प्रकिया किस राष्ट्र के संविधान पर आधारित है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) कनाडा
(D) आयरलैण्ड

Answer :-  B

[ 29 ] भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसन्द शिक्षण संस्थाओं के स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है।

(A) 19
(B) 26
(C) 29
(D) 30

Answer :-  D

bihar iti question paper 2023 pdf download in hindi

[ 30 ] संविधान में मूल कर्त्तव्यों की कुल संख्या है

(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

Answer :-  B

[ 31 ] निम्नलिखित में से राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है?

(A) भारत का महान्यायवादी
(B) नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
(C) एकराज्य का राज्यपाल
(D) उपरोक्त सभी

Answer :-  D

[ 32 ] निम्नलिखित में से कौन-सा उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति नहीं नियुक्त हुआ था?

(A) जस्टिस मोहम्मद हिदायतुल्लाह
(B) आर वेंकटरमन
(C) कृष्णकान्त
(D) डॉ.जाकिर हुसैन

Answer :-  C

[ 33 ] ‘प्रिजन डायरी’ पुस्तक किसने लिखी?

(A) जय प्रकाश नारायण ने
(B) मुंशी प्रेमचन्द ने
(C) मोरारजी देसाई ने
(D) अटल बिहारी वाजपेयी ने

Answer :-  A

[ 34 ] ‘द ऑरिजिन ऑफ द स्पीशीज’ पुस्तक लिखी गई है

(A) लैमार्क द्वारा
(B) डार्विन द्वारा
(C) ओपारीज द्वारा
(D) हैकेल द्वारा

Answer :-  B

[ 35 ] किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानान्तरित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको

(A) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) भारत का विधिमन्त्री
(D) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल

Answer :-  B

[ 36 ] उच्च न्यायालय जिसके अधिकार क्षेत्र में छत्तीसगढ़ आता है, निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?

(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) भिलाई
(D) कोरबा

Answer :-  A

[ 37 ] निम्न राज्यों को राज्यसभा से उनकी सीटों के आधार पर आरोही क्रम में विन्यस्त कीजिए

1. मध्य प्रदेश
2. महाराष्ट्र
3. कर्नाटक
4. तमिलनाडु

(A) 1, 3, 4, 2
(B) 3, 2, 1, 4
(C) 3, 1, 4, 2
(D) 2, 3, 4, 1

Answer :-  A

[ 38 ] राष्ट्रीय आय की गणना का आधार वर्ष है

(A) 1970-71
(B) 1993-94
(C) 1999-2000
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  C

[ 39 ] निम्न में से कौन-सी संस्था शेयर बाजार पर नियन्त्रण रखती है?

(A) रिजर्व बैंक
(B) सेबी
(C) यू टी आई
(D) वित्त मन्त्रालय

Answer :-  B

General Knowledge Objective Question Answer Bihar I.T.I Model Paper 2023

[ 40 ] मानव विकास सूचकांक के अन्तर्गत आते हैं-साक्षरता दर, जन्म के समय आय सम्भाविता तथा

(A) यू एस डॉलर में प्रति व्यक्ति सकल देशी उत्पादन
(B) वास्तविक क्रय शक्ति पर प्रति व्यक्ति सकल देशी उत्पादन
(C) यू एस डॉलरों में सकल राष्ट्रीय उत्पादन
(D) यू एस डॉलरों में प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय

Answer :-  C

[ 41 ] स्वतन्त्र भारत में सर्वाधिक 8 बार केन्द्रीय बजट प्रस्तुत करने का श्रेय किसे है?

(A) पी चिदम्बरम्
(B) मोरारजी देसाई
(C) मनमोहन सिंह
(D) पी षणमुखम सेट्ठी

Answer :-  B

[ 42 ] “दैनिक स्थिति बेरोजगारी’ बताती है

(A) व्यक्ति दर
(B) समय दर
(C) प्रति व्यक्ति समय दर
(D) इनमें से कोई नही

Answer :-  B

[ 43 ] यू एन डी पी के अनुसार मानव विकास सूचकांक में भारत का स्थान वर्ष 2003 में निम्न में से किस अन्तराल में है?

(A) 106-110
(B) 111-115
(C) 116-120
(D) 125-130

Answer :-  D

[ 44 ] ‘योजना’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है?

(A) मानव संसाधन विकास मन्त्रालय द्वारा
(B) सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय द्वारा
(C) प्रकाशन विभाग द्वारा
(D) उपरोक्त कहीं से नहीं

Answer :-  C

[ 45 ] परमाणु ऊर्जा आयोग के नये अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए हैं?

(A) डॉ. अजय कुमार बसु
(B) डॉ. मोहित रन्डेरिया
(C) डॉ. मदन राव
(D) डॉ.अनिल काकोदकर

Answer :-  D

 


[ 46 ] विद्युत चुम्बक बनाया जाता है

(A) स्टील का
(B) जस्ते का
(C) कार्बन का
(D) नर्म लोहे का

Answer :-  D

[ 47 ] वायु में ध्वनि तरंगें प्रदर्शित नहीं करती हैं

(A) ध्रुवण
(B) विवर्तन
(C) परावर्तन
(D) अपवर्तन

Answer :-  B

[ 48 ] ऊर्जा नहीं ले जाई जाती है

(A) अनुप्रस्थ प्रगामी तरंगों द्वारा
(B) अनुदैर्ध्य प्रगामी तरंगों द्वारा
(C) अप्रगामी तरंगों द्वारा
(D) विद्युत चुम्बकीय तरंगों द्वारा

Answer :-  C

[ 49 ] धन किरणों की खोज की

(A) क्रुक्स ने
(B) जे जे टॉमसन ने
(C) गोल्डस्टीन ने
(D) पैरिन ने

Answer :-  C

 ITI Entrance Exam GK Ka Question 2023

[ 50 ] मानव नेत्र किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाता है

(A) कॉर्निया पर
(B) आइरिस पर का
(C) नेत्र तारा पर
(D) रेटिना पर

Answer :-  D

[ 51 ] बल का मात्रक है

(A) किग्रा-मी/से2
(B) मी/से2
(C) किग्रा-मी/से
(D) किग्रा/मी

Answer :-  A

[ 52 ] एक व्यक्ति दर्पण में अपना सीधा और बड़ा प्रतिबिम्ब देखता है। वह दर्पण है

(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  B

[ 53 ] निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ चुम्बकीय है?

(A) प्लास्टिक
(B) स्टील
(C) कागज
(D) लकड़ी

Answer :-  B

[ 54 ] किसी तार का विशिष्ट प्रतिरोध निर्भर नहीं करता है

(A) इसकी लम्बाई पर
(B) इसके परिच्छेद क्षेत्रफल पर
(C) इसकी विमाओं पर
(D) इसके पदार्थ पर

Answer :-  D

[ 55 ] टेपरिकॉर्डर के टेप पर किसका लेप चढ़ा होता है?

(A) जिंक ऑक्साइड
(B) माइका
(C) कॉपर सल्फेट
(D) लौह चुम्बकीय पाउडर

Answer :-  D

[ 56 ] एक वायुमण्डलीय दाब बराबर है

(A) 760 सेमी Hg
(B) 104 न्यूटन मी-2
(C) 104 डाइन्स सेमी-2
(D) 1

Answer :-  D

[ 57 ] धुआँ हल्का नीलापन लिए होता है, इसका कारण है

(A) स्कन्दन
(B) प्रकाश का विवर्तन
(C) ब्राउनी गति
(D) विद्युत परासरण

Answer :-  B

[ 58 ] जल, पारा व स्प्रिट तीन अलग-अलग बोतलों में भरे जाते हैं, किस बोतल की तली पर सबसे अधिक दाब होगा?

(A) पारा
(B) जल
(C) स्प्रिट
(D) सभी पर समान होगा

Answer :-  A

[ 59 ] विद्युत चुम्बक का प्रयोग किया जाता है

(A) विद्युत घण्टी में
(C) मोटर में
(D) धुलाई मशीन में

Answer :-  A

बिहार आईटीआई सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

[ 60 ] किसी प्रतिध्वनि को सुनने के लिए मूल आवाज़ और प्रतिध्वनि के बीच का समयान्तराल क्या होना चाहिए?

(A) 1/10 सेकण्ड
(B) 1/10 सेकण्ड से कम
(C) 1/10 सेकण्ड से अधिक
(D) गणना करना असम्भव है

Answer :-  C

[ 61 ] गुब्बारों में भरी जाने वाली गैस है

(A) हीलियम
(B) निऑन
(C) आर्गन
(D) क्रिप्टॉन

Answer :-  A

[ 62 ] हक का नियम प्रमुख रूप से परिभाषित करता है ।

(A) प्रतिबल
(B) विकृति
(C) समर्पण बिन्दु
(D) प्रत्यास्थता सीमा

Answer :-  D

[ 63 ] निम्नलिखित में किस पदार्थ की प्रत्यास्थता अधिक है?

(A) स्टील
(B) ताँबा
(C) रबड़
(D) स्पंज

Answer :-  A

[ 64 ] गर्म पानी की बोतल में अन्य द्रव के स्थान पर पानी का प्रयोग किया जाता है क्योंकि

(A) पानी की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है
(B) पानी ऊष्मा का अच्छा चालक है
(C) पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
(D) पानी का क्वथनांक अधिक होता है ।

Answer :-  C

[ 65 ] एक अप्रगामी तरंग में सभी कण हैं

(A) प्रत्येक आवर्तकाल में एक बार साथ-साथ विराम में
(B) प्रत्येक आवर्तकाल में दो बार साथ-साथ विराम में
(C) एकसाथ कभी भी विराम में नहीं
(D) किसी भी दशा में विराम में नहीं

Answer :-  B

[ 66 ] झील के पानी की सतह बर्फ के रूप में जमने जा रही है। तली के पानी का इस क्षण ताप होगा

(A) 4°C से अधिक
(B) 4°C
(C) 4°C से कम
(D) 0°C

Answer :-  B

[ 67 ] जब पानी जमता है, तब इसका घनत्व — 

(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) नियत रहेगा
(D) शून्य हो जाएगा

Answer :-  B

[ 68 ] संक्रमण तत्त्वों के लिए सत्य कथन है-

(A) ये अक्रिय युग्म प्रभाव प्रदर्शित करते हैं
(B) इनके गलनांक कम होते हैं
(C) ये परिवर्ती संयोजकता प्रदर्शित करते हैं
(D) ये रंगीन आयन नहीं देते हैं

Answer :-  C

[ 69 ] ध्वनि की तीव्रता का मापन किया जाता है-

(A) डेसीबल में
(B) अर्ग में
(C) कम्पन्न/सेकण्ड में
(D) वेबर में

Answer :-  A

[ 70 ] द्रव नोदक है-

(A) भारी जल
(B) ऐल्कोहॉल
(C) ऐथिल ऐमीन
(D) हाइड्रॉजीन

Answer :-  D

Bihar board class 10th  App Download 2023

 

दोस्तों अगर आप कक्षा दसवीं की तैयारी कर रहे हैं और class 10th का सभी विषय का Objective & Subjective question paper को पढ़ना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर आप ऐप के माध्यम से कक्षा दसवीं की तैयारी कर सकते हैं तथा ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हैं दोस्तों अभी ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें और App Download कर लीजिए 

Read More :- 

1. Bihar I.T.I Previous Year Question Answer 2023 pdf download | Bihar I.T.I Entrance Exam- 2023
2. Bihar I.T.I Entrance Exam Objective Question Answer 2023 | ( Practice Set – 1 )
3. Bihar I.T.I Previous Year Question Answer 2023 pdf download | Bihar I.T.I Entrance Exam- 2023
4. Bihar I.T.I Previous Year Question Paper | I.T.I General Knowledge Objective Question Answer 2023
5. Bihar ITI Question Paper 2023 | Bihar ITICAT Entrance Exam Question Paper 2023
6. I.T.I (सामान्य विज्ञान ) V.V.I Objective Question Answer 2023 | I.T.I पिछले साल का क्वेश्चन आंसर 2023

 

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button